एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा को वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से नए साल की बधाई दी व संकटमोचक हुनमान की प्रतिमा भेंट की, एपपी रंधावा की अपराध व नशा तस्करी के खिलाफ चलाई मुहिम की तारीफ की
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अंबाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा से मिले व उन्हें नए साल की बधाई दी और हुए कहा कि वह अपराध, अपराधियों, नशा तस्कारों के खिलाफ जो अभियान छेड़े हुए हैं उसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं और पूरा जिला इसकी सराहना करता है। वहीं वीरेश शांडिल्य ने एसपी रंधावा को एक लिखित पत्र दिया कि अंबाला शहर जीटी रोड के साथ लगते दिल्ली हिसार हाईवे पर बने मिक्सी चौक से लेकर आर्य चौक तक की रोड जानलेवा है। और ब्लाइंड रोड होने के कारण जनता के लिए जानलेवा है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी रंधावा से मांग की है कि वह ट्रैफिक नियमों को भी सख्ती से लागू करवाते हैं इसलिए वह आईजी अंबाला मंडल व डीजीपी हरियाणा को जनहित में मिक्सी चौक से लेकर आर्य चौक तक की रोड पर जनता को बचाने के लिए डिवाइडर बनाने की प्रपोजल भेजें इसके लिए जनहित में मिशन अस्पताल की दीवार को एसपी एक्वायर करने के लिए भी डीजीपी को प्रपोजल दें।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मिक्सी चौक से लेकर मिशन अस्पताल की दीवार होने के कारण न तो हिसार से आने वाले वाहन चालकों को न ही दिल्ली से हिसार जाने वाले चालकों को आगे से आने वाली गाड़ियां मिशन अस्पताल की दीवार के कारण नजर नहीं आती। इस रोड पर शिक्षा संस्थान भी है और कई जानलेवा दुर्घटना हो चुकी हैं। इसलिए शांडिल्य ने इस रोड पर डिवाइडर बनाने को लेकर डीजीपी को अंबाला के एसपी प्रपोजल भेजें क्योंकि यह मामला लोगों की जिंदगी से जुड़ा हुआ है। एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि किस तरह इस ब्लाइंड रोड को सेफ किया जा सकता है या किस तरह डिवाइडर बनाया जा सकता है इसको लेकर वह प्रशासनिक व उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य द्वारा लोगों की जिंदगी बचाने को लेकर उठाए मुद्दे की प्रशंसा की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/63989ce5-fb93-41c0-91ff-7b0b390e2d4e.jpg602893Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 13:13:102024-01-08 13:13:43मिक्सी चौक से आर्य चौक की सड़क ब्लाइंड व जनता के लिए जानलेवा, एसपी से मिले वीरेश शांडिल्य
पंजाब में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। वहीं बढ़ रही ठंड से जहां बीते दिन अमृतसर में बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया था। वहीं आज जालंधर के बस स्टैंड में ठंड से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मेंटली डिस्टर्ब रहती थी और वह अक्सर बस स्टैंड पर ही घूमती दिखाई देती थी। बताया जा रहा है कि महिला की ठंड लगने के कारण (चंडीगढ़) 23 नंबर काउंटर पर मौत हो गई। घटना की सूचना बस स्टैंड पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। वहीं इस घटना के दौरान बस स्टैंड पर चोरी की वारदात होने की सूचना मिली। घटना के दौरान जहां पुलिस मुलाजिम की मौजूदगी में चोरों ने बस स्टैंड पर वारदात को अंजाम दे दिया। महिला कुलदीप कौर ने बताया कि वह बस स्टैंड पर खड़े थे और वह कपूरथला से आए थे और उन्होंने चंडीगढ़ जाना था। इस दौरान चंडीगढ़ के 23 नंबर काउंटर पर खड़ी थी। जहां स्नेचर ने उनके पर्स चोरी करके फरार हो गया। महिला ने बताया कि उनके पर्स 7 हजार रुपए, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, एटीम कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240108-WA0919.jpg6741079Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 13:06:092024-01-08 13:06:24जालंधर : बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों मेंं महिला की मौत
नव वर्ष पर अन्न दान करने के लिए हम सभी संकल्पित : अमिताभ रुंगटा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 जनवरी
श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नव वर्ष पर अन्न दान करने के लिए संकल्प ले ताकि जरूरतमंद तक भोजन पहुंच सके और कोई निर्धन भूख की मार न सह सके। अमिताभ रूंगटा ने यह कथन फाउंडेशन द्वारा पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आयोजित 95वें अन्न भंडारे के आयोजन के दौरान कही।
इस अवसर पर उनके साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, अनुपमा रुंगटा ,निधि संधु, सुशांत ,राजू, सीमा ,अवदेश व अन्य उपस्थित थे। अमिताभ रूंगटा ने कहा कि नव वर्ष पर लिया संकल्प न केवल जरूरतमंद की भूख शांत करेगा बल्कि यह उत्तम कार्य आपके जीवन में उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इसलिए सभी इस कार्य के लिए जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/PIC.jpeg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 12:59:062024-01-08 12:59:18श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 95वां अन्न भंडारा
राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीनिवास गोयल सहित उकलाना के कारसेवकों की रही अहम भूमिका
कारसेवकों के जेल में बीते 20 दिन अब मना रहे हैं खुशियां
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 08 जनवरी
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण 22 जनवरी को जनता को समर्पित होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह तभी संभव हो पाया जब छोटे-छोटे क्षेत्र से भी कार सेवकों ने मंदिर निर्माण के लिए 1990व 1992में अपना योगदान दिया और अनेक कार्य सेवकों ने अपनी कुर्बानी भी राम मंदिर के लिए दी । उन्ही में से आज हम आपका परिचय करवा रहे हैं उकलाना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक व भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल ने बताया कि 1990 में राम जन्मभूमि जाने की प्रेरणा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रथ यात्रा उकलाना में अयोध्या न्यास अध्यक्ष श्री श्री 1008 नित्य गोपाल दास महाराज जी व आनंद ज्योति परमहंस के उकलाना पधारने पर प्रेरित होकर अयोध्या में कार सेवा करने की प्रेरणा मिली। श्रीनिवास गोयल 1990 में 27 कारसेवक ईश्वर बिंदल, मदनलाल सिंगला, महेंद्र जैन, ललित बंसल, प्रेम सागर परूथी, भूषण गर्ग ,प्रेम भेरिया, रामफल गोयल, रमेश गोयल राखी वाले, रघुवीर गोयल, विष्णु गोयल, गौरी शंकर बांसल, सनियाना से जगजीवन शर्मा ,उमाकांत शर्मा ,सुभाष मुंजाल, लीलू राम छिम्पी, टहल सिंह छिम्पी आदि को राम प्रताप बिंदल,अशोक गोयल , सतनारायण बंसल, रतन सिंगला, किशोरी लाल महिपाल प्रधान मंदिर कमेटी, लालाराम प्रसाद सिंगला, आदि प्रमुख लोगों ने कार सेवकों को यहां से रवाना किया।
कार सेवक उकलाना से हिसार होते हुए अयोध्या जा रहे थे तो श्रीनिवास गोयल व उनके साथियों को टूंडला में गिरफ्तार कर लिया गया और 20 दिन अलीगढ़ जेल में बिताए।
अब श्रीनिवास गोयल ने राम मंदिर का निर्माण हो चुका तो उन लम्हों का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस का कार सेवकों पर पूरा तांडव होता था और अयोध्या में पहुंचने तक नहीं दिया जाता था उससे पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया जाता था। मेरे साथ गए कार सेवकों को भी गिरफ्तार किया।
खूंखार कैदियों के बीच उनको रखा गया और समय-समय पर दी गई।
यातनाएं आज करवाएंगे रामलाल के दर्शन उन लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चाचा तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश गोयल आगरा से अलीगढ़ जेल में मिलने के लिए आए।बीस दिन उपरांत अलीगढ़ जेल से उनको रिहा कर दिया गया।
6 दिसंबर 1992 का जिक्र करते हुए कहा कि 22 कारसेवकों सहित फिर अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए पहुंच गए उसी दिन कार सेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया मौके पर सभी कर सेवक अयोध्या मौजूद थे। जगजीवन राम शर्मा का दोनों हाथों में इंट लेकर तोड़ते हुए माया पत्रिका में फोटो भी प्रकाशित हुआ यह एक बहुत बड़ी श्रीनिवास गोयल व कारसेवकों के लिए उपलब्धि थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240108-WA0669.jpg8981280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 12:43:422024-01-08 12:45:14राम मंदिर निर्माण को लेकर कारसेवकों की उकलाना से रही भूमिका की विशेष स्टोरी
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों ने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इस दौरान पार्टी नेता रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। अपने आवास पर पहुंचने पर कुलदीप बिश्नोई ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र पूनिया पार्टी के जुझारू व मेहनती नेता है। उनके महामंत्री बनने से पार्टी को बहुत फायदा होगा। खासकर हिसार जिसे से संबंधित होने के कारण पार्टी यहां पहले से और मजबूत होगी। दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों बारे चर्चा की और कहा कि हमें केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए मजबूती से काम करना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Bjp-1-1.jpg13291772Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 12:37:542024-01-08 12:38:55भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने की कुलदीप बिश्नोई से शिष्टाचार मुलाकात
समृद्ध भारत परिषद द्वारा पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि शिविर में 360 रोगियों का विभिन्न डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि डॉक्टर एन.के. खेत्रपाल, डॉक्टर मनोज सोनी, डॉक्टर रोहित सागू, डॉक्टर राहुल बंसल, डॉक्टर अंकित मदान, डॉक्टर नीरव जैन, डॉक्टर रितेश गुप्ता, डॉक्टर महक पराशर, डॉक्टर विनोद डूडी, डॉक्टर रिम्पल मित्तल, डॉ. हर्षल जुनेजा ने रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख विजय अग्रवाल, मन्नू गोयल, तरुण मेहता, संजीव शर्मा, दीपक अग्रवाल, तिलक मेहता, विशंभर सचदेवा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Samradh-Bharat-Parishad-Photo-1.jpg10671600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-08 12:34:112024-01-08 12:34:27समृद्ध भारत परिषद के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 360 रोगियों की जांच
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 08 जनवरी 2024
08 जनवरी 2024
बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 जनवरी 2024
आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327