Monday, December 23

आर्थिक रूप से गति प्रदान करने वाला साबित होगा भाजपा सरकार का बजट : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 01  फरवरी

आईसीएआई यमुनानगर ब्रांच की ओर से बजट सत्र पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पंजाबी नेता नितिन कपूर उपस्थित रहे। बजट पर चर्चा संगठन के सदस्यों द्वारा गहन रूप से चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए नितिन कपूर ने बताया कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट आज पेश किया। सरकार का फोकस युवा किसान महिला और गरीबों पर है यह चारों प्राथमिकताएं में सबसे ऊपर है। कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम बजट था।

सरकार ने आर्थिक दृष्टि से देश को गति देने वाला बजट पेश किया है किसान,कमेरा,महिलाएं और प्रत्येक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उत्थान की तरफ ले जाने का काम किया गया है। भाजपा सरकार द्वारा 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है जो वास्तव में ऐतिहासिक कार्य किया गया है। बजट में एक करोड़ मकान को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को और रूफटॉप सोलरइजेशन का भी अनुरोध किया उल्लेख किया जिसमें सालाना 15 से 18 हजार रुपए के घरेलू बचत होगी मौजूदा हॉस्पिटल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी देश आज आर्थिक पटल पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश 5 ट्रिलिन की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है

यूपीआई डिजिटल ट्रांजैक्शन में हम बहुत तेजी से आगे बड़े हैं महिलाओं को विशेष अधिकार दिए गए इनकम टैक्स समेत किसी भी तरह के डायरेक्टर और इनडायरेक्ट टैक्स और उनके स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। संगठन के अध्यक्ष सुमित चड्ढा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

मौके पर संगठन के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।