Bhupinder ssingh hooda

डिप्टी सीएम के विरुद्ध कांग्रेस ने दिया प्रिविलेज मोशन

  • यौन शोषण के मामले को भड़काने के लिए ओछी राजनीति कर रही है सरकार- हुड्डा
  • डिप्टी सीएम ने गीता भुक्कल के खिलाफ की गलत बयानबाजी- हुड्डा
  • यौन शोषण के मामले की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है सरकार?- हुड्डा
  • बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल पर उचित कार्रवाई और मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बजाय बीजेपी-जेजेपी पीड़ित बच्चियों की आवाज उठाने वाली महिला विधायक गीता भुक्कल के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करने में जुटी है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने आज उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के विरुद्ध की गई टिप्पणियों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा सदन के पटल पर गलत बयानबाजी करना बेहद निंदनीय है। इसके विरुद्ध कांग्रेस ने प्रिविलेज मोशन भी दिया। क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध 2005 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था और उस वक्त विधायक गीता भुक्कल ने आरोपी का बचाव किया था। जबकि सच्चाई यह है कि आरोपी 2005 में सरकारी सेवा में था ही नहीं, यह तथ्य से परे है।

इसी तरह उपमुख्यमंत्री ने एक और तथ्यहीन दावा किया कि 2011 में गीता भुक्कल झज्जर स्थित आवास पर पंचायत हुई, जिसमें आरोपी प्रिंसिपल का बचाव किया गया। जबकि सच्चाई यह है कि 2011 में गीता भुक्कल के पास झज्जर में कोई आवास था ही नहीं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अगर कोई शिकायत थाने में जाती है और वो FIR में नहीं बदलती है तो उस रिकॉर्ड को 2 साल के बाद खत्म कर दिया जाता है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला इतने वर्षों बाद किस DDR का हवाला दे रहे हैं। यह आरोपी के गुनाहों से ध्यान भटकाने और बच्चों की आवाज उठाने वालों को दबाने की ओछी राजनीति है। कांग्रेस पूरे मामले की सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार जांच से भाग रही है, क्यों?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जींद के बाद कैथल में भी बच्चियों के साथ शोषण का मामला सामने आया है। एनसीआरबी के आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि हरियाणा महिलाओं के लिए देश का सबसे असुरक्षित राज्य है।

एनसीआरबी के आंकड़ों ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार की पोल खोलकर रख दी है। खासतौर पर महिलाएं हरियाणा में सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में रोजाना रेप के 5 मामले सामने आ रहे हैं। 1 साल के भीतर कुल 1787 रेप के मामले सामने आए। प्रदेश में 6 एसिड अटैक के मामले सामने आए हैं। हरियाणा में रोज 4 बच्चों के साथ यौन शोषण होता है। पोक्सो एक्ट के तहत हरियाणा में 1272 बच्चियों के यौन शोषण के मामले दर्ज हुए। इनमें 68 लड़कों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया गया।

राज्य में बच्चों के खिलाफ सभी तरह के अपराधों में भी 7.7 यानी लगभग 8% की बढ़ोतरी हुई है। 2022 में अपहरण के 3891 मामले दर्ज किए गए यानी हरियाणा में रोज 11 अपहरण के मामले सामने आते हैं।

वहीं सदन में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा कि जब दिल में इतना दर्द है तो हंसते क्यूं हैं, हर रोज़, दिनरात मेरा नाम जपते क्यों हैं, कभी पुराने अख़बार उठाकर पढ़ना तो पता चलेगा, सारे मुजरिम मेरे नाम से डरते क्यों हैं।

हरियाणा विधानसभा के बाहर CET व TGT के अभ्यार्थियों सहित प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धिराजा गिरफ़्तार

मुख्यमंत्री द्वारा 60 हज़ार सरकारी भर्तियाँ 2023 तक पूरा करने का संकल्प याद दिलाने पहुँचे थे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  : :

बेरोजगारों से किया गया वादा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को याद दिलाने के लिए हरियाणा विधानसभा पहुँचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को सीईटी और टीजीटी अभ्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा व अन्य सदस्यों को सेक्टर तीन चंडीगढ़ के थाने ले जाया गया और लगभग चार घंटे वहाँ रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

बुद्धिराजा अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वो वादा याद दिलाने के लिए विधानसभा पहुँचे थे, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दिसंबर 2023 तक हरियाणा में ख़ाली पड़े 60 हज़ार पदों को भरने का वादा किया था। बुद्धिराजा के अनुसार वह हरियाणा के विधायकों को पत्र के माध्यम से यह सूचित करने के लिए पहुँचे थे कि वे माननीय मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाएँ जो उन्होंने हरियाणा के बेरोज़गार युवाओं से किया है।

बुद्धि राजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस साल में 60000 सरकारी भर्ती पूरी करने का संकल्प लिया था जिसमें सेट ग्रुप सी की 32000, ग्रुप डी की 13536, टीजीटी की 7471, हरियाणा पुलिस सिपाही की 6000 व अन्य कुछ दूसरे पद शामिल हैं। मौक़े पर मौजूद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि एक ओर हरियाणा में पिछले कई सालों से विज्ञापित 60 हज़ार नौकरियाँ हरियाणा सरकार भर नहीं पा रही दूसरी ओर हज़ारों की तादाद में सरकारी संस्था हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड इज़राइल, दुबई और यूके में मज़दूरों, सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ़ नर्स को भेजने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है। बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा लगातार देश में नंबर वन बना हुआ है ऐसे में यहाँ के युवाओं के लिए जो नौकरियां सरकार की ओर से निकाली जा रही थी उन नौकरियों में क़ानूनी अड़चनें पैदा करके या कोर्ट केसों का हवाला देकर सरकार भरना नहीं चाह रही है और अब सरकारी एजेंसियां स्थानीय युवाओं को विदेशों में छोटी मोटी नौकरी करने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा कौशल इमिग्रेशन निगम लिमिटेड बन चुका है। मीडिया कर्मियों से बातचीत में बुद्धिराजा ने कहा कि कितना ही उन्हें गिरफ़्तार कर जेलों में ठूँसा जाए लेकिन हरियाणा के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ उठाना वे लगातार जारी रखेंगे। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ अभिमन्यु गाहल्याण , CET व TGT के अभियार्थियों को भी हिरासत में लिया गया ।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 24 दिसंबर , दिन रविवार को पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

 शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 24 दिसंबर , दिन रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक जी. एच. बी. स्प्लेन्डे , अपोजिट चिमनी हाइट्स , दयालपुरा रोड जीरकपुर में गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के मेडिकल टीम की निगरानी में पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ! संजय कुमार चौबे ने समस्त नारीशक्ति , देवतुल्य रक्तदाताओ , युवाओं तथा शहर की सभी सामाजिक संस्थाओ से निवेदन किया है कि इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिंदगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है ! आइये हम सब संकल्प करे की रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगे !

लड़की की सुरक्षा व बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए तोड़ दिया है ताला : महिलाएं

  • लड़की के साथ कोई अनहोनी होती तो कौन होता  जिम्मेवार महिला आयोग ले संज्ञान :विमला देवी, ब्रह्मा
  •  बच्चे को सील के दौरान मारी गई है चोट बाल आयोग ले संज्ञान: अधिवक्ता नरेश

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 18 दिसम्बर  :

आईडी एफसी फर्स्ट बैंक द्वारा 14 दिसंबर को सरफेस एक्ट के तहत घर में मौजूद लोगों को घर से बाहर निकाल कर मकान सील कर दिया था। जिसमें बुजुर्ग अपने बच्चों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में बाहर झोपड़ी लगाकर बैठ गए थे।  और उसमें  जीवन व्यतीत करने लग गए थे।  इस कड़कड़ाती ठंड को देख लोगों ने उनकी व्यवस्था को जाना और आज कई गांव की पंचायत  उनके निवास के बाहर हुई।  पंचायत के लोगों ने कहा कि इस बुजुर्ग का क्या कसूर है लोन उसके पुत्र द्वारा लिया गया और वह यहां से चला गया गारंटी के तौर पर उसकी माता के हस्ताक्षर घर जाकर करवाए गए हैं और यह मकान उसकी मां के नाम है।  इस उम्र में बुजुर्ग कहां जाएं साथ ही जवान लड़की और तीन और बच्चे हैं।  उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया जबकि मकान सील करने से पूर्व उनकी व्यवस्था  करना उनका दायित्व था।  जबकि मौजूद पंचायत के लोगों द्वारा बैंक अधिकारी को फोन करके 1 घंटे में पंचायत में सम्मिलित होने के लिए कहा गया तब अधिकारी ने आने से मना किया लेकिन पंचायत का समय दिए जाने के उपरांत उसे समय के उपरांत मौजूद लोगों द्वारा सील किए गए मकान का ताला तोड़ दिया गया।  और बुजुर्ग व बच्चों को मकान में प्रवेश करवा दिया गया।  वहीं महिलाओं ने कहा की लड़की के साथ कोई अनहोनी होती तो उसके लिए कौन जिम्मेवार होता जब चार दिन से यह लड़की बाहर खुले में सो रही है।  और बच्चों की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेवार होता जबकि बैंक कर्मचारियों द्वारा कब्जा कार्रवाई के दौरान उनके एक बच्चे केशव को धक्का मुकी के दौरान छोटे बीमारी गई है इसकी कार्रवाई के लिए भी प्रशासन को शिकायत दी जाएगी। 

 ताला तोड़ने के उपरांत 112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से उनके पास शिकायत आई थी जिस आधार पर यहां मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने बैंक के  सिक्योरिटी गार्ड्स के बयान अंकित किया और थाना उकलाना की ओर से भी पुलिस मौके पर पहुंची। 

महिलाओं विमला देवी ब्रह्मा आदि ने कहा कि 18 वर्षीय बेटी के साथ अगर कोई हादसा हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा  बैंक का कर्ज उसके बेटे द्वारा लिया गया था।  क्या कोई ऐसा नियम है की बच्चों व महिलाओं को सुरक्षा देने की बजाय उनका बेघर कर दिया जाए।  उन्होंने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर व्यक्ति को छत देने का सपना संजोए हुए हैं लेकिन उनके ही  मकान से उन लोगों को ही बेघर किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई के लिए भी उन्होंने मांग की। 

 14 दिसंबर को जब मकान कब्जा करने के लिए बैंक कर्मचारी पुलिस प्रशासन आया हुआ था  उस दौरान केशव को धक्का लगने से उनकी आंखे व अन्य स्थानों पर चोट आई पंचायत में पहुंचे अधिवक्ता एवं जनता सरकार मोर्चा के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने बाल आयोग एवं सरकार से उसे दौरान पहुंचे अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी मांग की है और उन्होंने कहा कि इसके लिए शिकायत भी अधिकारियों को भेजी जाएगी। 

 मुझे पता नहीं किस बैंक ने लोन दिया और कितना दिया : बिमला देवी 

जब झोपड़ी में बैठे बुजुर्ग घर की मालकिन बिमला देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें नहीं मालूम कि कितना लोन बैंक में दिया कौन से तो इस बात की हस्ताक्षर करवाए गए थे कि उनका बेटा को सामान ले रहा है और वह घर आकर करवा कर गए थे।

 हम अपना जीवन पेंशन के सहारे व्यतीत कर रहे हैं 20 लाख रुपए की रकम कहां से लाएं :प्रताप सिंह 

बुजुर्ग प्रताप सिंह ने कहा कि जिस बेटे ने लोन लिया है  लगभग 2 वर्ष से उसकी कोई जानकारी नहीं कहां गया है और कहां रह रहा है जबकि उनकी पत्नी अपने मायके चली गई बेटा और बेटी वह उनके पास है।  उनका लालन-पालन कर रहे हैं और पेंशन के सहारे जीवन बसर कर रहे हैं ऐसे में लोन चुकाना असंभव है।  जिस दिन बेटा आ जाएगा तो उसे वह रकम ली उनको कोई एतराज नहीं।

 जनता सरकार मोर्चा के संस्थापक नरेंद्र कुमार एवं सुशील कुमार ने कहा कि पेपर करंसी एक्ट 1882 के तहत किसी भी देश की मुद्रा तभी छापी जा सकती है जब उसके बराबर सोना हो।  सरकार के पास 800 टन सोना है जिसकी कीमत 5 लाख करोड़ बनती है।  लेकिन सरकार ने अवैध रूप से 34 लाख करोड रुपए छापे हुए हैं और असल में रुपया की कीमत 0.777 मिलीग्राम सोने से आकी जाती है ऐसे में यह सब रुपया  अवैध है सरकार  या बैंक बताएं कि है इनको दिया गया पैसा असली है या नकली? उन्होंने कहा कि जब भी किसी गरीब के साथ अन्य होगा तो उसके लिए उनका संगठन खड़ा है। 

जजपा प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने खेड़ावाली (लेही) में लोगो की समस्याएं सुनी

ग्रामीणो ने फूलमाला पहना उनका अ​भिनंदन किया 

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, काल्का  –  18  दिसम्बर  :

जजपा प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने खेड़ावाली (लेही) के लोगो की समस्याएं सुनी। ग्रामीणो ने फूलमाला पहना उनका अ​भिनंदन किया। ग्रामीणो ने दमदमा को बताया कि खुदाबक्श से लेकर खेड़ावली तक सड़क का खस्ताहाल है, आलम यह है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बडे़ गड्ढे बन गए हैं। जिसके चलते वाहन चालको व राहगीरो का यहां से गुजरना कठिन हो गया है। बताया कि सड़क पर हर समय भारी वाहन दोड़ते रहते हैं, ​जिसके चलते यहां पर धूल का गुब्बार उठता रहता है। ग्रामीणो ने जल्द सड़क का मरम्मत कार्य लगवाने की मांग की। वहीं भाग सिंह दमदमा ने बताया कि सड़क का एस्टीमेट बन चूका है। जल्द सड़क का का काम लगया दिया जाएगा।  इस मौके पर राजिन्द्र लेही, प्रदीप करणपुर, निर्मल नानकपुर, प्रीतम मढ़ावाला, ओमकार, सुभाष फौजी, सोढी, पाली, नीरज, मौना, मास्टर भाग चंद, गुरबचन सिंह, हेमराज, उपेन्द्र दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन ने मनाया “अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस”

पेंशन धारकों की लंबित मांगों को लेकर जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन ने की विशेष बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

“अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस” को जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में खास रूप से मनाया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने पेंशनभोगियों को आ रही समस्यायों और अपनी लंबित मांगों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन करते हुए इन पर विस्तार से चर्चा की।

जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जे पी सिंह ने वताया कि देश में पेंशनभोगी संगठनों द्वारा हर साल 17 दिसंबर को “अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस” ​​​​के रूप में मनाया जाता है। डीएस नकारा मामले की सालगिरह (17.12.1982) को पेंशनभोगी दिवस के रूप में मनाने के लिए एआईआईपीए द्वारा आह्वान किया गया था कि 18 दिसंबर 2023 (17 दिसंबर रविवार है) को अन्य पेंशनभोगी संगठनों और ट्रेड यूनियनों के साथ संयुक्त रूप से बैठकें आयोजित कर पेंशन भोगियों के अधिकारों और हितों पर गंभीरता से चर्चा की जाए। इसी संदर्भ में आज इस विशेष बैठक का आयोजन कर पेंशनर्स की लंबित पारिवारिक पेंशन मामले पर ध्यान केंद्रित करते हुए संकल्प लिया गया है और माननीय वित्त मंत्री को अपनी मांगों की प्रति भेजी रही है।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश शर्मा ने बताया कि 17.12. 1982 को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने डी.एस. नाकारा वर्सिज अन्य बनाम भारत संघ द्वारा दायर एक मामले में फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया था कि पेंशन न तो कोई इनाम है और न ही नियोक्ता की इच्छा पर निर्भर कोई मुफ्त चीज है। पेंशन कोई अनुग्रह भुगतान नहीं है बल्कि यह पिछली सेवाओं के लिए भुगतान है और यह एक सामाजिक कल्याण उपाय है जो उन लोगों को सामाजिक-आर्थिक न्याय प्रदान करता है जो अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए इस आश्वासन पर लगातार मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।

इस प्रकार, भारत के सर्वोच्च न्यायालय का यह विशिष्ट निर्णय हमारे महान राष्ट्र के सभी पेंशनभोगियों के लिए ‘मैग्ना कार्टा’ बन गया है।  शीर्ष न्यायालय द्वारा स्थापित अधिकारों का जश्न मनाने और इस बात पर जोर देने के लिए कि पेंशनभोगियों को राज्य द्वारा उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए, तब से सभी वर्गों के पेंशनभोगी और पेंशनभोगी संगठन हर साल 17 दिसंबर को “पेंशनभोगी दिवस” ​​​​मनाते आ रहे हैं।

सुखी व सम्पन्न उत्तम जीवन के लिए श्रीमद्भागवत गीता का अनुसरण जरूरी : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 18             दिसम्बर  :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर बतरा ने रणजीत गार्डन सुधार सभा द्वारा महाराणा प्रताप पार्क यमुनानगर में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता पाठ में श्रद्धालुओं के बीच पहुँचकर हाजरी लगाई।

इस मौके पर भारी संख्या में लोग गीता का पाठ करने एकत्रित हुए। इस मौके पर पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि सुखी व सम्पन्न उत्तम जीवन के लिए श्रीमद्भागवत गीता का  अनुसरण करना चाहिए। भागवत गीता के पाठ से आप जरूरी ज्ञान को हासिल कर अपने जीवन को सफल और सुखी बना सकते हैं। धैर्य और दृढ़ता से ही जीवन मे स्थिरता आती है।

इस मौके पर विजय लूथरा ,मंगत राम , राधेश्याम शर्मा , के एल टीनू , रविन्द्र सिंह बबलू , दिनेश डूमरा,आकाश बतरा,सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलों इंडिया पैरा गेम्स-2023 में पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके जीते 19 मैडम

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 18 दिसम्बर  :

नेशनल चैंपियनशिप ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023’ 10 से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली में आयोजित की गई है। इन खेलों में पंजाब के विभिन्न 7 पैरा खेलों के 42 खिलाड़ी पहुंचे। पंजाब पैरा टीम के नोडल अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल,मैनेजर प्रमोद धीर जैतो, तकनीकी अधिकारी शमिंदर सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के 20 खिलाड़ियों ने इन खेलों में पदक जीते, जिनमें 8 स्वर्ण, 1 रजत और 10 तांबे के पदक शामिल हैं। पंजाब के एथलीटों ने पैरा पावरलिफ्टिंग में कुल 8 पदक, पैरा बैडमिंटन में 3 पदक, पैरा एथलेटिक्स में 5 पदक, पैरा टेबल टेनिस में 2 पदक और पैरा शूटिंग में 1 पदक जीता है। पंजाब के पैरा पावर लिफ्टिंग एथलीटों ने भी पुरुष और महिला दोनों वर्गों में ओवरऑल ट्रॉफी जीती और पंजाब को गौरवान्वित किया। इन विजेता एथलीटों में मनप्रीत कौर ने 41 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जसप्रीत कौर ने 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, परमजीत कुमार ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, सीमा रानी ने 61 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, गुरसेवक सिंह ने 80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, मोहम्मद नदीम 107 प्लस किग्रा में स्वर्ण, कुलदीप सिंह संधू जैतो ने 72 किग्रा में ताम्र पदक, सुमनदीप ने 67 किग्रा में ताम्र पदक, संजीव कुमार ने पैरा बैडमिंटन एमएस डब्ल्यूएच-2 वर्ग में स्वर्ण, राज कुमार ने एमएस एसयू-5, शबाना ने कांस्य पदक जीता। डब्ल्यूएस डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में कांस्य पदक, पैरा टेबल टेनिस में शुभम वाधवा ने स्वर्ण, शशि कुमार ने कांस्य पदक जीता। पैरा एथलेटिक्स में विवेक शर्मा टी-42 वर्ग ने 100 मीटर में रजत पदक, गुरवीर सिंह टी-11 वर्ग ने 100 मीटर में कांस्य पदक और परवीन कुमार टी-36 वर्ग ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, अनन्या बंसल ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीता। कॉपर मेडल जसप्रीत कौर क्लर्क सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विभाग पंजाब ने एफ52 श्रेणी में डिस्कस थ्रो में तांबे का पदक जीता और दलबीर सिंह ने 10 मीटर एसएच2आर4 श्रेणी पैरा शूटिंग में तांबे का पदक जीता।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रूपेश कुमार जिला खेल अधिकारी रोपड़ कॉम सीडीएम, पैरा पावरलिफ्टिंग कोच राजिंदर सिंह रहेलू अर्जन अवार्डी, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारी चरणजीत सिंह बराड़, दविंदर सिंह टफी बराड़,डॉ. रमनदीप सिंह, जसिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, अमनदीप सिंह बराड़, जगरूप सिंह सूबा बराड़, जसवंत ढिल्लों, यादविंदर कौर, मनप्रीत सेखों, जस धालीवाल, कोच गगनदीप सिंह, डॉ. नवजोत सिंह बल्ल और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन, युवा अपनी जमीन बेचकर विदेशों की तरफ पलायन को मजबूर : चित्रा सरवारा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 18 दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी(आआपा) की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के चौथे दिन आआपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रेसवार्ता कर बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा है। इस दौरान उनके अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा एक मुहिम है, इसके जरिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से संतुष्ट नहीं है, इसलिए जनता बदलाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है, 33% युवा काम नहीं कर रहा या पढ़ ही नहीं रहा, हर तीन में से एक युवा दिशाहिन है और युवा अपनी जमीन को बेचकर विदेशों की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं। इसके अलावा डोंकी की रास्ते अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार है।

उन्होंने कहा हाल ही में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है कि आंकड़ों को खेल खेलना बंद करें और बताएं कि हरियाणा में रोजगार के लिए क्या किया जा रहा है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि करीब 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। लेकिन लोगों को रोजगार नहीं दे रही। भाजपा सरकार के राज में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, पिछले 10 सालों में न जाने कितने युवाओं के मौके चले गए, परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और आज उनकी क्वालीफिकेशन की उम्र ही निकल गई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 71,000 पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 42,000 और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 29,000 पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग में 21500, परिवहन विभाग में 10000, पशुपालन विभाग में 5500, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में 5000, अग्निशमन विभाग में 3320 और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में 3000 पद रिक्त पड़े हैं। हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र डेढ़ साल में 37000 युवाओं को नौकरी दे दी है।

उन्होंने कहा दुर्भाग्यपुर्ण बात यह है कि खट्टर सरकार प्रदेश के 10,000 युवाओं को रोजगार देने के लिए इजराइल भेजने का ऑफर दे रही है। जिसके लिए सरकार ने विज्ञापन निकाला है, जोकि हरियाणा सरकार की विफलता का प्रतीक है। हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को युद्ध में झोंकना चाहती है। इजराइल और हमास में युद्ध जारी है और खट्टर सरकार को वहां रोजगार के अवसर नजर आ रहे हैं। इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार को हरियाणा के युवाओं के भविष्य और जीवन की कोई फिक्र नहीं है। 

वहीं, अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल सिंह ने कहा कि बेरोजगारी की कारण हरियाणा का युवा नशा और अपराध की तरफ जा रहा है। महिलाओं की सबसे असुरक्षित वाली सूची में हरियाणा दूसरे नंबर पर है, रेप के मामलों में हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर है, हत्याओं की बात करें तो दूसरे नंबर पर है, किडनैपिंग में नंबर तीन पर है और यूपी भी हरियाणा से पीछे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से बरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने की लिए बदलाव जरुरी है। हरियाणा में 2024 में बदलाव सुनिश्चि है, जिसके लिए प्रदेश की जनता तैयार है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गगनदीप सिंह,लक्ष्मण विनायक,योगेंद्र चौहान,राहुल भान,रणधीर चौधरी मौजूद रहै

डीएवी डेंटल कॉलेज में बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया

बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी : डॉ आई के पंडित


सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 दिसम्बर  :

डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यमुनानगर में कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉक्टर आई के पंडित की अध्यक्षता में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या मंगला एवं समाजसेविका गुरमीत कौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व डॉ आइके पंडित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉक्टर पंडित ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डीएवी डेंटल कॉलेज उत्तर भारत का प्रतिष्ठित डेंटल कॉलेज है और यहाँ से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर दिव्या मंगला ने कॉलेज के विद्यार्थियों को मानसिक रोगों एवं तनाव से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए एक स्वस्थ मानसिकता का प्रमुख माना जाता है। डॉ मंगला ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी तनाव से ग्रसित है और यह सब आधुनिक जीवन शैली में स्वाभाविक होता है लेकिन इससे बचने के लिए स्वंम को समय देना और मानसिक व शारिरिक योग करना जरूरी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वंम आंतरिक शक्ति को पहचानने की आवश्यकता होती और तनाव से दूर रहने के लिए हमारे सामाजिक सम्बन्धों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बीडीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को पारिवारिक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। डॉ पंडित ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है और इसके लिए जीवन मे अनुशासन की आवश्यकता होती है।

डॉ पंडित ने कार्यक्रम आयोजन समिति को भी बधाई दी। मौके पर मिस वेनी ने नए छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उनकी मानसिक शक्ति बनाए रखने के लिए अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ.श्रुति, डॉ. जरीना, डॉ. आस्था, डॉ. राजीव और डॉ. सुमीत का विशेष योगदान रहा।