20 लाख गोल्ड ज्वैलरी चोरी करने वाले तीनो शातिर चोर गिरफ्तार
- आरोपियों की पहचान सेक्टर 49 के तरुण , विक्की और दलीप के रूप में हुई
- पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी नशे के आदी है
- पुलिस का कहना घर लगाए सीसीटीवी कैमरें
- पी.यू के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के घर में दिनदिहाड़े दिया वारदात को अंजाम
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 मार्च :
चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफैसर के घर से 20 लाख गोल्ड ज्वैलरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर 49 के तरुण , विक्की और दलीप के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। तीनो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय कोर्ट ने तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार करने को लेकर डीएसपी चरणजीत विर्क के निर्देश में एकटीम गठित की जिसमे इंपेक्टर नरेंदर पटियाल को शामिल कर किया।
डीएसपी चरनजीत सिंह विर्क ने बताया कि गत 5 मार्च को मकान नंबर 2737 से चोरी की सूचना मिली थी। घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हुई है। जिसके बाद सेक्टर 39 इंस्पेक्टर नरिंदर पटियाल और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से टीम ने 24 घंटो में तीनो आरोपियों को सेक्टर 49 से गिरफ्तार किया । पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहले सेक्टर 38 में रेकी की लेकिन कामयाब नहीं हुए । उसके बाद वह सेक्टर 37 के मकान नंबर 2737 घर में घुसे और 70 तोले सोना और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया । बरहाल तीनों आरोपियों से चोरी किया हुआ 70 किलो सोना बरामद कर लिया। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते है।