श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपल्क्ष में जिला कांग्रेस कमेटी ने शहरी वालो कांग्रेस भवन में हवन का आयोजन किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, पूरा देश भगवान श्री राम की मृत्यु का जश्न मना रहा है. जालंधर शहर भी श्री रामजी के रंग में रंग गया है. हम सभी को श्री राम जी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। इस हवन में जिला महिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर,पवन कुमार, हरीश ढल्ल, रछपाल जाखू, संजू अरोड़ा, मनमोहन सिंह मोना, बचन लाल, नरेश वर्मा, जगदीश समरे, विकास संगर, ऋषि केश वर्मा, बलबीर अंगुराल, कंचन ठाकुर, पलवी, सुरजीत कौर, ममता साहनी, रवि बागा, ब्रह्म देव, अमरीक केपी, हरपाल मिंटू, सतपाल रॉय, लछमन माहे, पवन कौशल, रविंदर कीमती, जगमोहन छाबड़ा, भारत भूषण, निशांत घई, मुनीश पाहवा, सुधीर घुग्गी, सौरव शंगारी, मनीष महिंदरू, सुलिंदर कंडी, रविंदर रवि , हरजीत बिक्का, हरपाल सिंह संधू उपस्थित थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240122-WA0841.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-22 12:35:432024-01-22 12:36:05श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपल्क्ष में जिला कांग्रेस भवन मे किया हवन यज्ञ
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर घायल
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और दो सुपारी किलिंग की साज़िशों को विफल कर दिया
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर घायल
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी
पंजाब सरकार की गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज क्रॉस फायरिंग के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो खतरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह पूरी तरह से खुफिया आधारित ऑपरेशन था क्योंकि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो खतरनाक गैंगस्टर शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आशीष निवासी बुलोवाल और नितिन को नकोदर रोड पर घेर लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आशीष लंबे समय से भगोड़ा था और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या के मामले दर्ज थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि नितिन के खिलाफ हत्या और मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों गैंगस्टर बुलोवाल निवासी जसमीत उर्फ लक्की के लगातार संपर्क में थे, जिसके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह वर्तमान में (पिछले एक वर्ष से) यूएसए में है और मनदीप उर्फ मन्नू और जगरूप उर्फ रूपा को शरण देने में शामिल है, जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि आशीष और नितिन बिन्नी गुज्जर और जग्गू भगवानपुरिया के करीबी हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने दो सुपारी हत्याओं को रोक दिया है क्योंकि वे पहले से ही इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित थे। उन्होंने बताया कि .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और .32 बोर की एक पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस और एक आई-20 कार बरामद की गई है स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और बाकी विवरण बाद में साझा किया जाएगा।
थाना लांबड़ा की पुलिस ने 5 आरोपियों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी
देहात मे लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में थाना लांबड़ा की पुलिस ने 5 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। थाना लांबड़ा की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 तेजधार हथियार, 2 दोपहिया वाहन और 13 मोबाइल बरामद किए है। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि थाना लांबड़ा के इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार अड्डा धालीवाल कादियां के पास नाके पर मौजूद थे।जहां उन्हें दिनेश कुमार ने शिकायत दी कि वह अपनी बहन के
साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर गांव जा रहा था। उसी दौरान 2गाड़ियों पर सवार होकर 5 व्यक्ति आए और उसका फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना लांबड़ा के प्रभारी जतिंदर कुमार की टीम ने जांच के दौरान आरोपी की जांच
शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान साहिल कुमार निवासी नाहला कालोनी, जयवीर निवासी दाखला, लवप्रीत सिंह निवासी गुरुनानक मोहल्ला, नीखिल निवासी, कोटसद्दीक और वंश निवासी कोटसद्दीक के रूप में हुई है। जबकि फरार आरोपी
मोहित को काबू करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/2022_7largeimg_271455503.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-22 12:30:382024-01-22 12:32:52Police Files, Jalandhar – 22 January, 2024
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर आफ़िस में स्थापित हुए राम लला , मंदिर मॉडल भी स्थापित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही , आज मेयर ऑफिस में भी हुई पूजा अर्चना रामलाल हुए स्थापित राम मंदिर का मॉडल भी स्थापित मौके पर मौजूद रहे में अनूप गुप्ता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा रामवीर भट्टी प्रदीप बंसल , जगमोहन गर्ग व पूर्व मेयर सरबजीत कौर आदि ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240122-WA0019.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-22 12:20:542024-01-22 12:21:39चंडीगढ़ नगर निगम मेयर आफ़िस में स्थापित हुए राम लला
Tricity Based Actor/Director Anurag Sharma announced his next film “Ram Lalla”. Anurag Sharma made the announcement this on the auspicious occasion of Ram Mahotsav. Vimal Trikha, his co-actor from his previous film “Juni – The Last Prayer” was also present during the announcement. Mr. Trikha said that Anurag Sharma’s films, along with entertainment, leave a deep impression in the life of every person and significantly promotes the Indian culture among the youth.
Though Anurag Sharma did not reveal much about the script of “Ram Lalla”, but he said that he would present the persona of “Ram Lalla” in the film which has not been shown in any film or show till date. The concept poster of this film would soon be released, he added during the announcement.
Recently Anurag Sharma has been honored with the “Yuvaratna” award for his upcoming web series “Two Great Masters” which is slated to be released on the OTT platform soon.
Anurag Sharma also told that “Ram Lalla” would be one of the big films to be made in India and for this he is already in talks with famous Bollywood stars, which he would also announce soon. He has not yet revealed much about his character in the film. The shooting of the film may start from March.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0237.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-22 12:16:342024-01-22 12:16:38Anurag Sharma to Direct “Ram Lalla”
निकाली शोभा यात्रा, दिन भर चला भंडारा, शाम को हुई आतिशबाजी, श्री राम के जयघोष से राममयी हुआ वातावरण
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी
अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केशोराम काॅम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर 45 में एक ओर जहां इस दिन भगवान श्री राम की पूजा अर्चना व हवन किया, वहीं दूसरी ओर एसाीेसिएशन ने दिन भर भंडारा आयोजित करने के बाद शाम को खूब आतिशबाजी कर दिवाली की भांति पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया और भगवान श्री राम के जयघोष लगाए।
इस अवसर पर केशोराम काॅम्प्लेक्स को चकाचैंध का रोशनी व टिमटिमाती लाइट्स से सजाया गया था जबकि मार्किट के सभी मुख्य द्वारों को फूलों की मालाओं से सजाया गया था। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा, चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र पाल मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद व सीनियर पूर्व डिप्टी मेयर कंवरजीत राणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरनजीव सिंह, अनील वोहरा, एस एच ओ-34 बलदेव कुमार, बुड़ैल चौकी इंचार्ज नवीन कुमार साथ एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों में एसोसियेशन के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह गुजराल, जनरल सैक्रेटरी संजय सुखिजा तथा अन्यों में एलडी शर्मा, राम प्रसाद, शोभा राम, चंदर गर्ग, राजेश शर्मा, बाॅबी गुजराल, अमित जिंदल, राजिन्द्र जैन, राजा ओबराय, सतीश मित्तल, विक्की, तुशार, जोश, ततविंदर शर्मा, मोहित गर्ग, प्रकाश चंद्र, नरेश कुमार, सौरभ, मलराज गर्ग, विशाल अग्रवाल, राहुल, जितेन्द्र मोहन, जोगिंदर मोहन, सतेंद्र कुमार, बृज मोहन, अभय जैन, विनोद गर्ग उपस्थित थे, जिन्होने लंगर में पूर्ण सहयोग दिया। लोंगों को भंडारे में आलू, पूड़ी, चने व खीर का लंगर वितरित किया गया।
इस अवसर भगवान श्री राम जी की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई, जो केशोराम कॉम्प्लेक्स के विभिन्न हिस्सों से होती हुई भंडारा स्थल पर पहुंची, जहां एसोसिएशन के सदस्यों ने इसका स्वागत किया। इस अवसर पर सभी लोग ने भगवान श्री राम का जयघोष किया। इस अवसर पर एसोसियेशन ने मार्किट के सीनियर सिटीजन दुकानदारों का सरोपा डालकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर एसोसियेशन के प्रधान बलजिंदर सिंह गुजराल ने कहा कि यह पल खुशी व गर्व की बात है जिसे पूरे शहरवासियों को एक बड़े त्योहार की भांति मनाया है। भगवान श्रीराम की महिमा आपार है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी राम भक्तों को आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Photo-2.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-22 12:12:322024-01-22 12:13:18केशोराम काॅम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हर्षोल्लास से मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 जनवरी 2024
22 जनवरी 2024
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2024
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327