‘शुभ घड़ी आई, तैयार है अयोध्या धाम’ और तैयार है चंडीगढ़

  • अयोध्या राम मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप के सामने बना अयोध्या  की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट
  •  श्री राम कृपा ट्रस्ट द्वारा बांटें जा रहे  श्री राम ध्वज  
  •  चंडीगढ़ के रामभक्तों को देसी घी के  लड्डुओं में से  प्रशाद का वितरण भी हुआ  शुरु 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. पूरा अयोध्या इस समारोह के लिए सजधज कर तैयार है. इसी की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी अयोध्या मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप शहर वासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ,  स्कूली बच्चे हो , बुजुर्ग हो या फिर महिलाएं सभी सेक्टर 34 के प्रतीकात्मक स्वरूप के सामने सेल्फी खींचकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं , बाकायदा वहां पंडित जी सबको  देसी घी के लड्डुओं से बना प्रसाद भी वितरित कर रहे हैं । इन्हीं लड्डुओं में से पहला भोग अयोध्या के लिए 11 किलो का कन्हैया मित्तल अपने साथ लेकर गए हैं । 

श्री राम कृपा ट्रस्ट के मेयर अनूप गुप्ता ,प्रदीप बंसल ,जगमोहन गर्ग रामवीर भट्टी, नवराज मित्तल ने बताया कि शहर वासियों का उत्साह देखते हुए ही राम मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप को 22 जनवरी तक यही रखा गया है , शहर भर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चल रहा है ,दीपमालाएं होने की तैयारी चल रही है व शहर की सभी मार्केट सज चुकी हैं व बड़ी स्क्रीन लगने के इंतजाम जारी हैं । 

गौरतलब है कि 21 जनवरी को शाम को सेक्टर 17 प्लाजा में भी दीपमाला होगी जिसमें  भगवान राम की आकृति बनेगी ।

पंचकूला से हल्लोमाजरा की ओर जानेवाली सड़क पर हो रहे हादसे

  • पंचकूला से हल्लोमाजरा की ओर जानेवाली सड़क पर विकासनगर नर्सरी के पास ब्लाइंड मोड़ पर हो रहे हादसे ,
  •  नो स्टॉपेज , नो पार्किंग के मांग को लेकर युवाओं ने बोर्ड हाथों में लेकर किया वाहन चालकों को जागरूक
  • अराइव सेफ के हरमन सिद्धू ने कहा कि इस स्थान को नो पार्किंग जोन और नो स्टॉपेज जोन घोषित किया जाना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाओ होगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

पंचकूला से हल्लोमाजरा की ओर जाने वाली सड़क पर युवाओं ने नो स्टापेज का बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया। इन स्थानीय युवाओं को मांग है कि यहां बनी एक नर्सरी के सामने से गुजरती सड़क पर अक्सर वाहनों के खड़े होने के कारण लोगों को परेशानी होती है और एक्सीडेंट होते हैं। ध्यान रहे की वर्ष 2023 के दौरान चंडीगढ़ में करीब 67 लोगों की मौत एक्सीडेंट में हो चुके हैं। 

विकास नगर के इन युवाओं ने बताया कि इस संबंध में करीब एक माह पहले चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ के डीसी और अन्य अधिकारियों से यहां नो स्टापेज व नो पार्किंग का बोर्ड लगवाने की मांग की जा चुकी है। यह शिकायत स्थानीय निवासी प्रथम उप्पल ने अपनी मेल के माध्यम से डीसी को सौंपी थी और मौके पर चंडीगढ़ पुलिस को बुलाकर स्थिति की जानकारी भी दी गई थी। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि नो स्टापेज का बोर्ड यहां पहले लगाया गया था लेकिन किसी शरारती तत्व ने इसको तोड़कर फेंक दिया। इसके साथ ही कर्व ब्रिक भी यहां से हटा दी गईं।

इस मौके पर युवाओ ने कहा कि नर्सरी के पहले भी सड़क ठीक है और उसके बाद भी। इतने स्थान पर ही रास्ता काफी ज्यादा संकरा सा हो जाता है। जिसकी वजह से हैवी ट्रैफिक होने पर आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। युवाओं ने कहा कि इस नर्सरी के पहले ही नो स्टापेज का बोर्ड लगाएं और इसके साथ ही नर्सरी के सामने तोड़े गए कर्व ब्रिक को ठीक करवाएं। 

अराइव सेफ के हरमन सिद्धू ने कहा कि इस स्थान को नो पार्किंग जोन और नो स्टॉपेज जोन घोषित किया जाना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाओ होगा।

श्री राम सर्व मान्य सर्व श्रेष्ठ आदर्श : देवेश मौदगिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20जनवरी

आज युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा भिन्न भिन्न धर्मों के प्रचारकों  को सर्व धर्म सदभाव स्वरुप श्री रामचरितमानस भेंट की गई।

इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व महापौर और युवा संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेश मौदगिल ने कहा कि श्री राम का आदर्श चरित्र वैश्विक रूप से सर्व मान्य  एवं सर्व श्रेष्ठ है। जो कि सम्पूर्ण मानवता का जीवन के हर क्षेत्र मे मार्ग दर्शन कर्ता है। संकट कभी भी धर्म,  जाती,  लिंग, देश या आयु देख कर नहीं आता लेकिन श्री राम के चरित्र को आत्मसात करके व्यक्ति हर कठिनाई का सामना पूर्ण धैर्य और धर्म से कर सकता है।
मौदगिल ने कहा के श्री राम के संदेश और सिद्धांतो को सीमित नहीं किया जा सकता श्री राम का मर्यादित चरित्र सम्पूर्ण मानवता का धार्मिक आधार है। श्री राम के चरित्र से हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे न्याय और मर्यादा की प्रेरणा देता है।  

इस अवसर पर देवेश मौदगिल ने फादर रेवरेंड डॉक्टर सवराज मसीह सिद्धू, पास्टर एंड फाउंडर चेयरमैन,  सहायक फेलोशिप चर्च, श्री अरूणस मसीह, सलाहाकार नैशनल कमिशन फॉर माइनौरेटि, सरदार जसजोत सिंह अलमस्त,  ट्रस्टी इंडियन फकीरीया वेल्फेयर ट्रस्ट, सूफ़ी मोहम्मद इम्तियाज साबरी ,सदर -ए- जमात चंडीगढ़, श्री तैनजिन लकपा ज़नसकर , बौद्ध स्टूडेंट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ लद्दाख,  सरदार कुलमीत सोढ़ी,  पूर्व उपाध्यक्ष,  गुरुद्वारा श्री अर्जुन देव जी को रामचरितमानस भेट की।

Enactus PU Empowers Potters Community Through Workshop On Financial Literacy And Menstrual Health

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 20 January :

ENACTUS PANJAB UNIVERSITY EMPOWERS POTTERS COMMUNITY THROUGH WORKSHOP ON FINANCIAL LITERACY AND MENSTRUAL HEALTH

In a significant initiative to foster community empowerment, EnactusSSBUICET team of Panjab University organized a comprehensive Financial Literacy and Menstrual Health & Hygiene Workshop for the potter families of Maloya in collaboration with Versatile Enterprises Pvt. Ltd. and Corporate Sustainability Council, Women’s Indian Chamber of Commerce & Industry(CSC WICCI), Chandigarh. The event aimed to raise awareness about government policies for investment, impart financial literacy and address the critical issue of menstrual hygiene, conveyed Prof.Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus and Vice President of CSC WICCI, Chandigarh.

The resource person, Prof. Monika Agarwal, Director, University Institute of Applied Management Sciences (UIAMS), Panjab University, delivered insightful perspectives on financial management and healthcare. She focused on the importance of saving and budgeting. She made the potter community aware of many Govt. Schemes including Sukanya Samriddhi Yojana, Atal Pension Yojana, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima and encouraged them to enrol in these schemes. Lot of enthusiasm was seen in community members as they raised many queries during the workshop. Her expertise enriched the workshop, providing valuable insights into smart money handling and the importance of health awareness said Aman Sagar, Director of Operations, Enactus team.

Amitoj Kaur, Content Head, Enactus team shared that the reusable cloth based sanitary napkins were distributed among menstruating women and girls during the workshop and also by going door to door. The team members addressed the crucial aspect of menstrual hygiene, shedding light on the significance of using cloth based pads instead of plastic based pads for women’s health. These sanitary napkins made under Project Uday of Enactus team and CSR project Amodini of Versatile Group, Ludhiana were sponsored by an alumnus of1976 batch of Dr. SSB University Institute of Chemical Engineering & Technology, P.U., told Kiran, Vice president of team. Refreshments were also served to the community members after the workshop.

Shubham Dhiman, President, Enactus team conveyed that the team has been working tirelessly since 2012 to improve the lives of communities associated with the team and taking entrepreneurial action for a better and empowered future. He acknowledged the whole hearted support of Prof. Jatinder Grover, Dean Student Welfare and Prof.Simrit Kahlon, Dean of Student Welfare (Women) and other higher authorities of Panjab University.

चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल हरियाणा नगर निगमों की तर्ज पर पांच साल का होना चाहिए : ओ पी सिहाग 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 20 जनवरी

आज पंचकूला नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि  चंडीगढ़ नगर निगम में महापौर, वरिष्ठ  उप-महापौर एवं उप-महापौर का कार्यकाल जो एक वर्ष का है उसे बढ़ाकर हरियाणा नगर निगमों की तर्ज पर पांच साल का कर देना चाहिए तथा मेयर पद का चुनाव डायरेक्ट करवाया जाना चाहिए।     

       सिहाग ने कहा कि हम पिछले काफी सालो से देख रहे हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम में उपरोक्त पदों के हर साल चुनाव होने से कितना बड़ा ड्रामा होता है, पार्षदों की खरीद फरोख्त होती है, दल बदल होता है तथा मेयर का पद जीतने के लिये राजनीतिक दलों में तलवारें खिंच जाती हैं।                                                                           

  जजपा  नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि जहां इन चुनाव को जीतने के लिए धन बल का प्रयोग  होता है वहीं  अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के आपसी खींचतान  से वैमनस्य बढ़ जाने के कारण लड़ाई झगडे होने से इस शांत व सबसे सुरक्षित शहर का पारा भी चढ़ जाता है। सिहाग ने कहा कि एक साल के लिए जो भी मेयर या डिप्टी मेयर बनता है उसके काम करने के लिए तथा अपनी परफोमैनस  दिखाने के लिए एक साल समय कुछ भी नहीं होता। पहले दो महीने काम काज बारे जानकारी हासिल करने में निकल जाते हैं तथा आखिरी दो-तीन महीने में कार्यकाल पूरा होने वाला है इस चक्कर में निकल जाते हैं।           

 जजपा नेता ओपी सिहाग जो खुद हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग में अधिकारी रहे हैं तथा पालिकाओं/निगमों की कार्यप्रणाली व नियमो के जानकार है उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि अगर चंडीगढ़ में स्थानीय सरकार को मज़बूत करना है , शहर को  तरक्की के रास्ते पर आगे जाना हैं तथा हर साल के होने वाले इन चुनावो में होने वाले तमाशों को रोकना है तो चंडीगढ़ के लोगों को हरियाणा की तर्ज पर मेयर व उप- मेयर के संवैधानिक पदों  के चुनाव  हरियाणा की तर्ज पर करवाने के लिये मुद्दा बड़े  जोरशोर से उठाना होगा ।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने की जगाधरी शहर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जनवरी

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की वह पूरे जिला यमुनानगर में युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत उनका जगाधरी शहर के गोपाल नगर नजदीक हनुमान गेट जगाधरी वार्ड न.2 में आना हुआ, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी का वार्ड में पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन हमेश जग्गा,मुनीश जग्गा व उनके साथियों द्वारा किया गया।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने लोगों से अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की व उनसे अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग 22 जनवरी को दिन के समय अपने नजदीकी मंदिर में जाकर प्रभु श्रीराम को नमन करते हुए भजन कीर्तन करें व शाम के समय 5-5 दीपक अवश्य जलाएं, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने उपस्थित लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि ये सभी योजनाओं को आप लोग जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें,चाय पर चर्चा के समय में उपस्थित लोगों ने बीजेपी सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना,आयुष्मान चिरायु योजना, बुढ़ापा पेंशन योजना व निशुल्क राशन वितरण योजना से बहुत प्रसन्न नजर आए व इन योजनाओं के विभिन्न सफल उदाहरण देते हुए उसके लाभ बताए।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने उपस्थित युवाओं से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को शामिल करें और ताकि उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर पहुंचाया जा सके, निश्चल चौधरी ने लोगों का हाल-चाल जाना व कहा कि इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है,सभी लोग अपनी सेहत का विशेष तौर पर ध्यान रखें

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,हमेश जग्गा,मुनीष जग्गा,भाजपा नेता राहुल बंसल, भाजपा नेता एडवोकेट अश्वनी आशु अग्रवाल, अंकित शर्मा, नरेन्द्र ,पवन बजाज, पंकज जग्गा, मोहिंदर मखीजा,आयुष अग्रवाल,अमन ट्रेडर्स, योगेन्द्र वर्मा,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा दीवारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है : रामनिवास गर्ग 

एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा ,जिला यमुनानगर की दीवारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है:- रामनिवास गर्ग 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जनवरी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा का दीवार लेखन अभियान शुरू हो चुका है इसी कड़ी के अंतर्गत पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने यमुनानगर शास्त्री कॉलोनी के बूथ नंबर 75 पर “एक बार फिर से मोदी सरकार” का नारा दीवार पर लिखकर अभियान को गति प्रदान की ,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है, दीवार लेखन अभियान से भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला और ज्यादा मजबूत होगा और वह चुनाव में दुगनी मेहनत करेंगे ,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की वजह से हरियाणा प्रदेश लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है, पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में भारत देश का भविष्य सुरक्षित है,देश में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है, पीएम मोदी भारत सहित पुरे विश्व के सर्वमान्य नेता हैं,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जिला यमुनानगर में दीवार लेखन अभियान पूरी तरह से शुरू हो चुका है और यह जिला यमुनानगर के हर बूथ लैवल पर एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा दीवारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है और इसके बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 का आयोजन किया

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार की भविष्य की भूमिका को डिकोड करना और तय करना है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी :

चूंकि प्रौद्योगिकी शिक्षा के परिदृश्य को बदलने, पारंपरिक शिक्षण विधियों में क्रांति लाने और उन्नत सीखने के अनुभवों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 का आयोजन किया, जहां प्रसिद्ध विशेषज्ञों की एक बटालियन ने डिकोड किया और भविष्य की भूमिका तय की। नए नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी 2020 के मद्देनजर शिक्षा में नवाचार की। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित किया गया था।

मनीष धाम, को-फाउंडर और एमडी, ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज, जिनके पास ऑडियो विजुअल और एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री क्षेत्र में 24 वर्षों का अनुभव है, ने कहा, “एंड टू एंड एआई इनोवेशन लैब प्रदर्शन पर थी। इसमें उच्च-प्रदर्शन वाले इंटरैक्टिव पैनल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट उपकरण, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) परियोजनाओं के साथ प्रयोग के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर, सेंसर किट, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के साथ प्रयोग के लिए रोबोट निर्माण किटय संवर्धित और आभासी वास्तविकता (एआर/वीआर) गियर और बहुत कुछ शामिल हैं।

धाम ने कहा, हमने अपना नवीनतम उत्पाद – एक ड्रोन ट्रेनिंग किट- ’अभ्यास’ भी लॉन्च किया है, जो एक एकीकृत सर्किट ड्रोन है, जो छात्रों को ड्रोन की असेंबली और रखरखाव सीखने के साथ-साथ उन्हें उड़ान का व्यावहारिक अनुभव भी देता है।

उल्लेखनीय है कि ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज, जिसका मुख्यालय पंचकुला में है, ने अपने घरेलू उत्पादों के साथ ट्राइसिटी और उत्तरी क्षेत्र में डिजिटल स्कूल शिक्षा परिदृश्य में क्रांति ला दी है।

ओनफिनिटी टेक्नोलॉजीज के मैंनेजिंग डायरेक्टर, पारस शर्मा ने कहा, “एआई-एनेब्लड इनोवेशन लैब और ड्रोन प्रशिक्षण ट्रेनिंग सिस्टम्स जो हमने बनाई हैं, सीखने के लिए एक डायनेमिक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं जो पारंपरिक कक्षा की सीमाओं से परे है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एकीकरण के साथ, छात्र एआई अवधारणाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक प्रयोग, प्रोग्रामिंग और समस्या-समाधान में संलग्न हो सकते हैं जो पारंपरिक तरीकों के माध्यम से प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

इस बीच, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 ने शिक्षा में प्रौद्योगिकी के संपूर्ण एकीकरण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी मुद्दों को कवर करने के लिए विभिन्न सत्रों की मेजबानी की। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के डिजिटल परिदृश्य को समझने से लेकर, डिजिटल शिक्षण प्लेटफार्मों को लागू करने, प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने से लेकर प्रौद्योगिकी के साथ छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण तक, विचार-विमर्श गहन और समग्र था।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में की  सफलता हासिल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20 जनवरी

शिवालिक पब्लिक स्कूल के लिए गौरव के क्षण में,दो असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके संस्थान का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा की मेहनती छात्रा नितिका और 12वीं कक्षा की मेधावी छात्रा अचिंत आर्ची कौर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।ओलंपियाड परीक्षाओं में नितिका और अचिंत आर्ची कौर की उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उनके समर्पण को दर्शाया है,बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला है।

प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमें नितिका और अचिंत आर्ची कौर पर बेहद गर्व है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और शिवालिक में प्रदान की गई समग्र शिक्षा का प्रमाण है। हम ऐसे माहौल को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं जो जिज्ञासा और सीखने के जुनून को प्रोत्साहित करता है।”

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग  ने छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी उनकी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लगाया लँगर

सेक्टर 32 हॉस्पिटल के सामने राहगीरों और प्रभु भक्तों के लिए लगाया लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के शुभावसर के उपलक्ष्य में समजजेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा द्वारा सेक्टर 32 में जी एम सी एच के सामने विशाल लँगर का आयोजन किया। उन्होंने राहगीरों को लँगर प्रसाद वितरित करते हुए प्रभु श्री राम के नाम का सदैव जाप करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रभु राम के नाम सिमरन मात्र से ही रोग और कष्ट खत्म हो जाते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं। अपने घर के आसपास स्थित मंदिर की साफ सफाई कर धर्म स्थल को पवित्र बनाएं।

उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को भी उनकी तरफ से एक निशुल्क फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प पगाय जा रहा है। 

लँगर सेवा में उनके पारिवारिक सदस्यों और संबंधियों ने योगदान दिया।