स्वस्थ और सुखी जीवन का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, सशक्त माध्यम हैं : डॉ शकुन गुप्ता

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा पुनः निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया

 सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 दिसम्बर  :

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय यमुनानगर की ओर से दूसरा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पर आए हुए मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। वर्तमान समय में जहाँ सामान्य रोगों के उपचार के लिए भी अधिक ख़र्च करना पड़ता है और अनेकों समस्याओं से गुजरना पड़ता है, वंही शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा यह कार्य निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। वर्ष में दो बार लगने वाले शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग यहाँ स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य डॉ वीके गुप्ता और डॉ शकुन गुप्ता मानव कल्याण के प्रति सदैव समर्पित रहते हैं। शिविर में उपलब्ध कराई जाने वाली सभी आयुर्वेदिक दवाइयां माता शाकुम्भरी आयुर्वेदिक्स औषधालय में स्वंम तैयार की जा रही है ताकि गुणवत्ता की दृष्टि से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो सके। निशुल्क शिविर में जटिल से जटिल रोगों की जांच करके उनका उपचार किया जा रहा है एवं उच्च गुणवत्ता की दवाइयां भी चिकित्सालय की ओर से निशुल्क प्रदान की जाती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सालय के संचालक वैद्य डॉक्टर वीके गुप्ता एवं डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करना है तथा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें स्वस्थ रखना है। डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा लंबे समय से आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और गंभीर से गंभीर बीमारियों का सफल उपचार किया जाता है। मौके पर शिविर में यमुनानगर जिला व अन्य जिलों से पहुंचे लोगों ने बताया कि शिविर में सुविधाजनक रूप से स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। मरीज़ो का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और अनेक प्रकार के इलाज करवाने के बाद भी स्वस्थ नही हुए। शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर शकुन गुप्ता ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की ओर अग्रसर होना होगा क्योंकि आयुर्वेद में रोग को जड़मूल से समाप्त किया जाता है और एक स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है।

विश्वास स्कूल में गीता जयंती  महोत्सव का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 दिसम्बर  :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल,सेक्टर -9 पंचकूला में आज  गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।
कक्षा पहली से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने गीता श्लोक सुनाएं और साथ ही उनका अर्थ भी बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने कठिन श्लोक बोलने की बहुत अच्छी कोशिश की जो की एक सराहनीय कदम माना गया । बच्चों के मन में आध्यात्मिकता जागृत रहे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसीलिए यह गतिविधियां स्कूल में निरंतर करवाई जाती है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उनको प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।

राशिफल, 18 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

18 दिसम्बर 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 दिसम्बर 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 दिसम्बर 2023 :

मिथुन/Gemini

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 दिसम्बर 2023 :

मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 दिसम्बर 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 दिसम्बर 2023 :

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 दिसम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 दिसम्बर 2023 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 दिसम्बर 2023 :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 दिसम्बर 2023 :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 दिसम्बर 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 दिसम्बर 2023 :

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 18 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 दिसम्बर 2023 :

नोटः स्कन्द (गुह) षष्ठी व्रत एवं चम्पा षष्ठी व्रत (महाराष्ट्र) है।

स्कन्द (गुह) षष्ठी व्रत

प्रत्येक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी मनाया जाता है। लेकिन कुछ लोग यह व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भी करते हैं दोनों ही व्रत मान्य हैं। कार्तिकेय जी का एक नाम स्कंद भी है, इसलिए इसे स्कंद षष्ठी कहते हैं। इसे गुहा षष्ठी भी कहते हैं।

चम्पा षष्ठी व्रत महाराष्ट्र

मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के चंपा षष्ठी के नाम से जाना जाता है. चंपा षष्ठी व्रत भगवान शिव एवं माता पार्वती के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय और देव खंडोबा बाबा को समर्पित है.

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः षष्ठी अपराहन् काल 03.15 तक, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा रात्रि काल 01.22 तक हैै, 

योगः वज्र रात्रि काल  09.32 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः कुम्भ,   

राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,

सूर्योदयः 07.12, सूर्यास्तः 05.23 बजे।

सामाजिक कार्यकर्ता व AAP नेता ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की समस्याओं सबंधी लिखा मेयर को पत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेता विक्रांत तंवर ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 49, चंडीगढ़ की समस्याओं सबंधी चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने मेयर को लिखा कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पिछले दस साल से सीवरेज बंद है। हवा में एक दुर्गंध फैली हुई है, जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने लिखा कि यह दुर्गंध ऐसी है, जैसे कोई जानवर बहुत दिनों से सड़ रहा हो। इसके अलावा कुछ आवासों में सीवरेज के पाइप टूट गए है, जबकि अन्य में पाइप जाम हो गए है। पूरा क्षेत्र मक्खियों और मच्छरों से भरपूर है। यहां लोगों के लिए सांस लेना भी असंभव है, लेकिन वह कहां जाएंगे?

उन्होंने लिखा कि यह लोग सरकार को अपना किराया देते है, भारी कर चुकाते है, फिर भी गंदगी में रहने को मजबूर है। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने और उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि वह आशा करते है कि आप इस पर विचार करेंगे और सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।

चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी  में मनाया गया  विजय दिवस, वीर सपूतों की दी गई श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

इतिहास में 16 दिसंबर 1971 का दिन बेहद खास है. इस दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के फैकल्टी व स्टूडेंट्स ने  भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाने वाला खास दिन को उन्हें याद किया। स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीत गाये , इस अवसर पर एकेडमी के SSB विंग के ब्रिगेडियर जे सिंह ने स्टूडेंट्स को देश के हरसमय मर मिटने की भावना को ध्यान में रखते हुए एनडीए की तैयारी पर फोकस करने की सलाह दी . आज ही के दिन 1971 में भारत ने सिर्फ पाकिस्तान को युद्ध में बुरी तरह हराया था बल्कि उस समय के पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश को पाकिस्तान के अलग कर नये देश की मान्यता दिलाई थी. आज पूरा देश विजय दिवस मना रहा है. चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर आर्यन वशिष्ट ने कहा कि स्टूडेंट्स  में एक बार फिर फ़ौज में करियर बनाने का क्रेज़ दिखता है, और इसकी आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया कि इस बार दसवीं पास कर रहे सभी स्टूडेंट्स 26 जनवरी को हो रहे एंट्रेंस एग्जाम के लिये हमारी वेबसाइट पर फार्म भर अपीयर हो सकते हैं।

इस मौके जनरल एच जे सिंह ने बताया कि इसी दिन 13 दिनों तक चले युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था. बुरी तरह युद्ध में पाकिस्तान को मात दी थी. यहां तक की पाकिस्तान की 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. इतनी तादाद में दोनों विश्व युद्धों में भी किसी देश की सेना ने समर्पण नहीं किया था. इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट को खत्म कर दिया था. विश्व युद्धों में भी इतनी संख्या में एक दिन में टैंक नहीं नष्ट किये गये थे जितना भारत ने पाकिस्तान के टैंक एक दिन में तोड़े थे. पाकिस्तान से जीत की इसी खुशी में 16 दिसंबर के दिन भारत की थल सेना, नौसेना और वायुसेना

लॉरेंस स्कूल मोहाली में एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 16 दिसम्बर  :

लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में शनिवार को एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी मोहाली जगजीत सिंह मुख्य अतिथि थे।

फ़्लैट रेस आकाशप्रीत सिंह ने जीती, अवनीर सिंह और गुनीत सिंह ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हेताश ने शटल रेस जीती, रानफतेह दूसरे स्थान पर और स्टालिनवीर तीसरे स्थान पर रहे।

चट्टी रेस में हरगुन कौर पहले स्थान पर रहीं और गुरनूर कौर व तमनजोत कौर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

जोकर रेस फतेहबीर सिंह ने जीती। अविताज सिंह दूसरे और अगमवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

टग आफ वार  प्रतियोगिता में टीम लायन ने जीत हासिल की। पासिंग द बॉल रेस में गुरशानवीर, गुरजोत और बिररादित की टीम पहले स्थान पर रही, उसके बाद दूसरे स्थान पर भार्गव, वंश और जसनूर की टीम रही।

रिले रेस में अवनीत, क्रियांश, रभनूर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पिरामिड रेस में आर्यन ने जीत हासिल की जबकि मनप्रताप और रिपनजोत को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।रिंग रेस में तनिष्का को पहला स्थान और सेरात और गुरबानी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।ड्रैग बॉल प्रतियोगिता सात्विक जोशी ने जीती। बिराज शर्मा और प्रत्यूष राणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.हर्डल रेस में प्रभजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फतेश सिंह और मोहनीश वर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।फाइंड शू रेस रिपनजीत ने जीती, मनराज दूसरे स्थान पर और अभिनय तीसरे स्थान पर रहे।हरमिंदर सिंह ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता जीती, ऋषित शर्मा और कृष्णा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर बोलते हुए, स्कूल की प्रिंसिपल वीना मल्होत्रा ने खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।फोटो कैप्शन: शनिवार को लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में वार्षिक खेल दिवस के दौरान प्रतिस्पर्धा करते छात्र।

आज के विद्यार्थी ही, कल के निर्माता : डॉ०शालू एस०कटारिया 

  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में कोई बना राजनेता, तो कोई बना वैज्ञानिक
  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक गतिविधियों के तहत ‘फैंसी-ड्रेस’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 16 दिसम्बर  :

 “फैंसी-ड्रेस” का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा स्तर पर किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पहली से पाँचवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में छठीं से आठवीं के विद्याथियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सिद्‌धू मूसेवाला, स्पाइडरमैन, नरेंद्र मोदी, सैनिक, राधा-कृष्ण, अध्यापक आदि विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हुए हू-ब-हू नकल उतारी व शानदार प्रस्तुति दी। विक्रम लैंडर का मॉडल पेश करते हुए वैज्ञानिक की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों  सरबजीत कौर व अध्यापिका सोनू रानी ने विद्यार्थियों की वेशभूषा, हाव-भाव, आत्मविश्वास व डायलॉग्स के आधार पर परिणाम घोषित किया।

फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली की नव्या, अपेक्षा व काव्या, कक्षा दूसरी व तीसरी के वर्ग में कक्षा दूसरी की मन्नत ने प्रथम, तेजस्वी व खुशबू ने द्वितीय व कक्षा तीसरी के लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चौथी व पाँचवीं के वर्ग में कक्षा चौथी की प्रीति , पाँचवीं की भूमिका व चौथी बी की सुनयना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी व सातवीं के वर्ग में सातवीं ए से रेहाना व छठीं बी से अंश व सातवीं के लक्ष्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्या डॉ०शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल देश के निर्माता हैं। जैसा आज वे सोचते हैं, वैसा ही वे कल बनेंगे। संस्था निदेशक डॉ० के०सी०शर्मा व प्रधानाचार्या ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

पंजाब व देश में हंसराज हंस का होगा बीजेपी को व मोदी की मुहिम को फायदा : शांडिल्य

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने विश्व मे अपने कंठ से भारत व पंजाब का नाम रोशन करने वाले
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने मोदी से की पद्मश्री हंसराज हंस को अपने मंत्रिमंडल में लेने की माँग सांसद हंसराज को किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि सुरों के सरताज व माँ सरस्वती की असीम अनुकंपा पाने व बीजेपी के सांसद व गायक पदमश्री हंस राज हंस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाने की मांग की है। वीरेश शांडिल्य ने हंसराज हंस को विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से उन्हें दोशाला व माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। शांडिल्य ने कहा कि आज मोदी ने ना केवल बीजेपी को पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया बल्कि विश्व के देशों में भारत व भारतीयों की छवि बुलंदियों पर लगा दी जिससे पूरा विश्व मोदी पर गर्व करता है। वही शांडिल्य ने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वो पदमश्री हंस राज हंस जिनका रुतबा भारत व विश्व में बैठे पंजाबियों में हैं और विश्व मे संगीत से प्यार करने वाले भी हंस राज हंस के दीवाने है उन्हें केंद्र में यदि मोदी मंत्री बनाते हैं इससे मोदी की मुहिम पंजाब में नही देश मे मजबूत होगी क्योंकि सुरों के सरताज हंस राज जाति धर्म से ऊपर इंसानियत का पैगाम अपनी गायकी में हंसराज ने दिया । 

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हंस यदि मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनता है तो देश में इसका संदेश जाएगा। हंस राज हंस एक पवित्र आत्मा है और मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से विश्व का पंजाबी मोदी का मुरीद हो जाएगा। उन्हें कहा हंसराज हंस मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी अपनी संगीत की राह से बुलंदी देंगे।ये गीत हंस का ही है कुड़िया चिडिया होंदी ने पर नी होंदे कुड़ियां दे, । शांडिल्य ने कहा कि हंसराज पंजाब में मोदी की मुहिम को एक ताकत देगा। इस मौके पर हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, एडवोकेट ईशान भारद्वाज, शिव रंजन, अभिषेक मग्गो, पंकज शांडिल्य, सुनीता भारद्वाज आदि मौजूद रहे व हंस राज हंस का स्वागत किया।

हरियाणा के बेरोजगार याद दिलाएंगे मुख्यमंत्री को उनका संकल्प

  • 60 हज़ार सरकारी भर्तियाँ दिसम्बर तक पूरा करने का संकल्प भूले मनोहर लाल खट्टर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

ख़ाली पड़े पदों को भरने की माँग को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सीईटी और टीजीटी के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर एक संयुक्त प्रेस वार्ता की बुद्धिराजा ने मनोहरलाल सरकार को असक्षम सरकार करार देते हुए बताया कि कभी पेपर लीक मामले को लेकर तो कभी कोर्ट में मुक़दमे के चलते सीईटी की ग्रूप सी , ग्रूप डी व TGT की भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। पिछले काफी समय से हरियाणा के युवा सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन भर्तियों को पूरी करे।

बता दें कि CET ग्रूप C व ग्रूप D , TGT , पुलिस कोंस्टेबल , ITI इन्स्ट्रक्टर की भर्तियाँ मिलाकर लगभग 60 हज़ार भर्तियों को दिसंबर महीने तक पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया था इसीलिए हरियाणा के नौजवान प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद कराना चाहते हैं। जिसके लिए प्रदर्शन रत युवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि वे सभी विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद दिला सकें।

वहीं टीजीटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टीजीटी की 7471 भर्तियां भी अभी तक पूरी नहीं की गईं हैं।इस मामले में सरकार बड़ा ही ढीला रवैया अपनाने हुए कोर्ट में बिना किसी तैयारी के चली जाती है और तारीख पर तारीख लेकर आ जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां न होने के पीछे बड़ा कारण सरकार का लापरवाह होना है। सरकार कोर्ट के अंदर मजबूती से अपनी पैरवी नहीं करती जिसके चलते हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां लटकी रह जाती हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने 60000 सरकारी भर्तियां 31 दिसंबर तक पूरी करने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प अब पूरा होता प्रतीत नहीं हो रहा 7471 टीजीटी अभ्यर्थियों के मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि अक्तूबर 2022 से शुरू हुई इस प्रक्रिया में प्रभावित युवा अब तक 10 सांसदों, 25 विधायकों 22 ज़िलों के उपायुक्तों से मुलाक़ात कर चुके हैं लेकिन एक साल से ज़्यादा बीतने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

इस मौक़े पर 7471 TGT अभ्यार्थियों के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने भी सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार नौकरियाँ लटकाकर प्रदेश में बेरोज़गारी को बढ़ावा दे रही है। ग्रूप सी के लिए 32000 भर्तियां और ग्रुप डी के लिए 13500 भर्तियां हैं। जिनकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 19 दिसंबर रखी है। जैसा कि पिछली चार सुनवाइयों के दौरान बिना किसी तैयारी के सरकार की ओर से पैरवी की गई और अगली तारीख ले ली गई। युवाओं ने मांग की है कि इस बार पूरी तैयारी के साथ सरकार कोर्ट में पैरवी करे और इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करके युवाओं को ज्वाइनिंग दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप डी से पहले ग्रुप सी की भर्तियाँ की जानी चाहिए , अगर ग्रुप डी की भर्ती पहले हुईं और ग्रूप सी की बाद में हुई तो ग्रूप डी में भर्ती हुए अच्छे अभ्यर्थी ग्रुप सी में चले जाएंगे और ग्रुप डी की पोस्ट ख़ाली रह जाएंगी

इस मौक़े पर इनके साथ रामफल स्वामी , सुशील , प्रमोद , सुभाष यादव , सरोज , अर्चना , मोहित क़दियान , अमर डांगी , रेणु , राहुल , प्रियंका , पिंकी , मनन यादव , अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे