रेल मंडल में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 14 दिसम्बर  :

फिरोजपुर रेल मंडल में बुधवार को रेलवे अधिकारी क्लेब फिरोजपुर में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक /ओ.पी. श्री यशवीर सिंह गुलेरिया द्वारा दीप प्रज्जंवलन करके किया गया।इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री पवन कुमार, श्री अनिल कुमार, श्रीमती रीना सिंह, श्री अर्पित शर्मा, श्री शशि कांत शुक्ला तथा श्रीमती मंजू रानी ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्य पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 94 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री जी पी एस चौहान एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी पत्रों का तुरंत आदान-प्रदान किया जा रहा है, मोबाइल एवं कंप्यूटर में हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने की सुविधा उपलब्ध है, ई-ऑफिस में सरकारी कामकाज हिंदी में करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसे हिंदी में आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि आज से सारा सरकारी कामकाज हिंदी में करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फ्रा श्री राजेंद्र कुमार कालड़ा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रंजना सहगल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

हरियाणा में कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है भाजपा सरकार : कर्मवीर बुटर

हरियाणा आप की सरकार आने पर सभी वर्गों के अधिकारों को सुरक्षित किया जाएगा : बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 दिसम्बर  :

पिछले दिनों प्रदेश के लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद सरकारी कार्यलयों में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर अपने-अपने कामों पर लग गए थे। परंतु सरकार की वादा खिलाफी के चलते हरियाणा के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स पुनः हड़ताल पर चले गए हैं। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। बुटर ने कहा कि मौजूदा सरकार जनविरोधी मंशा के कारण आज

हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर वर्तमान समय तक प्रदेश का किसान मजदूर व्यापारी कर्मचारी सभी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यलयों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों में ऑपरेट की उपस्थिति के बिना किसी भी प्रकार का कार्य होना असंभव है। जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु सरकार इस और गंभीरता से कदम उठाने की बजाय कर्मचारियों का दमन करने में लगी है। जिसके चलते कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सरकार की हठधर्मिता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आए दिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ने का मुख्य कारण भाजपा की जन विरोधी नीतियां एवं एक मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य कर रहे पार्टी के कार्यकर्ता है। आम आदमी पार्टी की कार्यशैली को देखते हुए पार्टी हरियाणा प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में किए गए जनहितैषी कार्यों को देखते हुए आज हरियाणा में भी हर व्यक्ति की पहली पसंद आम आदमी पार्टी बन चुकी है। बुटर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी और पहली कलम से आम जनता,कर्मचारियों, व्यापारियों एवं किसानों के अधिकारों को सुरक्षित करने का काम करेगी।

रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

  • यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच रीतु रानी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत
  • क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ
  • विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  14  दिसम्बर  :

पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर बीडीपीओं रायपुररानी परमनंदन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रितु रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत पानीपत की धरती से की थी। उस समय प्रदेश में 1000 लडकों पर 823 लडकियों का रेशों था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान के द्वारा हरियाणा में लडकियों का ग्राफ काफी बढा है। आज प्रदेश में 1000 लडकों पर 927 लडकियां हैं। उन्होने कहा कि आज बेटियां  हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है। उन्होने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की। 

प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  

इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन दीदी को उडाकर खेतों में दवाई छिडकने का सफल आयोजन किया। 

इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला सचिव राम रतन शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री नायब सिंह ढींडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश, टिब्बी गांव के सरपंच श्री बलजीत सैनी, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल राणा  बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

संसद भवन पर साल 2001 के बाद आज(2023) हुए आतंकवादी हमले

संसद भवन पर साल 2001 में हुए आतंकवादी हमले की आज 22 वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे। हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। आज भी विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, पीला धुआं छोड़ा; पन्नू ने धमकी दी थी लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने गैलरी में कूदे शख्स को पकड़ा।

  • संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक
  • दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे
  • शून्य काल के दौरान लोकसभा में दर्शक दीर्घा से अचानक कूदा शख्स
  • शख्स ने जूते में स्मोक गन छिपा रखा था, अचानक सदन में फैलने लगी पीली गैस

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में 11 बजे से कार्यवाही शुरु हुई। संसद में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक की एक खबर सामने आई है। जहां पर कार्यवाही के दौरान 2 शख्स ने विजिटर गैलरी से छलांग लगाई है। जिसकी वजह से संसद में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

विजिटर पास के साथ संसद में एंट्री अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में घुसे दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे। लोगों ने संसद में टियर गैस फैंक दी जिससे धुआं उड़ा हालांकि इन दोनों सांसदों दोनों को सांसदों ने पड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

जानकारी के अनुसार, महिला ने संसद के बाहर हंगामा किया था। महिला की पहचान नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार के रूप में हुई है। महिला 42 साल की है। हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में नीलम रहती है। यहां पर पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी वह कर रही है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम  यहां से गई। नीलम मूल रूप से जींद जिले के घसो कला की रहने वाली है। पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी।

संसद की सुरक्षा में हुई इस चूंक पर पूरी दुन‍िया से खबरें आने लगी हैं। बीबीसी ने India parliament sees security breach on attack anniversary हेडलाइन के साथ इस घटना को प्रकाश‍ित क‍िया है। बीबीसी ने ल‍िखा, ‘भारत की संसद में तब भगदड़ की स्‍थ‍िति बन गई, जब दो शख्‍स कलर गैस स्‍प्रे करते हुए और नारे लगाते हुए संसद भवन में अंदर आ गए. इस घटना के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं है।’

आज के इस घटना के बारे में बताते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अचानक दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे। दोनों की उम्र करीब 20 साल है। ये लोग कनस्तर लिए हुए थे। इन कनस्तरों में पीले रंग की गैस निकल रही थी। दोनों में से एक व्यक्ति दौड़कर स्पीकर की चेयर के सामने पहुंच गया था। वे कोई नारे लगा रहे थे। आशंका है कि ये गैस जहरीली हो सकती है। इससे पहले 13 दिसंबर 2001 को भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, उसके बाद ये फिर संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है। वहीं अधीर रंजन चौधरी- दो लोग गैलरी से कूदे। उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और फिर सुरक्षा अधिकारियों ने बाहर कर दिया। यह सुरक्षा में चूक तब हुई है, जब संसद हमले की 22वीं बरसी है।

दिल्ली पुलिस हिरासत में लिए गए दो लोगों से सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित प्रारंभिक पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की भी कोशिश में लगी है कि संसद में जबरन घुसने वाले दो सदस्यों से इनका कुछ लेना-देना है या नहीं? दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है।

संसद केशीतकालीन सत्र के आठवें दिन आज पीएम मोदी ने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

rashifal

राशिफल, 13 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

13 दिसम्बर 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 दिसम्बर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 दिसम्बर 2023 :

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 दिसम्बर 2023 :

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 दिसम्बर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 दिसम्बर 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 दिसम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 दिसम्बर 2023 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 दिसम्बर 2023 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 दिसम्बर 2023 :

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 दिसम्बर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 दिसम्बर 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 13 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज से मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि काल 03.10 तक, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः काल 11.05 तक हैै, 

योगः शूल सांय काल 04.18 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.09, सूर्यास्तः 05.21 बजे।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की विशेष कार्यशाला का आयोजन

कमलम में लगा महिलाओं का महाकुंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

आज भाजपा कार्यालय कमलम, सेक्टर 33 में उत्तर क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की विशेष कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर्चा की मीडिया संयोजक एवं प्रदेश महासचिव रूबी गुप्ता ने बताया कि स्थानीय भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन एवं प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता थीं। 

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभार्थियों, ट्रांसजेंडर्स,  रेहड़ी फड़ी वाले, किसान मजदूर, एवं समाज के प्रत्येक निम्न वर्गों से संवाद संपर्क स्थापित कर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रायोजित योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन सबको भाजपा परिवार के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लतिका शर्मा एवं आशा जायसवाल और बड़ी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख से दासमति छत्र, भारती सूद, वीनू, डॉ. कायनात काजी, उपदेश अंदोत्रा, स्मिता बरुआ, रेखा कुमारी, सुमित्रा के नेतृत्व में उत्तर भारत की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदेश महासचिव नेहा अरोड़ा ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा विशेष कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उत्तर भारत में पहुंचाने के  लिए संकल्प लिया।

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्याज के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक में की समीक्षा

किसानों को लाभकारी मूल्य के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध : मुंडा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 दिसम्बर  :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से प्याज की खरीद के संबंध मंगलवार को नई दिल्ली में नेफेड, एन.सी.सी.एफ.,कृषि और खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में समीक्षा की। बैठक में श्री मुंडा ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि देश में प्याज उत्पादक किसान भाइयों-बहनों की भी मोदी सरकार सदैव चिंता करती आई है और आगे भी उनके हितों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।चालू वर्ष में, सरकार ने एनसीसीएफ व नेफेड को बफर स्टाक के लिए 7 लाख टन प्याज खरीदने का निर्देश दिया था। अब तक दो चरणों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से प्याज की खरीद की गई है, वहीं गुजरात के किसानों से भी एजेंसियों द्वारा प्याज खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए एनसीसीएफ व नेफेड ने किसानों एवं एफपीओ के बीच जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए पेम्पलेट वितरित करना शुरू किया है। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदकर किसानों को सही कीमत देने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार तथा किसानों तक पहुंच के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा रहे हैं।बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव ने बताया कि प्याज की अधिक बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के साथ बैठकें की गई है।

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन,अब तक 9 पदक जीते

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 दिसम्बर  :

भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर 2023 तक पहली बार आयोजित की जा रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023’ में विभिन्न 7 पैरा खेलों पंजाब के 42 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1400 खिलाड़ी पहुंचे हैं।  पंजाब टीम के नोडल अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल और मैनेजर प्रमोद धीर ने प्रेस को बताया कि अब तक पंजाब के 9 खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं।  जिसमें मनप्रीत कौर ने पैरा पावरलिफ्टिंग 41 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, जसप्रीत कौर ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, परमजीत कुमार ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, संजीव कुमार एमएस ने पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में राज कुमार एम ने स्वर्ण पदक जीता। एसएसयू-5 श्रेणी में कांस्य पदक, शबाना डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में कांस्य पदक, पैरा एथलेटिक्स में विवेक शर्मा टी-42 श्रेणी में 100 मीटर में रजत पदक, गुरवीर सिंह टी-11 श्रेणी में 100 मीटर और परवीन कुमार ने 400 मीटर दौड़ में टी-36 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारी चरणजीत सिंह बराड़, जसप्रीत सिंह धालीवाल, समिंदर सिंह ढिल्लों, प्रमोद धीर और सीडीएम रूपेश कुमार जिला खेल अधिकारी रोपड़, कोच गगनदीप सिंह, डॉक्टर नवजोत सिंह बॉल, पैरा खिलाड़ी संदीप सिंह संधू, संजीव कुमार, दलजीत सिंह, मोहम्मद नदीम, हर्ष मेहमी और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ी भी आए। आने वाले दिनों में होने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं।

धारा 370 पर महबूबा ने कोर्ट के फैसले का विरोध करना है तो जाएँ पाकिस्तान : वीरेश शांडिल्य 

  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के अंदर आईएसआई का डीएनए, पहले भी दे चुकी है महबूबा तिरंगे के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी बयान 
  •  शांडिल्य बोले यह वहीं महबूबा मुफ्ती है जिसकी बहन रूबिया सैयद मुफ्ती का अपहरण होने पर 1989 में 5 आतंकवादियों को रिहा किया गया 
  •  शांडिल्या बोले – सुप्रीम कोर्ट का फैसले मौत की सजा वाले ब्यान को वापिस न लिया तो वह पूरे देश में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त महबूबा मुफ्ती के पुतले जलाएंगा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करना है तो पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान में जाकर रहने लग जाए और वहीं राजनीति करें।

वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी भारतीय तिरंगे के खिलाफ जहर उगल चुकी हैं और महबूबा ने चेतावनी दी थी कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगे को थामने वाला कोई नहीं रहेगा, जिस पर उस वक्त भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने महबूबा मुफ्ती को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उसके ब्यानों से व सोच से ऐसा लगता है कि महबूबा मुफ्ती के अंदर आईएसआई का डीएनए है। तभी वह मोदी सरकार के धारा 370 के फैसले के खिलाफ जहर उगलती रही और अब जब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मुख्य न्यायधीश वाई चंद्रचूहड़ की अध्यक्षता में मोदी सरकार के धारा 370 को हटाने के फैसले को सही बताया लेकिन महबूबा जो पाकिस्तान से प्यार करती है और पाकिस्तान के आतंकवादियों को संरक्षण देती है उसने यह कह कर कि धारा 370 के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला मौत की सजा जैसा, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा का यह ब्यान राष्ट्र विरोधी है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह वही महबूबा मुफ्ती है जिसकी बहन रूबिया सय्यैद मुफ्ती का अपहरण होने पर 1989 में 5 आतंकवादियों को रिहा किया गया जबकि सईद परिवार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपनी बहन की रूबिया की कुर्बानी नहीं दी। शांडिल्य ने महबूबा मुफ्ती को पाक आतंकवादियों का समर्थक बताया और कहा कि महबूबा मुफ्ती ने यदि सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 के फैसले पर जो जम्मू कश्मीर की जनता को भड़काने का ब्यान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसले मौत की सजा वाले ब्यान को वापिस न लिया तो वह पूरे देश में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त महबूबा मुफ्ती के पुतले जलाएंगा।