भव्य महल में विराजे बालक रघुनंदन..देशवासी अभिभूत :बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23  जनवरी

हरियाणा प्रदेश की भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् सभी देश वासियों को राम मंदिर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या ही नहीं, देश में भी नए युग का आगाज हो गया हैं। बंतो कटारिया ने कहा पांच सदियों का इंतजार सोमवार को कृष्णशिला में प्राण स्थापना के साथ समाप्त हो गया और रामलला पूर्ण स्वरूप में भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं l

बंतो कटारिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रामलला की पहली आरती उतारी। स्वर्णमयी सिंहासन पर विराजमान रामलला को चांदी का छत्र अर्पित किया और मां जानकी के प्रतीक स्वरूप में चुनरी भी चढ़ाई प्रधानमंत्री ने रामलला को 1008 रजत कमल अर्पित किए। 45 मिनट का अनुष्ठान पूर्ण हुआ, तो देशवासी अभिभूत हो उठे। जन्मभूमि परिसर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई।

बंतो कटारिया ने इसे देश में नए युग की शुरुआत का प्रतीक बताया l उन्होंने कहा, रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। अब वह दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश-दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है। यह समय सबसे पवित्र है। यह माहौल, यह ऊर्जा, यह पल… प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है। , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा 22 जनवरी, 2024 का सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। यह नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। राममंदिर भारत के उत्कर्ष-उदय का साक्षी बनेगा। मंदिर सिखाता है कि लक्ष्य प्रमाणित हो तो उसे हासिल किया जा सकता है,

इस दौरान भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह साथ रहे।

झुंपा गांव में ‘श्री राम महोत्सव’ और ‘खादी संवाद’ कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया 

  • हरियाणा के झुंपा गांव में अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर  ‘श्री राम महोत्सव’ और ‘खादी संवाद’ कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया 
  • हजारों कारीगरों, लाभार्थियों और स्थानीय लोगों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 जनवरी

केंद्रीय सूक्ष्म व मध्यम उद्यम मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि  अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित श्री राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यक्त ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ के संकल्प को नए आयाम पर ले जाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 22 जनवरी, 2024 को हरियाणा के भिवानी जिले स्थित सिवनी तहसील के झुंपा गांव में श्री राम महोत्सव, खादी संवाद और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत मशीनरी और टूलकिट्स वितरित किए।इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद हजारों शिल्पकार, लाभार्थी और स्थानीय लोग अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ क्षण के गवाह बने। केवीआईसी ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए विशेष व्यवस्था की थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बिप्लब कुमार देब थे। इस दौरान केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार और हरियाणा सरकार के कृषि, किसान कल्याण व पशुपालन कैबिनेट मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 120 कुम्हारों को बिजली चालित चाक, 35 मधुमक्खीपालकों को 350 मधुमक्खी बक्से, 20 लाभार्थियों को स्वचालित अगरबत्ती मशीनें, 20 को पैडल चालित अगरबत्ती मशीनें, 75 कारीगरों को चमड़े के उपकरण किट और लगभग 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।श्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवीआईसी ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज जब पूरा विश्व अयोध्या धाम में श्री रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अभूतपूर्व क्षण को देख रही है, केवीआईसी ने देश के कारीगरों के कल्याण के लिए एक विशेष टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन करके आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को और अधिक मजबूत किया है। श्री देब ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केवीआईसी के अध्यक्ष श्री कुमार खादी और ग्रामोद्योग आयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जिसके कारण खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कारीगरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केवीआईसी ने ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया है।केवीआईसी के अध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक क्षण है। भगवान श्री राम 500 साल बाद अपने घर में विराजमान हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ रहा है। 1992 में उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में एक स्वयंसेवक के रूप में योगदान दिया था। हर कारसेवक की तरह उनकी भी वर्षों पुरानी इच्छा आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में जन्मभूमि पर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उस संकल्प की जीत है, जो उन्होंने 1990 के दशक में श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के दौरान लिया था।केवीआईसी के अध्यक्ष ने कहा कि देश के सफल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार की गारंटी अब आत्मनिर्भर और विकसित भारत की गारंटी बन गई है। इसी मार्ग पर चलते हुए केवीआईसी अपनी विभिन्न रोजगार उन्मुख योजनाओं व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के माध्यम से देश में खादी और इसके महत्वपूर्ण स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है और देश के गरीब कारीगरों को स्वरोजगार प्रदान करने के साथ आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिस खादी को पूज्य बापू ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन के दौरान ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में सबसे प्रभावी हथियार बनाया था, अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खादी के उस पुराने गौरव को फिर से स्थापित करने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। खादी वस्त्रों का उत्पादन 880 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये और खादी उत्पादों की बिक्री 1,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा खादी महोत्सव के दौरान दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित शोरूम में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये और खादी भंडार में एक महीने में 25 करोड़ रुपये के उत्पादों की बिक्री हुई थी।

Police Files, Chandigarh – 23 January, 2024

Chd. Police has been registered against the accused Gurmeet @ Vishal

Demokratic Front, Chandigarh – 23 January :

Chandigarh Police achieved a major success, on 22.01.2024 at 06.17 PM while on patrolling duty and raid in House No. 192, NIC, Manimajra, Chandigarh  and  nabbed one person namely Gurmeet @ Vishal S/o Surender @ Chhinda R/o H. No 192 New Indira Colony Mani Majra Chd Age 23 Yrs and recovered 06.27 Gram Cocaine net weight from his possession without any license/permit. A case FIR no. 03 Dt. 22.01.2024 u/s 21 NDPS Act PS IT Park, Chd has been registered against the accused Gurmeet @ Vishal S/o Surender @ Chhinda R/o H. No 192 New Indira Colony Mani Majra Chd Age 23 Yrs. The investigation of the case is going on. The accused produced before the Hon’ble court and sent to judicial custody.

श्रीराम जन्मभूमि राष्ट्र के लिए गौरव का विष्य,रामभक्तों का सपना हुआ साकार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 जनवरी

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को संपन्न हुआ है पूरे देश के रामभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीराम मंदिर बनने में देश भर के कारसेवकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है जो 1990-92 मे अयोध्या जी गए थे। वैसे ही कुछ सौभाग्यशाली रामभक्त जैतो मंडी से अयोध्या जी गए थे। जिनमें से कुछ ने 14 दिन जेल काटी,पुलिस से लाठिया खाई और बहुत संघर्ष करके वापस आए। जैतो में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कारसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई और श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब,रामलीला ग्राउड में 22 को रात्रि संकीर्तन किया गया जहां पर जैतो की सभी संस्थाओं ने मिलकर कारसेवकों और उनके परिवारों का आभार प्रकट किया और श्रीराम मंदिर का भव्य चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

जैतो से कारसेवा के लिए अयोध्या जाने वाले कारसेवक स्व. ब्रम प्रकाश जिंदल जी, स्व कृष्ण देव शर्मा जी, स्व.राम निवास जी, नरपत सिंह शेखावत जी, भीम सैन मडाकिया जी, रमेश शर्मा जी, सुनील सिंगला जी, चंद्र शेखर सूरी जी, खेतपाल गर्ग जी,अशोक कांसल जी थे।

मैदान में आयोजित धार्मिक संगठनों द्वारा कारसेवकों व श्री राम भक्तों को श्री राम  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किए गए शानदार कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

2024 के लोकसभा चुनावों में एकम् सनातन भारत दल उतरेगा अपने उम्मीदवार

अपने सात सूत्रीय संकल्प के साथ पार्टी ने पैरवी की नये राम राज्य की


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 जनवरी

इस वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में एकम सनातन भारत दल ने भी अपनी कमर कस ली है जिसके चलते नवगठित पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर मतदाताओं को अपना नेता चुनने का विकल्प प्रदान करेगा। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह. ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार सनातन संस्कृति की रक्षा और संपूर्ण विकास की सोच के साथ कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प ‘एकम् सनातन भारत दल’ राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी उभरकर 2024 के चुनावों में आ रही है।

जोगिन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अकुर शर्मा का परिचय देते हुए बताया कि पार्टी साझे नेतृत्व में विकास की दिशा में ले जाने के लिये हर समाज को एकत्रित कर हरियाणा के सम्पूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध है। और इस वायदे के साथ पाटी इन चुनावों में हरियाणा से लोकसभा की सभी दस सीटों पर विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनावों के लिये न केवल तैयार है बल्कि चुनावों भी लडेगी। पार्टी जल्द ही सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी अपने सात सूत्रीय संकल्प के साथ चुनावों में उतरेगी। सर्वप्रथम पार्टी संविधान में संशोधन कर भारत की राजसत्ता को संवैधानिक तौर पर बाध्य करेगा कि भारत को सनातन बाहुल्य चरित्र सदा के लिये सुनिश्चित और संरक्षित करे। पार्टी इस हित में भी है कि संविधान में संशोधन कर केवल पांच फीसदी से कम जनसंख्या वाले समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाये। साथ ही भारत को विश्व के सभी सनातन धर्मियों का नैसार्गिक राष्ट्र घोषित कर उनके लिए नागरिकता का मार्ग खोला जाये। पार्टी का संकल्प है कि मंदिरों और मठो को सरकारी नियंत्रण से दूर किया जाये। पार्टी इस बात के लिये भी वचनबद्ध है कि समस्त हिमालयी राज्यों का सनातनी स्वरूप कायम रखा जाए तथा जम्मू और कश्मीर का पुनर्गठन कर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटकर हिन्दू बाहुल जम्मू संभाग को स्वतंत्र बनाया जाये। पार्टी का संकल्प देश को राम राज्य के रूप स्थापित कर गौ हत्या पर सम्पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए जबकि गंगा और रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर साबित किया जाये। पार्टी वक्फ एक्ट, प्लेसिस ऑफ वर्शिप एक्ट और सच्चर कमेटी के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की पैरवी करती है। उन्होंने बताया कि वे लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की खिलाफत करते हैं। सनातन संस्कृति को हानि पहुंचाने वाले कानूनों को निरस्त करने का पक्ष रखते हैं। पार्टी अपने अंतिम संकल्प में भारतीय सेना के परम्परागत ढांचे को कायम रखने और सेना तथा पुलिस का सशक्तिकरण व आधुनिकीकरण करने पर बल के साथ साथ सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को उचित सम्मान दिये जाने का पक्ष रखती है।

इस दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी राजेश शर्मा, महासचिव (प्रशासन) राजीव त्यागी, महासचिव (राजनीति) पुनीत सांगवान, सोशल मीडिया व अनुशासन समिति के प्रमुख मयंक शर्मा,  हरियाणा उपाध्यक्ष महावीर सिंह और पंचायत व गोत्र प्रमुख सतपाल आदि शामिल हुये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक; वोटर सूची (फोटो रहित) की सीडी दी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 जनवरी :

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. द्वारा पंजाब की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंजाब राज्य की फोटो वोटर सूचियों (बिना फोटो) की सीडी दी गयी ।सिबिन सी. बताया कि फोटो वोटर सूची की हार्ड कॉपी (फोटो सहित) जिला चुनाव अधिकारी-कम -डिप्टी कमिश्नर, चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों एवं बीएलओ के पास देखने के लिए उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तक पंजाब में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 916 है।जिनमें से पुरुष 1,11,75,220, महिला 1,00,55,946 थर्ड जेंडर 750, एनआरआई 1595, दिव्यांग मतदाता 1,65,410 और सर्विस मतदाता 1,06,635 हैं।

उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24,433 है।जिसमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 7648 और ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 16,785 है।मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए है।किसी भी वोटर को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र की दूरी 2 किमी से अधिक नहीं रखी गयी ।

उन्होंने कहा कि ईवीएम जागरूकता और मतदान टर्नआउट बढ़ाने के लिए 3 वैन चलायी गयी है। इन वैनों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि चुनाव पारदर्शी तरीके से पूरे हो सके।  बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण बांसल और निर्वाचन अधिकारी अंजू बाला भी मौजूद रहीं।

राशिफल, 23 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

23 जनवरी 2024

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 जनवरी 2024

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 जनवरी 2024

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 जनवरी 2024

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 जनवरी 2024

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 जनवरी 2024

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 जनवरी 2024

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताएँ काफ़ी तारीफ़ दिलाएंगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 जनवरी 2024

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 जनवरी 2024

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 जनवरी 2024

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 जनवरी 2024

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

पंचांग, 23 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 जनवरी 2024

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत है। एवं ईशान व्रत है। आज सुभाष चंद्र बोस जयंती है।

भौम प्रदोष व्रत

भौम प्रदोष व्रत : मंगलवार को त्रयोदशी तिथि होने से इसको भौम प्रदोष कहा जाता है।  इस दिन शिवजी और हनुमानजी दोनों की पूजा की जाती है।  इस दिन शिव की उपासना करने से हर दोष का नाश होता है।  साथ ही हनुमान की पूजा करने से शत्रु बाधा शांत होती है और कर्ज से छुटकारा मिलता है। 

ईशान व्रत

ईशान व्रत : ईशान व्रत अपने नाम के अनुरुप भगवान शिव से संबंधित है क्योंकि भगवान शिव का एक अन्य नाम ईशान भी है।  इसी के साथ वास्तुशास्त्र में भी ईशान संबंधित दिशा की शुभता सर्वव्यापी है यह दिशा आपके लिए शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बनती है।  इस व्रत में शिवलिंग की पूजा की जाती है और मुख्य रुप से शिवलिंग के बाँयी ओर विष्णु हों और दाँयी ओर सूर्य देव को स्थापित किया जाता है तब पूजन आरंभ होता है। 

सुभाष चंद्र बोस जयंती : भारत के महान क्रांतिकारी, विभिन्न आंदोलनों के अगुआकार नेताजी की उपाधि प्राप्त करने वाले सुभाष चंद्र बोस को सम्मान और उनके पराक्रम को सराहने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के रूप में मनाया जाता है।10 hours ago

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः काल 08.40 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्दा अरूणोदय काल 06.27 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 08.04 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.48 बजे।

राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी    

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

ट्रांसपोर्ट चौक, से. 26 पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी आज राम जी के रंग में रंगा नज़र आया। नमो नमो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, सप्तसिंधु डॉ. बीआर अंबेडकर स्टडी सर्कल, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष देवेंदर सिंह, पार्षद धरमिंदर सैनी व चण्डीगढ़ भाजपा के सचिव संजीव राणा, मृत्युंजय एवं अन्यों ने जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यहां उनका स्वागत टॉवर की निर्मात्री कम्पनी पॉयस एयर प्रा. लि. के अधिकारी व टीम पॉयस के कोर ग्रुप के सदस्य वरिंदर भटारा ने किया।

 उन्होंने टॉवर की कार्यप्रणाली व क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एयर प्यूरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टाॅवरनुमा ढांचा है जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ़ कर रहा है। उनके मुताबिक ये स्मार्ट टॉवर चौक आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करके स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ रहा है। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी हो रहा है कि ये स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। ये न केवल प्रदूषण खत्म कर रहा है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में तापमान भी कम कर रहा है।

वरिंदर भटारा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और इसमें वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा का पालन करते हुए स्टार्ट-अप इंडिया के तहत पंजीकृत भी कराया गया है।

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बधाई गाई

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में बधाई गाई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से अद्वितीय रूप से सजाया गया हुआ था। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन किया व आहुतियां दी गईं। शाम को दीपमाला की गई व जबरदस्त आतिशबाजी कर महा दिवाली मनाई। इसके अलावा सारा दिन अटूट लंगर भी बरताया गया व गर्म दूध वितरित किया गया।