मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया 

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा  औधोगिक क्षेत्र रामदारवार चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट से भंडारा मंगवाया गया इस अवसर पर प्रधान तेज राम , सतीश मकड़ोली प्रधान महासचिव सुरेश सुप्रीडेंट,संदीप, गुरप्रीत सिंह एस ओ, विजेंद्र,सुशील, वीरेंद्र वर्मा अकाउंट ऑफिसर,जुगल किशोर यादव सचिव एवम 

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त कर्मचारियों ने इस विशाल भंडारा में उपस्थिति दी जिसने रामदरवार  इंडस्ट्रियल एरिया के कर्मचारियो को भंडारा वितरित किया

पंजाब में हो रहा है गरीब विद्यार्थियों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ 

पंजाब में पिछले 13 वर्षों में लाखों गरीब बच्चे हुए शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित : फोरम फॉर वीकर सेक्शंस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

पंजाब सरकार ने संसद से पास शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की 25% सीटों से वंचित किया हुआ है और ऐसा 2010 से कानून लागू होने के बाद से हो रहा है जिस कारण पंजाब के लगभग 10 लाख बच्चे अब तक अपना हक़ नहीं पा सके। ये बात एडीशनल डिप्टी कम्पट्रोलर एन्ड ऑडिटर जनरल (सेवानिवृत) ओंकार नाथ का, जिन्होंने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में फोरम फॉर वीकर सेक्शंस, पंजाब के बैनर तले आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सारे देश के साथ-साथ दिल्ली, जहां आप पार्टी की ही सरकार है, तथा पंजाब की  राजधानी चण्डीगढ़ में भी ये कानून लागू है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को ओंकार नाथ के अलावा फतेह जंग सिंह, पंजाब सरकार के संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), कृषि, किरपाल सिंह, लेखा अधिकारी (सेवानिवृत्त), एजी पंजाब आदि ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने बताया कि 2002 में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया था। अनुच्छेद 21-ए के अनुसार, राज्य प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।

बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया था। यह अधिनियम 01.04.2010 से लागू हुआ था। आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के अनुसार, गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को कमजोर वर्गों और वंचित समूहों से संबंधित न्यूनतम 25% बच्चों को प्रवेश देना आवश्यक है।

पंजाब सरकार ने 10 अक्टूबर 2011 की अपनी अधिसूचना के अनुसार पंजाब बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम (पंजाब आरटीई नियम), 2011 बनाया। पंजाब आरटीई नियम, 2011 के नियम 7(4) के अनुसार, कमजोर वर्ग के छात्र प्रवेश पाने के लिए वर्गों और वंचित समूहों को पहले सरकारी स्कूलों में जाना आवश्यक है। ऐसे छात्र सरकारी स्कूलों में प्रवेश पाने में सक्षम नहीं होने के बाद ही गैर सहायता प्राप्त निजी सरकारी स्कूलों में प्रवेश पा सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला सरकारी स्कूलों से एनओसी मिलने के बाद ही संभव है।

वास्तव में, आरटीई अधिनियम 2009 को पारित करके, भारतीय संसद का इरादा गरीब बच्चों को सरकारी प्रणाली से परे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकार के साथ सशक्त बनाना था। हालाँकि, पंजाब आरटीई नियम 2011 के तहत नियम 7(4) के तहत एनओसी की अवैध शर्त लगाकर, आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत किए गए प्रावधान का मूल उद्देश्य विफल हो गया है। ऐसा करके, पंजाब सरकार ने आरटीई अधिनियम 2009 को खत्म कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब छात्रों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ हुआ।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी ) ने भी 2016 की अपनी ऑडिट रिपोर्ट में पंजाब के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के 25% प्रवेश के गैर-कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला है, जो 2017 में पंजाब विधानसभा को प्रस्तुत किया गया था।

निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल (दयानंद पब्लिक स्कूल, नाभा) में 25% सीटों पर गरीब छात्रों को प्रवेश देने से इनकार करने के मामले में, माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2017 में गरीब छात्रों के प्रवेश के पक्ष में फैसला दिया था। इस प्रकार, उच्च न्यायालय के इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाया गया पंजाब आरटीई नियम 2011 का नियम 7(4) अवैध है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी 2018 में पंजाब आरटीई नियमों के अवैध नियम 7(4) को वापस लेने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन पंजाब सरकार ने इसे वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पंजाब की राजधानी यूटी चंडीगढ़ सहित सभी भारतीय राज्य और केंद्रशासित प्रदेश गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 25% प्रवेश लागू कर रहे हैं। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब छात्रों को 25% प्रवेश प्रदान कर रही है।

भारतीय संसद द्वारा पारित कानून सर्वोच्च हैं और राज्य सरकारें ऐसे कानूनों को लागू करने के लिए बाध्य हैं। राज्य सरकारें भारतीय संसद द्वारा पारित कानूनों के विपरीत कोई कानून या नियम नहीं बना सकतीं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 254 में प्रावधान है कि एक ही विषय पर केंद्रीय और राज्य कानून के बीच टकराव की स्थिति में केंद्रीय कानून के प्रावधान लागू होंगे। हालाँकि, पंजाब सरकार ने विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के बावजूद पंजाब आरटीई नियम 2011 में संशोधन नहीं किया है।

अवैध एनओसी शर्त लागू करने के कारण पिछले 13 वर्षों के दौरान पंजाब के निजी स्कूलों में 10 लाख से अधिक गरीब छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो गए हैं। 2010 से 31.03.2023 तक. यह पंजाब जैसे प्रगतिशील राज्य के लिए एक प्रतिगामी कदम है।

विभिन्न व्यक्ति और संगठन पंजाब सरकार के साथ पत्रों, अपीलों और अभ्यावेदन आदि के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। इस मुद्दे को समय-समय पर मीडिया द्वारा भी उजागर किया गया है। लेकिन पंजाब की क्रमिक सरकारों ने पंजाब आरटीई नियम, 2011 के असंवैधानिक नियम 7(4) को वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

इन परिस्थितियों में, पंजाब सरकार को आरटीई अधिनियम 2009 की भावना के अनुसार पंजाब आरटीई नियम 2011 के असंवैधानिक नियम 7 (4) को वापस लेने की आवश्यकता है ताकि कमजोर वर्गों और वंचित समूहों के बच्चों को 25% सीटों का अधिकार मिल सके। 

डीएवी कॉलेज में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17जनवरी

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के अवसर पर आर्यरत्न पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्मी समिति, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर-10, चण्डीगढ़ के प्रांगण में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 जनवरी को किया जा रहा है। महाविद्यालय परिवार एवं आर्य युवा समाज की ओर से प्रो. रीटा जैन ने बताया कि सांय 5 बजे आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर-12, चण्डीगढ़ के सहयोग से आयोजित होगा। 

मेयर कुलभूषण गोयल ने गुरुद्वारा कुहनी साहिब में माथा टेका

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 जनवरी

श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल ने गुरुद्वारा कुहनी साहिब में माथा टेका और लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह ले सपरिवार अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए आहुत कर दिया। त्याग और समर्पण से परिपूर्ण उनका जीवन हमारी प्रेरणा बना रहेगा। मैं कामना करता हूँ कि हम सभी गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र के उत्कर्ष में अपना योगदान दें।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार को न्योछावर कर दिया। उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज में परस्पर भाईचारा व सद्भावना का संदेश दिया। उनकी स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए। 

Police Files, Panchkula – 17 January,2024

किसी कारणवश गल्ती हो गई तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन 1930 का प्रयोग करें आपके खाते से कटी राशि वापिस आ जायेगी और खुद ब खुद आपकी शिकायत दर्ज होकर साइबर थाना मे चली जायेगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की साइबर की टीम दारा लोगो को साइबर अपराधो से जागरुक करनें हेतु तरह तरह के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है जिस निरन्तरता साइबर थाना से पीएसआई सुखबीर सिंह के द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जाकर लोगो साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस निरन्तरता में पीएसआई सुखबीर सिंह नें बताया कि आज कल इस डिजिटल दुनिया में भोले भाले अनपढ या साइबर अपराध के प्रति जागरुक ना होनें के वजह से लाखो लोग साइबर अपराधो का शिकार हो रहे है जिसका मुख्य कारण है जागरुक नही होना । इस पर सुखबीर सिह नें बताया कि अगर आप साइबर अपराधो के प्रति जागरुक है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी नही हो सकती क्योकि हमारी कमी या जागरुक ना होनें की वजह से हम अपनें मोबाइल में प्राप्त ओटीपी को किसी अन्जान व्यक्ति के साथ शेयर कर देता है हम एक पल भी नही सोचते कभी यह किसी प्रकार से गल्त ना करें । इसके अलावा हम अपनें मोबाइल में प्राप्त अन्जान लिंक पर क्लिक कर देते है तो हमारे बैंक खाते से सीधे पैसे कट जाते है इसलिए हम साइबर अपराध के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है इसके साथ सेकेण्डरी एक ओपशन है साइबर अपराधो से बचनें का अगर किसी कारणवश आपसे गल्ती हो जाती तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाए जिससे आपके खाते से कटी राशि साइबर अपराधी के खाते में जानें से रुक जायेगी और कुझ औपचारिकताएं पुरी होनें उपरांत आपकी राशि वापस आ जायेगी और किसी भी अन्जान व्यकित की बातों में ना आए ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया आप खुद को सावधान रखें और ध्यान रखे अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से चाहे वह आपकी आनलाईन केवाईसी कर रहा है या आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा रहा है या कोई किसी प्रकार की बुकिंग इत्यादि कर रहा जिससे कि वह आपके फायदे के लिए बात कर रहा है तो उस व्यक्ति से सावधान रहें और कोई बी एडवांस पेमेन्ट ना करें और सबंधित आफिशियल वेबसाइट पर कस्टमर केयर से साथ करें । सीधा कंपनी का नाम लिख कर गुगल पर कस्टमर केयर सर्च ना करें इस प्रकार के व्यकित साइबर अपराधी होते है अगर कंपनी के कस्टमर केयर से बातचीत करनी है तो उनकी आफिशियल वेबसाइट पर से नम्बर पर बात करें । अगर किसी प्रकार से कोई सदेंह लगता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि हर व्यक्ति को साइबर अपराधो से जागरुक होनें की आवश्यकता है चाहे वह एक विधार्थी है, कोई बिजनसमेन या किसी प्रकार नौकरी करना वाला । 

– पुलिस महानिदेशक ने पंचकुला के सेक्टर 14 स्थित पुलिस थाने में किया केंद्रीय भोजनालय का उद्घाटन

  • पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • कहा- पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा उनके बच्चों को भी रोजगार दिलवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जनवरी   :

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के भोजन के लिए केंद्रीय मैस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मैस(भोजनालय) में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां बैठकर खाना खाया। सेक्टर-14 पुलिस थाने में शुरू की गई यह जिला पंचकूला का दूसरा भोजनालय है। इससे पहले पंचकूला के एमडीसी पुलिस थाने में मेस की शुरुआत की जा चुकी है।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने थाने में  सफाई व्यवस्था को भी देखा। श्री कपूर ने कहा कि विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पुलिस थानों में भोजनालय खोलने की शुरुआत की गई है ताकि उनके लिए थाने में ही पोषक तत्वों से भरपूर भोजन की व्यवस्था हो सके।

इसी प्रकार, प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए क्रेश भी खोले जा रहे हैं ताकि कामकाजी महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की अच्छे से देखभाल हो सके। उन्होंने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के बच्चे बेरोजगार हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए उन्हें अलग-अलग कोर्सेज में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे आजीविका के साधन जुटा सके।

इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ,आईजी अंबाला रेंज एवं पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कविराज, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल व डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आएं हैं

  • डॉ. कुमार विश्वास की कथा का मुरीद हुआ ट्राईसिटी
  • नामी हस्तियाँ पहुँची डॉ. कुमार विश्वास को सुनने को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

मेरी चौखट पर चल कर आज, चारों धाम आएं हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं…। डॉ. कुमार विश्वास की इन पंक्तियों ने सेक्टर-34 स्थित एक्जिबिशन ग्राउंड में भक्तों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलें तो निश्चित रूप से सफलता आपकी होगी। क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम ने नीति को सर्वोपरि रखा। 

डॉ. कुमार विश्वास बोले, श्री राम के लिए एक रात थी जो कि बहुत भारी थी। वह रात थी, जिस समय उनका पूरा परिवार उनको वन से वापस लेने आया था। लेकिन उस समय भी श्रीराम ने नीति को ही प्रमुखता दी। वह सबसे पहले मिले तो मां कैकेयी से। कारण था, उनको मालूम था कि माँ के ऊपर क्या बीत रही है। उन्होंने कहा कि श्री राम के आदर्शों को समझना सबकुछ समझना है। उनको अपने भाई भरत से सबसे ज़्यादा लगाव था। इसका उदाहरण मिलता है जब वह कहते हैं तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई। उन्होंने श्री हनुमान जी को गले लगाया और यही कहा कि आप मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो। 

करिश्माई अंदाज में श्री राम का वर्णन करने वाले डॉ. कुमार विश्वास ने दूसरे दिन भी भक्तों को अपनी मधुर वाणी से भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने-अपने राम कार्यक्रम के  माध्यम से दूसरे दिन भी भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं की मार्मिक व्याख्या और उनकी महिमा का गुणगान किया। सभी ने कहा, ऐसी कथा सुनी नहीं कभी

श्री राम कृपा ट्रस्ट के प्रदीप बंसल ,मेयर अनूप गुप्ता ,जगमोहन गर्ग व नवराज मित्तल  ने इस मौक़े पर कहा कि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा प्रभु  श्रीराम का वर्णन सिर्फ कथा नहीं है बल्कि यह संस्कृति और परंपराओं का संपूर्ण वर्णन भी है। जिसको समाज को फ़ॉलो करना चाहिए। यह जीवन का सरल और संपूर्ण बनाता है। इस मौक़े पर श्री राम कृपा ट्रस्ट के प्रदीप बंसल ने कहा कि उन्होंने रामकथा उन्होंने काफ़ी सुनी है पर डॉ. कुमार विश्वास द्वारा कथा वाचन एकदम जुदा और प्रेक्टिकल अंदाज में है। उन्होंने दोनों ही दिन इसका श्रवण किया। इस मौक़े पर मौजूद नवराज मित्तल ने कहा कि वास्तव में यह रामकथा श्री राम का संपूर्ण वर्णन करने के साथ ही कई नई सीख और जीवन जीने की कला सिखाती है। इस मौक़े पर जगमोहन गर्ग ने कहा कि डॉ. कुमार विश्वास संस्कृति और परंपराओं को विज्ञान से जोड़कर बहुत ही सरल भाषा में राम की कथा सुनाने के लिए प्रख्यात हैं। ऐसा ही यहां भी नजर आया। उन्होंने कहा कि वास्तव में श्री राम जी के जीवन के बारे में सीखने के साथ ही यहाँ काफ़ी कुछ सीखने को मिला।

डेयरी उद्योग को दी जाने सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत ब्लॉक भोगपुर में डेयरी व्यवसाय  संबंधी जागरूकता सैमीनार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

डेयरी व्यवसाय अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए डेयरी विकास विभाग ने आज ब्लॉक भोगपुर में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया।इसमें जमालपुर गांव और आसपास के गांवों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया और दूध उत्पादन के क्षेत्र में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की।

डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास दविंदर सिंह ने किसानों को डेयरी व्यवसाय के बारे में जागरूक किया और बताया कि पंजाब सरकार किसानों की आय बढ़ाने को विशेष पहल दे रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत किसानों को उच्च तकनीक मशीनरी, चारा प्रबंधन, साइलेज बेलर और रैपर मशीन ,टीएमआर आदि पर मिलने वाली रियायतों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।उन्होंने किसानों से अपील की कि डेयरी व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय है, इसलिए उन्हें खेती के साथ-साथ इसे अपनाना चाहिए और पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए।इस अवसर पर लीड बैंक के प्रतिनिधियों ने मुद्रा एवं स्टार्ट अप इंडिया के तहत उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी ताकि सरकार के वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन लक्ष्य के तहत प्रत्येक डेयरी किसान को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।इस अवसर पर हरदयाल सिंह, संजय कुमार, राम मूर्ति, गुरप्रीत कौर ने भी डेयरी उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित बहुमूल्य जानकारी सांझा की।

जालंधर पुलिस ने 57 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए 

  • सीपी ने ड्यूटी प्रभावशाली ढंग से निभाने के लिए 57 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए 
  • जवानों को याद दिलाया कि वे पंजाब पुलिस की समृद्ध विरासत के ध्वजवाहक हैं 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

पुलिस द्वारा प्रदान की गई सराहनीय सेवाओं को मान्यता देने के उद्देश्य से एक पहल के तहत, जालंधर पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बुधवार को विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने वाले 57 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

और जानकारी देते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन पुलिस कर्मियों को जनता की सेवा के लिए अपना कर्तव्य पूरी लगन से निभाने के लिए सम्मानित किया गया है।  उन्होंने कहा कि कुल 57 पुलिस कर्मियों को उनकी असाधारण मेहनत और काम के प्रति समर्पण के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। स्वपन शर्मा ने कहा कि इन अधिकारियों को लुटेरों, चोरों, झपटमारों और अन्य असामाजिक तत्वों को पकड़ने के उनके असाधारण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने उत्पाद शुल्क अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत संपत्ति की वसूली के साथ-साथ मामलों को निपटाने और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में इन पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी है।  उन्होंने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए पुलिस कर्मियों की भी सराहना की और कहा कि कुल 29 प्रशस्ति प्रमाणपत्र (सीसी-2) और 28 प्रशस्ति प्रमाणपत्र (सीसी-3) प्रदान किए गए।  स्वपन शर्मा ने आशा व्यक्त की कि ये प्रमाणपत्र दूसरे मुलाज़िमों को भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों को याद दिलाया कि वे पंजाब पुलिस की समृद्ध विरासत के ध्वजवाहक हैं और हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।  उन्होंने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी और दक्षता के साथ लोगों की सेवा करने की पंजाब पुलिस की महान परंपरा को कायम रखने का आह्वान किया अद्वितीय और अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से लोगों की सेवा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई।

समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी का 113 वां राशन वितरण समारोह

113 वां राशन वितरण समारोह सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से 113 वां राशन वितरण समारोह गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर समिति के कार्यलय में आयोजित किया गया यहाँ 35 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समिति के एडवाईजर मोहन लाल  अरोड़ा ने कहा कि जो काम सरकारों को करने चाहिए वो ऐसी समाज सेवी संस्थाएं कर रही है उन्होंने बताया कि समिति केवल जरूरतमंद महिलाओं को राशन ही नही, समय समय जरूरतमंद गरीब लड़कियो की शादी के लिए जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाती है समिति के प्रधान सुरिन्दर सिंह कैरों ने मुख्य अतिथि का सिरोपा डाल स्वागत किया कैरों साहिब ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से ही समिति यह सब कार्य करने में सफल हो पा रही है उन्होंने दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व की भी सभी को बधाई दी इस मौके पर यश पाल सफरी, ललित लवली, दलजीत सिंह, राज रानी, सरबजीत कौर, लखविन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, डा. प्रवीण, जोगिन्दर पाल शर्मा, प्रवीण कौर, भावना, हिमांशु, राज कुमार सेठी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

शहर के मंदिरों में जिला संघचालक ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण 

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का दिया निमंत्रण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17  जनवरी

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रमेश धारीवाल व जिला कार्यवाह राकेश कुमार ने शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। मंदिरों में आयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल), पत्रक व श्रीराम जी के चित्र भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत पुराना कोर्ट रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर से हुई। इसके उपरांत पुलिस चौकी के नजदीक श्री शनि देव मंदिर, श्री इमली वाला मंदिर, गांधी मार्ग स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में निमंत्रण दिया। इस दौरान सभी मंदिरों के पूजारियों, प्रबंधन समिति प्रमुख ने कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेने का आश्वासन दिया।

रमेश धारीवाल ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश ही नहीं, अपितू विदेशों से भी प्रमुख हस्तियां शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इस दिन सभी मंदिरों, गली -मोहल्लों व बस्तियों में भी श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे इस दिन को दीपावली की तरह मनाएं। घर में रंगोली बताए और लडियांे से सजाए। शाम के समय दीपदान करें। 22 जनवरी तक मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन का आयोजन करें।

राकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ग के लोग अभियान से जुड रहे है। मंदिरों में, सार्वजनिक स्थानों, कालोनियों के पार्कों में बडे आयोजन करने की तैयारियां चल रही है। लोगों में जन जागरण पैदा करने के लिए सुबह के समय प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। 22 जनवरी ाके विभिन्न जगहों पर आयोध्या में आयोजित भव्य कार्यक्रम लाइव देखा जाएगा। इस दौरान विवेक मित्तल,प्रवेश सिंघाल,  रजनी प्रकाश,  राजेंद्र कुमार, जितेंद्र मक्कड व चंद्र प्रकाश खन्ना मौजूद रहे।