Tuesday, December 24
  • गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है व जीवन जीने का सही रास्ता बताता है : डा. सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11जनवरी

डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने बताया कि गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है गुरु का महत्व गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है । गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है । गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है । अँधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते हैं, नहीं मिलती है वैसे गुरु के बिना जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है । जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुःख ही दुःख रहा । वह एक सहजयुक्त जीवन नहीं जी सका | गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है । हमें जीवन जीने का सहीं रास्ता बताता है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है । एक नई ऊँचाई को छुआ जा सकता है इसलिये गुरू हमारे लिये किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं । माता पिता तो हर किसी को होते हैं लेकिन गुरू का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है।हमारी अज्ञानता की गहराई खंगाल लेते हैं।हमारी नादानियों को समझ नई चाल देते हैं।लाख चाहे कोई उपकार चुका नही सकता।मन मे ज्ञान का दीपक जलाकर डाल देते हैं।दूसरों का जीवन सरल बना देते हैं जो खुश रहे,भगवान उन्हें ही गुरु की काया में ढाल देते हैं।बचपन में माँ बाप और बड़े होकर शिक्षक।बस यही हैं जो नेकी कर दरिया में डाल देते हैं।गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं उसे पहचान, जो अच्छे बुरे का फर्क समझाए, बही असल गुरु कहलाए।आज स्वर्ण सुधा समता सुयशा जैन साधना केंद्र जैतो RV कॉलोनी में, स्वर्ण संघ प्रभाविका, वीरशिरोमणि श्री प्रगति जी म. का जन्म दिन के उपलक्ष्य में जैन मंत्र,नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया, साथ ही मंगलकामनायें भी की गयीं,डॉ साध्वी श्री सुयशा जी म. ने वधाई गीतों के द्वारा श्री प्रगति जी म. के लिए दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, की मंगल कामना की! इस अवसर पर जैन युवती मंडल व सभी भक्तों ने आकर खूब रौनक लगाई! मंगतराय सुभाषचंद बंसल जैतो वालों की और से प्रभावना बाँटी गई।