एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर फिर चमके 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी

67वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24 में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स  एकेडमी के खिलाडियों का  प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। यह चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश की बेतुल में 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। 

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिव्यांश सांगवान ने गोल्ड, तारूषी गौड़ व रवि घर्ती ने सिल्वर, हेज़ल अरोड़ा और रीना कांस्य पदक जीत कर शहर व एकेडमी का नाम रोशन किया है। इनके अलावा इस चैम्पियनशिप में एकेडमी के खिलाड़ी दानिश भंडारी, कशिश अग्रवाल,ऋद्धि मोहन,लावण्या जोशी ने भाग लिया था।

इस अवसर पर चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) व कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) ने उन्हें पुरस्कृत किया और उनकी सराहना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, “हम अपने छात्र खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखकर खुश हैं। चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है, जिससे उन्हें आत्मरक्षा में मदद मिलेगी।

इस प्रतियोगिता में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कोच मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) के साथ इस चेम्पियनशिप में भाग लिया। यह खिलाड़ी एमराल्ड मार्शल आर्ट्स में ताइक्वांडो के नियमित अभ्यासी हैं। एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती ने कहा कि चैम्पियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यों के 2000 से अधिक प्रतिभागी थे।  चैम्पियनशिप को हाई क्लास रेफरी पैनल ने जज किया। एमराल्ड के छात्रों ने चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

राशिफल, 09 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

09 जनवरी 2024

डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 जनवरी 2024

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 जनवरी 2024

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 जनवरी 2024

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 जनवरी 2024

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 जनवरी 2024

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 जनवरी 2024

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 जनवरी 2024

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 जनवरी 2024

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 जनवरी 2024

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 जनवरी 2024

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 09 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 जनवरी 2024

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत एवं मास शिवरात्रि व्रत है।

समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर नित्य क्रिया से निवृत्त होकर स्नानादि करें। इस समय यदि मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर रहकर ही पूजा करें। सबसे पहले शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें।

भौम प्रदोष के दिन शिवजी और हनुमान जी की पूजा

हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता हैप्रदोष व्रत जब मंगलवार के दिन होता है तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं। भौम प्रदोष के दिन शिवजी और हनुमान जी की पूजा का विधान है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि काल 10.25 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि काल 09.11 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि काल 12.22 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.37 बजे।

डॉ. आहलूवालिया ने पार्षदों के साथ प्री-हाउस बैठक की

  • डॉ. आहलूवालिया ने पार्षदों के साथ प्री-हाउस बैठक की
  • मेयर चुनाव को लेकर भी बनाई रणनीति

चंडीगढ़ नगर निगम की 9 जनवरी को होने वाली बैठक के संबंध में पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड, चंडीगढ़ के चेयरमैन एवं सह-प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया ने आप पार्षदों के साथ प्री-हाउस बैठक की। इस बैठक में पार्षद दमनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह लाडी, प्रेम लता, कुलदीप कुमार, नेहा मुसावत, अंजू कत्याल, जसविंदर कौर, पूनम कुमारी, सुमन अमित शर्मा, लखबीर सिंह, राम चंद्र यादव और योगेश ढींगरा मौजूद रहे।

बैठक में कल नगर निगम में पेश किये जाने वाले सभी एजेंडों पर खुली चर्चा हुई कि शहरवासियों की सभी समस्याओं का समाधान कैसे हो। डॉ. आहलूवालिया ने पार्षदों से एक-एक कर शहरवासियों के सभी मुद्दों पर चर्चा की।  उन्होंने कहा कि हम सभी को शहरवासियों के कल्याण के हर एजेंडे को गंभीरता से लेते हुए उस पर काम करना है। उन्होंने कहा कि शहरवासी लंबे समय से पुरानी राजनीतिक पार्टियों की गलत नीतियों से त्रस्त हैं। हमें शहरवासियों की जरूरतों को समझते हुए, उनकी हर समस्या का समाधान करना है।

बैठक में डॉ. आहलूवालिया ने अगले कुछ दिनों में शहर में होने वाले नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर भी सभी पार्षदों से चर्चा की और रणनीति तैयार की। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि इस बार नगर निगम में आप का मेयर बनने जा रहा है। जिससे शहरवासियों को पुरानी पार्टियों की गंदी राजनीति से छुटकारा मिलेगा। आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले शहरवासियों से किए गए सभी वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी और शहर का चौतरफा  विकास किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और शहर के समग्र विकास की बात करती है, बाकी सभी पार्टियां अपना पेट भरने में लगी हैं। जिसके कारण शहरवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप ने पंजाब और दिल्ली में वो काम किए हैं जो पिछली सरकारें 70 साल में नहीं कर पाईं।

‘दोस्तों बज़्म सजाओ कि बहार आई है’ अमूल्य शुक्ल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 जनवरी

रविवार शाम को नव वर्ष के आगमन का स्वागत करते हुए काव्यांजलि के संस्थापक, मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशीप कोच अमूल्य शुक्ल ने ‘दोस्तो बज़्म सजाओ कि बहार आई है’ शीर्षक से, नव वर्ष विशेषांक संबंधी बैठक का आयोजन किया। 

बैठक में “हर रोज सूर्योदय से नव वर्ष का जन्म होता है” विषय पर देश के नामचीन कवि व शायर, हरिवंश राय बच्चन, अली सरदार जाफ़री, अमृता प्रीतम, पाकिस्तान के शायर फ़ैज अहमद फ़ैज, परवीन शाकिर, इंग्लिश कवि ‌लॉर्ड टेनिसन, केरोल एन डफी आदि की ‘जीवन परक कविताएं’, और बॉलीवुड के महान गीतकारों के लिखे गाने — ‘जीवन के गीतों’ के माध्यम से अमूल्य‌ ने व्याख्यायित किये। 

प्रति सप्ताह अमूल्य विरासत द्वारा प्रस्तुत ‘अमूल्य काव्यांजलि’ की हाइब्रिड बैठक (ज़ूम और फेसबुक लाइव), रितु विशेष अथवा साहित्य, संगीत, फिल्मों की एक नामवर हस्ती पर केंद्रित कर आयोजित की जाती है; जिसमें देश-विदेश के साहित्यकारों और संगीत प्रेमियों की शिरकत होती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08जनवरी

वर्तमान सरकार ने उन क्षेत्रों में भी समान विकास करवाया जहां हैं विपक्ष के विधायक

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के मंच से विपक्ष पर साधा निशाना
  • नेताओं की आपसी खिंचतान में पंचकूला विकास से रहा मोहताज, नहीं मिली सरकारी नौकरिया
  • वर्तमान सरकार में पंचकूला से बने 7 एचसीएस और 3 आईएएस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 जनवरी

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में पंचकूला के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव किया गया जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज पंचकूला उपेक्षित  से विकसित पंचकूला बन गया है। 

ज्ञानचंद गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत गांव दबकौरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन भी प्रसारित किया गया। 

  • नेताओं की आपसी खिंचतान में पंचकूला विकास से रहा मोहताज, नहीं मिली सरकारी नौकरिया
  • वर्तमान सरकार में पंचकूला से बने 7 एचसीएस और 3 आईएएस

गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा में खिचतान के चलते पंचकूला विकास का मौहताज रहा और जो परियोजनाएं पंचकूला में आनी थी वह प्रदेश के दूसरे जिलों में चली गई। नौकरियों के मामलें में भी पंचकूला के युवाओं के साथ पक्षपात किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता था उसी क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में वरियता दी जाती थी। ओमप्रकाश चैटाला के समय सिरसा, स्वर्गीय भजन लाल के समय हिसार, स्वर्गीय चैधरी बंसीलाल के समय भिवानी और भूपेेंद्र सिंह हुड्डा के समय रोहतक के युवाओं को नौकरिया मिली। इसके विपरीत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार ने उन क्षेत्रों में भी समान विकास करवाया है जहां विपक्ष के विधायक है। उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के परिणामस्वरूप युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। आज गरीब से गरीब घरों के बच्चें अपनी मेहनत के बल पर बड़ी से बड़ी नौकरियां पा रहे है। गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि एक समय जिस पंचकूला के साथ भेदभाव हुआ उसी पंचकूला से 7 एचसीएस और 3 आईएएस बन कर आए है। 

2014 से पूर्व गांव में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी जबकि आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व गांव में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी। जबकि आज शहरों के साथ साथ गांव और ढाडियों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली की पुरानी तारों को नई तारों से बदला गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। 2014 से पूर्व सिविल अस्पताल पंचकूला में 100 बैड की क्षमता थी जो आज बढ़कर 500 हो गई। इसके अलावा गांव कोट, रत्तेवाली, बरवाला और बतौड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्माण किया गया है। 

2014 तक पंचकूला में केवल 40 ट्यूब्वैल लगाए गए जबकि पिछले अकेले 9 सालों में 45 नये ट्यूब्वैल लगाने का कार्य किया गया

गुप्ता ने कहा कि पंजाब के कजौली वाॅटर वर्क्स से पंचकूला तक पानी लाने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य 2005 से 2014 तक लंबित पड़ा रहा परंतु हमारी सरकार आते ही 42 लाख रुपये की लागत से पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा किया गया और आज पंचकूला में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 तक पंचकूला में केवल 40 ट्यूब्वैल लगाए गए जबकि पिछले अकेले 9 सालों में 45 नये ट्यूब्वैल लगाने का कार्य किया गया। इसी प्रकार 2014 से पूर्व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के रूप में केवल 700 रुपये दिये जाते थे जबकि वर्तमान सरकार ने इसे बढाकर 3000 रुपये कर दिया है। 

ज्ञानचंद ने गांव दबकौरी के लोगों को दी सौगात

विधानसभा अध्यक्ष ने आज पंचकूला के गांव दबकोरी के लोगों को तोहफा देते हुए नगर निगम द्वारा डेढ करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दबकौरी में लगभग 2.50 करोड रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि साथ लगते गांव बेहड में भी सामुदायिक केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज संभवत कुछ ही गांव होंगे जहां सामुदायिक केंद्र ना हो। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि गांववासियों को किसी भी जरूरत के लिए शहर की ओर ना देखना पडे। 

 इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, बीडीपीओ मारटीना महाजन, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सलीम दबकौरी, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, कमल अवस्थी, जसबीर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राहुल गाँधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा बने खिलाड़ियों की आवाज : श्याम सुन्दर बतरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08 जनवरी

भीलपुरा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चुहड़पुर क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया। टूनामेट के फाइनल का शुभारंभ कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा ने रिबन काटकर किया।इस मौके पर टूनामेट के समापन के मौके पर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखर कर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहना चाहिए। अंडर 19 क्रिकेट क्लब चुहड़पुर खुर्द कमेटी व ग्रामीणों ने श्याम सुंदर बत्रा का टूनामेट के मौके पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का युवाओं की तरह कोई ध्यान नहीं है। इसलिए प्रतिभायें दम तोड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस की हमेशा खेलों को बढ़ावा देने की निति रही है। कुमारी सैलजा की युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने की निति ओर नियत रही है। पिछले दिनों खिलाड़ियों के हकों की आवाज को हमारे नेता राहुल गाँधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी पूरे जोर शोर से उठाया । जिससे सरकार को खिलाड़ियों की बात सुननी पड़ी ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में छह खेल स्टेडियम का निर्माण कराया था पर आज अनदेखी की वजह से स्टेडियम की हालत खराब है। स्टेडियम की तरफ भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है न तो कोच हैं न ही अन्य सुविधाएं ।

फाइनल मुकाबला चुहड़पुर खुर्द और दबकोरी ( पंचकूला ) के बीच खेला गया और चुहड़पुर खुर्द विजेता रही ।

 टूनामेट की विजेता टीम व उपविजेता टीम को  अंडर 19 क्रिकेट क्लब कमेटी चुहड़पुर खुर्द की तरफ से सम्मानित किया गया व ट्राफी व नकद पुरस्कार दिए गए । इस मौके पर युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , राजकुमार चुहड़पुर , राम चुहड़पुर , राजेश , मोनी , मनप्रीत सिंह लवली , सतनाम सिंह संधू आदि मौजूद रहे।

शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर ने  दिलवाई विकसित भारत की शपथ

एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 08 जनवरी

 विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड मोरनी के गांव भोज पलासरा में प्रवेश किया। गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।

  इस अवसर पर खंड मोरनी के गांव पलासरा के राजकीय मिडिल  स्कूली बच्चों ने स्वागत गान और  अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सबकी तालिया बटोरी।

यात्रा के कार्यकर्म में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधयिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि विकसित  भारत  जन  संवाद  संकल्प  यात्रा  का  शुभारंभ    माननीय प्रधानमंत्री  श्री  नरेन्द्र  मोदी  जी  ने  गत  15  नवम्बर,  2023  को  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है। हरियाणा में 29 नवम्बर, 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है।

‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प  यात्रा‘‘ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की  राष्ट्रव्यापी  आउटरिच  पहल  है।  इस यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने कोने मंे समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए। 

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद  गांव पोटा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच रामप्यारी  और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

22.5 किलो हेरोइन बरामद

  • 19 किलो हेरोइन बरामद: पंजाब पुलिस ने मन्नू महावा गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को किया गिरफ़्तार; 3.5 किलो हेरोइन बरामद
  • हेरोइन की कुल बरामदगी 22.5 किलोग्राम तक पहुँची, गिरफ़्तारियों की संख्या 10 हुई: डीजीपी गौरव यादव  
  • दोषी व्यक्ति पाक-आधारित तस्करों के संपर्क में थे: सी.पी. गुरप्रीत भुल्लर  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जनवरी :

नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग के हिस्से के तौर पर 19 किलो हेरोइन बरामदगी मामले की ज़ोरदार पड़ताल से आगे बढ़ते हुए पंजाब पुलिस ने सोमवार को मन्नू महावा गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ़्तार करके 3.5 किलो हेरोइन और बरामद की है। इस केस में अब हेरोइन की कुल बरामदगी 22.5 किलो हो गई है।  

डीजीपी गौरव यादव ने गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलराज सिंह उर्फ काका निवासी गाँव लाहौरीमल, अमृतसर, अनमोल सिंह उर्फ लालू और सरबजीत सिंह दोनों निवासी रांझे दी हवेली, अमृतसर के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन और मुलजिमों की गिरफ़्तारी के साथ कुल गिरफ़्तारियों की संख्या 10 हो गई है।  

उन्होंने बताया कि हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने इन दोषियों के पास से .30 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 9 एम.एम के 9 जिंदा कारतूसों समेत एक कार (सफारी) भी बरामद की है।  

यह कार्यवाही, कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा अमरीका स्थित तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे सरहद पार से नशा और हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने से लगभग एक हफ्ते बाद अमल में लाई गई है। बताने योग्य है उक्त रैकेट के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो मुख्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, 7 पिस्तौलों समेत एक 9 एमएम ग्लॉक और ड्रोन के कल-पुर्जे बरामद किए थे।  

इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वॉन्टेड मुलजिम अनमोल सिंह उर्फ लालू को उसके साथियों समेत सुल्तानविंड के इलाके में देखे जाने की पुख़्ता सूचना के आधार पर डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ-3 की पुलिस टीम ने विशेष नाकाबंदी कर तीनों ही दोषियों को गिरफ़्तार किया।  

उन्होंने बताया कि प्राथमिक पड़ताल के अनुसार पता लगा है कि मुलजिम, पाकिस्तान स्थित तस्कर शाह और अमरीका स्थित मन्नू महावा के सीधे संपर्क में थे और ड्रोन के द्वारा पाकिस्तान से तस्करी कर राज्य भर में नशीले पदार्थों और गोला-बारूद की सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि यह खेप भी पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी।  

सी.पी. भुल्लर ने कहा कि ड्रग सप्लायरों, डीलरों और खरीददारों के पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है, जिससे उनकी अगली-पिछली कडिय़ों का पता लगाकर सही नतीजे पर पहुँचा जा सके।  

इस सम्बन्ध में एक एफआईआर नंबर 298 तारीख़ 31/ 12/ 2023 को पुलिस थाना इस्लामाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 एवं 29 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पहले ही केस दर्ज है।

हमें अपने गुरुओं की सलाह के अनुसार खेती करनी चाहिए : प्रधानमंत्री

हमें अपने गुरुओं की सलाह के अनुसार खेती करनी चाहिए और धरती माता की रक्षा करनी चाहिए। गुरु नानक देवजी की शिक्षाओं से परे कुछ भी नहीं है: प्रधानमंत्री

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 जनवरी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधियों सहित देशभर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी सम्मिलित हुए।पंजाब के गुरदासपुर के गुरविंदर सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री को बताया कि विकसित भारत यात्रा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कृषि क्षेत्र में सर्वोत्तम संभवित लाभ पाने के लिए किसान छोटे समूहों में संगठित हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका किसानों का समूह हर प्रकार के दुष्प्रभाव से मुक्त खेती पर काम कर रहा है और इसके लिए उन्हें मशीनरी पर सब्सिडी भी मिली है। इससे छोटे किसानों को पराली प्रबंधन और मिट्टी के स्वास्थ्य में भी मदद मिली। श्री बाजवा ने सरकार के सहयोग से गुरदासपुर में पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आने की जानकारी दी। क्षेत्र में एफपीओ संबंधी गतिविधियां भी चल रही हैं। कस्टम हायरिंग योजना से 50 किमी के दायरे में छोटे किसानों को मदद मिल रही है।श्री बजावा ने कहा, “अब किसान को लग रहा है कि उसे उचित समर्थन मिलेगा।” जब उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ से बहुत उम्मीदें हैं, तो प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह इसलिए संभव है, क्योंकि किसान उनके अनुरोध को सुनते हैं। प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती के लिए अपना अनुरोध दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें अपने गुरुओं की सलाह के अनुसार खेती करनी चाहिए औरधरती मां की रक्षा करनी चाहिए। खेती के क्षेत्र में गुरु नानक देवजी की शिक्षाओं से परे कुछ भी नहीं है।” विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “हर अंतिम लाभार्थी के पास पहुंचने तक ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी’ नहीं रुकेगी।”