Police Files, Panchkula – 18 January, 2024

पार्सल के माध्यम से नशा तस्करी करनें वाला आरोपी काबू, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 17.01.2024 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में व उसकी टीम नें पार्सल के माध्यम से चरस की तस्करी करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पीयुष शर्मा पुत्र विजय शर्मा वासी गांव चौकीं जिला कूल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि 14.01.2024 को उसके पास डीटीडीसी एक्सप्रेस से कपंनी से सूचना मिली कि उनके पास दो पार्सल आए हुए है जो मुम्बई महाराष्ट्रा के लिए जायेंगें । जिन पार्सल को मशीन द्वारा चेक करनें पर पाया गया कि इनके अन्दर कुछ सदिग्ध पदार्थ है तभी तुरन्त इन्सपेक्ट क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 तुरन्त अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचें और साथ ही एनडीपीएस के नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार को मौका पर बुलाया गया तभी वहा पर कोरियर कपंनी के मैनेजर नें दो पार्सल सामनें रखे जिनको चेक करनें पर  एक के अन्दर से 260 ग्राम तथा दुसरे पैकेट से 310 ग्राम चरस बरामद की गई । पुलिस नें तभी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी । पुलिस नें कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ चरस को मुम्बई भेजनें वाला मुख्य आरोपी उपरोक्त को कूल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्षेत्र से हर प्रकार की गतिविधि पहुंचेगी उच्च अधिकारियो तक ग्राम प्रहरी एप के माध्यम से* एसीपी रोहताश ढूल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर काबू करनें हेतु जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त किए गये है जो ग्राम प्रहरी अपने अपनें क्षेत्र से असामाजिक गतिविधियो, नशा, अवैध शराब की तस्करी, जुआ इत्यादि बार सभी प्रकारी की जानकारी अपनें एप अकाउंट में इन्द्राज कर रहे है जो जानकारी एप के माध्यम से सीधा उच्च अधिकारियों के सज्ञान लाई जा रही है जिनमें आसामाजिक गतिविधियो पर तुरन्त एक्सन लिया जा रहा है आज इसी कार्रवाई में एसीपी रोहताश डूल नें अपनें अधीन क्षेत्र सेक्टर 14 पंचकूला के एरिया के लोगो के साथ बातचीत करते हुए अधीन क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को स्थानीय क्षेत्र मौजिज व्यक्तियो के साथ परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि जैसे जुआ खेलना, नशे इत्यादि की तस्करी करना, नशा करनें इत्यादि बारे जानकारी उपलब्ध हो सके । ताकि पुलिस उस तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई कर सके और उसकी रोकथाम की जा सके ।

एसीपी रोहताश नें पुलिस उपायुक्त से विडियो काल के माध्यम से लोगो अवगत करवाया कि स्थानीय क्षेत्र के लोग सरपंच, पार्षद,मैम्बर इत्यादि ग्राम प्रहरियो की मदद से असामाजिक गतिविधियो व नशे इत्यादि पर रोक लगानें के लिए सहयोग करें । ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा सभी क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु नशे से दूर रहकर खेलो की तरफ युवा पीढी को प्रेरित हेतु खेलो के मैदान तैयार किए जा चुके है और पुलिस द्वारा उन मैदानों में खेल आयोजित करके युवा पीढी को एक नया जीवन हेतु प्रेरित कर रही है ।

इसी तरह इसी अभियान की निरन्तरता में थाना प्रभारी मन्सा देवी धर्मपाल सिंह नें स्थानीय क्षेत्र के लोगो को अपनें थाना से नियुक्त ग्राम प्रहरियो से परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पुलिस तक पहुंच सके और उस पर तुरन्त एक्शन हो सके ।