राम मंदिर के ताले खुलवाने वाले पूर्व पीएम राजीव गांधी की सोच पर पहरा देते हुए कांग्रेसी 22 को जाएँ अयोध्या: वीरेश शांडिल्य  

शांडिल्य बोले- भगवान राम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबके हैं इसलिए सोनिया, राहुल, प्रियंका व खड़गे को 22 को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहिए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 जनवरी   :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने यूपीए की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी व उनके बेटे राहुल व बेटी प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे को पत्र लिखते हुए कहा कि जिस अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के ताले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुलवाए थे उस अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों व कांग्रेस अध्यक्ष को शामिल होकर पूर्व राजीव गांधी की सोच पर पहरा देना चाहिए। वीरेश शांडिल्य आज अपने पालिका विहार आफिस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब भाजपा व आरएसएस संघर्ष के दौर में थी उस वक्त कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विश्व में संदेश दिया था कि उनसे बड़ा सनातनी कोई नहीं है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से राजीव गांधी को उनका परिवार सच्ची श्रद्धांजलि देगा और यह कार्यक्रम भाजपा का या किसी पार्टी का नहीं है क्योंकि भगवान राम तो कण-कण में विराजमान हैं। भगवान राम हिन्दू के भी हैं, मुसलमान के भी हैं, सिख के भी हैं, ईसाई के भी हैं। यहां तक गुरूग्रंथ साहिब में भगवान राम का अनेकों बार जिक्र है। विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजनीति इस कदर न की जाए कि दुश्मनी का भाव नजर आए। वीरेश शांडिल्य ने सोनिया व खड़गे को लिखे पत्र में कहा कि अयोध्या से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण राजीव गांधी परिवार व कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को देकर कार्यक्रम अयोजकों ने राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। वीरेश शांडिल्य ने आज सोनिया गांधी को लिखे पत्र की प्रति मीडिया को दिखाई और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की कुर्बानी पूरे हिन्दूस्तान के लिए थी। देश की एकता और अखंडता के लिए थी इसलिए सोनिया गांधी जो कांग्रेस की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस जनों के साथ अयोध्या जाएं। राम लला के आगे शीश नवाएं इससे पूरे विश्व में कांग्रेस व गांधी परिवार की छवि मजबूत होगी। 

शांडिल्य ने कहा प्राण प्रतिष्ठा एक ही बार होती है और इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं को सनातन धर्म का सम्मान करते हुए राजनीति से ऊपर उठकर शामिल होना चाहिए । शांडिल्य ने कहा कांग्रेस जनों को अयोध्या निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं करनी चाहिए और जिस कांग्रेस ने 50 साल से अधिक देश पर राज किया अगर उस देश में अगर भाजपा दस साल से राज कर रही है तो कांग्रेस भाजपा को अपना दुश्मन न माने। और वही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त का सुझाव है कि कांग्रेस व सोनिया गांधी भगवान राम की सोच पर चलें जो शबरी के झूठे बेर उनकी झोंपड़ी में जाकर खाएं और अपने पिता के वचन को निभाने के लिए 14 साल वनवास में रहे। यही नहीं जो रावण छल से उनकी पत्नी माता सीता को हर कर ले गया था उसे भी मारने से पूर्व कई बार मौका दिया। इसलिए कांग्रेस भगवान राम को मात्र भाजपा का राम न बताएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 22 से पूर्व पूरे हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड में जाकर एक ऐसी दिवाली मनाने के लिए विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से आह्वान करेंगे जो विश्व के लोगों ने न पहले कभी देखी हो न सुनी हो।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए डोनेशन फॉर देश अभियान

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 15 जनवरी

कांग्रेस भवन जालंधर में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी, नॉर्थ हल्का के विधायक अवतार सिंह जूनियर (बावा हेनरी) और जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह वालो ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक बैठक हुई। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए डोनेशन फॉर देश अभियान के तहत आयोजित की गई थी। जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष को यह दान अपने ब्लॉक के समिति सदस्यों और अधिक से अधिक लोगों को देना चाहिए। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस संबंध में रोजाना अपडेट मांग रही है. जल्द ही वार्ड वार बैठकें शुरू की जाएंगी। इस बैठक में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि हाईकमान से चर्चा कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में किसी कर्मठ व्यक्ति को क्षेत्र का प्रभारी बनाया जाए ताकि पार्टी का काम सुचारू रूप से चल सके. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई बैठक में हमने वहां यही आवाज सुनी थी कि विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नहीं होने के कारण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपमान का सामना करना पड़ रहा है और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. कार्यकर्ता टूट रहे हैं। फिर से विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और हमारी एक ही मांग है कि जल्द से जल्द पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी की नियुक्ति की जाए। इस बैठक में जगजीत सिंह कंबोज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जालंधर उत्तर, दीपक शर्मा मोना अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जालंधर उत्तर, हरीश ढल अध्यक्ष ब्लॉक पश्चिम, रछपाल जाखू अध्यक्ष ब्लॉक जालंधर पश्चिम, प्रेम नाथ दकोहा अध्यक्ष जालंधर सेंट्रल, राजेश जिंदल अध्यक्ष ब्लॉक सेंट्रल उपस्थित थे।

पिछले एक सप्ताह में 110 बैग चाइना डोर बरामद की: सीपी 

कमिश्नरेट पुलिस ने मकर संक्रांति के मद्देनजर चाइना डोर की बिक्री रोकने के लिए चलाया विशेष अभियान 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 15जनवरी

चाइना डोर के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले सप्ताह चाइना डोर के 110 गट्टू बरामद किए हैं।  जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर पतंग उड़ाने की एक लोकप्रिय परंपरा है, जिस दौरान नुकीली और खतरनाक डोर, जिन्हें आमतौर पर चाइना डोर के नाम से जाना जाता है, का उपयोग अधिक किया जाता है।  हालाँकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से पंजाब सरकार द्वारा पतंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कमिश्नरेट पुलिस जालंधर अवैध पतंगों की बिक्री को रोकने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।  स्वपन शर्मा ने बताया कि चाइना डोर की बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है. 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि त्योहार से पहले इस डोर की बिक्री पर और अधिक प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है।  उन्होंने कहा कि ड्रोन निगरानी का उपयोग करके कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की आसानी से पहचान करने और उनका पता लगाने में सक्षम है।  श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान ड्रोन तकनीक कानून लागू करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित हुई है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान 110 टुकड़े चाइनीज डोर बरामद किये गये और दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  उन्होंने बताया कि 100 गट्टू चाइना डोर की बरामदगी के बाद एफआईआर नंबर 02 दिनांक 01-01-2024 और दूसरी  एफआईआर नंबर 25 दिनांक 12-01-2024 धारा 188 आईपीसी के तहत थाना रामा मंडी जालंधर में 10 गट्टू चाइना डोर बरामद होने पर दर्ज की गई है। स्वपन शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

National Youth Day Marked By Centre For Social Work

Demokratic Front, Chandigarh – 15 January :

The Centre for Social Work celebrated 161st birth anniversary of Swami Vivekananda as, he is the leader and a role model of youngsters not only in India but worldwide. The department had  invited Prof. Anju Suri, Dean, Faculty of Arts as the chief guest at this occasion and she highlighted the various teachings of Swami Vivekananda. She focused on the importance of digital technology in today’s world and especially for the social workers. She narrated the examples of various personalities alongwith their contribution in the field of social service. She appealed the young students to act as leaders and torch bearers for the various societal problems prevalent today. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work laid emphasis on the role of field work for the budding Social Workers with various examples. He also narrated the work done by the previous students and how that has helped them to learn the harsh realities of the ground level. Prof. Monica Munjial Singh who motivated the students and encouraged them to work harder.  There were four alumnus who recently joined as Medicial social workers at PGIMER, Chandigarh namely Arpna, Gurpreet, Piyush and Shubham, who also addressed the students. They shared their own experiences while they were studying in the department and afterwards.  They narrated various stories of learning while studying from the field work experience.  They also shared the significance of balancing the personal and professional life. The students also interacted with them and found solutions for their queries.  The session ended with a message that the work done during young age would certainly be helpful in the later stage of life.

PHDCCI organiz a session to spread awareness among women Health and Wellness

Regular exercise and balanced nutrition is Essential to maintain a healthy lifestyle : Dr. Vandana

Demokratic Front, Chandigarh – 15 January :

PHD Chamber of Commerce and Industry Today organizes the Session on Women Health and Wellness at PHD House, Chandigarh. The objective of the program is to spread awareness among women about the factors that affect women’s health. On this occasion, Dr. Vandana Mittal Singla, Sr. Consultant-Obstetrics, Gynecology Laparoscopic and Infertility Specialist, Paras Hospital speaks about the most prevalent health concerns among women hormonal imbalances, Urinary tract infections (UTIs), polycystic ovary syndrome (PCOS) & mental health. It is essential to maintain a healthy lifestyle, including regular exercise, balanced nutrition, and stress management techniques such as yoga or meditation. In some cases, hormonal therapy may be recommended, and it is important to consult with your healthcare provider to determine the most suitable approach for you.

Ms. Bharti Sood, Regional Director, PHDCCI while welcoming the delegates and speakers that today we are going to explore various aspects of women’s health. This session will provide valuable insights on physical, mental, and emotional well-being.

Ms. Jyoti Solaria, Mindfulness Coach & Corporate Trainer during her address speaks about anxiety and depression among women are significant challenges in our society today. The unique pressures and expectations placed on women contribute to their mental health struggles, highlighting the need for a gender-specific approach to mental health services. By fostering a supportive and inclusive environment, encouraging help-seeking behaviour, and addressing the societal factors that contribute to anxiety and depression, we can work towards a healthier future for all women.

Mr. Mohit Nijhawan, Founder & CEO of EMBRYONIC GREENS PVT LTD discussed about poor and insufficient diets among women are significant concerns that pose numerous health risks. Recognizing the barriers and challenges women face in accessing nutritious foods is essential in developing strategies that promote healthy eating habits due to busy schedules and multiple responsibilities often lead to time constraints, making it challenging for women to prioritize their nutritional needs.

 Mr. Mandeep Singh Bains, Business Development Manager, Vie Roots Wellness Solutions Pvt Ltd speaks about personalizing your lifestyle is an essential step towards bringing out the best version of yourself. By understanding and accepting your unique needs, values, and aspirations, you can make intentional choices that align with who you are and what you want to achieve. Remember, personal growth is a lifelong journey, and it is never too late to make positive changes towards a more fulfilling and authentic life.

The session is  moderated by Adv. Pooja Nayar, Regional Convener- Women Development Committee, PHDCCI stated that let’s discuss why it is imperative to spread awareness about the factors impacting women’s health in today’s society. By working together to elevate women’s health on the global agenda, we can create a healthier and more equitable world for all. The programme is attended by over 100+ Women entrepreneurs, Housewives & Professionals from Tricity.

इस साल मकर संक्रांति का महापर्व 15 जनवरी को

मकर संक्रांति को सूर्य देव शनि के घर कुंभ में पहुंचे। कुंभ राशि में सब कुछ जला हुआ था। उस समय शनि देव के पास तिल के अलावा कुछ नहीं था इसलिए उन्होंने काले तिल से सूर्य देव की पूजा की। शनि की पूजा से प्रसन्न होकर सूर्य देव ने शनि को आशीर्वाद दिया कि शनि का दूसरा घर मकर राशि मेरे आने पर धन धान्य से भर जाएगा। तिल के कारण ही शनि को उनका वैभव फिर से प्राप्त हुआ था। इसलिए शनि देव को तिल प्रिय है। इसी समय से मकर संक्राति पर तिल से सूर्य एवं शनि की पूजा का नियम शुरू हुआ। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मकर संक्रांति का भी बहुत महत्व है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने लगता है। इससे दिन बड़े होने लगते हैं और रातें छोटी होने लगती हैं। यह वसंत ऋतु के आगमन का संकेत भी है।

  • मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2024 को मनाई जाएगी।
  • सूर्य के उत्तरायण होने पर खरमास समाप्त हो जाएगा और सारे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
  • इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है।

ज्योतिशाचार्य योगेश, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

हर साल मकर संक्रांति का महापर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी।सामान्यत: भारतीय पंचांग पद्धति की समस्त तिथियाँ चन्द्रमा की गति को आधार मानकर निर्धारित की जाती हैं, किन्तु मकर संक्रान्ति को सूर्य की गति से निर्धारित किया जाता है। सूर्य सक्रांति अर्थात सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश । इस बार 15 जनवरी को सुबह २:54 पर सूर्य देव धनु राशि को छोड़ मकर राशि(जो उनके पुत्र शनि की राशि है ) में प्रवेश करेंगे इसे सूर्य की मकर संक्रांति कहते हैं। सूर्य देव हर राशि में करीब एक माह तक विराजमान होते हैं। इसमें जब सूर्य देव आते हैं तो वे दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। उत्तरायण को देवताओं का दिन कहा जाता है। सूर्य के उत्तरायण होने से धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती है, दिन बड़े होने लगते हैं और राते छोटी।

साल 2024 की मकर संक्रांति का नाम घोर है। मकर संक्रांति का महापुण्य काल सुबह 07:15 बजे से सुबह 09:00 बजे तक है, जबकि मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 07:15 से शाम 05:46 तक है।

15 जनवरी को मकर संक्रांति के समय सूर्य देव श्याम वस्त्र पहनें, अपने वाहन घोड़े पर सवार होकर दक्षिणायन से उत्तरायण होंगे. सूर्य देव का उपवाहन सिंहनी है। उनका अस्त्र तोमर है।

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव नैऋत्य दृष्टि ( दक्षिण-पश्चिम दिशा )से पूर्व दिशा में गमन करेंगे। उनका पुष्प दूर्वा है. मकर संक्रांति पर दूर्वा अर्पित करने से सूर्य देव प्रसन्न होंगे. सूर्य देव के भोग का पदार्थ खिचड़ी है।

विदेश व भारत में ये पर्व अलग अलग नाम से जाना जाता है भारत के तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में जाना जाता हैं कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। बिहार के कुछ जिलों में यह पर्व ‘तिला संक्रांत’ नाम से भी जाना जाता है है। मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहते हैं।

भारत के बाहर यानी विदेश जैसे बांग्लादेश में पौष संक्रान्ति नेपाल में माघे संक्रान्ति या ‘माघी संक्रान्ति’ ‘खिचड़ी
संक्रान्ति’
थाईलैण्ड:में सोंगकरन म्यांमार में थिंयान आदि नाम से मनाया जाता है

  • उत्तर प्रदेश में यह मुख्य रूप से ‘दान का पर्व’ है। प्रयागराज में हर वर्ष गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम पर माघ मेला लगता है जो मकर सक्रांति से शुरूं होकर शिवरात्रि के आख़िरी स्नान तक चलता है। माघ माह से पहले के माह को खर मास के नाम से जाना जाता है।जिसमें शुभ कार्य जैसे विवाह आदि करने वर्जित होते है मान्यता है मकर संक्रान्ति से पृथ्वी पर अच्छे दिनों की शुरुआत होती है। माघ मेले का पहला स्नान मकर संक्रान्ति से शुरूहोता है स्नान के बाद दान सवरूप खिचड़ी , तिल के मिष्ठान देने की भी परम्परा है।

पौराणिक कथा अनुसार , एक बार सूर्य देव ने अपनी पत्नी छाया जो शनिदेव की माँ है को अपनी दूसरी पत्नी संज्ञा के पुत्र यमराज से भेद-भाव करते देख लिया , इस बात से नाराज होकर सूर्य देव ने छाया और उनके पुत्र शनि को अपने से अलग कर दिया था। इससे शनि और छाया ने सूर्य देव को कुष्ठ रोग का शाप दे दिया था।

पिता सूर्यदेव को कुष्ट रोग से पीड़ित देखकर यमराज काफी दुखी हुए। यमराज ने सूर्यदेव को कुष्ठ रोग से मुक्त करवाने के लिए घोर तपस्या की। लेकिन सूर्य ने क्रोधित होकर शनि महाराज के घर कुंभ जिसे शनि की राशि कहा जाता है उसे जला दिया। इससे शनि और उनकी माता छाया को काफी कष्ठ भोगना पड़ रहा था। यमराज ने अपनी सौतली माता और भाई शनि को कष्ट में देखकर उनके कल्याण हेतु पिता सूर्य को काफी समझाया और उनके कल्याण के लिए प्रार्थना करि । तब जाकर सूर्य देव शनि के घर कुंभ में पहुंचे। कुंभ राशि में सब कुछ जला हुआ था। उस समय शनि देव के पास तिल के अलावा कुछ नहीं था इसलिए उन्होंने काले तिल से सूर्य देव की पूजा की। शनि की पूजा से प्रसन्न होकर सूर्य देव ने शनि को आशीर्वाद दिया कि शनि का दूसरा घर मकर राशि मेरे आने पर धन धान्य से भर जाएगा। तिल के कारण ही शनि को उनका वैभव फिर से प्राप्त हुआ था। इसलिए शनि देव को तिल प्रिय है। इसी समय से मकर संक्राति पर तिल से सूर्य एवं शनि की पूजा का नियम शुरू हुआ।

  • मकर संक्रान्ति के दिन ही गंगाजी भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होती हुई सागर में मिली थी
    गंगा सागर कलकत्ता में इस पर्व का विशेष महत्व है मकर सक्रांति पर गंगा सागर का जल हर साल बढ़ कर कपिल मुनि के मंदिर को स्पर्श करता है
  • महाभारत काल में भीष्म पितामह ने अपनी देह त्यागने के लिये मकर संक्रांति का ही चयन किया था।
  • पवित्र नदियों में मकर सक्रांति वाले दिन स्नान स्नान के बाद दान से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है जीवन में सुख समृद्धि आती है
  • सूर्य के उत्तरायण होने से सूरज की रौशनी की अवधि, हमारे शारीरिक और मानसिक ऊर्जा के स्तर को बढाती है।
  • स्नान और दान से ग्रहदशा भी सुधरती है।
  • तिल खास कर काले तिल के दान से शनि `के दोषो से कमी आती है सूर्यदेव भी अपनी कृपा बरसाते हैं।
  • गुड़ के दान से सूर्य और गुरु ग्रह के कारण उत्पन समस्याए कम होती है मान-सम्मान और यश बढ़ता है।
  • कंबल का दान करने से राहु और शनि दोनों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
  • खिचड़ी (कच्चे चावल और दाल)का दान करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती ।
  • प्रातः स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद किसी ब्राह्मण को कुछ पैसे दक्षिणा स्वरूप देने से पुण्य संचित होते है मनोरथ पूर्ण होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है।
  • गाय का देशी घी दान करने से सूर्य देव और गुरु बृहस्पति दोनों की अपार कृपा बरसती है। घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है मोक्ष की प्राप्ति होती है

राशिफल, 15 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

15 जनवरी 2024

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 जनवरी 2024

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 जनवरी 2024

ध्यान से सुकून मिलेगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 जनवरी 2024

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 जनवरी 2024

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 जनवरी 2024

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 जनवरी 2024

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 जनवरी 2024

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 जनवरी 2024

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 जनवरी 2024

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 जनवरी 2024

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी रात्रि काल 02.17 तक है, 

वारः सोमवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः काल 08.07 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि काल 11.11 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.42 बजे।

राहुल गांधी की युवा कांग्रेस टीम ने धीरे धीरे कहा अल्विदा

युवाओं की पार्टी कहा जाने वाला कांग्रेस अब बिखरता हुआ नजर आ रहा है। यह बात किसी से नहीं छिपी है की एक समय में राहुल गांधी की टीम में युवा नेताओं की भीड़ रहती थी। 2014 में सरकार पलटी और कांग्रेस पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आपको जो तस्‍वीर दिख रही है वह बेहद खास है। इसमें सचिन पायलट, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और मिलिंद देवड़ा साथ हैं। यह उन दिनों की तस्‍वीर है जब राहुल गांधी के करीबी ये सभी नेता कांग्रेस में हुआ करते थे। इनकी गिनती पार्टी की युवा ब्रिगेड में होती थी। राष्‍ट्रपति भवन में 28 अक्‍टूबर 2012 को ली गई यह तस्‍वीर अचानक सोशल मीडिया पर दौड़ पड़ी है। उस दिन कांग्रेस के नए केंद्रीय मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह था। मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस से बरसों पुराना नाता तोड़ लिया। इसके बाद जिस किसी को देखो वह इस तस्‍वीर को शेयर कर रहा है। वजह समझनी मुश्किल नहीं है। तस्‍वीर में दिख रहे राहुल के इन पांडवों में से एक को छोड़ अब सभी कांग्रेस को बिसरा चुके हैं। 

सचिन पायलट, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और मिलिंद देवड़ा
  • कांग्रेस की गुटबाजी से परेशान होकर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बदला रास्‍ता
  • जितिन प्रसाद ने लोगों के साथ पार्टी की बढ़ती दूरियों का हवाला देकर कांग्रेस छोड़ दी थी
  • आरपीएन सिंह ने ज्योतिरादित्‍य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की थी
  • फेहरिस्‍त में अब मिलिंद देवड़ा का भी नाम
  • दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव सेना के दावे से थे नाराज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14जनवरी :

कांग्रेस से नाराज चल रहे दक्षिण मुंबई के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि देवड़ा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी के करीबी मिलिंद देवड़ा ने यह कदम क्यों उठाया? दिलचस्प बात यह है कि मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा उस दिन आया है जब कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं। यात्रा 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। दरअसल कांग्रेस ने पिछले दिनों देवड़ा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त करके तोहफा भी दिया था। इसके बावजूद उनका इस्तीफा सवाल खड़े कर रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने रविवार (14 जनवरी 2024) को पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल कराने के बाद एकनाथ शिंदे ने उन्हें भगवा झंडा भी दिया। मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद अपने आपको भावुक दिन बताया।

उन्होंने कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि 55 सालों का कॉन्ग्रेस का साथ छोड़कर मैं शिवसेना में आऊँगा।” मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जमीनी नेता बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विजन को बहुत बड़ा बताया।

देवड़ा ने कहा कि बीते 10 सालों में मुंबई में एक भी आतंकी हमला नहीं होना, ये बताता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने घोषणा की है कि अब फिर से मुंबई को आर्थिक राजधानी बनाना है। फाइनेंस के मामले में मुंबई को फिर से आगे ले जाना है।

मिलिंद देवड़ा के कॉन्ग्रेस से इस्तीफे पर कॉन्ग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कॉन्ग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है, जो न तो सच सुनना चाहते हैं न सनातन और राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्रीराम और सच की बात तथा जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा, उसे कॉन्ग्रेस छोड़नी पड़ रही है… भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरु हो गया है…।”

शिवसेना ज्वॉइन करने से पहले मिलिंद देवड़ा सिद्धिविनायक मंदिर गए। उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लेकर शिवसेना में नई पारी की शुरुआत की। देवड़ा ने एक्स पर लिखा, “मैंने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर श्री गणपति जी के दर्शन किए और बाबा के आशीर्वाद से नई ऊर्जा मिली। गणपति महाराज जी से मुंबई और देश की सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है।”

मिलिंद देवड़ा ने बोस्टन विश्वविद्यालय के क्वेस्ट्रॉम स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। राजनीति में आने से पहले मिलिंद देवड़ा ने अमेरिका और भारत में कॉरपोरेट सेक्टर में विभिन्न पदों पर काम किया। साल 2008 में उन्होंने फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी की बेटी पूजा शेट्टी से शादी की थी। मिलिंद देवड़ा की पत्नी पूजा शेट्टी एक फिल्म निर्माण कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं।

मिलिंद देवड़ा का परिवार आधी सदी से अधिक यानी 55 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है। मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा एक अनुभवी कांग्रेस नेता थे, जो केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्री पदों पर रहे। राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने से पहले मुरली देवड़ा 1970 के दशक में मुंबई के मेयर भी रहे। सियासी चर्चाओं की मानें तो वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) की ओर से मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर दावा किये जाने को लेकर मिलिंद देवड़ा ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

1 केस, 3 महीने और 4 समन, अब आगे क्या होगा?

अरविंद केजरीवाल तीसरे समन के जवाब में ईडी को बता चुके हैं कि वह जांच में सहयोग को तैयार हैं लेकिन उन्हें एजेंसी की मंशा पर संदेह है। ऐसे में चौथे समन पर हो सकता है कि 18 जनवरी को वह ईडी के सामने पेश होंगे। वह एजेंसी से पेश होने के लिए मोहलत भी मांग सकते हैं। लेकिन अगर वह चौथी बार भी पेश नहीं होने का फैसला करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी मुमकिन है। इसे रोकने के लिए वह अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकते हैं।

  • दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को ईडी का चौथा समन
  • ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 18 जनवरी को बुलाया है
  • अब तक ईडी के तीनों समन पर उसके सामने पेश नहीं हुए हैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 जनवरी :

दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर रही है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है। ईडी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जनवरी के आसपास ही सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गोवा दौरे पर भी जाने वाले हैं। गोवा में उनका तीन दिनों का दौरा हो सकता है। यानि 18, 19 और 20 जनवरी को केजरीवाल गोवा में रहेंगे। जहां CM अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा भी ईडी के सामने पेश न होने की वजह बनेगा। वैसे भी केजरीवाल कह चुके हैं कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल का कहना है कि, ईडी के जरिये उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए साजिश रची जा है। उन्हें पूछताक्ष के बहाने गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन भेजा

मालूम रहे कि, इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल जाने से मना कर गए। केजरीवाल ने ईडी के इस समन को भी अवैध बता दिया। केजरीवाल का कहना था कि, वह ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन ईडी ने उन्हें जिस तरह से समन भेज रही है वो गैरकानूनी है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि, लोकसभा चुनाव के पहले ही ईडी क्यों उन्हें समन भेज रही है? केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।

2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी पेश नहीं हुए केजरीवाल

ईडी ने इससे पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर के लिए केजरीवाल को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल दोनों ही बार ईडी के सामने नहीं गए। 21 दिसंबर वाले समन को लेकर केजरीवाल ने कहा था- ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध और गैरकानूनी है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल का कहना था कि, मैं हर क़ानूनी समन मनाने को तैयार हूं। वहीं इस बीच अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना ध्यान केंद्र के लिए निकल गए थे। जहां से वह 30 दिसम्बर को वापस लौटे।

वहीं इससे पहले जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताक्ष के लिए 2 नवंबर को तलब किया था लेकिन तब भी केजरीवाल नहीं गए थे। उस वक्त केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त होने की बात कही थी। साथ ही केजरीवाल ने ED के समन पर उस समय भी हमला बोलते हुए कहा था कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक लेटर भेजकर ईडी से यह भी पूछा था कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।

2 साल से जांच चल रही, कुछ नहीं मिला

केजरीवाल का कहना है कि पिछले 2 साल से दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी की जांच चल रही है। बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई बार छापेमारी कर चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।…. मगर फिर भी फर्जी आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में रखा हुआ है और वहीं अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है। ईडी द्वारा मुझे फर्जी समन भेजे जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों किया जा रहा है? इसका मतलब मुझे चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए यह साजिश है। पूछताक्ष के बहाने मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया?

केजरीवाल का कहना है कि अगर वाकई भ्रष्टाचार हुआ है तो करोड़ों रूपय गए कहां, क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया, सच्चाई यह है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं, अगर होता तो पैसा भी मिलता। लेकिन फिर भी फर्जी आरोपों में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है। किसी के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं है, कुछ साबित नहीं हो रहा, खुलेआम गुंडा गर्दी चल रही है, किसी को भी जेल में डाल दो, अब बीजेपी मुझे ईडी से गिरफ्तार करवाना चाहती है।

केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और बीजेपी झूठे आरोप लगाकर और ईडी से फर्जी समन भिजवाकर मुझे बदनाम करना चाहती है, मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहती है, लेकिन ईडी ने अबतक मुझे जो समन भेजे हैं वो सभी गैर कानूनी हैं, मेरे वकीलों ने मुझे बताया है, और क्यों गैरकानूनी हैं? ये मैंने ईडी को विस्तार से बताया है। लेकिन ईडी से कोई जवाब नहीं आया। इसका मतलब है ईडी को भी पता है कि समन गैरकानूनी हैं। इसलिए क्या मुझे गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए। हाँ अगर कानूनी रूप से सही समन आयेगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा.

जांच करना मकसद नहीं, चुनाव प्रचार से रोकना

केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी का मकसद जांच करना तो है ही नहीं, बीजेपी तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है, ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही मुझे क्यों समन भेजा जा रहा है? जबकि इस जांच को चलते हुए 2 साल हो गए। मुझे पहले क्यों नहीं बुलाया? सीबीआई ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था और मैं गया था और वहां सारे जवाब भी दिये थे लेकिन बीजेपी ईडी द्वारा मुझे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बुलवा रही है यानि बीजेपी का मकसद है कि पूछताक्ष के बहाने केजरीवाल को बुलाकर गिरफ्तार करना।

बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही

केजरीवाल ने कहा कि, आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही बल्कि उन नेताओं को पकड़ रही है जो उसकी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। जो नेता दूसरी पार्टियों से बीजेपी में चले जाते हैं, ईडी और सीबीआई में उनके सारे केस बंद हो जाते हैं और जो नहीं जाते हैं उनके पीछे बीजेपी ईडी सीबीआई लगा देती है। केजरीवाल ने कहा कि, आज कई सारे एसे नेता है जो बीजेपी में न जाने के चलते जेल में हैं, उनपर केस चल रहे हैं। आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होने भ्रष्टाचार किया है बल्कि इसलिए जेल में हैं क्योंकि वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए।

बीजेपी का सामना कर रही आप

केजरीवाल ने कहा कि, आज हम इसीलिए बीजेपी का सामना कर पा रहे हैं क्योंकि हम भ्रष्टाचारी नहीं हैं अगर हमने भ्रष्टाचार किया होता तो कब के और नेताओं की तरह बीजेपी में शामिल हो चुके होते। केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी ईमानदार नेताओं को जेल में डलवाकर भ्रष्टाचार नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है, ऐसे तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। यह लोकतन्त्र के लिए भी खतरनाक है। केजरीवाल ने कहा कि, मेरा तन-मन-धन सब देश के लिए है, मेरी एक-एक सांस देश के लिए है, मेरे खून की एक-एक बूंद देश के लिए है, मेरा एक-एक कतरा देश के लिए है। हमें मिलकर देश बचाना होगा।

BJP ने कहा- विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा

ईडी के समन पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने भी निशाना साधा है। बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि पेश होने से अरविंद केजरीवाल क्यों कतरा रहे हैं। इसका मतलब है कि चोर की मूंछ में तिनका जरूर है… अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा… आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज़ करवाई है… ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच।

मनीष सिसोदिया जेल में बंद

मालूम रहे कि, दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सिसोदिया को इस मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया। सिसोदिया को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है। मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।