सहनशीलता विनम्रता अनुशासन का प्रतीक – निरंकारी यूथ

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 02 दिसम्बर  :

निरंकारी यूथ सिम्पोजियम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के विशाल एवं प्रगतिशील दृष्टिकोण का जीवंत रूप है जहां हजारों की संख्या में युवा बहनें और भाई आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने के सूत्र को सांझा करेंगे और सीखेंगे भी। यह युवा उत्सव दिनांक 1, 2 और 3 दिसम्बर, 2023 को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में आयोजित हो रहा है जिसमें हरियाणा, दिल्ली एवं एन. सी. आर. से लगभग 25,000 नौजवानों ने हिस्सा लिया।पहले दिन निरंकारी यूथ फोरम (एन. वाई. एफ.) खेल का सुंदर रूप सजा जहां रंगारंग उद्घाटन समारोह में सतगुरु माता जी के आशीर्वादों के पश्चात् नौजवानों ने, क्रिकेट, बेडमिनटन, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि खेलों के साथ-साथ कुछ इनडोर खेलों में भी हिस्सा लिया जिससे उन्होंने सार्थक ऊर्जा के साथ सभी खेलों से कुछ शिक्षाएं भी प्राप्त करी।

निरंकारी यूथ सिम्पोजियम (एन. वाई. एस.) प्रांगण में बनाया गया एन. वाई. एस. विलेज अवश्य ही सबके लिए आकर्षण का केंद्र है जहां पर हरियाणा की स्थानीय परम्परा आदि को प्रदर्शित किया जा रहा है।दूसरे और तीसरे दिन – ’द सिक्स एलीमेंट’ (छः तत्व) पर आधारित स्कीट, गीत व पैनल डिसकशन आदि के द्वारा आध्यात्मिक शिक्षा को व्यावहारिक रूप देने पर ज़ोर दिया।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के साथ-साथ मिशन के कई अधिकारी भी इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए। सतगुरु माता जी द्वारा निरंकारी यूथ फोरम का शुभारंभ करने के उपरांत युवा श्रद्धालुओं द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर छठा का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें उन्होंने शारीरिक व्यायाम, क्रीड़ा एवं लोक नृत्य के माध्यम से अपने सुंदर भावों को प्रदर्शित किया।निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पहुंचकर सतगुरु माता जी के आशीष प्राप्त किये और युवाओ द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि आज के समय में अधिकांशतः युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण न होने की वजह से गलत संगति को अपनाते हुए अनेक प्रकार के नशे की लत की सहायता लेते हुए उसके अधीन हो जाते है जिससे न केवल वह स्वयं अपितु परिवार एवं समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

उन्होंने युवा शब्द का संधि विच्छेद करते हुए वायु के उदाहरण से समझाया कि जिस प्रकार वायु यदि सही दिशा में बहे तो वह खुशबू प्रवाहित करती है और गलत रूप ले तो वह आँधी बन जाती है जो विनाश का कारण बनती है। ठीक इसी भांति युवा द्वारा उठाया गया हर एक गलत कदम समाज के लिए हानिकारक बन जाता है जबकि सही कदम देश को उन्नति पर ले जाता है। सफलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि क्या बनना है से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमें क्या करना है। जब यह बात हमें समझ आ जाती है तभी हम सही मायनों में सफल बन पाते हैं।निसंदेह हम यह कह सकते है कि समालखा की धरा पर ऐसा अद्भुत दृश्य खेलों के माध्यम से युवाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया जो वास्तविक रूप में उनकी सकारात्मक ऊर्जा का परिचायक बना।

आशीष शर्मा बने विश्व हिन्दू तख्त के हरियाणा के महासचिव

  • आशीष शर्मा बने विश्व हिन्दू तख्त के हरियाणा के महासचिव, शांडिल्य व स्वामी विकास दास ने दिया नियुक्ति पत्र 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य का आह्वान हर मंगलवार अपने इष्ट देवी-देवताओं के मंदिर में जाएँ हर सनातनी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य एवं अंतर्राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी स्वामी विकास दास महाराज ने करनाल से आशीष शर्मा को विश्व हिन्दू तख्त का हरियाणा प्रदेश का महासचिव एवं करनाल,सोनीपत,कुरुक्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया और आशीष शर्मा को सनातन को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया और उन्हें प्रभार क्षेत्र में नियुक्ति करने का भी जिम्मा सौंपा । शांडिल्य ने कहा यह नियुक्ति स्वामी विकास दास महाराज की सिफारिश पर की गई है और भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियाँ की जाएँगी । 

 विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने देश के सौ करोड़ हिन्दुओं से आह्वान किया कि वह हर मंगलवार को अपने इष्ट देवी-देवता के मंदिर में जाने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि शाम को 7 से साढ़े 7 के बीच हिन्दू कहीं भी हो, वह मंदिर अवश्य जाए, क्योंकि वह समय पूजा-अर्चना व आरती का होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर सनातन को मजबूत होना है तो हर हिन्दू को मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे शुक्रवार को मुसलमान मस्जिद जाता है और रविवार को ईसाई चर्च जरूर जाता है। इसी तरह सौ करोड़ हिन्दुओं को भी मंदिर जाना चाहिए। आज हर जगह मंदिर है। तब जाकर हिन्दू संगठित, शक्तिशाली और सनातन से जुड़ेगा और सनातन में फैली कुरीतियाँ दूर होंगी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि अब सौ करोड़ हिन्दुओं को माथे पर तिलक, जनेऊ का धारण करना होगा और घरों में त्रिशुल, परसे रखने होंगे। सौ करोड़ हिन्दुओं को आने वाले समय में अपनी रक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस बनवाने चाहिए। ताकि हिन्दू धर्म की रक्षा की जा सके। अपने स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा की जा सके।

 विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि जैसे मुसलमान जहां भी होता है, जिस स्थान पर होता है, वहीं नमाज पढ़नी शुरू कर देता है। वहीं अब हिन्दुओं को भी मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। चाहे मंदिर घर के बाहर हो, दफ्तर के बाहर हो, दुकान के पास हो, यात्रा के दौरान जहां भी आप रूके हो, वहां मंदिर में जरूर जाएं और हनुमान चालीसा व आरती पढ़े। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत में लाखों मंदिर है। अगर हर मंदिर में सिर्फ 50 से 100 लोग भी पहुंचेंगे और एक साथ उनके घंटों, शंखो व आरती की आवाजों की गूंज आएगी तो निश्चित तौर पर भारतीय संस्कृति और हिन्दुओं को ताकत मिलेगी।

हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में बनेंगी भाजपा की सरकारें : सर्वे एजेन्सी, चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ की सर्वे एजेन्सी का दावा : हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में बनेंगी भाजपा की सरकारें

चण्डीगढ़ नगर निगम चुनावों के एग्जिट पोल में लगभग सटीक नतीजे दिखा कर चर्चा में आयी थी पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च एजेन्सी

चण्डीगढ़ :

बीते वीरवार को पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स विभिन्न मीडिया माध्यमों ने प्रसारित-प्रकाशित किए जिनमें लगभग सभी ने छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में राज एवं राजस्थान में रिवाज बरक़रार रहने का पूर्वानुमान दर्शाया जबकि कहीं-कहीं मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर भी बताई जा रही है। इसी बीच चण्डीगढ़ की एक सर्वे एजेन्सी ने भी हिंदी बेल्ट के इन तीनों राज्यों में एग्जिट पोल्स करवाए जिनमें दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में भाजपा आसान या पूर्ण बहुमत के साथ सरकारें बनाने जा रही है। 

पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च नामक इस एजेन्सी के सर्वे में छतीसगढ़ की 90 सीटों में से भाजपा को 47, कांग्रेस को 38 व अन्य को 05 सीटें मिलती दिखाई गईं  हैं जबकि मध्यप्रदेश कि 230 सीटों में भाजपा को 148, कांग्रेस को 68 व अन्य को 20 सीटें तथा राजस्थान की 200 सीटों में से भाजपा को 122, कांग्रेस को 78 व अन्य को 9 सीटें मिलने का पूर्वानुमान दर्शाया गया है। 

एजेन्सी के निदेशक व एनालिसिस्ट जगदीश गुप्ता ने उक्त आंकड़े जारी करते हुए हुए कहा कि ये पूर्वानुमान सिर्फ 5 फ़ीसदी ऊपर-नीचे रह सकता है। 

हालांकि तीन दिसम्बर को दोपहर तक अन्य सर्वे एजेंसियों के साथ-साथ इस एजेंसी द्वारा भी जारी आंकड़ों की असलियत सबके सामने होगी परन्तु यहां ये उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में हुए चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों में इस पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च एजेन्सी ने एग्जिट पोल कराया था जिसमें कांग्रेस को 14, भाजपा को 12 व आप पार्टी को 8 सीटें मिलती दिखाई गईं थीं जबकि असल नतीजों में कांग्रेस को 8, भाजपा को 12 व आप पार्टी को 14 सीटें मिली थीं यानि भाजपा की सीटों का आंकड़ा तो बिल्कुल सही रहा जबकि कांग्रेस आप के आंकड़ों में अदला-बदली हो गई।

इसके बाद पंजाब विधानसभा के चुनाव में इस सर्वे एजेंसी ने अन्य एग्जिट पोल्स के विपरीत दावा किया था कि आम आदमी पार्टी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर 100 का आंकड़ा पार कर जाएगी, जो कि बिल्कुल सही रहा।

इसी प्रकार दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी सभी एग्जिट पोल्स ने दावा किया था कि भाजपा 20 सीटों पर सिमट जाएगी जबकि इस सर्वे एजेंसी ने दावा किया था कि भाजपा 100 आंकड़ा पार कर कांटे की टक्कर देगी। तब भाजपा ने 116 सीटें लेकर सबको चौंका दिया था।

भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा से बौखला गए हैं हुड्डा : जुयाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02  दिसम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने आज भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के साथ पत्रकारों से रूबरु होते कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार पहले मुख्यमंत्री जी के जनसंवाद कार्यक्रमों तथा अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सीधे जनता के दरबार में जाकर केंद्र में मोदी एवम प्रदेश में मनोहर सरकार के गरीब कल्याण में विकास के कार्यों को लेकर गई तथा जिस प्रकार मौके पर पात्र परिवारों और व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, गरीब परिवार राशन कार्ड जैसे अनेक लाभों को देना सुनिश्चित किया उससे आम जनता आज भाजपा सरकार जी जय जयकार कर रही है ।

मनोहर सरकार की इसी लोकप्रियता और स्वीकार्यता से डरकर भूपेंद्र हुड्डा बौखला गए हैं और अनर्गल बयान दे रहे हैं जबकि भाजपा सरकार अपनी अंत्योदय योजना का लाभ हर घर और हर व्यक्ति तक पन्हुचाने और इस मार्ग में आने वाली किसी भी दिक्कत , परेशानी और देरी को दूर करने के लिए   स्वयं सरकार वा प्रशासन को पात्र व्यक्ति के द्वार तक ले गई है।जुयाल ने बताया जहां एक ओर पूरा विश्व भारी आर्थिक मंदी से त्रस्त है वहीं भारत आर्थिक विकास में शीर्ष पर बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कोरोना काल की वैश्विक त्रासदी के बावजूद देश को उससे सुरक्षित निकाल लेना,विश्व भर में मदद देकर  कोरोणा वैक्सीन भेजना, देश की 80 करोड़ से अधिक आबादी को पिछले 3 वर्षों से और अब अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन देना तथा देश में हर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से देश ही नहीं विदेशों ने भी उनके नेतृत्व,संकल्प और दूरदर्शिता को हृदय स्वीकार किया है।और यही नेतृत्व आज भारत को 2047 तक एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रति कृतस्ंकल्प है,

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार देश की जनता को विश्वास है कि “मोदी है तो ही मुमकिन है”।और अब जनता के बीच इस धारणा को मजबूत होते देख कांग्रेस पार्टी जान चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार मोदी जी को देश की जनता प्रचंड बहुमत के माध्यम से प्रधानमंत्री बनाकर  विकसित भारत के अपने स्वप्न को साकार करने  का मन बना चुकी है।यहां तक कि आज कांग्रेस के शशि थरूर , दिग्विजय सिंह वा मनीशंकर अय्यर जैसे कई नेता भी मोदी के नेतृत्व के सामने अपनी चमक खो चुके है।

आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम

 आचार्य मनीष: ‘‘आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम’’

आचार्य मनीष और डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (डॉ. बीआरसी) ने डॉ. बीआरसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का विमोचन किया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आचार्य मनीष, आयुर्वेद के प्रसिद्ध समर्थक और संस्थापक, हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज (एचआईआईएमएस), जो चंडीगढ़ के पास डेरा बस्सी में स्थित है, ने आयुर्वेद की अविश्वसनीय उपचार क्षमता में परिवर्तनकारी ज्ञान को साझा किया। शंकाओं को दूर करते हुए और आशा जगाते हुए, आचार्य मनीष ने कैंसर, लीवर फेल होने, किडनी फेल होने और थैलेसीमिया जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में आयुर्वेद की प्रभावशीलता पर जोर दिया।

उनके भावपूर्ण प्रवचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्राचीन ज्ञान पर प्रकाश डाला जो समग्र उपचार का मार्ग प्रशस्त करता है। आचार्य मनीष डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी, जिन्हें डॉ. बीआरसी के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

डॉ. बीआरसी ने आचार्य मनीष के साथ अपनी पुस्तक को भी जारी किया। ‘द सर्केडियन डॉक्टर’, सभी के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण पेश करती है। पुस्तक लॉन्च के साथ-साथ, आपातकालीन स्थिति और दर्द प्रबंधन से निपटने के लिए वासो-स्टिमुलेशन थेरेपी भी पेश की गई।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सर्केडियन रिदम की समझ पर प्रकाश डालता है, जो स्वास्थ्य को नियंत्रित करने वाली एक समयबद्ध मानवीय प्रक्रिया है। डॉ. बीआरसी ने इस बात पर जोर दिया कि सर्केडियन क्लॉक को सही करना पुरानी और जीवनशैली से संबंधित बीमारियों को रोकने और उलटने में महत्वपूर्ण हो सकता है।

डॉ. बीआरसी ने कहा कि ‘‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सिर्फ एक किताब नहीं है; यह हमारे स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण में एक आदर्श बदलाव है। हमारे शरीर की प्राकृतिक लय को समझने और उसके साथ तालमेल बिठाकर, हम पुरानी बीमारियों को रोकने और उलटने के लिए खुद को सशक्त बनाते हैं।’’

इस बीच, समग्र स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए, आचार्य मनीष ने कहा कि ‘‘आयुर्वेद में, हम शरीर की जन्मजात उपचार शक्ति में विश्वास करते हैं। हमारा इंटीग्रेटेड दृष्टिकोण, प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़कर, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज, हमारे मरीजों के लिए आशा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सफल साबित हुआ है।

आयुर्वेद को बढ़ावा देने के अपने अथक प्रयासों में, आचार्य मनीष ने समग्र स्वास्थ्य देखभाल समाधान चाहने वाले रोगियों के लिए एचआईआईएमएस को आशा की किरण के रूप में सामने लाया है। एचआईआईएमएस आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी और अन्य को शामिल करते हुए मल्टी-डिस्प्लनरी दृष्टिकोण का उपयोग करके बीमारियों का इलाज करता है। मरीजों की देखभाल के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता उन व्यक्तियों की सफलता की कहानियों में स्पष्ट है, जिन्होंने किडनी विफलता, लिवर फेल होने, थैलेसीमिया और कैंसर जैसी स्थितियों से उबरने का अनुभव किया है। एचआईआईएमएस सेंटर्स भारत के कई अन्य शहरों जैसे डेराबस्सी, चंडीगढ़, लखनऊ, नवी मुंबई, ठाणे, संगरूर, भागलपुर, गुरुग्राम, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, दिल्ली और गोवा में भी स्थापित किए गए हैं। देशभर में 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर इन सेंटर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. बीआरसी, आचार्य मनीष और एचआईआईएमएस की समर्पित टीम के सहयोगात्मक प्रयास पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा के बीच अंतर को पाटने में मदद कर रहे हैं।

फाउंडेशन ने जनकल्याण भावना से लगाया भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में जनकल्याण भावना से  90 वे भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए उसे इस व्यक्तित्व को निखारने के लिए सामाजिक गतिविधियों का भाग बनने के साथ साथ समर्पित जनकल्याणकारी होना भी आवश्यक है। ऐसी कई सामाजिक व जनकल्याणकारी गतिविधियां है लेकिन अन्न का भंडारा लगाना सर्वोत्तम गतिविधि है। अपने घर में बना भोजन जो सभी परिवार सदस्य ग्रहण करते है वही भोजन का स्वाद राहगीरों, मजदूरों व जरूरतमंद प्राणिमात्र को मिल जाए तो उन सबकी दुआएं मिलती है, तब जो सुकून मिलता है, वो कम शब्दों में बताना आसान नहीं है। इसलिए खुद जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पहला हक गरीबों का : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

  • स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव अराईयांवाला व कलेसर में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
  • मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 02             दिसम्बर  :

स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को प्रताप नगर खंड के गांव अराईयांवाला व कलेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री के संकल्प यात्रा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।  स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है, प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है सरकार द्वारा ऐसे गरीबों का चूल्हा चलाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
विकसित भारत जनसंवाद सकंल्प कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूक
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने शनिवार अराईयांवाला व कलेसर गांव में आयोजित ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।  
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में मौके पर टेकचंद, पूर्णचंद, जयपाल व दयालुराम की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई।
जनसंवाद कार्यक्रम में ही अमर ङ्क्षसह, हेमराज,कदम सिंह, सिंहराम, बलिन्द्र, सुरेन्द्र व राजकुमार को स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की।
अराईयावालां में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया जिनमें लीलूराम, राजकुमार, रामकरण, मनफूल, सलिन्द्र, रामजस व सुखबीर शामिल है।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा मनीत व शिवानी को 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक आने पर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर मंत्री द्वारा शमशीदा, दिलरूबा और सकुंत को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलेण्डर वितरित किए तथा पोलाराम, नजमा, वीरवती, धर्म सिंह व सुषमा देवी के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशलया को भी सम्मानित किया गया।
यह गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ सचेत मित्तल, तहसीलदार सुदेश मेहरा, बीईओ अशोक राणा, प्रधानाचार्य शील कुमार व सरपंच सचिन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मिंटू गुलाबगढ़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गन्ने की पेमेंट, खराबे के मुआवजे और खाद के लिए तरसे किसान : हुड्डा

  • किसानों के साथ मजदूर व आढ़तियों का करोड़ों रुपया मारकर बैठी बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  • किसान, मजदूर व आढ़तियों को भुगतान में देरी पर ब्याज दे सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़, 2 दिसंबरः 

गन्ने की पेमेंट, खराबे के मुआवजे और खाद के लिए तरसे किसान यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान के लिए मुआवजे की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्परता दिखाते हुए गिरदावरी शुरू कर देनी चाहिए थी। लेकिन किसानों द्वारा मांग उठाए जाने के बावजूद अब तक सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इससे स्पष्ट है कि सरकार मुआवजा देने से बच रही है। पिछले 9 साल में इस सरकार का यहीं ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। पिछली कई बार आई बाढ़(आपदा) के साथ-साथ कई सीजन से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती और मजदूरों के भी करोड़ों रुपए मारकर बैठी है। सरकार की तरफ आढ़ती और मजदूर का 487 करोड रुपए बकाया है। धान का पूरा सीजन खत्म हो गया है लेकिन अब तक उनको सरकार ने मेहनताना नहीं दिया। इसी तरह गन्ने के किसान भी लंबे वक्त से पेमेंट को तरस रहे हैं। शुगर मिलों में पिराई का सत्र शुरू हुए एक महीना हो चुका है। लेकिन अब तक गन्ना किसानों को भुगतान नहीं किया गया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार हर सीजन में किसानों व मंडी में काम करने वालों के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता है। इसलिए सभी को भुगतान में देरी होने पर ब्याज दिया जाना चाहिए। किसानों को मुआवजा और फसलों के रेट के साथ एकबार फिर बीजेपी-जेजेपी खाद मुहैया करवाने में भी नाकाम साबित हुई है। किसानों को अभी भी खाद के लिए कई-कई दिनों व लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार के तमाम कारनामों से स्पष्ट है कि सत्ताधारी गठबंधन पूरी तरह किसान और मजदूर विरोधी है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार न तो किसान को फसल का सही दाम दे रही है। और न ही यह सरकार को किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवा पा रही है। यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसानों को जूझना पड़ रहा हैं। हर सीजन में बीजेपी-जेजेपी द्वारा किसानों के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया जाता है। थानों में खाद बंटवाने का कीर्तिमान इसी सरकार के नाम दर्ज है। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं तक को भी लंबी कतारों में लगना पड़ता है। बावजूद इसके कभी भी सरकार ने वक्त रहते खाद का बंदोबस्त नहीं किया। सरकार से हमारी मांग है कि तुरंत गन्ने की पेमेंट, पेंडिग पड़ा खराब फसल का मुआवजा और किसानों को खाद उपलब्ध करवानी चाहिए।

7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़

  • पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स
  • फ़ौजी जवान नौकरी नहीं देश की सेवा करते हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आज चंडीगढ़ की सुखना झील पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ हुआ।   यह फेस्टिवल, पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोशिएशन’ के द्वारा सांझे तौर पर आयोजित किया गया। यह फेस्टिवल के विषय वर्ल्ड इन टरमायल के अधीन मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल 3 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर फेस्टिवल एसोसिएशन के चेयरमैन लैफ्टिनैंट जनरल टीएस शेरगिल्ल (सेवामुक्त), पूर्व जनरल वी पी मलिक , जनरल के जे सिंह उपस्थित रहे । कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधिवत उद्घाटन किया , लोकसभा एम पी मनीष तिवारी, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन ने भी शिरकत की । फेस्टिवल में न सिर्फ भारत की सेवा के इतिहास बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, इसराइल- हमाश सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुई ।

इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को संबोधन करते हुये जनरल एच जे सिंह व ब्रिगेडियर जी  सिंह  ने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का मकसद सरहदों पर लडऩे वाले वीरों की बलिदान को याद करना है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि फ़ौजी योद्धाओं की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है और इतिहास इस बात का गवाह है कि यहाँ के योद्धाओं ने पंजाब को कभी लूटने नहीं दिया। भारत और ख़ास तौर पर पंजाब ने हमेशा जंग के मोर्चों पर बेमिसाल बहादुरी दिखाई है और देश के आत्म-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं। उन्होंने नयी पीढ़ी के नौजवानों से अपील की कि वह फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर डालें।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरूओं और योद्धाओं की धरती है। पंजाब के योद्धाओं ने हमेशा जुर्म का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि फ़ौजी जवान देश की रक्षा करते हैं तभी भारत देश का हरेक नागरिक सुख का जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी पंजाब की एनडीए की तीन टॉप अकैडमी में से एक है व हर वर्ष पंजाब के युवाओं को एनडीए का मार्ग प्रशस्त कराती है । उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी स्टूडेंट्स जो 2024 में दसवीं की परीक्षा पास कर रहे हैं ,एनडीए में दाखिले की तैयारी के लिए तुरन्त https://www.testseriesindia.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

किसानों को यूरिया खाद के साथ सल्फर-जिंक थोपना गलत – विधायक प्रदीप चौधरी

बोले-जो किसान उधार में यूरिया लेते है, उन पर ज्यादा दबाव

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –   02 दिसम्बर  :

कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने किसानों को यूरिया के साथ सल्फर और जिंक जबरन थोपने के मामले को लेकर कहा की किसानों से धक्केशाही न की जाए और शासन और प्रशासन से कहा की किसान पहले ही आर्थिक संकट झेल रहा है। उसकी खाद लेने की मजबूरी का फायदा न  उठाया जाए। बल्कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को बिना किसी शर्त के उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि बरसात के बाद यूरिया की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में लगातार किसानों को दिक्कत आ रही है कि किसानों को यूरिया खाद के साथ सल्फर और जिंक थोपा जा रहा है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि किसान खाद की व्यवस्था के लिए ही पैसों का इंतजाम नहीं कर पाता है। ऐसे में उसे यह अतिरिक्त चीज देकर उसे आर्थिक रूप से कर्जदार बनाया जा रहा है। 

विधायक ने कहा की सरकार की किसान को समृद्ध और खुशहाल बनाने पर जोर देना चाहिए। लेकिन बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार में किसान को आर्थिक रूप से सिवाए कर्ज के कुछ नही मिला है। कुदरत की मार के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिली है। मानसून को बरसात से किसान को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। चाहे जमीन कटाव की बात हो या फिर फसलों की बर्बादी। लेकिन सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। बल्कि सब्सिडी पर प्रदेश के हर राज्य को ट्रैक्टर मिला। लेकिन पंचकूला जिला के एक भी किसान को ट्रैक्टर नही दिया गया। सरकार ने सोलर फेंसिंग की आज तक कोई व्यवस्था नहीं को। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से जंगली और लावारिश पशुओं की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।