Police Files, Panchkula – 16 December, 2023

एसीपी क्राइम नें लूट की वारदात का किया खुलासा, 3 नाबालिक सहित 5 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज व क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम के सहयोग से 11.12.2023 को सकेतडी मन्सा देवी क्षेत्र से गाडी लूट की वारदात में शामिल 3 नाबालिक सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र बंसी लाल वासी गांव गुलरिया जिला ऊनाव उतर प्रदेश हाल किरायेदार माडीवाला मनीमाजरा चण्डीगढ तथा युवराज उर्फ डोगरा पुत्र राकेश वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया ।

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पीडीत अब्दुल खालिद वासी मानव कालौनी सकेतड़ी पंचकूला जो कि किराये पर टैक्सी चलाता है और प्रतिदिन की तरह वह 11.12.2023 को शाम के समय रेलवे स्टेशन चण्डीगढ से इन ड्राइव एप के माध्यम से बुकिंग करके सवारी लेनें के लिए चण्डीगढ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहाँ से टैक्सी कार वगैनार को 4 व्यक्तियो नें बुक करके महादेवपुर शिवमन्दिर के लिए सवार हो गये जब वह गाडी को किशनगढ से साइड सकेतडी महादेवपुर की ओर जानें के लिए हुडा पार्क सेक्टर 1 मन्सा देवी के पास पहुंचा तो पीछे बैठे व्यक्तियो नें बाथरुम के लिए गाडी को रुकवाया और गाडी रुकवानें पर बाहर तभी उनमें से एक व्यकित नें ड्राईवर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन व 5000 रुपये गाडी छीनकर किशनगढ की तरफ भाग गये । जिस बारे थाना मन्सा देवी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 11.12.2023 धारा 379-A के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में एसीपी नें मार्गदर्शन करते हुए इन्सपेक्टर गुरमेल सिह इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 व उसकी टीम नें उपरोक्त लूट की वारदात में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये 5 आरोपियो में से 3 आरोपी बालिक है और अन्य 2 आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सर्वहितकारी से सम्बद्ध सर्वहितकारी शिक्षा समिति (पंजाब) द्वारा संचालित श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर की ओर से शनिवार 16 दिसंबर को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सेक्टर 43 स्थित स्कूल प्रांगन मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री प्रदीप बंसल जी (निदेशक एचएलपी ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री कुलदीप सिंह राणा( मैनेजिंग डायरेक्टर कल्याण प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं कल्याण पेट्रोल एचपी सेंटर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री मदन लाल बंसल (प्रबंध निदेशक मैक्सटर बायो-जेनिक्स मुख्य वक्ता के रूप  में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के प्रधान श्री जगमोहन गर्ग जी , श्री संजीव अग्रवाल जी (प्रबंधक) और प्रधानाचार्य श्री

कमलदीप सिंह संधू  भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के विभिन्न प्रधानाचार्यों तथा अभिभावकों की भी उपस्थित रही।वार्षिक समारोह के अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों, प्राइमरी और सीनियर क्लास के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो अभिभावकों ने तथा उपस्थित अतिथियों ने तालियांँ बजा  कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद विभिन्न रंगारंग  प्रस्तुतियों पर भी उपस्थित अभिवावकों  ने खूब तालियांँ बजाई। जबकि कई प्रस्तुतियों पर तो सभी मंत्रमुग्ध ही हो गए। अंत में माननीय श्री जगमोहन गर्ग जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

पद्मश्री डॉ. हरमोहिंदर बेदी की पुस्तक “लेखे आवहि भाग” पर परिचर्चा आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

बहु प्रतिष्ठित प्रबुद्ध हिंदी साहित्यकार पद्मश्री डॉ. हरमोहिंदर सिंह बेदी, चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश ने देश के विभिन्न कोनों में साहित्यिक यात्रा के दौरान चण्डीगढ़ के साहित्यकारों से अपनी पुस्तक “लेखे आवहि भाग” पर सेक्टर 37, चण्डीगढ़ में चर्चा की। इस परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, चण्डीगढ़ साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि डॉ. अनीश गर्ग, उर्दू के प्रसिद्ध शायर अशोक भंडारी नादिर एवं दिवंगत चर्चित महान समालोचक रमेश कुंतल मेघ जी के प्रिय शिष्य डॉ. अनिल गुगनानी, शिक्षाविद् ने हिस्सा लिया। डॉ. बेदी ने बताया कि इस पुस्तक का अनुवाद हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने अपनी साहित्यिक यात्रा एवं पंजाब में हिंदी के साहित्य के रूपरेखा पर किए शोध कार्यों का उल्लेख किया है। साथ ही साथ पौराणिक लेखक पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के पंजाब में हिंदी के विस्तार एवं समाज सुधार के कार्यों का भी वर्णन किया है। इस पुस्तक में उनके बचपन से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय के अनुभव, स्मृतियों के दीप प्रज्वलन, विदेश यात्राएं, मीडिया से सुनहरे संबंध और सर्वे भवन्तु सुखिनः मंगल कामना को कलमबद्ध किया है। जीवन की इस यात्रा में पग-पग पर मिलने वाले महान शख्सियतों की तस्वीरें भी पुरानी समृद्धियों का पर्दापण करती अनुभव होती हैं।

स्वामी अशीम देव गोविन्द धाम सोसाइटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 से  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

स्वामी अशीम देव गोविन्द धाम सोसाइटी, पंचकूला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के पदाधिकारियों के मुताबिक 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से कथा स्थल निजी जय श्री गोविंद मंदिर, सेक्टर 26 पंचकूला से कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात 24 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्री श्री सर्वेश्वर जी महाराज (गोकुल वाले) कथा प्रवचन करेंगे।  

मलमास लगने से 13 जनवरी तक नहीं बजेगी शहनाइयां, शादियों पर एक माह का विराम

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर  :

आज 16 दिसम्बर को मलमास लग गया है।जो आगामी 13 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा जिस दौरान हिंदू शास्त्रों के मुताबिक कोई भी शुभ मंगलमय कार्य जैसे न‌ए गृह प्रवेश, भूमि पूजन, दुकान यक्षोपवीत ,मुंडन और विशेषकर सगाई व शादियां रचना वर्जित माना गया है जिससे अब 16 दिसम्बर से 13 जनवरी तक न होगी शादियां और न बजेंगी शहनाइयां। करीब एक माह तक लाखों कुंवारों को अपनी शादियों का इंतजार करना पड़ेगा। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्व. पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालयलंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा के अनुसार भारत के सनातन धर्मों के लोग मलमास लगने से अपने बच्चों की शादियां नहीं करते हैं क्योंकि वह अपने बच्चों की शादियां शुभ मुहूर्त में ही रचना पसंद करते हैं।इस मास में सभी प्रकार के शुभ कार्य करना शास्त्रानुसार निषेध माना गया हैं।

अन्न बर्बाद करना शर्मनाक कृत्य :  अमिताभ रूंगटा

  • अन्न को बर्बाद करने से बेहतर है कि वो किसी भूखे का पेट भरेः अमिताभ रूंगटा
  • श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने जनकल्याण भावना से लगाया 92वां भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

अन्न और जल दोनों में भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए इन दोनों को बर्बाद करने से मनुष्य पाप का भागीदार बनता है। अन्न को बर्बाद करने से बेहतर है कि वो किसी भूखे की भूख शांत करे। अन्न को बर्बाद करना शर्मनाक कृत्य है। यह बात समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में  92 वें भण्डारे के आयोजन के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने व उनके सदस्यों की टीम ने राहगीरों, मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को अन्न का भण्डारा परोसा।

अमिताभ रूंगटा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि समाज की विभिन्न संस्थाओं को अन्न की बर्बादी के लिए अभियान छेड़ना चाहिए और लोगों को इस संबंध में जागरूक करना चाहिए। अन्न उतना ही  खाओ जितनी जरूरत हो। आपके द्वारा थाली में छोड़ा गया अन्न कई भूखे व बेसहारा लोगों को जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी फाउंडेशन का उद्देश्य अन्न को भण्डारे के रूप में जन जन तक पहुंचाना है और लोगों को अन्न भण्डारा आयोजित करने के प्रति जागरूक करना भी है।

इस अन्न भण्डारे के आयोजन में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,राजू, अमर, सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमें अपनी संस्कृति और शहीदों को सदैव याद रखना चाहिए : सरदार जगजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 दिसम्बर  :

ब्राइट फ्यूचर स्कूल, खान अहमदपुर में गुरमत मुकाबले सम्पन्न हुए। सबसे पहले ब्राइट फ्यूचर अकादमी की छोटी सैन्य टुकड़ी नें बतौर अतिथि पधारे डीएसपी अम्बाला राम कुमार का भव्य स्वागत किया | गुरमत मुकाबलों में गुरबाणी शुद्ध उच्चारण, सीखी बाना, दस्तार मुकाबला तथा साहिबजादों से संबंधित क्विज़ मुकाबला करवाया गया | सभी मुकाबलों में बतौर जज सरदार अजिंदरपाल सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, विरसा संभाल सेवा सोसाइटी से डॉक्टर नरिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, तथा बतौर अतिथि प्रिंसिपल होली गवर्नमेंट स्कूल, श्याम लाल अग्रवाल, सरदार गुरचरण सिंह दर्दी, समाजसेवी सरदार जसजीत सिंह सरदार जतिंदर सिंह स्वीडन, सरदार सुखजिंदर सिंह, सरदार राजिंदर सिंह, डायरेक्टर ब्राइट फ्यूचर स्कूल सरदार सुखजीत कौर तथा समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ब्राइट फ्यूचर अकाल अकादमी खान अहमदपुर के बच्चों के अतिरिक्त संत मोहन सिंह पब्लिक स्कूल बराड़ा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की ओर से सभी विजेता बच्चों को तगमे, शील्ड व अन्य प्रकार के इनाम देकर बच्चों को भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने स्कूल, माता पिता व समाज को एक विशेष सन्देश देने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय डायरेक्टर सुखजीत कौर द्वारा आए हुए अतिथियों, सभी स्कूलों से आए बच्चों, स्टाफ मेंबर्स व प्रबंधको को धन्यवाद किया गया। डायरेक्टर श्रीमती सुखजीत कौर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए और साहिबजादों की शहीदी को याद करते हुए कहा कि हमें कभी भी अपनी जड़ों से जुदा नहीं होना चाहिए। हमें सदा अपने शहीदों का स्मरण रहे तथा इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हमें हमेशा ही अपने समाज को एक संदेश देना चाहिए | इस मौक़े पर ख़ास तौर पर सरदार जगजीत सिंह ने शिरकत करी और जीते हुए बच्चों को प्राइज देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवाएं प्रदान करना है : रोजी मलिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 दिसम्बर  :

यमुनानगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रांति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा मंच के जिला के प्रवक्ता रोहित भारती के द्वारा दिया गया। इस मासिक भंडारे में हर बार फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद सेवा करते नजर आती है। मलिक ने कहा कि संस्था का एक ही लक्ष्य है, हर असहाय व्यक्ति की मदद करना। रोजी मलिक आनंद ने कहा कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है। भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ साथ उनके साथ आए सहायकों की भी सेवा करने को मिलती है। उन्होंने कहा कि जब इन मासिक भण्डारों की योजना बनाई गई थी तब ऐसा लगता था कि यह प्रति माह कैसे संभव होगा परन्तु आज यह एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा होने के साथ साथ समाज द्वारा अपनाया गया एक पुनीत कार्य हो चुका है जिसमें सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा इस नेक कार्य को निरंतर चलाने का प्रण लिया गया है। सदस्यों के सहयोग से आगामी वर्ष तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य हर जरूरतमंद को खाना उपलब्ध करवाना है। पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें दिलवाना आदि विभिन्न प्रकार के सामाजिक किए जा रहे हैं। संस्था समाज हित में एक नए कार्य की भी शुरुवात करने जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग से टी वी के मरीजों की सूची लेकर हम उन्हें पोष्टीक आहार का वितरण करने की रूप रेखा भी तैयार हो गई है। अगले माह से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जगदीश बब्बर प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल उपाध्यक्ष गुलशन मल्होत्रा , के बी मेहता , विभौर पहुजा , अमन सग्गर , गीता कपूर , वरुण , रिम्पी सेठ , रश्मि वर्मा, राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, अश्वनी कुमार , शिव भाटीया , राम सुखीजा , संजय लाम्बा एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक  को मिला ‘अति विशिष्ट  रेल सेवा पुरस्कार-2023’

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर  :

अपने कार्य के प्रति समर्पित और श्रेष्ठम रेल सेवा हेतु फिरोजपुर मंडल में कार्यरत अपर मंडल रेल प्रबंधक / ऑपरेशन श्री यशवीर सिंह गुलेरिया को नई दिल्लीे में 15 दिसम्बर,2023 को 68वें रेल सप्ताह केंद्रीय समारोह में श्री अश्विनी वैष्णव माननीय रेल,संचार,इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया। 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कातर – 2023 के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेल से 100 कर्मियों को चयनित किया गया था। इनमें से उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रेल अधिकारी श्री यशवीर सिंह गुलेरिया को रेलवे का सर्वोच्चम सम्मान दिया गया। श्री यशवीर सिंह गुलेरिया अपर मंडल रेल प्रबंधक /ऑपरेशन से पहले उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / लुधियाना के पद पर कार्यरत थे। श्री यशवीर सिंह गुलेरिया ने अपने दृढ़ संकल्प, नेतृत्व कौशल और उपलब्ध श्रम बल का कुशलता से उपयोग करते हुए डीएफसीसीआईएल से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों, मैकेनिकल इंटरलॉकिंग से इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और स्वचालित सिगनलिंग कार्यों सहित विभिन्न लक्ष्यबद्ध कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया ।

इन्होंने मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन और 236 रूट साहनेवाल स्टेेशन पर डीएफसीसीआईएल के संबंध में प्रमुख यार्ड रीमॉडलिंग सहित इलैक्ट्रॉनिक/पैनल इंटरलॉकिंग कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित किया ।श्री यशवीर सिंह गुलेरिया के पिता का नाम श्री कुलदीप सिंह गुलेरिया है जो हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक के निजी सचिव के पद से अवकाश-प्राप्त तथा माता श्रीमती शारदा गुलेरिया जो मुख्य फार्मासिस्ट के पद से अवकाश-प्राप्त है। ये मूलतः हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के सथना गाँव से हैं। इनका जन्म और प्रारंभिक शिक्षा शिमला में हुई। जन्म के समय इनके पिताजी लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इनकी माताजी ने इनके जन्म के पश्चात् फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग की ताकि परिवार का निर्वहन अच्छे से हो सकें।  इन्हें शुरू से ही मेहनत पसंद थी और 11 वीं और 12वीं के दौरान इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए रसायनशास्त्र और भौतिकी की ट्यूशन पढ़ने के लिए शिमला जैसे पहाड़ी शहर में 20-22 किलोमीटर पैदल चलते थे। अथक मेहनत के फलस्वरूप 12वीं के तुरंत बाद इन्होंने एंट्रेंस में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया और मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार विषय में इंजीनियरिंग की और कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहे । इसके बाद 2004 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी द्वारा संचालित इंजीनियरिंग सेवा में देश में दूसरा स्थान अर्जित किया। तब से अब तक भिन्न-भिन्न पदों पर रहकर रेलवे और देश की सेवा पूरे तन मन धन से कर रहे हैं।

rashifal

राशिफल, 16 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

16 दिसम्बर 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आपकी तंदरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 दिसम्बर 2023 :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 दिसम्बर 2023 :

मिथुन/Gemini

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 दिसम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 दिसम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 दिसम्बर 2023 :

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 दिसम्बर 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 दिसम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 दिसम्बर 2023 :

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 दिसम्बर 2023 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फीक्र न करें, अगर आप सही हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 दिसम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। खुशी आपके अंदर ही छुपी है आज बस आपको अपने अंदर झांकने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 दिसम्बर 2023 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327