Panchang

पंचांग, 30 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, पंचांग, 30 जनवरी 2024 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी (चतुर्थी तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 8.055 तक है), 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी रात्रि काल 10.06 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि काल 10.43 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.54 बजे।

असम की पूर्व महिला मंत्री ने बताया राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में क्या हुआ, छोड़ी पार्टी

बिस्मिता गोगोई ने कहा कि उस दिन उनकी प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई। उन्होंने पूछा कि जिस पार्टी में महिला विरोधी बातें होती हों, उसे लोग कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हर कदम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बिस्मिता गोगोई ने बताया कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि वह उसके काम में शामिल हों। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में उनकी भागीदारी समाप्त कर दी गई। कांग्रेस और ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU)’ के 150 से ज्यादा नेता रविवार (28 जनवरी, 2024) को बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुवाहाटी/चंडीगढ – 29 जनवरी :

असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्राा के बाद गुवाहटी में 150 से अधिक कांग्रेस और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) कार्यकर्ता रव‍िवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी में शाम‍िल होने वाले बड़े नेताओं में पूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीबा कांता गोगोई की बेटी, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अंजन दत्ता की बेटी अंगकिता दत्ता और एएएसयू के पूर्व अध्यक्ष दीपांका कुमार नाथ शामिल हैं।

कांग्रेस नेताओं ने असम भाजपा मुख्यालय में राज्य भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता और मंत्री पीयूष हजारिका और जयंत मल्ला बरुआ की मौजूदगी में पार्टी में शाम‍िल हुएपूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई आपको बता दें क‍ि यह दलबदल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से गुजरात भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असम की यात्रा के कुछ दिनों बाद हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां सार्वजनिक रूप से ब्लाउज के बारे में बात करने तक में परेशानी हो रही है । यह घटना भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी, जो खुमतई में प्रदेश स्तर पर निकाली गई थी। यात्रा के दौरान मैंने वो ड्रेस पहनी थी। उन्हें लगा कि यह संकेत है कि मैं भाजपा में जाने की योजना बना रही हूं। यहां तक कि शीर्ष नेतृत्व भी इस मुद्दे पर राजीव भवन में बात कर रहा था।’

उन्होंने बताया कि इस घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा था और रोना आ गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘यह महिलाओं के लिए अपमान की बात है। मुझे उस घटना से दुख पहुंचा था। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे रोना आ गया था। मेरा सम्मान उस दिन ही खत्म हो गया था। अगर पार्टी में महिला विरोधी बातें होती रहेंगी, तो लोग पार्टी में कैसे रुकेंगे? हर कदम पर मेरा मानसिक शोषण किया गया। वे मुझे काम में शामिल नहीं करना चाहते थे। मुझे कई बड़े चर्चाओं से दूर रखा गया।’

बिस्मिता गोगोई ने कहा कि उस दिन उनकी प्रतिष्ठा ख़त्म कर दी गई थी। उन्होंने पूछा कि जिस दल में महिला विरोधी बातें होती हों, वहाँ लोग कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि हर कदम पर उनकी मानसिक प्रताड़ना की गई है। बिस्मिता गोगोई ने बताया कि कॉन्ग्रेस नहीं चाहती थी कि वो उसके कामकाज में शामिल हों। महत्वपूर्ण फैसले लेने में उनकी सहभागिता खत्म कर दी गई। कॉन्ग्रेस और ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU)’ के 150 से अधिक नेता रविवार (28 जनवरी, 2024) को भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

असम की ही एक अन्य महिला नेता अंगकिता दत्ता भी यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद काॅन्ग्रेस ने डॉ अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था, “श्रीनिवास पिछले छह महीनों से उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं। लैंगिक टिप्पणी करते हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।”

भाजपा का गांव चलों अभियान जिला यमुनानगर में 4फरवरी से शुरू होगा : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 29  जनवरी

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि भाजपा गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर जाकर वहां पर रह रहे लोगों से सीधा संपर्क करेंगे, इसके अंतर्गत भाजपा जिला यमुनानगर के 959 बूथों पर रह रहे लोगों से सीधा संवाद करके उन्हें भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताएंगे व उन्हें भाजपा संगठन के इतिहास से परिचित करवाएंगे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए भाजपा ने जिला यमुनानगर के लिए एक जिला संयोजक , दो जिला सह संयोजक,सभी 13 मंडलों के गांव चलो अभियान के मंडल संयोजक व  मंडल सहसंयोजक,बूथ संयोजक व प्रवासी कार्यकर्ताओं एवं बूथ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी है , गांव चलो अभियान के तहत चयनित भाजपा कार्यकर्ता बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे ,यह कार्य फरवरी माह के प्रथम व अंतिम सप्ताह व मार्च माह के प्रथम सप्ताह व अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे इस प्रकार चयनित भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चार बार सीधा मतदाताओं से संपर्क करेंगे व उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगें, वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में हुए चुनावों में आए परिणामों को इस बार ओर बढ़िया बनाना है,भाजपा के पक्ष में माहौल है,इस प्रोग्राम की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए और यह अभियान सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लग्न के साथ करें,वर्ष 2024 के चुनावों में भाजपा के पक्ष में 10 प्रतिशत बढ़ाना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है,भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से केंद्र में फिर से एक बार मोदी सरकार व हरियाणा में फिर से मनोहर सरकार बनना सुनिश्चित है, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि आगामी 1 फरवरी व 2 फरवरी को गांव चलों अभियान की मंडल स्तर की कार्यशालाएं पूरे जिला यमुनानगर में मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी, भाजपा अपने द्वारा किए गए सभी वायदों को पूरा कर रही है जैसे कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 को हटाना,आम जनता पीएम नरेन्द्र मोदी के काम से संतुष्ट व ख़ुश हैं,हाल ही में सम्पन्न हुए तीन प्रदेशों के चुनावों में आम जनता के आर्शीवाद से भाजपा भारी बहुमत से जीती है व बिहार में भी दोबारा से गठबंधन में सरकार भाजपा ने बनाई हैं, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने बताया कि गांव चलों अभियान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, भाजपा कार्यकर्ता मेहनती कार्यकर्ता हैं वह जमीन पर मेहनत कर भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहा है 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग,शुभम राणा, चिराग सपरा,जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि बहुत से कार्यकर्ता साथ रहे

क्षतिग्रस्त थायराइड शरीर की लगभग हर कोशिका को प्रभावित कर सकता है : एक्सपर्ट

बठिंडा, 29 जनवरी: 

“थायराइड हार्मोन शरीर के सिस्टम के हर हिस्से को , सांस लेने, हृदय गति और शरीर के तापमान से लेकर पाचन और मांसपेशियों के संकुचन तक हर चीज को प्रभावित करता है।”

मैक्स हॉस्पिटल , बठिंडा के वरिष्ठ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील कोटरू ने कहा कि अगर थायराइड क्षतिग्रस्त हो जाए तो आपके शरीर की लगभग हर कोशिका प्रभावित होती है।

उन्होंने आगे कहा कि हाइपरथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि अति सक्रिय होती है, या थायराइड हार्मोन का अत्यधिक स्तर पैदा करती है। सामान्य लक्षणों में दिल की धड़कन बढ़ना, वजन कम होना, गंभीर चिंता, थायराइड का बढ़ना और भूख में वृद्धि, हाथों और उंगलियों में कांपना, पसीना आना और मासिक धर्म में बदलाव शामिल हैं।हाइपोथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि कम सक्रिय होती है, या थायराइड हार्मोन के पर्याप्त स्तर का उत्पादन नहीं करती है। उन्होंने बताया कि सामान्य लक्षणों में थकान, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, ठंड के प्रति संवेदनशीलता, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, शुष्क त्वचा, कब्ज, मासिक धर्म की अनियमितता और एंग्जाइटी शामिल हैं।

थायराइड रोग के लक्षण सूक्ष्म होते हैं और धीरे-धीरे विकसित होते हैं। इसके अलावा, लक्षण नॉन-स्पेसिफिक होते हैं और वे शरीर के एक विशिष्ट हिस्से के विपरीत पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं, यही कारण है कि थायराइड रोग अक्सर पता नहीं चल पाता है, उन्होंने कहा।

भारत माता  पूजनोत्सव

  • पर संस्कार भारती, पंचकूला द्वारा श्री रामोत्सव कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
  • कवियों ने एक से एक बढ़ कर कविता सुना कर श्रोताओं के बांधा समां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 29 जनवरी

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र की संस्था संस्कार भारती द्वारा वर्ष भर में मनाए जाने वाले छः उत्सवों में से एक भारत माता पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला इकाई द्वारा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रयात बहारा के वाईस चांसलर प्रो (डॉ०) परविंदर सिंह थे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल व हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा थे। इनके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ब्रह्मऋषि कॉलेज ऑफ एजुकेशन की अध्यक्षा स्वामी अमृता दीदी जी थीं। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता थीं। इसके साथ ही पंचकूला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा और उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक भी उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवियों ने कवितोच्चारण किया जिनमें राजेश अग्रवाल, गौरव चौहान, अजय अंजाम, डॉ० रुचि चतुर्वेदी एवं यश कंसल थे और  श्री रामोत्सव पर आधारित काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवियों में राजेश अग्रवाल ने अपनी कविताओं में ‘बारी तेरी आएगी, मन तू धर ले धीर, केवल लिखना सीख ले, तू अपनी तक़दीर’; यश कंसल ने ‘पिछली पीढ़ी ने बोला था “राम हैं”, अगली पीढ़ी से तुम कहना “राम हैं”; डा रुचि चतुर्वेदी ने ‘लाल महावर लगे मेरे इन पाँव की चिंता मत करना, सीमा पर जागे रहना तुम गाँव की चिंता मत करना’; गौरव चौहान ने ‘अमन और एकता के गीत सुबह शाम बोलेंगे, किसी मजहब को हरगिज हम नहीं बदनाम बोलेंगे’ ; अजय अंजाम ने ‘हमारे कंठ से रण का अटल संग्राम बोलेगा, जो बन कर हो गया तैयार अब वह धाम बोलेगा ; प्रतिभा माही ने भगवान श्री राम की कविता स्तुति, कवियों ने सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम से पूर्व श्रीपार्थो के द्वारा लिखी सनातन धर्म किताब का विमोचन किया गया। इसमें लेखक ने सनातन धर्म के बारे में विवरण दिया है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा व अंतरराष्ट्रीय पंजाबी लोक गायिका सुखमिंदर कौर बराड़ थी जिन्होंने स्वरचित भगवान श्रीराम पर आधारित भजन प्रस्तुत किये।

संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल तथा मंत्री सतीश अवस्थी ने बताया कि यह  कार्यक्रम भगवान श्रीराम के मंदिर में  विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर किया गया था । यह भारत माता पूजनोत्सव के उपलक्ष्य पर किया गया। 

मनदीप जांगड़ा बने इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर

-अमेरिकन बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल को एकतरफा अंदाज में हराया, पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बेल्ट भारत के लिए जीती

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 जनवरी

मनदीप जांगड़ा ने भारतीय बॉक्सिंग के लिए वो कर दिखाया है, जो अभी तक कोई भारतीय बॉक्सर नहीं कर पाया। उन्होंने अमेरिका के वॉशिंगटन में हुई इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल फाइट में अमेरिकन बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल को एकतरफा अंदाज में हराया और देश के लिए पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता।

रॉय जोन्स जूनियर के साथ उन्होंने इस फाइट के लिए तैयारी की थी। रॉय जोन्स जूनियर ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं और दो बार गोल्डन ग्लव्ज बॉक्सिंग में टाइटल जीत चुके हैं। वे चार वेट कैटेगरी में वर्ल्ड टाइटल जीते और अभी तक कई दिग्गज बॉक्सर्स को वे ट्रेनिंग दे चुके हैं। मनदीप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। रॉय जोन्स के साथ जुड़ने वाले, बेल्ट के लिए लड़ने वाले और इसे हासिल करने वाले वे पहले भारतीय हैं। उनके इस सफर में मिनर्वा एकेडमी ने भी उनका काफी साथ दिया है और भारत में रहते हुए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उन्होंने एकेडमी के साथ ही की।

मनदीप के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था। वे अभी तक 75 किलोग्राम वर्ग में फाइट करते थे। इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल फाइट के लिए उन्होंने 6 महीने में वजन कम किया और 59 किलोग्राम वर्ग में खेलने के लिए उतरे।

मनदीप ने कहा कि ये जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस शक्स की है, जिसने पूरे सफर में मेरा साथ दिया है। मेरे कोच, परिवार, फैंस अादि मेरे साथ खड़े रहे। मैं इस खिताब को अपने देश को डेडिकेट करता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले समय में भी ऐसे ही देश के लिए सम्मान व टाइटल हासिल करता रहूं।

मनदीप अभी तक के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में हारे नहीं हैं। उन्होंने 7 फाइट लड़ी हैं और सातों में जीत दर्ज की। टाइटल फाइट से पहले उन्होंने 6 फाइट में से 4 नॉकआउट करते हुए जीती। एक फाइट उनकी रद्द हुई। 7 मई, 2021 को उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था। पहली फाइट में मनदीप ने लुकिआनो रामाेस को हराया और फिर देवॉन लीरा को नॉकआउट किया। तीसरी फाइट में उन्होंने ब्रेंडन सैंडोवाल को टेक्नीकल नॉकआउट किया और फिर चौथी फाइट में रेयान रेबर को शिकस्त दी। 5वीं फाइट में येस्नर तालावेरा को मनदीप ने एकतरफा अंदाज में हराने के बाद छठी फाइट में मारकस बोवोस को नॉकआउट किया।

उत्तर-पूर्व  भारत  के  डिब्रूगढ़  में  100  बिस्तर  का योग  और  प्राकृतिक  चिकित्सा अस्पताल में  पहली बार  स्थापित किया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 जनवरी

 केंद्रीय आयुष और जाहजरानी, पोत और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्द सोणोवाल और असम के मुख्यमंत्री के डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज डिब्रूगढ़ के दिहिंग खमतीघाट में 100 बिस्तरों वाले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के साथ केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखी। लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 15 एकड़ (45 बीघा) भूमि पर इस संस्थान को विकसित किया जाएगा।

इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य है कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के पारंपरिक ज्ञान और प्रौद्योगिकी के आधुनिक उपकरणों के बीच वैज्ञानिक रूप से वैध और उपयोगी तालमेल स्थापित किया जाय। यह योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान में मानक स्थापित करेगा। यह अत्याधुनिक संस्थान साक्ष्य आधारित अनुसंधान के माध्यम से आयुष चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों का वैज्ञानिक सत्यापन करने में संक्षम होगा। योग और प्राकृतिक चिकित्सा में वैश्विक संवर्धन और अनुसंधान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग केंद्र के रूप में कार्य करने के अलावा यह संस्थान योग और वेलनेस क्षेत्र में स्टार्टअप के इन्क्यूबेशन सेंटर के

कांग्रेस को झटका, आपकी आवाज पार्टी में शामिल हुए पूर्व पार्षद मौर्या

  • नगर निगम के पूर्व पार्षद राम सुमेर मौर्या ने थामा नवगठित आपकी आवाज पार्टी का हाथ
  • बोले- शहर को बचाना है तो सभी भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ना होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 जनवरी

नगर निगम के पूर्व पार्षद राम सुमेर मौर्या आपकी आवाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। मौर्या इस समय कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। उससे पहले वे बहुजन समाज पार्टी में भी रहे थे और 2006 में चुनाव जीत कर पार्षद बने थे। 

मौर्या ने कहा कि चंडीगढ़ शहर कभी देश में नंबर वन होता था लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी जैसे भ्रष्ट दलों ने शहर को बुरी तरह से पछाड़ दिया है। इसलिए उन्होंने नई और साफ सुथरी पार्टी में शामिल होने का मन बनाया। मौर्या ने कहा कि वह आपकी आवाज पार्टी में शामिल होकर जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। आपकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम पाल चौहान ने उनका अपने दल में स्वागत किया और कहा कि मौर्या के शामिल होने से उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

प्रेमपाल चौहान ने बताया कि हमे चंडीगढ़ की जनता का बहुत समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों ने अपने फायदे के लिए शहर का बहुत नुकसान किया है। आए दिन चंडीगढ़ में घोटाले होते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का भी कुछ ऐसा ही हाल है इसलिए शहर के लोग उनकी पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं। चौहान ने कहा कि चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी पार्टी से पहले से ही परेशान थी अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस का साथ देकर यह साबित कर दिया है कि इन तीनों पार्टियों का मकसद सिर्फ सत्ता पाना है। अब जनता की नजर आप की आवाज पार्टी पर टिकी है। चौहान ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी शहर वासियों की मांगो को हर मोर्चे पर उठायेगी। चौहान ने कहा कि वे हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वालो को मालिकाना हक़, ठेकेदारी प्रथा पर काम करने वालों और बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, किराये पर रहने वाले लोगों को अपना घर आदि की मांग रखेंगे।

ऑन्कोलॉजी केयर में अभूतपूर्व विकास के लिए मंच तैयार किया

फोर्टिस कैंसर शिखर सम्मेलन बेंगलुरु ने प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी केयर में अभूतपूर्व विकास के लिए मंच तैयार किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 29 जनवरी

फोर्टिस हेल्थकेयर ब्रिगेड गेटवे पर शेरेटन ग्रैंड बैंगलोर होटल में आज से शुरू होने वाले फोर्टिस कैंसर शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। ‘प्रैक्टिस चेंजिंग एडवांसेज इन प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी’ विषय पर केंद्रित इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर देखभाल के संपूर्ण स्पेक्ट्रम में नवाचारों को प्रदर्शित करके कैंसर के उपचार में क्रांति लाना है। औपचारिक उद्घाटन में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति में कर्नाटक के माननीय स्वास्थ्य मंत्री, दिनेश गुंडू राव, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि डॉ. प्रेम कुमार नायर, ग्रुप सीईओ – आईएचएच, कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे।

कॉन्टिनुइंग मेडिकल एडुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम के रूप में मान्यता प्राप्त, शिखर सम्मेलन का उद्देश्य स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक्स, प्रोग्नॉस्टिक्स, डायग्नोस्टिक्स, होमकेयर और जीवन के अंत की देखभाल सहित कैंसर देखभाल की संपूर्ण श्रृंखला में प्रगति को उजागर करना है। यह शिखर सम्मेलन विचारों, अनुभवों और पायोनीरिंग इन्नोवेशन के एक गतिशील संगम के रूप में काम करने की उम्मीद है, जो कैंसर उपचार और अनुसंधान के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।

फोर्टिस कैंसर शिखर सम्मेलन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों से 800 से अधिक विशेषज्ञों और फैकल्टी मेंबर्स को एक साथ लाया है, जिसमें विभिन्न ऑन्कोलॉजिकल विषयों में विशेषज्ञता वाले 250 से अधिक विशेषज्ञ शामिल हैं। फोर्टिस कैंसर इंस्टिट्यूट्स और अन्य प्रतिष्ठित सेंटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ये प्रोफेशनल्स, सहयोगात्मक सत्रों के लिए 2-दिवसीय कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल थे , जो डायग्नोस्टिक टूल्स और थेरपेयूटीसिक ऑन्कोलॉजी इन्नोवेशन में नवीनतम प्रगति के बारे में चर्चा की 

शिखर सम्मेलन 2023 में कैंसर के विभिन्न प्रकारों पर किए गए कैंसर अनुसंधान और अध्ययनों में सबसे आगे रहने पर ध्यान केंद्रित करेगा। चर्चा उभरती हुई चिकित्सा में नवीनतम प्रगति पर होगी, जिसमें प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी, इम्यूनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, लिक्विड बायोप्सी, सीएआर-टी सेल थेरेपी और रेडियो मॉलिक्यूलर थेराग्नोस्टिक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल है।

उद्घाटन के अवसर पर, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, दिनेश गुंडू राव ने कहा, “फोर्टिस को एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई जो ज्ञान साझा करने की सुविधा प्रदान करता है, कैंसर के क्षेत्र में प्रभावी समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी और सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी ने जोर देकर कहा, “फोर्टिस कैंसर शिखर सम्मेलन हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि यह सटीक ऑन्कोलॉजी के माध्यम से कैंसर देखभाल को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

डॉ. नीति रायज़ादा, सीनियर डायरेक्टर – मेडिकल और हेमाटो-ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, बेंगलुरु और ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन, शिखर सम्मेलन, ने कहा, “शिखर सम्मेलन कैंसर देखभाल को फिर से परिभाषित करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

राशिफल, 29 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

29 जनवरी 2024

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 जनवरी 2024

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 जनवरी 2024

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 जनवरी 2024

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 जनवरी 2024

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 जनवरी 2024

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 जनवरी 2024

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 जनवरी 2024

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 जनवरी 2024

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 जनवरी 2024

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 जनवरी 2024

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327