Sunday, December 22
  • बड़ी गिनती में लोगों ने उठाया सरकारी सेवाओं का लाभ 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी

पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए ‘आआपा की सरकार, आप के द्वार’ अभियान अधीन 4 तारीख को जिले के गांवों/शहरों में 34 कैंप लगाए गए। जिसका बड़ी गिनती में लोगों ने लाभ उठाया।6 फरवरी को शुरू हुए कैंपों अधीन सब डिवीजन जालंधर-1 और जालंधर-2 में 4-4, आदमपुर और नकोदर में 5-5, शाहकोट में 6 और फिल्लौर सबडिवीजन में 10 कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए।इन कैंपों का उद्देश्य आम लोगों को उनके घरों के नजदीक एक छत नीचे  विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना, उनकी समस्याओं को सुनना और मौके पर ही निपटारा करना है।जिले भर के गांवों/शहरों में करीब 900 कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है और करीब एक महीने तक चलने वाले इन कैंपों में लोग 44 तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जिनमें लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।