सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -13 मार्च :
स्थानीय कम्युनिटी सेंटर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बुधवार को खंड छछरौली एवं प्रताप नगर ब्लॉक की आंगनवाड़ी वर्कर्स को जल संरक्षण के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि लगातार भूजल दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते पृथ्वी पर पानी का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है अतः हम सभी को मिलकर जल बचाने के सामूहिक प्रयास करने होंगे । उन्होंने बताया कि लगातार मीडिया रिपोर्ट में आ रहा है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले शहर बेंगलुरु में जल संकट गहरा गया है इस कारण वहां रहने वाले करीब 1.4 करोड़ लोगों में से एक वर्ग वैकल्पिक समाधान तलाशने के लिए मजबूर है और कई लोग शहर से पलायन करने लगे हैं क्योंकि जल के बिना जीवन संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार भूजल दोहन से कभी हमारे यहां भी ऐसी स्थिति ना हो जाए इसलिए हमें अभी से इस तरफ विशेष ध्यान देना होगा और पानी का प्रयोग सोच समझकर जरूरत के अनुसार ही करना है। हमें भावी पीढ़ी के लिए भी जल बचाना होगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर गांव की रीढ होती है इस ओर आप विशेष ध्यान देकर अच्छा कार्य कर सकते हैं और आप अपने गांव में भी लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि गांव में खुले नल चल रहे होते हैं। नल खुला नहीं होना चाहिए और नल पर टूंटी लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। जितनी आवश्यकता हो उतना पानी इस्तेमाल करें और उसके पश्चात टूंटी अवश्य बंद करें। इस अवसर पर गोयल ने सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस मिलने बारे में पूछा तो सभी ने हाथ उठाकर हाँ मे जवाब दिया। टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में बताया गया। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई । इस अवसर पर सुपरवाइजर सोनिया भी मौजूद थे।