Sunday, December 15

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -27 फरवरी :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया बजट का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने 189876 करोड रुपए का बजट पेश किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है, इसमें शिक्षा के क्षेत्र के बजट में भी काफी वृद्धि की गई है, हरियाणा सरकार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है और भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को करोड़ों रुपए की भरपाई कर रही है, सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना पेंशन ₹3000 मासिक करके हरियाणा के वृद्ध जनों को नायब तोहफा दिया गया है, किसानों के जन कल्याण के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से कृत संकल्पित है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। अंग्रेजों के समय से जो आबियाना कर किसान दे रहे थे, वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ही झटके में खत्म कर दिया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में फसली ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करने का फैसला लिया है। इससे 5 लाख 47 हजार किसानों को 1700 करोड़ रुपये का लाभ होगा। इसी कड़ी में 4299 गांवों का किसानों का आबियाना माफ हुआ है, इससे 140 करोड़ रुपये का एक मुश्त लाभ हुआ है। शहीद परिवारों के लिए भी 50 लाख रुपये बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिए। अंत्योदय के तहत जिसकी आय एक लाख रुपये तक है, उसको एक हजार किलोमीटर तक रोडवेज में फ्री सफर मिलेगा। इससे 84 लाख लोगों को लाभ होगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बजट का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सहुलियत के लिए आठ राजकीय पशु अस्पताल, 18 औषद्यालय खोले जाएंगे। इतिहास में पहली बार बिना किसी प्रकार का बोझ डाले एक लाख 89 हजार 876 करोड़ का बजट पेश किया है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार पूरी तरह से सबका ख्याल रखने वाली है। सभी के हित मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में निहित हैं, विधायक घनश्याम दास रोड ने कहा यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में टापू माजरी तथा घोड़ों पीपली में ट्यूबवेल बिजली के कनेक्शन जारी किए जाएं ,यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज के पास मार्ग को चार मार्गीय किया जाए यमुनानगर में कंटेनर डिपो व ट्रांसपोर्ट नगर का जल्द निर्माण हो, घनी आबादी वाले क्षेत्र से बिजली की तारों को हटाया जाए, यमुनानगर जगाधरी में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई जिससे गलोकल निवासियों को अत्यधिक लाभ हो रहा है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में आठ स्थानों पर हेलीपैड तथा तीन स्थानों पर हवाई पट्टी विकसित करने का निर्णय लिया है जिसमें से एक हवाई पट्टी जिला यमुनानगर में प्रस्तावित है वह  इसका स्वागत करते हैं, विधायक घनश्याम दास सरोना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए का हरियाणा के निवासियों के लिए यह एक मनोहर बजट है जिसकी ज्यादा से ज्यादा प्रशंसा की जानी चाहिए।