राज्य स्तरीय बाल दिवस मुकाबलों में दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी ने दूसरा स्थान किया हासिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

बाल एवं कल्याण परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, कविता और पंजाबी लोक गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इससे पहले 9 नवंबर को भी जिला स्तर पर यही कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजेता 23 जिलों की विभिन्न टीमों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इसी के तहत जिला फरीदकोट से पंजाबी लोक गीत में जीतने वाली दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की टीम ने भाग लिया और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। शहर की इस संस्था ने पिछले एक साल से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर काफी प्रगति की है। इसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा को जाता है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं।स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी ने संगीत शिक्षक श्री राजिंदर चावला और श्री पवन कुमार जी की प्रशंसा की। जिन्होंने 8 से 12 साल के बच्चों को गायन के ये गुर सिखाए जो राज्य स्तर बिखेर कर अपनी चमक बिखेर कर विजेता बने हैं। बोलते हुए प्रिंसिपल साहब ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो दूरगामी हो, गतिविधि आधारित हो, कौशल आधारित हो और आज के युग की जरूरतों को पूरा करती हो। उन्होंने उन बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में उनका अधिक योगदान होता है। कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी की विजेता टीम स्कूल प्रिंसिपल व अन्य।( पराशर )

संसार का हर कार्य होता है बुद्धि से, मगर ईश्वर प्राप्ति को बुद्धि लगाने की नहीं जरुरत : महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए कहा कि जीवन चरित्र उत्तम बनाने के लिए महापुरुषों का सानिध्य चाहिए और मन की मलीनता को दूर करने के लिए निरंतर प्रभु नाम का सिमरन करना चाहिए। संस्कृत भले ही न आए लेकिन भारतीय संस्कृति जरूरी आनी चाहिए। संस्कृत बुद्धि में होती है और संस्कृति जीवन के आचरण में होती है। श्री राम कथा बुद्धि का विषय नहीं है क्योंकि बुद्धि की एक सीमा है। जब बुद्धि की सीमा समाप्त होती है तब प्रभु के प्रेम-प्रदेश की सीमा प्रारंभ होती है जो असीमित है। बुद्धि खंडित है और ब्रह्म अखंड है, अखंड ब्रह्म कभी खंडित बुद्धि से अनुभव नहीं किए जा सकते। संसार के हर क्षेत्र के कार्य बुद्धि से होते हैं परंतु ईश्वर मार्ग में बुद्धि का उपयोग नहीं होता।महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं प्रवचन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। स्वामी कमलानंद जी महाराज ने महादेव को त्रिभुवन के गुरु बताया। उन्होंने कहा महादेव अजन्मा है, अनंत हैं, अखंड हैं और अविनाशी हैं। सभी देवों के बारे में हम जानते हैं कि कौन कब लीला में आए और कब अपनी लीला समेट ली, लेकिन महादेव कब आए और कब गए किसी को बोध नहीं है। इसलिए शंकर जी त्रिभुवन के गुरु हैं। महाराज ने कहा कि संत ऊपर से देखने में हमारे जैसे ही लगते हैं लेकिन संत की हर क्रिया में परमार्थ छिपा होता है। दाता केवल एक परमात्मा ही है बाकी सृष्टि में जितने भी हैं हम सब भिक्षु हैं। एक भिक्षु दूसरे भिक्षु को क्या दे सकता है। बस अंतर इतना है कि कोई सुंदर ओर कीमती वस्त्र पहनकर मांग रहा है, कोई फटे पुराने वस्त्र पहन कर मंदिर के बाहर कटोरा लेकर भीखमांग रहा है। कोई मंदिर के भीतर प्रभु के आगे हाथ फैला रहा है। महाराज जी ने कहा कि मनुष्य का केवल चरण वंदनीय नहीं होता आचरण वदनीय हुआ करता है। आज हम देखते हैं वाणी कुछ तो व्यवहार कुछ है। भाषण कुछ तो आचरण कुछ है। इसलिए मन, कर्म और वचन से व्यक्ति समता रखेगा तभी प्रभु की कृपा उस पर होगी। जब तक वाणी और व्यवहार के अंतर को कम नहीं करेंगे तब तक न संसार में सम्मान मिलेगा न प्रभु के दरबार में हाजिरी लगेगी।स्वामी कमलानंद जी महाराज ने कहा कि संसार के भौतिक पदार्थ तो पुरुषार्थ से भी प्राप्त हो सकते हैं परंतु भगवत प्राप्ति अगर करनी है तो श्रेत्रीय ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु चाहिए। प्रभु प्राप्ति के लिए केवल शिक्षा काम नहीं करती अपितु किसी वितरागी संत की दीक्षा चाहिए। क्योंकि शिक्षा भौतिक भोग देती है। दीक्षा भगवद्प्राप्ति कराती है। वीतराग संत की शरण लेने से भक्त भगवत प्राप्ति का अधिकारी हो जाता है। जैसे परिवार में जन्म लेने के साथ ही बालक परिवार की संपत्ति का परंपरागत मालिक बन जाता है ऐसे ही भगवान के विषय में भी है। नोट चाहे कितना भी बड़ा हो जब तक गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं होंगे मार्केट में नहीं चलेगा। ऐसे ही आप कितना भी धर्मात्मा बनें जब तक गुरु कृपा के हस्ताक्षर आपके जीवन चरित्र में नहीं होगा तब तक भगवत धाम की प्राप्ति नहीं हो सकती। कथा दौरान स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया गया। स्वामी सुशांतानंद जी ने भी ईश्वर आराधना के सफल उपाय बताएं। उन्होंने सुंदर भजनों के द्वारा उपस्थित भक्तों का खूब मन मोहा और भक्तों का मन आनंदित कर दिया। इस मौके विनोद बजाज, सुमन मोंगा, राकेश मोंगा, रमेश रेहान, श्याम सुंदर रेहान, दर्शन लाल चुघ, मंदिर के पुजारी पंडित अर्जुन शर्मा समेत बड़ी गिनती में श्रद्धालु मौजूद थे। फरीदकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए देवभूमि हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज, स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज एवं उपस्थित श्रद्धालु।

राशिफल, 14 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

14 दिसम्बर 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 दिसम्बर 2023 :

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 दिसम्बर 2023 :

मिथुन/Gemini

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 दिसम्बर 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 दिसम्बर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 दिसम्बर 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 दिसम्बर 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 दिसम्बर 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 दिसम्बर 2023 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 दिसम्बर 2023 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 दिसम्बर 2023 :

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 दिसम्बर 2023 :

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया रात्रि काल 12.57 तक, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल प्रातः काल 09.47 तक हैै, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल  01.24 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10, सूर्यास्तः 05.22 बजे।

मौली जागरां में रेसिडेंशियल एरिया में खुला हुआ ठेका इलाकावासियों के लिए नासूर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

एक तरफ तो आरटीआई के जवाब में  लिखित रूप से नगर निगम मानता है कि चंडीगढ़ के रूरल  रेजिडेंशियल एरिया में शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते  , लेकिन दूसरी ओर लगातार  शिकायतों के बावजूद न ही एक्साइज विभाग और  न ही नगर निगम व  पुलिस प्रशासन ठीक घरों के बीच में खुले हुए शराब के ठेके को बंद करने में कोई  दिलचस्पी दिखा रहा है । गौरतलब  है कि 31 मार्च को तो वैसे भी ठेका बंद हो ही जाएगा , लेकिन इलाकावासी रोजाना शाम को शराबियों के हुड़दंग की वजह से परेशान हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन की कानों पर कोई जूँ नहीं रंग रही है ,यह कहना है इलाका वासियों  का ,

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्यमी को पुरस्कार प्रदान किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अकादमिक कोचिंग को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए उद्यमी को पुरस्कार प्रदान किया

क्रैक एकेडमी के सीईओ को मिला जीआईसीए एजुकेशन लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

क्रैक एकेडमी के सीईओ नीरज कंसल के एकेडेमिक कोचिंग को जमीनी स्तर तक ले जाने और जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के मिशन ने उन्हें नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इंडियन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स जीआईसीए समारोह में जीआईसीए एजुकेशनल लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करवाया है।क्रैक एकेडमी का मुख्यालय  चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र  में स्थित है ।केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनजीओ ’आई एम स्टिल ह्यूमन’ (आईएएसएच) के सहयोग से शौर्य इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में नीरज कंसल ने प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।

अपनी भावनाओं को साझा करते हुए, क्रैक एकेडमी के सीईओ, नीरज कंसल ने कहा कि यह सम्मान उन्हें जमीनी स्तर पर शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन के रूप में भी कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वे क्रैक एकेडमी की पूरी टीम को समर्पित करते हैं।

कंसल ने कहा कि क्रैक एकेडमी ने उत्कृष्टता, अग्रणी नवाचार और परिवर्तनकारी प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत किया है, हम एकेडेमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए लगातार सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

नीरज कंसल एक सिविल इंजीनियरिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जिन्हें एक उद्यमी के रूप में सफलता हासिल करने के अलावा यूपीएससी साक्षात्कार के लिए तीन बार चुना गया है। एक विचारशील लीडर, नीरज कंसल ने भारत का पहला एजुटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और इसका उत्तराधिकारी क्रैक एकेडमी पूरे भारत में एक विशिष्ट उपन्यास है, जो देश में शिक्षा उद्योग का चेहरा बदलने के लिए तैयार है।

क्रैक एकेडमी इस समझ से स्थापित हुई थी, कि छोटे शहरों के छात्रों का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग सुविधाओं, उचित मार्गदर्शन और कक्षा अनुभव की कमी के कारण पिछड़ गया था। दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ महत्वपूर्ण शिक्षण अंतराल को पाटने के लिए क्रैक एकेडमी छोटे शहरों में भागीदार-स्वामित्व वाले कक्षा केंद्रों की स्थापना के माध्यम से एक किफायती और सुलभ एजु-टेक समाधान प्रदान करके इस बड़ी जरूरत को पूरा कर रही है। 

महापौर कुलभूषण गोयल ने 108 कुंडीय हवन यज्ञ में डाली आहूतियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 दिसम्बर  :

सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में चल रहे 108 कुंडीय हवन यज्ञ में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने अपनी धर्मपत्नी अंजू गोयल के साथ आहूतियां डाली। आयोजकों ने महापौर का स्वागत किया। सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में 18 दिसंबर तक 100वां 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरिओम महाराज की ओर से 108 महायज्ञ करने के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। इस कड़ी में पंचकूला के अंदर 100वां महायज्ञ किया जा रहा है। जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 108 कुंडीय यज्ञ चल रहा है। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भाग्वत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। सुबह 108 कुंडीय हवन यज्ञ के बाद दोपहर को श्रीमद्भाग्वत कथा भी चल रही है। इसके बाद शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक भव्य आरती का भी आयोजन चल रहा है। जिसमें शहर के लोगों को भी ज्योत प्रज्वलित करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान शहर के लोगों से भी पूजा पाठ करवाया जा रहा है। जिसके बाद स्वयं यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरिओम महाराज इस आरती को कर रहे है। जिसमें काफी ज्यादा संख्सा में श्रद्धालु महा आरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान हरिओम महाराज की ओर से सनातन धर्म के बारे में भक्तों को बताया भी जा रहा है। वहीं, लोगों को यज्ञ करने और उसमें आहुति डालना कितना अहम होता है, इन सबके बारे में भी बताया जा रहा है। आचार्य शुभम द्विवेदी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यज्ञ करने वालों को परमगति की प्राप्ति की बात की है। यज्ञ में अग्निदेव की पूजा की जाती है। भगवान अग्नि प्रमुख देव हैं। हमारे द्वारा दी जाने वाली आहुति को अग्निदेव अन्य देवताओं के पास ले जाते हैं। फिर वे ही देव प्रसन्न होकर उन छवियों के बदले कई गुना सुख, समृद्धि और अन्न-धन देते हैं। यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है। इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त ने संसद की रक्षा कर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि 

 वीरेश शांडिल्य ने मोदी सरकार से मांग की कि भारत को वांछित पाक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार देना चाहिए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 दिसम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इन शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है। 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत की संसद पर आत्मघाती हमला कर न केवल संसद को बल्कि देश के राजनेताओं को मिटाने का प्रयास किया था लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का मंसूबा पूरा नहीं होने दिया और उन देशद्रोहियों को मौत के घाट उतार न केवल देश की संसद की रक्षा की बल्कि संसद में बैठे देश के नेताओं की रक्षा कर वीरगति को प्राप्त हुए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इन्हीं शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है और भारत माता का वजूद है। 

वीरेश शांडिल्य ने संसद की रक्षा करते हुए शहीद जवानों की 22वीं बरसी पर उन्हें याद किया और पालिका विहार अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार से मांग की है कि जो पाकिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे हैं और भारत सरकार के वान्टेड हैं अब उन्हें गिरफ्तार करने का समय नहीं रहा क्योंकि मोदी विश्व के ताकतवर प्रधानमंत्री बन चुके हैं इसलिए मोदी को जिस तरह अमेरिका ने पाकिस्तान घुसकर ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार कर उसका शव भी अमेरिका ले गए थे उसी तरह भारत को पाकिस्तान में घुसकर हाफिज सय्यैद, मौलाना मसूद अजहर सहित तमाम भारत के वांटेड आतंकवादियों को मौत के घाट उतार उनके शव संसद भवन के बाहर, 26/ 11 स्मारक के बाहर, उड़ी सेना मुख्यालय के बाहर, पठानकोट ऐयरबेस के बाहर उनके शवों को मिट्टी का तेल गिराकर जला देना चाहिए इससे न केवल हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी और वहीं हमारे शहीद जवानों के परिजनों की आत्मा को मरहम लगेगा। इस मौके पर हर्ष शर्मा, साहिल कक्कड़, मुकुल गोयल, दीपक नटराज, अंकुर अग्रवाल, संदीप, करण शर्मा, गुलशन गुलाटी, शिव रंजन, काका सैनी, सुरेश शर्मा, रीना शर्मा, मनोरमा आदि मौजूद थे।

विभिन्न मंत्रों, शंख व मंदिरों की घंटियों की ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं : सिमरित लूथरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और गवर्नमेंट हाई स्कूल, कजहेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल में विभिन्न ध्वनियों की जानकारी पर आधारित एक कार्यशाला में ध्वनि विशेषज्ञ सुश्री सिमरित लूथरा ने बच्चों को अपने जीवन में अच्छी ध्वनियों के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि जब हम ज़्यादा ऊँचा बोलते हैं या सुनते हैं या किसी को बुरा-भला बोलते हैं तो सुनने वाले के साथ-साथ बोलने वाले के शरीर पर भी उसका कितना नकारात्मक या सकारात्मक  प्रभाव पड़ता है।

इसके साथ ही उन्होंने फिर बताया कि अच्छी आवाज़ और अच्छी ध्वनियाँ किस तरीक़े से हमारे शरीर पर  सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने विभिन्न मंत्रों जैसे कि गायत्री मंत्र, ॐ एवं मंदिरों की घंटियों की ध्वनियों आदि के उदाहरणों से यह बताया कि ये सभी ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। धर्म व जाति से अलग सभी अच्छी ध्वनियों का प्रभाव कितना असरदार होता है यह विभिन्न गतिविधियों द्वारा कर कर भी बताया। सुश्री लूथरा ने विभिन्न पात्रों द्वारा मधुर ध्वनियों को उत्पन्न कर बच्चों को सुनाया व बच्चों ने भी अपने हाथों से विभिन्न ध्वनियों को बजाकर देखा और उन्हें अनुभव किया और उनका आनंद उठाया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका गुरमीत गोल्डी ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सिमरित लूथरा और गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को यह बताया कि किस प्रकार अच्छी धनिया और अच्छी वाणी आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं, आपके मन को एकाग्र चित्त कर पढ़ने की तरफ़ भी प्रेरित कर सकती हैं। साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी इस प्रकार की ध्वनियाँ बहुत ही लाभकारी होती है।

सांसद दीपेंद्र ने संसद में उठाया आईआईटी झज्जर,  सोनीपत का मुद्दा

  • सांसद दीपेंद्र ने संसद में उठाया आईआईटी झज्जर, सोनीपत का मुद्दा; सरकार ने दिया गोल मोल जवाब
  •         रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, बाढ़सा एम्स के 10 मंजूरशुदा संस्थान के बाद लगता है अब आईआईटी झज्जर भी हरियाणा के मानचित्र से गायब – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में मजबूत नहीं मजबूर सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां से जा रहे लेकिन हरियाणा सरकार विरोध की आवाज तक उठा नहीं पा रही – दीपेंद्र हुड्डा
  •        काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा की पहल पर 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई
  •         21 दिसम्बर 2013 को तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. एम.एम. पल्लमराजू ने आईआईटी दिल्ली के बाढ़सा कैम्पस का शिलान्यास किया – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में हरियाणा के झज्जर और सोनीपत जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के विस्तृत परिसरों में काम की मौजूदा स्थिति का ब्योरा मांगते हुए पूछा कि इसके काम में अप्रत्याशित विलंब क्यों हो रहा है, इसका काम कब तक पूरा हो जाएगा और झज्जर परिसर पूरी क्षमता के साथ कब से शुरू हो जाएगा। उनके सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने आईआईटी झज्जर के काम के बारे में कोई तथ्य नहीं बताया और सोनीपत के लिए गोल-मोल जवाब दे दिया। इससे असन्तुष्ट सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि सरकार के जवाब से ऐसा लगता है कि आईआईटी झज्जर परिसर को सरकार ने हरियाणा के मानचित्र से गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य के तौर पर उनकी पहल पर ही 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की 43वीं बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई। इनमें से एक बाढ़सा, झज्जर में और दूसरा राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत में प्रस्तावित कराया गया था। 24 अक्टूबर, 2013 को हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईआईटी दिल्ली को 50 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के ऑर्डर भी कर दिए थे। दोनों परिसरो की आधारशिला 21 दिसम्बर, 2013 में काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू द्वारा रखी गई थी। मगर साढ़े 9 साल बाद भी आईआईटी दिल्ली कैम्पस के झज्जर परिसर का काम भाजपा सरकार पूरा नहीं करा पाई। जबकि वे लगातार इसके काम के संबंध में विभागीय मंत्री से मिलकर जल्द काम पूरा कराने का अनुरोध करते रहे हैं। इसी क्रम में 6 अप्रैल, 2018 को उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह से स्वयं मुलाकात कर आईआईटी का काम तेजी से पूरा कराने को कहा था जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह ने 17, जुलाई, 2018 को लिखित तौर पर बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आईआईटी दिल्ली को जमीन सौंपी नहीं गई, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो सका।

सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि हरियाणा में मजबूत नहीं मजबूर सरकार है। एक के बाद एक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां से जा रहे लेकिन हरियाणा सरकार विरोध की आवाज तक उठा नहीं पा रही। भाजपा सरकार लगातार प्रदेश में शिक्षा तंत्र को तबाह करने पर आमादा है। देश में सर्वाधिक बेरोजगारी झेल रहे प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा कर पाने में पूरी तरह से विफल रही है। उसने केवल आईआईटी के विस्तृत परिसरों का काम ही ठंडे बस्ते में नहीं डाला, बल्कि राजनीतिक कमजोरी के चलते हमारे द्वारा मंजूर करायी गयी दर्जनों बड़ी परियोजनाओं जैसे बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, RRTS प्रोजेक्ट आदि को या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया या काम ही अटका दिया।

उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट उनके राजनीतिक जीवन के सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं और इससे वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उनका सपना रहा है कि हरियाणा को उच्च शिक्षा के मामले में दुनिया के मानचित्र में एजुकेशन हब के रूप में जाना जाये। इसी सोच के साथ उन्होंने खुद कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा के युवाओं के हित में देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी और इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी को यहां खोलने का रास्ता तैयार किया था। उन्होंने यहाँ आईआईटी के अलावा आईआईएम, एम्स-2 परिसर में एनसीआई समेत 11 अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को मंजूरी दिलवायी। झज्जर के बाढ़सा में 125 एकड़ भूमि पर आईआईटी दिल्ली का रिर्सच एंड डेवलवमेंट सेंटर भी प्रस्तावित किया गया था। बाढ़सा एम्स-2परिसर में ही एनसीआई के अलावा राष्ट्रीय महत्व के कुल 10 संस्थान और बनने थे, जिनके अब तक न बनने से इलाके में भारी रोष है।