उत्सव का उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों और प्रोफेसरों के बीच सीखने को बढ़ावा देना है
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 21 दिसम्बर :
एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेवलपर्स फेस्ट, ’डेव फेस्ट’ का आयोजन किया, फेस्ट का उद्देश्य विभिन्न यूनिवर्सिटीज के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के आपसी सहयोग और लर्निंग को बढ़ावा देना था। एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में टेक इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित प्रवक्ताओं ने अत्याधुनिक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे उपस्थितजनों को टेक्नोलाॅजी के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्र में नेटवर्क बनाने, सीखने और बढ़ने में मदद मिली। इस कार्यक्रम में विविध विषयों को शामिल करते हुए प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें ’जेनरेटिव एआई स्टूडियो के साथ क्या संभव है’; हैंड्स-ऑनः डेटा इनटू एआई विद गूगल क्लाउड; क्विज़, वेब और एंड्रॉयड डेवलपमेंट पर वर्कशाॅप्स शामिल हैं। प्रतिभागियों को टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक अनुभव देने के लिए इन सत्रों को बहुत ही सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था। टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिष्ठित वक्ताओं में गूगल में डेवलपर एडवोकेट अबिराम सुकुमारन;जीसीपी में गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन जीसीपी; अनुभव सिंह; बीबेटर एचआर सॉल्यूशंस के सीईओ व फाउंडर अनुराधा चावला;जीडीई एंड्रॉइड और फायरबेस पंकज राय; गूगल डेवलपर एक्पर्ट इन एंड्रॉइड नितिन प्रकाश; गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन फ्लूटर देबास्मिता सरकार; निवि.एआई के को-फाउंडर गौरव मदान शामिल थे, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान से इस आयोजन की समग्र सफलता में योगदान दिया। प्रतिभागियों को वर्कशाॅप्स सहित विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्रों में शामिल होने का अवसर मिला, जहां वे वेब और एंड्रॉइड डवलपमेंट में व्यावहारिक कौशल हासिल कर सकते थे। व्यावहारिक दृष्टिकोण का उद्देश्य उपस्थित लोगों को वास्तविक दुनिया के ज्ञान से सशक्त बनाना और क्षेत्र में उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/Picture.jpeg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-21 12:17:022023-12-21 12:18:13एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेव फेस्ट का किया आयोजन
पंचकूला सेक्टर 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज निरंतर चलते हुए कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य कला का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भाषण के जरिए विद्यार्थियों को बताया कि भागवत गीता ग्रंथ सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सहायक की तरह काम करता है । इसमें कहीं हर बात को आप अपने जीवन की प्रैक्टिकल सिचुएशन से रिलेट कर सकते हैं और कभी भी जीवन में कोई कठिनाई आती है तो उससे निपटने के लिए सक्षम बनाती है। आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में गीता आपको ध्यान और सेल्फ अवेयरनेस की मदद से आंतरिक शांति को हासिल करने का रास्ता बताती है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत गीता की महता बताते हुए ऐतिहासिक सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि भारत के कई दिग्गजों को भी अपने पथ प्रदर्शन में श्रीमद् भागवत गीता से बहुत सहायता मिली है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_1470-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-21 12:13:172023-12-21 12:14:28साप्ताहिक गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे संगीत व नृत्य कला का प्रदर्शन
वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सरदार संतोख सिंह, ताया जी नहीं रहे, ताया जी के पार्थिव देह की अंतेष्टी आज 12:30 बजे सैक्टर 25, चण्डीगढ़ के शमशान घाट में की जाएगी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-21-at-11.05.57.jpeg456452Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-21 05:45:012023-12-21 05:45:17पत्रकार जगत के ‘ताया’ जी नहीं रहे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 दिसम्बर 2023:
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 दिसम्बर 2023:
दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 दिसम्बर 2023 : a21 दिसम्बर 2023:
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 दिसम्बर 2023:
कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 दिसम्बर 2023:
कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 दिसम्बर 2023:
आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327