CRB Public School, celebrated its Annual Day, “Jazz Fest 2023”

CRB Public School, Sector 7 B, Chandigarh, celebrated its Annual Day, “Jazz Fest 2023”

Demokratic Front, Chandigarh, 11 December   :

CRB Public School, Sector 7 B, Chandigarh, celebrated its Annual Day, ‘Jazz Fest 2023,’ at Tagore Theatre, with great zeal and enthusiasm. 

The event commenced with the auspicious lamp lighting ceremony by the honorable Chief Guest, Dr. Alka Gupta, and Dr. Sudhir Gupta, along with the Director Shri N.K. Mittal and the Principal Smt. Sangeeta Mittal.

The program began with a captivating Vandana, where the students of class VII and VIII mesmerized everyone with their presentation. Following this, the children entertained the audience with diverse performances, including folk dance, Western dance, drama, and more. Students of class I and II showcased their talents on Western tunes, earning admiration from the audience.

A particularly noteworthy moment was the impactful short drama by class VII students, conveying a message against wasting food. The kindergarten students’ dance performance was a pleasant surprise, receiving applause and encouragement. Class V students presented on the increasing use of mobile phones, while the kindergartners emphasized the importance of nutritious food with their presentation on *’No junk food, eat healthy’*.

Students from senior classes enlightened the audience with a presentation on Yoga asanas, promoting health awareness. Class IV students created a patriotic atmosphere with a dance performance, and the energetic Bhangra performance compelled the audience to tap along to the beats of Punjabi songs.

The show, featuring a blend of folk, hip-hop, Western, and theatrical dance forms, held the audience in awe and left them enlightened as it culminated. Shri N.K. Mittal, and Smt. Sangeeta Mittal expressed gratitude to the students, parents, choreographers, and teachers for the program’s success. 

They emphasized the importance of student participation in school activities, noting that such engagements contribute significantly to the learning process, instill confidence, and foster enthusiasm. The CRB Public School’s primary objective is “to ensure every student achieves success in every field”

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में संभव है जटिल रोगों का ईलाज : डॉ शकुन गुप्ता

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 दिसम्बर  :

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाड़ी निदान संस्थान की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंभीर व सामान्य बीमारियों की जांच करके दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। गौरतलब है कि शाकुंभरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा विगत1975 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सालय के संचालक वैद्य वी-के गुप्ता एवं डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष दिसंबर माह में दो बार लगाया जाता है। आगामी शिविर 18 दिसंबर दिन सोमवार को लगाया जाएगा। सोमवार को आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की गई। डॉक्टर शकुन ने बताया कि शिविर में लीवर, पेट रोग, काला पीलिया, कैंसर, बांझपन एवं अन्य सामान्य रोगों को लेकर जांच की गई तथा उसके उपचार के लिए लोगों को उचित सलाह व दवाइयां दी गई। डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में दी जाने वाली सभी दवाइयां माता शाकुंभरी आयुर्वेदिक्स फार्मेसी में स्वंम उनके द्वारा तैयार की जाती हैं। जिनमें लगभग 300 से अधिक आयुर्वेदिक दवाओं को बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर गुणवत्ता की औषधि और उपचार प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। वैध वी-के गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में जटिल से जटिल रोगों का उपचार संभव है। भारतीय संस्कृति और शास्त्रों के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का अनुसरण विश्व के विकसित देशों द्वारा भी किया जा रहा है जो आयुर्वेद की प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है।

डॉक्टर शकुन ने बताया कि शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं अपितु समाज में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। चिकित्सालय की ओर से चलाया जा रहा यह निशुल्क शिविर कार्यक्रम हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित हो रहा है क्योंकि शिविर में सभी प्रकार के रोगों से सम्बंधित दुर्लभ दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जा रही है। शाकुम्भरी चिकित्सालय द्वारा आयोजित शिविर की शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

 शहरवासियों ने जाना विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत

  • संगीत और वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय का सभागार
  • लोकनृत्य उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान करना संस्कार भारती की एक अनूठी पहचान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सहयोग से राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला के आडिटोरियम में  लोकनृत्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोकवाद्यों से रूबरू होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री नवीन शर्मा, पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के निदेशक फुरकान खान व शहर के जाने-माने व प्रतिष्ठित कलासाधक जैसे पंजाब की लोक गायिका और संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा सुखमिंदर कौर बराड़, शास्त्रीय गायक पंडित अरविंद शर्मा, पंचकूला इकाई के संरक्षक कैलाश मित्तल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित द्वारा की। विशिष्ट अतिथि रंजीता मेहता जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की कलाओं में जीवंतता है। ये सबको अपने साथ जोड़ लेती हैं। लोककला तो हमारी मिट्टी की खुशबू है, हमारे कला-इतिहास की वो थाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को संस्कारित और शिक्षित करती आ रही है। ये समाज की वो जागरूक कला है जो कहीं भी किसी भी समय अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। 

फुरकान खान ने कहा कि सरकार की योजनानुसार हम भारत की कला के लिए समर्पित हैं और कला और कलासाधकों के उत्थान के लिए समग्र प्रयास जारी हैं। नृत्य कलाकारों के दलों को संचालित करते हुए राजेश बख्शी ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की और इसकी गुणवत्ता को सराहा।

इसके उपरांत इस भव्य उत्सव में विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, मणिपुर, असम, हरियाणा, मिजोरम, जम्मू & कश्मीर के सांस्कृतिक लोककला के कलासाधकों ने अपने राज्य मे प्रचलित लोकगीतों, लोकवाद्यों और लोकनृत्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी झलकी देखने को मिली। कलाकारों की एक के बाद एक नृत्य कला प्रस्तुति ने दर्शकों का समां घंटों बांधे रखा और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं,  संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण सहित सभागार को अपने में समा लिया। दर्शक/श्रोता पूर्ण समय एकाग्रचित होकर एक के बाद प्रस्तुत हो रहे लोकनृत्यों पर तालियां बजाते रहे और कुछ तो साथ-साथ नाच गा भी रहे थे। 

 कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्कार भारती के ध्येय गीत गायन से हुआ। तत्पश्चात स्थानीय नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विभिन्न राज्यों से जो नृत्य दल प्रस्तुती के लिए आए थे उन्होंने अपने नृत्य -उत्तराखंड से घसियारी लोकनृत्य; हरियाणा से फाग लोकनृत्य; मणिपुर से थांगटा लोकनृत्य; असम से बीहू लोकनृत्य; मिजोरम से चैरो लोकनृत्य; मणिपुर से लाई हरोबा लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत संस्कार भारती का यह अनूठा  प्रयास है। इससे विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एकता को तो बल मिलेगा ही, साथ ही समाज को भी एक-दूसरे के सांस्कृतिक वैभव व कला-साहित्य के कलात्मक दर्शन हो सकेंगे। 

देवभूमि हिमाचल से सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह 10 को : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्द्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की जिसकी अध्यक्षता सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने की। सैक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में हुए इस  सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से लगभग 32 हिमाचल एव हिमाचली हित सम्बन्धित संस्थाओं के 88 पदाधिकारियों ने शिरक्त की। सम्मेलन में देव भूमि सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निदान हेतु आगे प्रेषित किया गया। इस विशेष मौके पर मनमोहक हिमाचली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका आये हुए सभी सदस्यों ने जम कर लुत्फ उठाया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा आए हुए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उपस्थित पदाधिकारियों को राजेन्द्र राणा द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि 10 दिसंबर, दिन रविवार  को करवाए जाने वाले वार्षिक समारोह में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेगें। सम्मेलन में अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा संस्था की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया व हिमाचलियों को हर संभव  सहायता के लिए आश्वस्त किया।

जंगल बुक एडवेंचर – क्लासिक “द जंगल बुक”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ने 9 दिसंबर 2023 को कक्षा I और II के प्रतिभाशाली और उत्साही बच्चों द्वारा प्रस्तुत रुडयार्ड किपलिंग के कालजयी क्लासिक “द जंगल बुक” का एक मनोरम अभिनय  प्रस्तुत किया।

मोगली के साथ एक रोमांचक साहसिक यात्रा पर निकले, जब उसने मनमोहक जंगलों की यात्रा की, प्यारे बालू, बुद्धिमान बघीरा और डरावने शेर खान का सामना किया, छोटे कलाकारों ने संक्रामक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ किपलिंग के पात्रों को जीवंत कर दिया।

मंच रंगों के दंगों और सावधानीपूर्वक तैयार किए गए सेटों से जीवंत हो उठा, जिसने दर्शकों को सीधे जंगल के बीचोबीच पहुंचा दिया।

आइवी अस्पताल, मोहाली के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप शर्मा और ज्ञान  सागर मेडिकल कॉलेज, पटियाला के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीनस शर्मा ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

निदेशक,  करणदीप सिंह बराड़ ने जंगल से प्रेरित इस यात्रा को सफल बनाने के लिए समर्पित छात्रों, उत्साही शिक्षकों और अद्भुत माता-पिता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बरवाला में की गई सर्व समाज की बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री प्रदीप राणा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री राम जी के भव्य मंदिर मे बाल रूप रामलला जी कि मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 के दिन होना निश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक दिन का आयोजन भी ऐतिहासिक हो इसके लिए संगठन ने कुछ कार्यक्रम निश्चित किये है। इन्ही कार्यक्रमों की योजना रचना के लिए अपने खंड बरवाला कि एक बड़ी बैठक आज सुबह 9 से 11 बजे तक बरवाला के सामुदायिक भवन में रही, इस बैठक में कुल संख्या 74 रही,जिसमे सभी मंडलो से प्रमुख वियक्तियो ने सहभागिता की,श्री मान सुरेंद्र जी विभाग सयोंजक समरसता प्रमुख,ज़िला कार्यवाह श्री मान गुलाब जी,विभाग मंत्री शैलेश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,इस बैठक में सभी मंडलो के संयोजक ओर सह सयोंजक तय किये गए ओर कलश यात्रा का फुल मालाओं ओर पूजा अर्चना करके स्वागत किया गया ओर हर मंडल के मंदिरों में अक्षत ओर पूजित कलश स्थापना की गई।

इनैलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 दिसम्बर  :

इनैलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक ने जहरीली शराब कांड पर सरकार को घेरा।उनका कहना है कि इसमामले में लीपापोती हो रही है। आजतक किसी भी एक्साइज अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पूरे मामले में सरकार की फैलियर नजर आ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनैलो की लहर है। लोग किसान केसरी एवं खेल रत्न चौधरी अभय सिंह चौटाला को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं। जगह-जगह उन्हें समर्थन मिल रहा है। माना जा रहा है कि इनैलो इस बार 60 के पार जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इनैलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने साढ़े तीन हजार लोगों को रोजगार दिया। इसके बदले उन्हें दस साल जेल में रहना पड़ा। इसमें परिवार और सरकारों की साजिश शामिल रही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का हाल क्या रहा, ये किसी से छिपा नहीं है। हरियाणा में भी कांगे्रस का कोई वजूद नहीं है। इसी तरह जजपा को भी लोग नकार रहे है। राजस्थान में तो जजपा का सुपड़ा साफ हो गया। जमानते तक जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को वो समय भी याद है जब रात के समय उन्हें अस्पताल पैरोल कैंसिल करवाकर जेल भिजवाने का काम किया गया। उन्होंने इस मुददे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र ङ्क्षसंह हुडडा सहित अन्य नेताओं को घेरा। उन्होंने कहा कि लोगों को टोहाना की मीटिंग हमेशा याद रहेगी। इसमें डायरेक्टर जनरल वैटनरी डा. वीरेद्र सिंह व उनके पुत्र कुनाल कर्ण ने पार्टी को मजबूत करने का काम किया। कौशिक ने स्थानीय पूर्व विधायक दिलबाग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग जल्द ही इनैलो से जुड़ेंगें। इस जिला पूर्व में दो विधायक ब्राह्मण समाज से रह चुके हैं। हिसार एयरपोर्ट के आसपास की प्रोपर्टी को लेकर उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा।

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे : अनुराग ठाकुर

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे ,32 राज्यों के 1400 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग : अनुराग ठाकुर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 09 दिसम्बर  :

पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स 10  दिसम्बर को नई दिल्ली में शुरू होंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स का आयोजन 10  दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल सहित 7 विषयों में पैरा एथलीट सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।  पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग।  कार्यक्रम 3 एस.ए.आई.स्टेडियमों – आई.जी. स्टेडियम, तुगलकाबाद में शूटिंग रेंज और जे.एल.एन.स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है जो सबसे ऊपर सहानुभूति को अपनाता है। नई दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में मदद करेंगे।

शुभंकर ‘उज्ज्वला’ ने पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स के लिए जश्न का माहौल बनाया। उन्होंने आगे कहा कि 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा एथलीटों को दिल्ली में एकत्रित होते देखना बेहद अद्भुत है। सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के एथलीटों की उपस्थिति निश्चित रूप से उद्घाटन पैरा गेम्स को एक अतिरिक्त आयाम देगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया निश्चित रूप से एक गेम-चेंजर रहा है और इसने न केवल खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है बल्कि वैज्ञानिक और आधुनिकता को विकसित किया है। देश भर में फैली अपनी कई अकादमियों और योजनाओं के साथ दृष्टिकोण। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी सरकार द्वारा दिव्यांगों को मुख्यधारा के जीवन में उनकी प्रतिभा का दोहन करने के लिए की गई पहल के अनुरूप हैं। 

व्यावसायिक और शैक्षिक प्रशिक्षण, व्यवसाय के लिए रियायती ऋण प्रदान करने जैसी पहलों से वित्तीय और सामाजिक दोनों तरह से सशक्तिकरण हुआ है। खेलों इंडिया पैरा गेम्स इन पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाता है।

लगातार बढ़ रहा है भाजपा महिला मोर्चा का परिवार : महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09  दिसम्बर  :

21वीं सदी महिलाओं में सुखद संभावनाओं की सदी है । महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में मान सम्मान देने और साथ ही साथ आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार द्वारा बखूबी किया जा रहा है।भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर की अध्यक्षता में जगाधरी महिला मोर्चा मंडल का विस्तार करते हुए जगाधरी विशाल नगर से मीनाक्षी कबीरपंथी  को महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। मीनाक्षी कंबीरपंथी के साथ में भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा प्रीति जौहर ने सभी महिलाओं को तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए बताया कि जैसे हम महिलाएं अपने घर गृहस्थी को संभालते हुए प्रत्येक क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है उसी प्रकार हमें देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर देश सेवा के लिए समर्पित होना है।इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा बालियान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता शांडिल्य , सचिव दिव्या सिंघल, कार्यकारी सदस्य प्राची गुप्ता, कैलाशी, रमा, जानकी सहित बहुत सी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

पंचकूला में किया 30 पेरेंट्स व स्टाफ ने रक्तदान

अरावली इंटरनेशनल स्कूल डीएलएफ वैली, पंचकूला में किया 30 पेरेंट्स व स्टाफ ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

डीएलएफ वैली, पंचकूला में अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने एक सफल रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें माता-पिता और आसपास के निवासी शामिल हुए। सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला और विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक एकता को बढ़ावा देते हुए रक्तदान की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करना था। स्कूल ने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। सिविल अस्पताल के प्रतिनिधियों ने सामुदायिक कल्याण के महत्व पर जोर देते हुए एक सुरक्षित रक्तदान प्रक्रिया सुनिश्चित की। अरावली इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावशाली सामुदायिक पहल दोनों के प्रति अपना समर्पण जारी रखता है, जो छात्रों और निवासियों के बीच सहानुभूति और परोपकारिता की भावना को दर्शाता है।