Police Files, Jalandhar

Police Files, Jalandhar – 01 March, 2024

कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को 1किलो अफीम सहित किया काबू 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 01मार्च :

कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को 1किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर जालंधर के बस्ती बावा खेल एरिया में तस्करी की डिलीवरी देने आ रहा है।जिसके बाद उनकी टीम ने  नाकाबंदी के दौरान आरोपी को रुकने का इशारा किया, लेकिन इस दौरान आरोपी ने पुलिस को देखकर एक्टिवा वापिस मोड़ने की कोशिश की। जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बादशाहपुर, कपूरथलाके रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आप को बता दें कि आरोपी के खिलाफ होशियारपुर और कपूरथला में एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस पहले भी दर्ज हैं। 

ट्रांसफॉर्मर मारी टक्कर फॉर्च्यूनर के एयरबैग्स खुलने से व्यक्ति की बची जान 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 01मार्च :

दिन चढ़ते ही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मॉडल टाउन स्थित राणा अस्पताल के पास बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को टक्कर मार दी। जिस के कारण आधे से ज्यादा मॉडल टाउन इलाके की बिजली गुल हो गई।घटना के बाद थाना नंबर-6 की पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी में सिर्फ एक व्यक्ति सवार था, जोकि अमृतसर एयरपोर्ट से लौट रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फॉर्च्यूनर सवार मॉडल टाउन के रहने वाले हैं। सुबह किसी कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर के एयरबैग्स खुल गए थे। जिससे उसकी जान बच गई आप को बता दें कि  हादसा तड़के सुबह करीब पांच बजे हुआ था। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो मेन मॉडल टाउन मार्केट में लगा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिरा हुआ था और आसपास लगे बिजली के सभी खंभे टूटे हुए थे