अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 10   जनवरी

जालंधर में मोहल्ला गोबिंदगढ़ के एक घर में अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं महिला के दो बच्चों और पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है आप को बात दे कि पूरा परिवार कमरा बंद कर चूल्हा जलाकर सो गया था।  मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मोहल्ला गोबिंदगढ़ की है।

  महिला की पहचान काजल के रूप में हुई है.पूरा परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।  पति विशाल पिछले तीन माह से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित एक मकान में रह रहा था।  विशाल एक निजी कॉलेज के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता है।  उनके दो कर्मचारी भी मजूद रहे. मिली जानकारी के मुताबिक विशाल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी घर के सामने बने मकान में रहते हैं.  सुबह करीब चार बजे विशाल ने कर्मचारियों को अपने घर बुलाया।  लेकिन तब तक सब कुछ ठीक था.  लेकिन सुबह सात बजे जब मजदूर दोबारा घर पहुंचे तो देखा कि सभी की हालत गंभीर है.  जिसमें महिला की मौत हो गई.साथ ही विशाल और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.  स्टाफ ने तुरंत लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया।  जहां उनका इलाज चल रहा है.  मरने वाले बच्चों में एक ढाई साल का और दूसरा एक साल आठ महीने का था पुलिस ने इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह काबू

कमिश्नरेट पुलिस ने नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को किया काबू

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 10   जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का गिरफ्तार किया।जानकारी देते हुए डीसीपी संदीप शर्मा  ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह फर्जी एक्सीडेंट कर लोगों से पैसे वसूल रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टियां बनाई गई हैं। पुलिस ने इस तीन सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया । डीसीपी ने बताया कि यह आपराधिक गिरोह लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करता था। उन्होंने बताया कि थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर 16 दिनांक 10-01-2024 धारा 387,341,34 आई.पी.सी. के तहत पंजीकृत किया गया है। संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों को फर्जी एक्सीडेंट करके लोगों से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इस गिरोह ने जालंधर के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दियाहै।पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि गिरोह के पास से एक कार टोयोटा इनोवा नंबर पी बी 08-डी जी -8120 और कुछ नकदी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरोह घनी आबादी वाले इलाकों में सक्रिय था और पीएपी लाइट्स, परागपुर, मेरिटॉन होटल के आसपास और अन्य घटनाओं में सक्रिय था। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय विक्की निवासी मकान नंबर 161 भूर मंडी जालंधर छावनी, राहुल पुत्र कृपाल सिंह निवासी पट्टी नंगल शामा दशमेश नगर जालंधर और राहुल पुत्र स्व. जसविंदर सिंह निवासी क्यू नंबर 283 पीएपी गेट नंबर 3 जालंधर कैंट पीएपी कॉम्प्लेक्स जालंधर शामिल हैं। इस मामले की आगे जांच की जा रही है और निकट भविष्य में और भी खुलासे होंगे।

विश्वास फाउंडेशन ने टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10   जनवरी

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि संस्था द्वारा जून  2022 से मरीजों को डाइट देनी शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था ने  टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

राशिफल, 10 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

10 जनवरी 2024

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 जनवरी 2024

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 जनवरी 2024

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 जनवरी 2024

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 जनवरी 2024

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 जनवरी 2024

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 जनवरी 2024

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 जनवरी 2024

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 जनवरी 2024

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 जनवरी 2024

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 जनवरी 2024

सेहत बढ़िया रहेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 10 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रिः काल 08.11 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल सांय काल 07.40 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि काल 09.17 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः धुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर लॉन्च, पवन बंसल ने अपनी गाड़ी में लगाया स्टीकर

14 जनवरी से मणिपुर से लेकर मुम्बई तक न्याय यात्रा का आयोजन हो रहा है, शहर भर में बांटे जाएंगे स्टिकर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी

लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। पूर्व यूनियन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज पवन बंसल ने अपनी गाड़ी पर भारत न्याय जोड़ो यात्रा के स्टिकर लगाने के साथ शहर भर में स्टिकर लगाओ अभियान की शुरुआत की है । उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं  को  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा बताई। 

पवन बंसल ने बताया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा के स्टिकर पर   लिखा है “भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक”। इससे एक हिस्से में “भारत जोड़ो नया यात्रा” लिखा गया है जो तिरंगा के रंग से सजाया गया है। जबकि दूसरे हिस्से में ब्लू कलर में “न्याय का हक” और काले कलर में “मिलने तक” को रखा गया है।

14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा की सीटों से होकर 20 मार्च तक विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी।

पुलिस ने आपराधिक मामलों में फर्जी बेल बांड देने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आपराधिक मामलों में आरोपियों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी जमानत बांड देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।

 जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त  स्वपन शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राज्य में एक हाईप्रोफाइल गिरोह सक्रिय है जो आपराधिक मामलों में झूठी जमानत देकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन भार्गव कैंप जालंधर में एफआईआर नंबर 01 दिनांक 05.01.2024 को आईपीसी की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 47, 120बी के तहत दर्ज किया गया था। स्वपन शर्मा ने बताया कि यह गिरोह न्यायालयों में फर्जी सिक्योरिटी के रूप में आईडी कार्ड, आधार कार्ड, स्टाम्प जैसे झूठे/फर्जी दस्तावेज जमा करता था।पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुखदेव कुमार के खिलाफ पहले से ही सात एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि राकेश कुमार के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।  उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी। स्वपन शर्मा ने अपराध को रोकने और शहर में हर तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता है पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गहन जांच के बाद पुलिस ने जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गी पुत्र तरलोक सिंह निवासी फत्तू ढींगा जिला कपूरथला, रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, पंकज राम उर्फ ​​गंजू पुत्र स्व.  गुरनाम दास निवासी चेराटा अमृतसर, गुरुमीत सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी चेराटा अमृतसर, सुखदेव कुमार पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, राकेश कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी गाखला जालंधर और  जालंधर निवासी जोधा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से 122 फर्जी आधार कार्ड, 41 फर्जी जिला कलेक्टर कार्ड/नंबरदार कार्ड, 15 तहसीलदार और नंबरदार की फर्जी मोहरें और 35 फर्द, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर और सात स्टाम्प पैड सहित बड़ी संख्या में जाली/जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों सुखदेव कुमार और राकेश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है क्योंकि उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

महाराष्ट्र के 57वें निरंकारी संत समागम की तैयारियां उत्साहपूर्वक

भक्ति भाव से परिपूर्ण निष्काम सेवाओं का दिखा मनोरम दृश्य

चंडीगढ़ /पंचकुला /मोहाली, 9 जनवरी, 2024:-

महाराष्ट्र के 57वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य रूप में आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 28 जनवरी को परम् पूजनीय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में सेक्टर 14 एवं 15, पतंजली फूड फैक्ट्री के पास, मिहान, सुमठाणा, नागपुर (महाराष्ट्र) के विशाल मैदान में होने जा रहा है।

इस विशाल आध्यात्मिक संत समागम को सफल बनाने हेतु विगत् 24 दिसंबर, 2023 से ही विधिवत् रूप में स्वैच्छिक सेवाओं का आरंभ हो गया है उसके उपरांत से ही विदर्भ क्षेत्र के अतिरिक्त समूचे महाराष्ट्र से भी हजारों की संख्या में निरंकारी सेवादल के सदस्य, स्वयंसेवक एवं श्रद्वालु भक्त बड़ी ही लगन, निष्ठा और निष्काम भावना से समागम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।

भक्ति और सेवा के इतिहास से रंजित नागपुर नगरी में प्रथम बार महाराष्ट्र के प्रांतीय संत समागम को आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जैसा कि सर्व विदित ही है कि निरंकारी संत समागम एकत्व, प्रेम और विश्वबन्धुत्व का एक ऐसा अनुपम स्वरूप प्रदर्शित करता है जिसमें केवल निरंकारी भक्त ही नहीं अपितु परमात्मा में आस्था रखने वाला प्रत्येक मानव सम्मिलित होकर सतगुरु की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहा है।

इस दिव्य संत समागम की तैयारियां अत्यंत उत्साह के साथ की जा रही है। बच्चे, युवा, वृद्व सभी हर्षोल्लास के साथ बढ़चढ़कर तनमयतापूर्वक इन सेवाओं में लगे हुए हैं। कहीं पर मैदानों को समतल किया जा रहा है तो कहीं समागम स्थल की स्वच्छता एवं सड़क निर्माण इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भक्तों द्वारा समागम स्थल पर सत्संग पंडाल, रिहायशी टेंट, शामियानों की सुंदर नगरी की व्यवस्था में सहायता करना इत्यादि जैसे कार्य भी कुशलतापूर्वक किए जा रहे हैं। भक्ति भाव से परिपूर्ण सभी श्रद्धालु भक्त सेवा को अपना परम् सौभाग्य मानकर उसे मर्यादानुसार निभा रहे हैं क्योंकि उनके लिए सेवा कोई मजबूरी अथवा बन्धन नहीं यह तो आनंद प्राप्ति का एक पावन सुअवसर है जिसके लिए वह सतगुरु का हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के वार्षिक निरंकारी संत समागम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न संस्कृति एवं सभ्यताओं का एक ऐसा अनुपम संगम दृश्यमान होगा जिसमें सम्मिलित होकर सभी श्रद्धालु भक्त एवं प्रभुप्रेमी सज्जन आलौकिक अनुभूति को प्राप्त करेंगे। अतः हम यह कह सकते है कि इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य मानवता एवं भाईचारे की सुंदर भावना को दृ़ढ़ता प्रदान करना है जो केवल ब्रह्मानुभूति से जुड़कर ही संभव है।

PU Proud with four students Selected  as Medical Social Workers 

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 09 January :

Panjab University is proud to announce that four students from the Centre for Social Work have been selected for the esteemed position of Medical Social Worker at PGIMER, Chandigarh. This moment is of great honour for Panjab University and the Centre for Social Work shared Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work. In a brief ceremony, Professor Renu Vig, Hon’ble Vice Chancellor, extended her warm wishes, congratulated and honoured these students on their brilliant achievement and success. She has expressed that this accomplishment is a testament to these students’ hard work and dedication in their academic and professional pursuits. The students include Arpna Rattu, Gurpreet Singh, Piyush and Shubham informed Gaurav Gaur and he has also expressed his deep sense appreciation for making the Cenre for Social Work proud of it’s alumnus. He also shared that all these students have been selected after they cleared the All India level entrance test conducted by the said institution.  Hence, it is a matter of great accomplishment as well. This is one of the significant achievements made by the alumnus in the recent past. Prof Monica M Singh was also present during this felicitation, and she also expressed her happiness and contentment for this achievement. 

The brief introduction of the students selected is given below.

Arpna Rattu (Batch 2011-2013) has worked as a Child Welfare Officer in Children’s Home-Snehalaya and in Specialized Adoption Agency, under Social Welfare Department, Chandigarh for more than three years. She is a certified Master trainer on Child Adoption Related.  She also has an experience of Monitoring & Evaluation Officer in NGOs. Presently she is pursuing her doctorate under the supervision of Prof. Monica M Singh, Centre for Social Wok, Panjab University, Chandigarh 

Gurpreet Singh (Batch 2015-17) After MW, he has done his M.Phil.( Psychiatric Social Work) from GMCH, sector- 32. He has Diploma in Community Mental Health from National Institute of Mental Health and Neuro Sciences Hospital (NIMHANS), Bangalore. He has worked with  Pushpanjali Trust, Chandigarh, and has experience of Psychiatric Social Worker.  Presently, he is pursuing his Ph.D. from Centre for the study of social exclusion and inclusive policy, Panjab University Chandigarh. He had edited a book on common mental health issues in Punjabi language recently.

Piyush (Batch 2018-2020) has done his M.Phil. ( Psychiatric Social Work) from Government Medical College and Hospital Sector-32 Chandigarh in 2020-2022. He has been working as a Psychiatric Social Worker at a hospital in Varanasi for more than a year before taking up the present assignment. 

Mr. Shubham (Batch 2019-2021) is a former Project Field Officer who had worked in Project SETU by FHI360/India for more than a year. He has worked as a Research Assistant for ten months with a premiere research agency based at Chandigarh. During the COVID-19 pandemic, he volunteered in relief and rehabilitation efforts during the lockdown period, focusing on alleviating the impact on stranded migrant labourers in Panjab University campus and around the tri-city area. He also volunteered with various agencies from time to time.

अनिल शर्मा सॉफ्ट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव नियुक्त  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09जनवरी

सॉफ्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव अरविन्द चित्तोरिया ने एसोसिएशन की पंजाब इकाई के लिए अनिल शर्मा महासचिव नियुक्त किया है। अरविन्द चित्तोरिया ने बताया कि शर्मा को क्षेत्र में सॉफ्ट क्रिकेट के टूर्नामेंट आयोजित करने, प्रशिक्षण शिविर लगाने एवं अन्य प्रोमोशनल गतिविधियां करवाने के लिए ये अहम् जिम्मेदारी दी गई है।  

अनिल शर्मा ने कहा कि वे इस खेल को क्षेत्र में लोकप्रिय बनाने हेतु कोई कसर ना छोड़ेंगे।