सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -04 मार्च :
मुनानगर सखी फाउंडेशन के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल टाउन नेहरू पार्क में वुमन रिफ्रेशिंग कैंप का आयोजन किया इस कैम्प में मुख्य रूप से सखी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद उपस्थित रही। कैम्प में सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कैम्प में महिलाओं के लिए स्किप्पिंग , स्टापू , टग ऑफ वॉर , पोषण पा जैसी विभिन्न खेलों का आयोजन किया ओर इन खेलों को खेलते हुए महिलाएं अपने बचपन को याद करते नजर आई इस कार्यक्रम में महिलाएं अपनी सखियों के संग नाच गा कर झूमते हुए भी दिखी ओर सभी ने साथ मिलकर सह भोज भी किया इस कार्यक्रम के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि सखी सभी बहनों के लिए मायके का काम करता है उन्हें उनके बचपन की तरफ ले जाता है उनको रोज की दिनचर्या से अलग कर उन्हें तरो ताजा करने का काम करती है और हमारे इस कार्यक्रम की एक थीम भी थी राइड टू चाइल्ड हुड की हमारी महिला शक्ति अपने बचपन में पहुंच खूब मस्ती करे क्योंकि मेरा मानना ये है कि हम अपनी दिनचर्या से थोड़ा अलग होकर जियें तो हम अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से जी सकते है हमारी सखी पिछले कई वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए व उन्हें सक्षम बनाने के लिए उन्हें सलाई मशीने व ब्यूटी कीटस देती है उनकी सुरक्षा के लिए अनेक कैम्प का आयोजन करती है उन्होंने कहा कि मुझे भगवान ने महिला बनाकर इस धरती पर भेजा तो मुझे लगा कि मुझे मेरी महिला जगत के लिए कुछ करना चाहिए तो मैं अपनी तरफ से कोई भी कमी नही छोड़ती अपनी महिला शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए ओर मुझे भी हर कसौटी को पार करने में मुश्किल नजर नही आती क्योंकि मेरी महिला शक्ति भी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कसौटी में साथ खड़ी होती है और मेरा मनोबल भी इनकी वजह से ही बढ़ता है मुझे भी लगता है ना कि मेरे साथ कितने ही परिवारों का आशीर्वाद और स्नेह है ओर मुझे विश्वास है कि आगे ये प्यार की कड़ी कम तो नही होगी दुगनी ओर तिगनी जरूर हो जाएगी सखी की जिला अध्यक्ष गीता कपुर ने भी कैम्प में पहुंची सभी महिलाओं का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में जिला अध्य्क्ष गीता कपूर , नम्रता नागी , सावित्री छेत्री , पूजा मोंगा , सरोज शर्मा , निशा शर्मा , सुमन कोहली , मीनाक्षी अरोड़ा , दिव्या अग्रवाल , मोना गुप्ता , सीमा खन्ना , रितु कश्यप , सोनिया , उमा ठकराल , सिंपल शर्मा , कुसुम , तलविंदर आदि सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रही।