अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सर्तक : डीसीपी लॉ एंड आर्डर
- ग्राम प्रहरी अपने निर्धारित इलाके में अपराध और अपराधियों पर नज़र रखेगा और प्राथमिकता के साथ अपराध को रोकने का काम करेगा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा नें अपराधो नियंत्रण को लेकर हेतु सभागार कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला में सभी ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग का आयोजन ।
पुलिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियो को निर्देश देते हुए बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर के निर्देशानुसार ग्राम प्रहरी नियुक्त किए हुए है जो ग्राम प्रहरी अपनें अपनें क्षेत्र में मौजूद रहकर हर प्रकार की गतिविधि बारे जानकारी रखेंगें और जैसे जुआ खेलना, अवैध शराब व नशे तस्करी, अवैध हथियार, अन्य असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें क्योकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और वह गाँव व शहरी क्षेत्र में वह रक्षक के रुप मे तैनात होकर हर प्रकार की छोटी-बड़ी सूचना देकर कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं ।
- नशा मुक्त को लेकर दिए निर्देश
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा मुक्त को लेकर हर ग्राम प्रहरी निर्देश देते हुए बताया कि समाज को नशा मुक्त बनानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है और हर ग्राम प्रहरी अपनें अपनें इलाका क्षेत्र के लोगो के साथ तालमेल बनाकर अवैध शराब, नशा बेचनें तथा नशा करनें वालों की सूची तैयार करके उच्च अधिकारियों के सज्ञान में रखेंगें ताकि इस प्रकार की व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करके समाज का नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना स्तर पर थाना प्रभारी युवा पीढी को नशे से बचानें के लिए नशे के पीछे ना जाकर खेलो के प्रेरित कर रहे है ।
- अनसुलझी अपराधिक वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सचेत
लिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियों को पिछले सप्ताह हुई अपराधिक अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरी प्रणाली के तहत कार्य करके वारदातो को जल्द से जल्द वारदातों को सुलझानें हेतु निर्देश दिए और आगे अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार मौजूद होकर निगरानी रखें । ताकि आगे किसी प्रकार की वारदात ना हो ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हमारी अपराध विशेष शाखाएं क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, डिटेक्टिव स्टाफ वारदातों में लगातार प्रयास कर रही है जो जल्दी ही वारदातो का खुलासा किया जायेगा परन्तु इसके साथ इन शाखाओं के लिए इन वारदातों के सबंध में अन्य जानकारी हेतु ग्राम प्रहरियो के साथ मीटिंग करके निर्देश दिए ताकि ग्राम प्रहरियो के सहयोग से वारदातों का अन्जाम देनें वालें आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन के लिए पुलिस नें नशा मुक्त को लेकर एक व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी आमजन व्यक्ति नशे सबंधी किसी भी प्रकारी की सूचना इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से भेज सकता है सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटिक जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उचित इनाम भी दिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त व अन्य अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण पानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर किसी भी प्रकार कोई सूचना व जानकारी हो तो इस बारे पुलिस को सूचित करें ।
मीटींग के दौरान एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला, इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला, सभी ग्राम प्रहरी मौजूद रहें ।