14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से

  • 14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से, एक जगह दिखेगी देश के कोने-कोने की झलक
  • -पद्मश्री सुरेश वाडेकर और पद्मा वाडेकर, कंवर ग्रेवाल सहित कई नामचीन कलाकर प्रस्तुति देंगे


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

भारत की संस्कृति के अनेक रंग हैं और हर रंग अपने आप में अनूठा है । ऐसे ही अनेक रंगों को लेकर आ रहा है 14वां चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और चंडीगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन में होने वाले इस मेले में इस बार पंजाबी के नामचीन गायकों के साथ साथ ही कश्मीरी, डोगरी, हिमाचली और उत्तराखंड के मशहूर गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे ।

14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक कलाग्राम में होगा, जिसमें देश के हर कोने से कलाकार और कारीगर एकत्रित होंगे। आप अलग-अलग राज्यों की विरासत में बसी कला के साथ उनके स्वादिष्ट व्यंजनों का भी मेले में आनंद ले पाएंगे।

इस वर्ष के शिल्प मेले की थीम भी “भारत के रंग” निश्चित की गई है, जिसके अनुसार बंगाल के कारीगर मेले की साज सज्जा की सामग्री तैयार कर रहे हैं । मेले का प्रारंभ प्रतिदिन सुबह 11 बजे से होगा और रात 9.30 बजे तक यहां के लोग प्रस्तुतियों और प्रदर्शनियों का । प्रातःकालीन सत्र में स्कूली बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम होंगे तथा अलग अलग राज्य से आए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी । बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी (क्विज़) भी होगी ।

मेले में खरीददारी हेतु 24 राज्यों से आए हस्तशिल्पी होंगे जो अपने उत्पाद का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे । इनमें कई हस्तशिल्पी राष्ट्रीय अवॉर्डी भी होंगे । साथ ही कबीर पुरस्कार प्राप्त कारीगर भी आमंत्रित किए गए हैं। इस बार 20 विशेष स्टाल बनाए जा रहे हैं जिन्हें हेरिटेज लुक में सजाया जाएगा और इसमें शिल्पकार अपनी शिल्पकला को सभी के सामने प्रदर्शित भी करेंगे ।

चंडीगढ़ के कला प्रेमियों के अलावा आसपास के कलाप्रेमियों को देशभर की कला, शिल्प और सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। ट्राई सिटी के लोगों को इस क्राफ्ट मेले का इंतेज़ार रहता है।

शिल्प के साथ 10 दिन के मेले में रोजाना लोक कलाओं की प्रस्तुति के साथ बड़े नामचीन कलाकार अपनी गायकी से लोगों को आनंदित करेंगे । इसमें पद्मश्री अवॉर्डी सुरेश वाडेकर और पद्मा वाडेकर के अलावा हरभजन सिंह, कंवर ग्रेवाल, फिरोज खान, कश्मीर से गुलजार गनई, जम्मू से चमन लेहरी, हिमाचल प्रदेश से गीता भारद्वाज और काकु राम ठाकुर, उत्तराखंड से इंदर आर्य समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। कुछ और बड़े नाम फाइनल होने की स्टेज पर हैं ।

युवाओं के लिए भी मेले में खास इंतजाम किए गए हैं। इसमें युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए ललित कला अकादमी की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जो फोटो बेस्ट चुने जाएंगे उन्हें हर दूसरे दिन इनाम भी दिए जाएंगे। इसमें हमेशा ही बड़ी भागीदारी रहती है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है।

तरह तरह के व्यंजन व पकवान हर मेले की जान होता है और यहां भी ऐसा ही होगा। देश के अलग-अलग कोने के व्यंजन के स्टॉल मेले में लगाए जाएंगे और शहर के लोग उस जायकों का आनंद ले पाएंगे जो हर राज्य अपने अंदर संजोये हुए है। आप अपने घर के बुजुर्गों, करीबी दोस्तों, परिवार के साथ कला का अनुभव लेते हुए इस भोजन का स्वाद लें और अपने अंदर कला को संजोकर ले जाएं।

विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा

विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा, अब किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला कांग्रेस का झूठ:- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21       नवंबर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार शाम को जिला यमुनानगर के महाराजा अग्रसेन कालेज जगाधरी में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा है कि भाजपा पार्टी का सम्मान करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की भी प्राथमिकता है। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं, जल्दी ही हम सदस्यता अभियान के तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सदस्यता अभियान का मकसद जनहित के कार्य के लिए संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करना है। कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा जनता ने विधानसभा चुनाव में फोड़ दिया और अब कांग्रेस का झूठ किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली बडौली ने दावा किया कि भाजपा नगर निकाय चुनावों के लिए भी तैयार है और कल्याणकारी कार्यों, संगठन शक्ति और जनता के आशीर्वाद से आने वाले हर चुनाव भी भाजपा जीतेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता संगठन को तो मजबूत कर ही रहे हैं, साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे एतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है, वर्ष 2019 में भाजपा के 33 लाख प्राथमिक सदस्य बने थे, लेकिन इस बार हरियाणा में 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में 20 हजार से अधिक बूथ हैं और  हर बूथ पर 250 नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया हुआ है। 

नगर निगम चुनाव जल्द होंगे, भाजपा हर चुनाव जीतेगी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि भाजपा एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है। सदस्यता अभियान के जरिए हम संगठन को और अधिक मजबूत कर रहे हैं। आने वाले किसी भी चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव जल्द ही होंगे और हर चुनाव हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीतेंगे।

कांग्रेस के पास ना नेता, ना नीति और ना नीयत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास नीति, नेता और नीयत की कमी है। बडौली ने कटाक्ष किया कि निर्दलीय या फिर इनेलो के विधायकों में से कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस घटेगी और भाजपा आगे बढ़ेगी। जनता ने भी देश और प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने की ठान ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नायब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करके वंचित लोगों को न्याय देने का काम किया है। 

हर कार्यकर्ता पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की जिम्मेदारी – प्रदेश सदस्यता संयोजक एडवोकेट वेदपाल

सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक एडवोकेट वेदपाल ने जिला अध्यक्ष राजेश सपरा की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक में अब तक चले सदस्यता अभियान की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जल्दी से जल्दी दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का भी निवेदन किया। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर व 24 नवम्बर को सदस्यता अभियान के लिए भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रवास करेंगे व सदस्यता अभियान को तेज गति प्रदान करेंगे 

इस दौरान सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा,पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ,पूर्व विधायक बलवंत सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका ,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग , पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व विधायक ईश्वर कलाकार , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश आईटी प्रमुख आदित्य चावला,राकेश त्यागी, निश्चल चौधरी, विपुल गर्ग, रामपाल सिंह आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एसडी कॉलेज के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित  

एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 तीसरे पायदान पर रहा। टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के खो-खो खिलाडियों विजय कुमार व विनय कुमार का चयन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मौके पर कॉलेज के खोखो इंचार्ज शमींदर, जसविंदर कौर और कोच परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में में पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजों ने हिस्सा लिया जिसमें खालसा कॉलेज, सेक्टर 26 पहले पायदान पर और डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 दूसरे पायदान पर रहा।  

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन 

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी, रामदरबार फेस-2 की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष दीपक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से समिति की सदस्यता छोड़ चुके सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल किया गया तथा नई कमेटी गठित की गई जिसके तहत दीपक राणा को अध्यक्ष व धर्मपाल को महासचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा हरि राम  को वरिष्ठ अध्यक्ष, लेख राम को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार को उप महासचिव, राकेश कुमार को कैशियर, विनोद कुमार को वित्त सचिव, शैलेन्द्र कुमार को सलाहकार, नरेंद्र कुमार को संगठन सचिव, नीलम देवी को प्रचार सचिव व मांगे को केयरटेकर चुना गया। 

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल

  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानो के हक्कों  की राखी के लिए हमेशा वचनबद्ध :  खोसला
  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करेंगे :  प्रेम सरसर 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21       नवंबर :

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की एक अहम मीटिंग रणजीत राणा के ग्रह मैं डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोसला की अध्यक्षता में गांव वारियाणा मे की गई! मीटिंग को संबोधित करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानों की हकों की राखी के लिए हमेशा वचनवध है! उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल 2025 में एक बड़े स्तर पर उबर कर सामने आएगी! इस मौके पार्टी में नए साथियों को शामिल किया गया जिनमें प्रेम सरसर, रणजीत राणा, बलविंदर सिंह, अमरजीत कौर बनवारी लाल गांव भीखा नंगल से युवा साथी विक्रम, गगनदीप को शामिल किया गया! शामिल हुए साथियों का धन्यवाद करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि बहुत जल्दी ही इन साथियों को डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की ओर से मान संमान दिया जाएगा! इस मौके प्रेम सरसर ने कहा कि हम डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और पार्टी की बेहतरी के लिए दिन रात काम करेंगे! इस वक्त औरों के अलावा मंगत राम कल्याण राष्ट्रीय सचिव, नीलम गिल महासचिव महिला विंग पंजाब डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल आदि साथी मौजूद थे!

panchkula police

Police Files, Pnchkula – 21 November, 2024

ट्रैफिक चालान का भुगतान ना करने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान, वाहन नवीनीकरण बीमा, प्रदुषण इत्यादि सेवाएं होगी बंद। एसीपी ट्रैफिक पंचकूला

— ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का कैसे करें भुगतान, जानें
— ऑनलाइन चालान कटा है या नही, कैसे जाने

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक  के नेतृत्व में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालें वाहन चालकों के खिलाफ कैमरो के माध्यम से मोबाइल फोटो क्लिक ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान काटे जा रहे है ।
इसी सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला सुखरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले चालको व वाहन मालिकाना के मोबाइल नबंऱ पर चालान की राशि भुगतान करनें हेतु मोबाइल के माध्यम से मैसेज द्वारा तथा पोस्टल चालान घर पर भेजा रहा है जो व्यक्ति ट्रैफिक चालान का भुगतान नही कर रहे है उन व्यक्ति की वाहन नवीनीकरण से सबंधित सेवाँए बंद की जा रही है जैसे कि व्यक्ति जब तक ट्रैफिक चालान का भुगतान नही करता तब तक वह अपनें वाहन रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण, बीमा, प्रदुषण पत्र, दुसरे व्यक्ति के नाम पर दोबारा रजिस्ट्रेशन इत्यादि सेवाएं बंद की गई है ।
वाहन का ऑनलाइन चालान कटा है या नही कैसे जानें
 इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पहले अपनें वाहन का ऑनलाइन चालान चेक कर लें कभी ऑनलाइन चालान तो नही कटा ।  
इस वेबसाइट पर जाकर  https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान नंबर, व्हीकल नंबर, डीएल नंबर इन्द्राज करके चालान चेक कर सकते है ।
घर बैठे ऑनलाइन चालान का करे भुगतान
 इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका ट्रैफिक चालान कटा हुआ है तो वह पेटीएम बेवसाइट या यूपीआई एप पर जाकर, पे ट्रैफिक चालान आपशन — Haryana Traffic Police सेलेक्ट करके, अपनें वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर दर्शाए गए चालान की राशि ऑनलाइन के माध्य से भुगतान करें ।
एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को चालान के साथ साथ अनहोनी घटना से भी बचाएं और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ अगर ट्रैफिक सबंधी आपके पास किसी प्रकार का कोई सुझाव है तो ट्रैफिक पुलिस पंचकूला को 708-708-4433 पर जानकारी दें ।

पॉक्सो एक्ट मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार के निर्दशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 बच्चू सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह की अगुवाई  में 13 वर्षीय  किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गुलशन कुमार उर्फ रोशन वासी गांव  जिला अमेठी उत्तरप्रदेश के रुप में हुई है।

पुलिस थाना सेक्टर 20 को दी शिकायत में पीड़ित की माँ ने बताया कि वे परिवार सहित मजदूरी करने काम पर चले जाते है और उनती 13 वर्षीय लड़की घर पर अकेली रहती है।  इसी बीच  पड़ोस में रहने वाले गुलशन कुमार उर्फ रोशन ने पीड़िता के साथ नजदीकी बनाई और पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने कमरे में बुलाकर कई बार दुष्कर्म भी किया। जब पीड़िता के परिवार को इस बारे शक हुआ तो पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया जिसमें नाबालिग का गर्भवती होना पाया गया। पूछताछ करने पर पीड़िता ने परिवार को बताया कि आरोपी ने उसके साथ  जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। शिकायत के डर से आरोपी गुलशन उर्फ रोशन अपने शहर अमेठी उत्तर प्रदेश चला गया था। पीड़िता की माँ की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 व भारतीय दंड संहिता की धारी 376(3), 506 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। जिसमें पीड़िता के साथ गलत काम होने की पुष्टी हुई और पीड़िता किशोरी 3 माह की गर्भवती पाई गई।  थाना मामलें में पुलिस चौकी सेक्टर 19 द्वारा आरोपी को हाजिर होने को लेकर नोटिस दिया गया था। जिसमें आरोपी को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर ने जेल रोड बंद की हुई है

अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर ने जेल रोड बंद की हुई है कि लोग मोबाइल न फैंके, फिर कुरूक्षेत्र जेल में मोबाइल कैसे पहुंचे: शांडिल्य  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक द्वारा जेल में खुद मोबाइल सप्लाई करने की घटना को गंभीर बताया और कहा कि जो जेल में बंद कैदियों व बंदियों पर मोबाईल चलाने के आरोप लगते हैं वह फर्जी होते हैं यह बात कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ पर दर्ज एफआईआर के बाद साबित हो गई जबकि जेल में मोबाइल मिलने पर मजबूर कैदियों व बंदियों पर केस दर्ज कर दिए जाते हैं क्योंकि जेल की चार दिवारी का मालिक जेल अधीक्षक व उसके अधीनस्थ अधिकारी होते हैं और वह जेल में बंदियों को क्या यातनाएं देते हैं यह वही आदमी बता सकता है जो जेल में रहा होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के जेल अधीक्षक जो अपने आप को ईमानदार मानते हैं वह कुरूक्षेत्र जेल में जेल अधीक्षक सोमनाथ द्वारा मोबाइल सप्लाई किए जाने की घटना पर अपना पक्ष दें क्योंकि सतविंदर कुमार का कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ कुलिक है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो सतविंदर कुमार गैर कानूनी तरीके से अंबाला जेल रोड बंद होने पर उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में मनघडंत फर्जी उन पर आरोप लगा सकता है वह अब श्वेत पत्र जारी करे कि जेल अधीक्षक सोमनाथ के खिलाफ यह मामला सही दर्ज हुआ है या गलत और बीते बुधवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल में मोबाइल सप्लाई करने के आरोपों पर जेल अधीक्षक सोमनाथ की अग्रिम जमानत रद्द कर दी और कहा कि जेल अधीक्षक की पुलिस हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जितने भी हरियाणा की जेलों में बंदियों व कैदियों पर केस दर्ज होते हैं उसकी जांच हाईकोर्ट का सिटिंग जज करे तो कई जेल अधीक्षक व जेल अधिकारियों पर सोमनाथ की तरह केस दर्ज हो जाएंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार से सवाल किया कि वह बताएं कि सोमनाथ पर दर्ज एफआईआर झूठी है या सच्ची इस तरह के धंधे हरियाणा की जेलों में होते हैं या नहीं? वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि हाईकोर्ट के जज हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की जेलों में औचिक निरीक्षण करेंगे तो पता चल जाएगा कि कैदियों व बंदियों को जेल अधीक्षक व जेल अधिकारी कैसे प्रताड़ित करते हैं और वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि वह श्वेत पत्र जारी कर दें कि अंबाला की जेल में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होता। आज भी जेल में बंद कैदी व बंदी समाज से दूर नहीं बल्कि अंग्रेजों के समय जैसी सजा भुगतते हैं। जानवरों जैसी रोटी गर्मी सर्दी में मिलती है। रोटी जेल में ऐसे दी जाती है जैसे भीख दी जाती है। नहाने धोने वाले बाथरूम के दरवाजे नहीं है। कैदियों व बंदियों की सर्दियों में कोई हिफाजत नहीं होती। दवाई के नाम पर नींद की गोलियां दी जाती हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार ने जो साजिश हाईकोर्ट में उनके खिलाफ उनके विरोधियों के खिलाफ मिलकर दी उसको लेकर वह खामोश बैठने वाले नहीं हैं और जेल अधीक्षक अंबाला ने कहा कि जेल में मोबाइल बाहर से फेंके जाते हैं इसलिए जेल रोड को बंद किया है अब अंबाला के जेल अधीक्षक बताएं कि कुरूक्षेत्र की जेल में मोबाइल कैसे चले गए। प्रताड़ित जेल में बंद कैदी व बंदी होते हैं जबकि अंडर ट्रायल बंदियों के साथ भी कैदियों से बद्तर व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हरियाणा की जेलों में बंदियों के हितों को लेकर नवनियुक्त जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को ज्ञापन देंगे।

P.G.H., Mohali Announces Launch of IMARS

Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

Demokratic Front, Mohali – 21      November: Park Grecian Hospital is proud to announce the launch of its new Institute of Minimal Access, Advanced Surgical Sciences, and Robotic Surgery (IMARS), a cutting-edge facility designed to redefine surgical care. At the forefront of this new venture is  Prof. (Dr.) Pawanindra Lal, a globally renowned surgeon and a pioneer in robotic surgery, who joins the hospital as Chairman of the IMARS Institute.

Prof. Lal, a distinguished medical professional, brings with him a wealth of experience and expertise in surgical oncology, laparoscopic surgery, and gastrointestinal procedures. He is the recipient of the Dr. BC Roy National Award (2016) and the Sardar Vallabh Bhai Patel Award (2021), and has had a distinguished career as the former Head of Surgery and Chairman of the Division of Minimal Access Surgery at Maulana Azad Medical College & Lok Nayak Hospital, New Delhi. With credentials including MS, DNB, FRCS (Edinburgh, Glasgow, Ireland), FMAS, FIMSA, FCLS, FACS, and FRCSEd, Dr. Lal is considered one of the leading figures in the advancement of Minimal Access and Robotic Surgery in India.

The launch of IMARS at Park Grecian Hospital marks a significant step towards elevating surgical care with the introduction of advanced robotic technology. iMARS would provide the new Robotic Surgical procedures equipped with the latest robotic systems that offer unparalleled precision, control, and flexibility in complex and advanced surgical procedures. These technologies allow for minimally invasive procedures, ensuring smaller incisions, reduced recovery times, minimal scarring, shorter hospital stay and improved patient outcomes.

Prof. (Dr.) Pawanindra Lal expressed his excitement about leading this transformative initiative:
“I am thrilled to join Park Grecian Hospital and take the helm of the IMARS Institute. Our mission is clear – to offer patients access to the most advanced and precise surgical care available. With the power of robotic technology, we can significantly improve patient recovery and outcomes. I am committed to ensuring that IMARS sets new standards in minimally invasive and robotic surgery.”

The IMARS Institute will focus on a wide range of procedures, from minimally invasive surgeries to advanced robotic interventions, ensuring that patients receive the highest standard of care. This initiative represents Park Grecian Hospital’s commitment to embracing the latest advancements in medical technology to deliver world-class healthcare.

The hospital’s comprehensive post-operative care programs further reinforce its commitment to patients’ recovery, ensuring that they receive the necessary support for a quick and effective recovery after surgery.

With Prof. (Dr.) Pawanindra Lal leading the way, IMARS at Park Grecian Hospital is set to become a leader in robotic surgery and minimal access surgical techniques in the region, offering patients cutting-edge solutions for a wide range of medical conditions.

शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : रणबीर गंगवा

  • शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
  • बरवाला विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान नागरिकों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21       नवंबर :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा का धन्यवादी दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में निर्देश दिए।

धन्यवादी दौर के दौरान गांव मिर्जापुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) स्मारक स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मिर्जापुर में आयोजित 54वें शहीद सम्मान समारोह में शिकरत कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने गांव नियाणा स्थित श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। श्री गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

साहित्य के साथ  मुलाकात के लिए चंडीगढ़ पूरी तरह तैयार

‘सीएलएफ लिटराटी 2024’  में   साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों का  होगा  जमावड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

ट्राइसिटी का सबसे प्रतिष्ठित लिटरेचर फेस्टिवल, चंडीगढ़ लिट फेस्ट (सीएलएफ) – लिटराटी 2024′, जाने माने साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों की मेजबानी के लिए तैयार है। चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) द्वारा आयोजित सीएलएफ लिटराटी 2024 का आयोजन इस वीकएंड पर किया जा रहा है। 23 और 24 नवंबर को सुखना लेक क्लब में सीएलएफ लिटराटी 2024 शुरू होगा जहाँ  नई किताबों के लॉन्च से लेकर रचे जा चुके साहित्य पर गहन विचार होगा। इसके साथ ही आयोजन कई अन्य साहित्यिक गतिविधियों से भी गुलजार रहेगा।

सीएलएस लिटराटी 2024 की फेस्टिवल डायरेक्टर और सीएलएस की चेयरपर्सन डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि “यह हमारा 12वां आयोजन है और फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। ‘सीएलएफ लिटराटी’ का उद्देश्य लेखकों, विचारकों, साहित्य प्रेमियों, पाठकों, साहित्य के जानकार लोगों के साथ-साथ कला और संगीत प्रेमियों को एक समृद्ध और खास अनुभव के लिए एक साथ लाना है।”

डॉ. मिश्रा ने कहा कि ”सेलिब्रेटिंग क्रिएटिविटी’ यानी रचनात्मकता का जश्न मनाने की थीम के साथ यह सृजन, जुड़ाव, और आपसी बातचीत का एक मंच होगा और इसमें सबके लिए प्रवेश  मुफ्त  है।”

चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित रानी लक्ष्मी बाई भवन में प्रसिद्ध कलाकार कंवर जगमोहन की प्रस्तुति, आगाज़ – शाम-ए-ग़ज़ल, संगीत संध्या के साथ लिट फेस्ट की शुरुआत होगी और साहित्यिक सेशन 23-24 नवंबर को सुखना लेक क्लब में होंगे।

देश भर से अट्ठाइस (28) जाने माने लेखक और वक्ता ‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ के शानदार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले प्रशंसित लेखकों और वक्ताओं में पूर्व डिप्लोमैट नवतेज सरना, अवॉर्ड विजेता लेखिका, नाटककार और इतिहासकार किश्वर देसाई, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड विजेता एम.के. रैना, कई अवार्ड प्राप्त कर चुकीं अनुवादक रक्षंदा जलील, नैरेटिव हिस्ट्री की सर्वाधिक बिकने वाली लेखिका इरा मुखोटी शामिल हैं। उनके साथ ही आजीवन साहित्य साधना सम्मान प्राप्तकर्ता माधव कौशिक; पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड प्राप्तकर्ता नीलम मानसिंह चौधरी; साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता रणधीर उप्पल; भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार विजेता जितेंद्र श्रीवास्तव; एशियाई अकादमी और फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता करण ओबेरॉय और अन्य भी इस आयोजन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।

पहले दिन  उद्योगपति रतन टाटा की जीवनी ‘रतन टाटा: ए लाइफ’ के भारत में पहले लॉन्च के साथ चंडीगढ़ नेशनल लिटरेरी मैप पर आ जाएगा। पुस्तक के लेखक डॉ. थॉमस मैथ्यू, जो एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट हैं  एक इंटरैक्टिव सेशन, ‘द लीजेंड लिव्स  ऑन – ए मैन कॉल्ड रतन टाटा’, में शामिल होंगे। प्रशंसित लेखिका किश्वर देसाई और यूएसए में पूर्व राजदूत रहे नवतेज सरना के साथ ‘पंजाब: द जलियांवाला बाग ट्रेजेडी एंड द नैरेटिव्स अराउंड इट’ , पर एक खास सेशन एक और आकर्षण है।

 ‘इंक एंड इमेजिनेशन: क्राफ्टिंग पोएटिक वर्ल्ड्स’, में आईएएस अधिकारी और  कवि डॉ. सुमिता मिश्रा शामिल होंगी।  इसके साथ ही अभिनेता तुषार कपूर अपने व्यक्तित्व के साहित्यिक पहलु  को दिखाएंगे और अपनी पहली पुस्तक ‘बैचलर डैड: माई जर्नी’ पर चर्चा करेंगे।

दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण में एक सेशन ‘इन मेमोरियम: ए ट्रिब्यूट टू डॉ. सुरजीत पातर’ शामिल है; ‘ब्यूटी इन डायवर्सिटी: लव, लैंग्वेज, एंड पोएट्री’ में लेखिका और साहित्यिक इतिहासकार रक्षंदा जलील और सीनियर ब्यूरोक्रेट विजय वर्धन शामिल होंगे। ‘एआई एंड क्रिएटिविटी: फ्रैंड ऑर फो?’ में लेखक खुशवंत सिंह और सूफी स्कॉलर और कॉलमनिस्ट अफ्फान येसवी भाग लेंगे; ‘द पावर ऑफ नैरेटिव थिएटर एंड बियॉन्ड’ में थिएटर के दिग्गजों एम के रैना और नीलम मानसिंह चौधरी के बीच चर्चा होगी। ‘इकोज ऑफ 1984: नैरेटिव्स ऑफ लॉस, सर्वाइवल एंड आइडेंटिटी’ में पूर्व आईपीएस अधिकारी और अवॉर्ड विजेता कवि मनमोहन सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेखक सनम सुतीरथ वज़ीर शामिल होंगे।

इस उत्सव में छह नई किताबों को भी रिलीज़ किया जाएगा।

डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि “सीएलएफ लिटराटी ने पिछले कई वर्षों में चंडीगढ़ को साहित्यिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया है। मुझे यकीन है कि इस साल का लिट फेस्ट चंडीगढ़ को पर्यटकों, पुस्तक प्रेमियों और कला के पारखी लोगों के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में पहले से और भी अधिक लोकप्रिय बनाएगा।”