Friday, January 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की पहल, ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण आज मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने ट्रांसपोर्ट हाउस, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया। डायरेक्टरी ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टरों की एक अपडेटेड हैंडबुक है। यह चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है, इस हैंडबुक में न केवल एसोसिएशन के सदस्यों का डेटा है, बल्कि ट्राइसिटी के सभी ट्रांसपोर्टरों का विवरण भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां सभी फ्लीट ओनर्स की उपस्थिति से काफी प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की भूमिका सशस्त्र बलों से कम नहीं है क्योंकि माल की ढुलाई और देश को आगे बढ़ाने में आपका समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, आईओसी (ल्यूब्स) और रजत सिंह, सीनियर मैनेजर, आयशर ने भी संबोधित किया।

डायरेक्टरी प्रोजेक्ट इंडियन ऑयल (ल्यूब्स), भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुज़ु, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ग्लोब ट्रकिंग, अशोक लीलैंड, ल्यूब ट्रेडवेज़, ईएस डी टायर केयर और नेशनल इश्योरेंस द्वारा समर्थित है।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की चेयरमैन के.के.अबरोल के नेतृत्व में सीटीए गवर्निंग बॉडी ने मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां को एक स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट किया। महासचिव नवीन शर्मा ने सभी उपस्थितों को संबोधित किया और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी। अंत में प्रेसिडेंट जसबीर सिंह गिल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस के राकेश शर्मा और भागलाल यादव ने सभी कॉर्पोरेट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस परियोजना को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उनके समर्थन के लिए सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया।