कांग्रेस ने चुनावी अभियान की शुरुआत की

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 28 दिसम्बर  :

अभियान के लिए आज कांग्रेस का 139वा स्थापना दिवस खासतौर पर चुना,

कांग्रेस आज लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं ,  चंडीगढ़ कांग्रेस ने 2024 के संसद चुनाव के लिए “हैं तैयार हम” थीम पर आधारित नारे के साथ आज शहर से अपना चुनावी अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत के लिए आज का दिन खासतौर पर चुना गया, जब दुनिया की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अपनी 139वीं वर्षगांठ मना रही है, इस अवसर पर यहां जारी एक बयान में, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी ने आज का ऐतिहासिक दिन अपने उन सभी नेताओं को श्रद्धांजलि देकर  मनाया, जिन्होंने अतीत में देश के सामने आए बड़े मुश्किल और संघर्ष भरे समयों में देश को सफ़ल नेतृत्व प्रदान किया। पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण ने एक प्रभावशाली समारोह में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति के बीच सेक्टर 35 स्थित कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया, जिसकी अध्यक्षता सामूहिक तौर पर पूर्व मेयर सुरेंद्र सिंह एवं कमलेश तथा पार्टी के महासचिवों राजीव मोदगिल, अच्छे लाल गौड़ और जा़हिद परवेज खान ने की। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी की तरफ़ से सभी देशवासियों और खासकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश की दशा और दिशा तय करने और इसके भविष्य को  एक सार्थक और जनहितैषी आकार देने में देश के लोगों का नेतृत्व किया है। पार्टी ने हमेशा ही बदलते समय की मांग के अनुरूप अपने आप को ढाला है और समय के साथ आती नई नई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।  प्रवक्ता ने आगे कहा कि आज जब वर्तमान भाजपा सरकार देश के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है, तब कांग्रेस देश के लोकतन्त्र एवं संविधान को बचाने की लड़ाई का नेतृत्व कर रही है ताकि देश के सभी नागरिकों को उनके धर्म, क्षेत्र, जाति या लिंग की परवाह किए बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित किया जा सके, आज के कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख जतिन्दर भाटिया, धर्मवीर, बृज मोहन खन्ना, प्रवीण नारंग बंटी, मुकेश राय, रवि ठाकुर, दिलावर सिंह, विक्टर सिद्धू, अशीष गजनवी, हाकम सरहदी, रामेश्वर गिरी, रमेश आहूजा, आनंद वालिया, रानो, अभय चंदेल, नसीब जाखड़, राहुल कुमार मलोया, सुभाष पाल,  जतिन्दर यादव, वासु, मोहम्मद सुलेमान, गुरचरण सिंह, अल्ताफ, किशोर कुमार, नरेश पाल कौर, मिहिर गुलेरिया और मनीष लंबा आदि शामिल थे।

 चंडीगढ़ के वरिष्ठ फोटोग्राफर संतोख सिंह ‘ताया जी’ को विभिन्न हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 दिसम्बर  :

वरिष्ठ फोटोग्राफर संतोख सिंह ‘ताया जी’ को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को चंडीगढ़ सेक्टर-19 डी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में अंतिम संस्कार की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सबसे पहले शबद गायन किया गया और फिर  संतोख सिंह की आत्मा की शांति के लिए गुरु चरणों में प्रार्थना की गई।

पूर्व मंत्री अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा, भाजपा नेता विनीत जोशी, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह काहलों, शिरोमणि कमेटी के पूर्व सदस्य अमरेंद्र सिंह, खुशाल सिंह और सेंट्रल सिंह सभा के अन्य पदाधिकारी, पार्षद हरदीप सिंह और कमलेश चंडीगढ़ से श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दिवंगत आत्मा, मोहाली से पार्षद अमरीक सिंह, चंडीगढ़ कांग्रेस से हरमेल केसरी, भारतीय पत्रकार संघ के पूर्व सचिव बलविंदर जम्मू, मीडिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकार, कर्मचारी नेता और थिएटर कलाकार  पहुंचे।

इस मौके पर संतोख सिंह को याद करते हुए मॉडरेटर जय सिंह छिब्बर ने कहा कि ‘ताया जी’ अपने आखिरी दिनों तक फोटो जर्नलिज्म के लिए समर्पित रहे और पंजाब और हरियाणा के कई पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल उन्हें केवल एस नाम से जानते थे। संतोख सिंह इतने साहसी थे कि किसी भी शख्सियत को रोककर उसकी फोटो खींच लेते थे. यह उल्लेखनीय है संतोख सिंह ने कई संस्थानों में फोटोग्राफर के रूप में कार्य किया और पिछले डेढ़ दशक से वह दैनिक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में पेट की गंभीर बीमारी के कारण 21 दिसंबर को उनका निधन हो गया।

आज उनकी अंतिम अरदास के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की महिला परिषद. संतोख सिंह के बेटे इंदरजीत सिंह, बेटी सरबजीत कौर और बहू राजिंदर कौर ने सिरोपा पेश किया. अंत में पुत्र इंदरजीत सिंह एवं समायरा प्रवक्ता एमडी बीबी जगजीत कौर के शोक संदेश के साथ श्रद्धांजलि देने आये महानुभावों को धन्यवाद दिया गया।

दसवें गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की बेअदबी करने वाले असीम गोयल ने माफी न मांगी तो विश्व हिंदू तख्त देगा एसपी को शिकायत: वीरेश शांडिल्य 

 प्रधानमंत्री मोदी की फोटो साहिबजादों के चित्रों के साथ सिर ढके हुए जबकि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बिना सर ढके दसवें गुरू व साहिबजादों के चित्र के साथ अपना चित्र लगा दिया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 दिसम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने वाले दसवें गुरू गोबिंद सिंह, माता गुजरी व साहिबजादों की बेअदबी करने पर 24 घंटे में असीम गोयल ने माफी न मांगी तो विश्व हिंदू तख्त एसपी अंबाला को धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने पर असीम गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर शिकायत देगा। शांडिल्य ने कहा कि साहिबजादों की शहीदी दिवस पर दसवें गुरू गोबिंद सिंह, माता गुजरी व साहिबजादों के चित्र लगाकर बिना सिर ढके असीम गोयल ने अपनी फोटो लगाकर शहर में होर्डिंग लगाकर दसवें गुरू व साहिबजादों की बेअदबी की जिसे विश्व हिंदू तख्त बर्दास्त नहीं करेगा। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल ने ऐसा कर भाजपा को भी सिख समाज में बदनाम किया है। 

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज मीडिया को दो फोटो जारी की जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के साथ फोटो जारी की उसपर सिर पीले पटके के साथ ढका हुआ है यही नहीं शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने साहिबजादों के कार्यक्रम में दो घंटे सिर ढक कर रखा जिससे हिंदू सिख भाई चारा पूरे विश्व में मजबूत हुआ वहीं अंबाला शहर के विधायक जो हर वक्त किसी न किसी विवाद में रहते हैं उन्होंने न केवल दसवें गुरू का अपमान किया बल्कि माता गुजरी व साहिबजादों के फोटो के साथ अपनी बिना सिर ढकी फोटो लगाकर साहिबजादों व दसवें गुरू साहिब का अपमान किया। यदि 24 घंटे के अंदर विधायक असीम गोयल ने गुरूद्वारा में जाकर माफी न मांगी तो वह एसपी अंबाला को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत देंगे।

 विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने वहीं अपने आप को एसजीपीसी का सदस्य बताने वाले हरपाल सिंह पाली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाली ने राजनीतिक फायदे के कारण दसवें गुरू व साहिबजादों की बेअदबी करने वाले विधायक के खिलाफ कोई शिकायत न देकर इस मामले को अनदेखा किया और हरपाल पाली ने भी दसवें गुरू व साहिबजादों का अपमान किया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह वहीं हरपाल सिंह पाली है जब उन्होंने पंजाब में खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला का 2018 में पुतला जलाने की घोषणा की थी जिसके बाद न केवल हरपाल सिंह पाली ने उनके खिलाफ धार्मिंक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करवाया वहीं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने कट्टरपंथियों के साथ मिलकर उनके दफ्तर को भी आग लगाई जो हरपाल पाली भिंडरावाला के खिलाफ बोलने वाले के विरूद्ध केस दर्ज करवा सकता है तो वह पाली असीम गोयल के खिलाफ शिकायत देने से पीछे क्यों हट गया। क्या ब्यान देकर हरपाल पाली की ड्यूटी पूरी हो गई। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी से भी मांग की है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी अपने स्तर पर काम करे क्योंकि जिस भाजपा को मोदी खून से सींच रहे हैं उसी भाजपा को असीम गोयल जैसे विधायक बदनाम कर रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस 

  • कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा है:-श्याम सुन्दर बतरा 
  • कांग्रेस का उद्देश्य जनकल्याण और भारतीय लोगों की उन्नति – श्याम सुन्दर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 दिसम्बर  :

कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने अपने काँग्रेस कार्यालय पर पारंपरिक ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया काँग्रेस कार्यालय पर भारी संख्या मे कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भारी जोश के साथ कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर और लड्डू बांटकर मनाया गया  

कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद श्री मलिक्कार्जून खडगे जिंदाबाद श्री राहुल गांधी जिंदाबाद बहन कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए  
इस मौके पर बोलते हुए सभी अग्रणी  काँग्रेस नेताओं ने कहा कांग्रेस एक आंदोलन का नाम है देश की आज़ादी के लिए लाखों शहीदों ने बलिदान दिया जिसके कारण ही आज हम खुली हवा मे सांस ले पा रहे हैं बतरा ने कहा हमे गर्व है हम कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं जो पार्टी 138 वर्षों से पूरी ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण मे संघर्षरत है और पूरी ईमानदारी से सत्ता मे रहते हुए जनता की आवाज सुनती है और विपक्ष मे रहते हुए जनता की पुरजोर तरीके से आवाज उठती है हमारे नेता राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर और राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड कुमारी सैलजा जनता की सशक्त आवाज बनकर खड़े हैं  हमारा विश्वास समता समानता एवं एकरूपता में है हमारा उदेश्य भेदभाव रहित भारत के निर्माण मे है, हमारी आस्था भारतीय लोकतन्त्र मे निहित है जन सेवा एवं जन कल्याण की विचारधारा ही कांग्रेस है 
सभी कांग्रेस जनो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आज 138 वर्ष पूर्ण हुए इस गौरवमयी क्षण की सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 

इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा एडवोकेट वेद महरमपुर,राय सिंह गुर्जर प्र्वक्ता , पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर , विक्रम सैनी , नरेश वाल्मीकि, जिला पार्षद नरवैल सिंह , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , मधु चौधरी युवा जिलाध्यक्ष , रमेश चौधरी,पंकज शुक्ला ,इस्लाम गुर्जर , रिंकू  मलिमाजरा ,दीप सुघ , हार्दिक सखुजा , हरीश खरबन्दा ,इकराम खान ,राजू सपरा , विपिन कंबोज , केसर सिंह , अंग्रेज़ गाबा , अमनदीप सिंह , दलजीत भल्ला , आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , रोहित गोयल ,गोपाल काम्बोज ,  जय सिंह , फुलचंद ,लछमन अंसल , ओमपाल , देसराज, धर्मपाल सैनी , मनप्रीत सिंह लवली , रजिन्दर कुमार , कुलजीत सिंह , युसुफ खान ,  राजेश दयालगढ़ , शम्मी पाल , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

अवंतिका वर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में दर्ज

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  28 दिसम्बर  :

उम्र महज 6 साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दांतों तले अंगुली दबा लें। हिसार के निकटवर्ती गांव आर्य नगर निवासी अंवतिका वर्मा ने मात्र 44 सैंकिंड और 63 मिलि सैकिंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ बांउड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अपना नाम दर्ज करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अवंतिका वर्मा की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और चहुं ओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

       अंवतिका के पिता प्रदीप कुमार राजस्थन के भिवाड़ी में एक नामी कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी माता नीलम वर्मा हाऊस वाईफ हैं। अंवतिका वर्मा के दादा शंकर लाल वर्मा ने अपनी पौत्री को प्रोत्सहित किया और उसका पेप माइंड ऐकडमी में दाखिला करवाया तथा अवंतिका वर्मा ने किताबों का अध्ययन करके यह कीर्तिमान स्थापित किया।

जब-जब धरती पर पाप बढ़ा, तब-तब अवतरित हुए भगवान : महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जब-जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है या किसी दुष्ट द्वारा गरीबों पर अत्याचार किए गए हैं तब-तब भगवान ने किसी न किसी रुप में धरती पर अवतार लिया और दुष्टों का संहार किया। रावण के पापों का अंत करने के लिए भगवान ने श्री राम चंद्र के अवतार में जन्म लिया तो कंस के अत्याचारों से लोगों को निजात दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण रुप में अवतरित हुए।देवभूमि हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम दौरान व्यक्त किए।

कथा ही महिमा सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि कथा की सार्थकता तब ही सिद्ध होती है जब मनुष्य इसे अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि सिमरन करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा कथा सिर्फ मनोरंजन मात्र तथा कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। मनुष्य जब अच्छे कर्म करने के लिए आगे बढ़ता है तो सम्पूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य का साथ देने में लग जाती है और खुद-ब-खुद सभी कार्य सफल होने लगते हैं। ठीक उसी तरह बुरे कर्मों की राह के दौरान सम्पूर्ण बुरी शक्तियां मनुष्य के साथ हो जाती हैं। इस दौरान मनुष्य को निर्णय करना होता कि उसे किस राह पर चलना है। अच्छे कर्मों वाली राह पर या बुरे कर्मों वाली राह पर, क्योंकि कर्म के अनुसार ही फल मिलता है। स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने कहा कि इंसान की सबसे बड़ी ताकत उसकी सोच होती है। मनुष्य जैसी सोच रखेगा, वैसा ही बनेगा। बड़ी सोच का बड़ा जादू होता है। बड़ी सोच रामसेतु का काम करती है। नाकारात्मक सोच जहां घर कर लेती है, वहां आपस में तनाव ही बढ़ता है। अपने से छोटों की कभी कमियां व गलतियां नहीं ढूंढनी चाहिएं। अगर जाने-जाने में भी कोई गलती कर बैठे तो उस पर वाद-विवाद खड़ा करने की बजाए उसे प्रेमपूर्वक ढंग से क्षमा करके उन्हें शिक्षा दोगे तो वैसी गलतियां वे दोबारा नहीं करेगा।

साकारात्मक विचारधारा से परिवार, समाज में आनंद व संगठन बना रहता है।कथा दौरान स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज ने भी श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान कराने के साथ-साथ भजन गंगा में डुबकियां लगवाईं। इस मौके मंदिर प्रांगण प्रभु श्री राम चंद्र और वीर बजरंग बली जी के जयकारों से गूंज उठा। 

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण 

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, हरियाणा कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज चांदवीर हुड्डा ने मिठाई बांटकर की खुशी जाहिर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 दिसम्बर  :

कांग्रेस पार्टी के 139वें स्थापना दिवस पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक व हरियाणा कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज चांदवीर हुड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया। और इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई।

विधायक जगबीर मलिक ने बताया कि हम इस पार्टी के झंडे तले संकल्प लेते हैं कि इस देश में नफरत को नहीं पनपने देंगे। और सभी धर्म और जातियों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि  28 दिसंबर, 1885 को जब कांग्रेस का गठन हुआ था, तब इसकी स्थापना के पीछे का मकसद वही था जो आज है। कांग्रेस का गठन तब हुआ जब अंग्रेज समाज में नफरत फैला रहे थे और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और ब्रिटिश शासन के चंगुल से मुक्त कराना था।

चांदवीर हुड्डा ने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने पर गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। और कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश औऱ प्रदेश में नफरत की राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस आज भी समाज में फैलाई जा रही नफरत का विरोध कर समाज मे सद्भावना स्थापित करने का काम कर रही । कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता सेनानियो और बलिदानियो कि पार्टी है । कांग्रेस ने एकता और अखंडता के लिए काम किया ।

पंजाब में गांव-गांव गुरमति प्रचार और प्रसार अभियान के लिए अपील

जीएमएफ द्वारा पंजाब सरकार, एसजीपीसी और शिरोमणि अकाली दल से पूरे पंजाब में गांव-गांव गुरमति प्रचार और प्रसार अभियान के लिए अपील

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28दिसम्बर  :

दिल्ली स्थित एक सामाजिक संगठन ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ) पिछले 3 वर्षों से सिखी मूल्यों ‘सरबत दा भला’ और ‘चडदी कला’ की विचारधारा के आधार पर पंथ और संगत की सेवा कर रहा है। जीएमएफ द्वारा पिछले तीन वर्षों में घर-घर सिखी प्रचार और प्रसार सेवा में कई उपराले किए गए, जैसे संगत पंगत, गुरमत समागम, शबद कीर्तन दरबार इत्यादी। इसमें 5 वर्ष से अधिक के बच्चे और उनके परिवार शामिल हुए। ग्लोबल मिडास फाउंडेशन के सहयोग से ग्लोबल मिडास इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ सिख स्टडीज (जीएमआईआरआईएसएस) ने पूरे भारत में एक गुरमति परीक्षा टेस्ट श्रृंखला शुरू की है, जिसके प्रथम चरण उत्तराखंड और पंजाब भर के विभिन्न गांवों में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। इसमें 1000 से अधिक बच्चे शामिल हुए, जिसकी सारी जानकारी ग्लोबल मिडास शबद कीर्तन गुरबानी यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है ।

ग्लोबल मिडास फाउंडेशन के संस्थापक सरदार इंदर प्रीत सिंह ने बताया कि गुरमति प्रचार और प्रसार के लिए अपने निजी स्तर पर अध्यापक, बच्चे और उनके परिवार एक जुट होकर गुरमति विद्या को प्रथम स्तर पर रखें, ताकि भविष्य में देश विदेश में सिखी का प्रचार प्रसार कर सके और खुद भी प्रचारक बन सकें। उन्होंने कहा कि इसमें निष्ठा से एक परिवार बनके सभी एक दूसरे का सहयोग दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ निराशाजनक और चौंकाने वाले शिक्षण परिणाम, राजपुरा और पटियाला, पंजाब में आयोजित परीक्षाओं से फीडबैक में आए हैं, जो ऑन रिकॉर्ड दर्ज है। यह परिणाम दर्शाते हैं कि शायद ही कहीं कोई संगठित गुरमति शिक्षा दी जा रही है। गुरमति विद्या को बढ़ावा देने की इच्छाशक्ति की कमी है और यहां सीखने और सिखाने के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और गांव स्तर पर सिंह सभा गुरुद्वारों में गुरमति किताबें उपलब्ध नहीं हैं। गुरमति शिक्षा के लिए पुस्तकालय, सीखने के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और बनाने का कोई प्रयास नहीं है। गांवों में जो शिक्षक गुरमति शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं, सरकारी, निजी स्कूलों और सिंह सभा गुरद्वारों से उनके लिए कोई प्रोत्साहन और सहायता उपलब्ध नहीं है। गुरमति विद्या प्रदान करने के लिए अध्यापक और बच्चों के लिए एमपी, विधायक और लोकल गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा पढ़ाने के लिए जगह का आयोजन, पढ़ने के लिए किताबें, लिखने के लिए पेंसिल, नोटबुक, बैग जैसी बेसिक सहूलियत और व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है। जो माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी पढाई  देना चाहते हैं और सरकारी स्कूल की भी फीस नहीं दे पाते, वह उनको क्रिस्चियन मिशनरी स्कूल में दाखिल कराते हैं, जहां पर फीस माफ़ कर दी जाती है, किताबें और यूनिफार्म स्कूल द्वारा दी जाती हैं। इन जगहों पर पढ़कर कभी भी बच्चे सिखी से और अपने सभ्याचार से नहीं जुड़ पाते, ऐसी जगहों पर भी अगर गांवों के सिंह सभा गुरद्वारों में गुरमति की विद्या दी जाए, तो शायद वह गुरसिख बनें रह सके और अपने गुरु घरों से जुड़े रह सके। 

जीएमएफ ने इसी अध्य्यन को पूरे पंजाब कैबिनेट, विधायक, राज्य सभा और लोक सभा एमपी, एसजीपीसी, डीएसजीएमसी, एचजीपीसी, शिरोमणि अकाली दल, राष्ट्रीय कमीशन माइनोरिटीज (एनसीएम) के साथ सांझा किया है। इसी के साथ विदेश में सिख और पंजाबी कम्युनिटी से, एनआरआई से, सारी सिखों की धार्मिक, सियासी, सामाजिक कल्याण संस्थाओ से देश और विदेश में गांव गांव गुरमति प्रचार और  प्रसार कैंपेन उपराला चलाने की विनती की है। जीएमएफ की सारी टीम और वालंटियर ने, जहां भी जरुरत लगे, इस उपराले में अपनी सेवाएं देने की उपलव्धता बताई है।

मैकडॉनल्ड्स पेश किया स्पेशल कबाब रोल्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 दिसम्बर  :

मैकडॉनल्ड्स इंडिया नॉर्थ एंड ईस्ट ने नए कबाब रोल्स की पेशकश की है। 139 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इन देसी कबाब रोल्स को दो फ्लेवर पनीर कबाब रोल और चिकन कबाब रोल में पेश किया गया है।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, नई ऑफरिंग आपकी क्रेविंग्स को मिटाने और आनंददायक अनुभव देने के लिए तैयार है। आप कहीं रास्ते में हों, ऑफिस में गेट-टुगेदर हो या दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ डाइनिंग-इन पर हों, हमारा मेन्यू हर मौके के हिसाब से आपकी जरूरत को पूरा करने का वादा करता है।

कबाब रोल्स को अपनी पसंद के प्रोटीन विकल्प पनीर या चिकन के साथ तैयार किया जाता है, जिसे बारीकी से कटे हुए प्याज के साथ ब्लेंड करके मालाबार पराठा में रैप किया जाता है, जो इसे स्वाद और सहूलियत का एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है। इस स्वाद को और बढ़ाने के लिए इसे मिंट और मखनी मायो के साथ सर्व किया जाता है, जिससे हर बाइट में अनूठे फ्लेवर का एहसास होता है।

उत्तर एवं पूर्वी क्षेत्र में मैकडॉनल्ड्स के चुनिंदा आउटलेट्स पर कबाब रोल्स को अलग मेन्यू और मील ऑप्शन के रूप में उपलब्ध कराया गया है।

क्राफड ने मार्केट में चाय और  ब्रेड पकौड़े के लंगर का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 दिसम्बर  :

माता गुजरी और साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए क्राफड और तेरा ही तेरा मिशन, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सैक्टर 44 डी, चंडीगढ़ की मार्केट में चाय और  ब्रेड पकौड़े के लंगर का आयोजन किया गया।

क्राफड के महासचिव डा० अनीश गर्ग ने बताया कि तेरा ही तेरा मिशन के प्रमुख स. एच एस सभ्रवाल एवं परमपाल सिंह लवली और एरिया पार्षद जसमन सिंह ने सफाई कर्मियों एवं घरों में झाड़ू बर्तन करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को गर्म जैकेट और ऊनी टोपियां वितरित कीं।

इस अवसर पर बिजेंदर कश्यप,समाज सेवक, रजत मल्होत्रा, चेयरमैन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंट्स फैडरेशन, अनीता जोशी, प्रधान, आर डब्ल्यू सैक्टर 35, अनिल‌ वोहरा, कुलदीप सिंह गिल, सरबजीत सिंह लहरी,अनिल महाजन, योग गुरु नवीन कुमार इत्यादि गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।