एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेव फेस्ट का किया आयोजन

उत्सव का उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों और प्रोफेसरों के बीच सीखने को बढ़ावा देना है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 21 दिसम्बर  :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेवलपर्स फेस्ट, ’डेव फेस्ट’ का आयोजन किया, फेस्ट का उद्देश्य विभिन्न यूनिवर्सिटीज के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के आपसी सहयोग और लर्निंग को बढ़ावा देना था।
एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में टेक इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित प्रवक्ताओं ने अत्याधुनिक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे उपस्थितजनों को टेक्नोलाॅजी के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्र में नेटवर्क बनाने, सीखने और बढ़ने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम में विविध विषयों को शामिल करते हुए प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें ’जेनरेटिव एआई स्टूडियो के साथ क्या संभव है’; हैंड्स-ऑनः डेटा इनटू एआई विद गूगल क्लाउड; क्विज़, वेब और एंड्रॉयड डेवलपमेंट पर वर्कशाॅप्स शामिल हैं। प्रतिभागियों को टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक अनुभव देने के लिए इन सत्रों को बहुत ही सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था।
टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिष्ठित वक्ताओं में गूगल में डेवलपर एडवोकेट अबिराम सुकुमारन;जीसीपी में गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन जीसीपी; अनुभव सिंह; बीबेटर एचआर सॉल्यूशंस के सीईओ व फाउंडर अनुराधा चावला;जीडीई एंड्रॉइड और फायरबेस पंकज राय; गूगल डेवलपर एक्पर्ट इन एंड्रॉइड नितिन प्रकाश; गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन फ्लूटर देबास्मिता सरकार; निवि.एआई के को-फाउंडर गौरव मदान शामिल थे, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान से इस आयोजन की समग्र सफलता में योगदान दिया।
प्रतिभागियों को वर्कशाॅप्स सहित विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्रों में शामिल होने का अवसर मिला, जहां वे वेब और एंड्रॉइड डवलपमेंट में व्यावहारिक कौशल हासिल कर सकते थे। व्यावहारिक दृष्टिकोण का उद्देश्य उपस्थित लोगों को वास्तविक दुनिया के ज्ञान से सशक्त बनाना और क्षेत्र में उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।

साप्ताहिक गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे संगीत व नृत्य कला का प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

पंचकूला सेक्टर 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज  निरंतर चलते हुए कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य कला का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।  स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भाषण के जरिए  विद्यार्थियों को बताया कि भागवत गीता ग्रंथ सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सहायक की तरह काम करता है । इसमें कहीं हर बात को आप अपने जीवन की प्रैक्टिकल सिचुएशन से रिलेट कर सकते हैं और कभी भी जीवन में कोई कठिनाई आती है तो उससे निपटने के लिए सक्षम बनाती है।  आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में  गीता आपको ध्यान और सेल्फ अवेयरनेस की मदद से आंतरिक शांति को हासिल करने का रास्ता बताती है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत गीता की महता बताते हुए ऐतिहासिक सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि भारत के कई दिग्गजों को भी अपने पथ प्रदर्शन में श्रीमद् भागवत गीता से बहुत सहायता मिली है।

पत्रकार जगत के ‘ताया’ जी नहीं रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सरदार संतोख सिंह, ताया जी नहीं रहे, ताया जी के पार्थिव देह की अंतेष्टी आज 12:30 बजे सैक्टर 25, चण्डीगढ़ के शमशान घाट में की जाएगी

राशिफल, 21 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

21 दिसम्बर 2023:

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21 दिसम्बर 2023:

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 दिसम्बर 2023 : a21 दिसम्बर 2023:

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21 दिसम्बर 2023:

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21 दिसम्बर 2023:

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 दिसम्बर 2023:

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 दिसम्बर 2023 :

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

21 दिसम्बर 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

21 दिसम्बर 2023 :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 दिसम्बर 2023 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 दिसम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 21 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 21 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज रात्रि काल 10.09 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। आज नन्दा नवमी व्रत एवं पूजन है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः नवमी प्रातः काल 09.38 तक, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 10.09 तक हैै, 

योगः वरीयान दोपहर काल  01.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर विभाग लोगों की आंखों में धूल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 दिसम्बर  :

संपदा विभाग के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर 5 से आंशिक रूप से कुछ अवैध कब्जे हटाए। एच एस वी पी के कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड के साथ लगती पार्किंग में पिछले कुछ वर्षों से बैठे गद्दे रजाइयां बनाने वालों को वहां से हटा दिया गया लेकिन उनका सामान जब्त नहीं किया जो कि एनफोर्समेंट के कर्मचारियों के सामने ही उसी क्षेत्र में झाड़ियों में रख दिया गया। इसी स्थान पर चल रही जूस की दुकान को हिलाया भी नहीं गया।


इसके अलावा मार्केट के पास दो जगह एच एस वी पी की की जमीन पर दो जगह बिना अनुमति लिए और शुल्क लिए चाय, खाने, सिगरेट आदि की दो दुकानें खोल रखी है। जिन्हें केवल नाम मात्र के लिए हटाया गया, यहां अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर दुकानों पर लगी तिरपाल हटाई गई। इस करवाई को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे करवाई के नाम पर दिखावा किया गया है।

अतिक्रमण हटाए जाने वाली करवाई को रोकने के लिए साई लंगर के आयोजक अनिल थापर स्वयं आए और किसी बड़े अधिकारी या नेता से कर्मचारियों से बात होने के बाद लंगर के लिए खड़े किए टीन के ढांचे को छोड़ दिया गया।

यह ढांचा सरकारी जमीन पर बिना औपचारिक अनुमति और शुल्क अदायगी के बनाया गया है । आपको बता दें लंगर सप्ताह में केवल एक बार ही लगाया जाता है , लेकिन यह अवैध कब्जा स्थाई रूप से वर्ष भर रहता है।

इस विषय पर संपदा अधिकारी मानव मालिक से बात करने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसा नहीं है संबन्धित विभाग को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते या विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत से ये अतिक्रमण किए गए हैं।

यूटी मुलाजिमों की कन्वेंशन मे आउट सोर्स्ड वर्करों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग उठी

  • मांगो के हल के लिए माननीय प्रशासक के दखल की मांग की
  • प्रशासन पर लगाया वायदा खिलाफी का दोष

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –                        20  दिसम्बर  :

.2 जनवरी से   सभी यूनीयने अपने अपने विभागो में विरोध प्रदर्शन करेगी.. 22 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्रेटरीएट करेगे घेराव ..*

आज  चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम  मुलाजिमों तथा वर्करों के केद्रीय सगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़( रजिस्टर्ड) द्वारा  इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे लीडरशिप कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

  कन्वेंशन में  चंडीगढ़ प्रशासन   के मुलाजिम मांगो प्रति टालमटोल रविए पर चिंता जाहर की गई। कन्वेंशन में इस मुद्दे को जोर से उठाया गया कि माननीय सेक्रेटरी पर्सनल के अशुवाषन के बाद 11 अगस्त को होने वाले यूटी सेक्रेटरीऐट के घेराव को साथागित कर दिया था किंतु उसके बाद प्रशासन ने कोई मीटिंग नहीं बुलाई। 

इस संबंध मे चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक  को भी बार बार दखल देने का अनुरोध किया गया    किन्तु प्रशाशन ने मांगो के सार्थक हल के लिए मीटिंग नहीं  बुलाई। कन्वेंशन के माध्यम से माननीय प्रशासक  बनवारी लाल प्रोहत से फिर दखल देने का अनुरोध किया गया ता जो मुलाजिमों  की प्रमुख मांगो का सार्थक समाधान हो सके।

नेताओ ने यह बात भी कही  की निसंदेह प्रशासन   ने मुलाजिमों के कुछ मुद्दे हल किए हैं किंतु प्रमुख मुद्दों पर  फैसले लेने में हो रही देरी से कर्मचारियों में रोष बड़ रहा है ।  कन्वेंशन में उपस्थित सभी यूनीयनो की लीडरशिप को संबोधन करते हुए  कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, पैटर्न सुरेश कुमार, महासचिव राकेश कुमार,चेयरमैन अनिल कुमार, वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार,चीफ पेट्रोन श्याम लाल घावरी, कोऑर्डिनेटर गुरचरन सिंह  तथा यू एफ एम ओ के कनवीनर शीशपाल ने  संबोधन करते  हुए,

 कहा कि एक तरफ प्रशाशन मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है और दूसरी तरफ  उन मांगो पर बात भी करने  को तैयार नही है।इस लिए जब तक  चंडीगढ़  प्रशासन मांगो  के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्हों ने मांग की कि आउट सोर्स्ड वर्करों को सेम वर्क के बदले सेम वेतन दिया जाए  तथा पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट अनुसार सभी    कर्मचारियों को बोनस  का भुगतान किया जाए,आउट सोर्सेड वर्करों के लिए  सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए, निकले गए वर्करों को काम पर वापिस लिया जाए। डीसी रेट्स में रही विसंगतियों को दूर  किया जाए तथा डीसी रेट्स रिवीजन को ग्रेड पे से डिलिंक  किया जाए,रिटायर्ड र्कमचारीयों को उनके बनते पेंशनरी लाभ जल्द दिए जाए, 31.12.96 के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर  किया जाए तथा सभी लाभ  दिए  जाए, डेलीवेज/वर्क चार्ज वर्करों को फैसले अनुसार 6 वे पे कमीशन का लाभ जल्द दिया जाए ,खाली पड़ी पोस्टों पर  डेली वेज वर्करों को रेगुलर  किया जाए,  ई एस आई मॉडल हॉस्पिटल मे तथा वूमेन आई टी आई मे काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को तथा एमओएच के आउट सोर्सेड ड्राइवर्स को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छुट्टी दी जाए,सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम के लाभ पात्रों को पुराने रेट पर मकान अलाट किए  जाए, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के र्कमचारियों  और 2004 के बाद भर्ती रैगुलर र्कमचारियों के लिए  पैंशन योजना लागू  की जाए, ऐ एम यू के अंतर्गत टॉयलेटो पर काम कर रहे वर्करों को डीसी रेट्स अनुसार वेतन दिया जाए।

आउट सोर्स्ड वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को  रोका जाए,सीटीयू में 417 बसों का फ्लीट पुरा किया जाए,खाली पढी पोस्टों को   जल्द भरा जाए,

  डीसी रेट्स पर काम कर रहे स्वीपरो को बेसिक प्लस डीए  दिया जाए, मृतक के आश्रित को नौकरी  दी जाए, प्रोबेशन पीरियड  सेंटर रुलो अनुसार तह किया जाए,रिटायर्ड मुलाजिमों की खजल खुवारी बंद की जाए, पेंशन अदालत की सार्थकता सिद्ध करने के लिए सख्ती बरती जाए तथा जल्द पैंशन अदालत का आयोजन किया जाए।

  कन्वेंशन में यह भी घोषणा  की गई  कि अगर प्रशाशन मुलाजिमों की  प्रमुख मांगो पर बात  नहीं सुनता  तो  2 जनवरी  से कोऑर्डिनेशन कमेटी  से संबंधत सभी यूनीयने अपने अपने विभाग में गेट रैलीऐ कर विरोध प्रदर्शन करेंगी तथा 22  फरवरी  को  चंडीगढ़ सेक्रेटरीऐट का घेराव किया जाएगा जिस की पूरी जिमेवारी  चंडीगढ़ प्रशाशन  की होगी। कन्वेंशन को

सीवर्ज एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी के पेट्रोंन  सुरेश कुमार , महासचिव नरेश कुमार तथा राहुल वैध,कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन  और सीएमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, चेयरमैन निर्मल सिंह तथा पेट्रोन सुरिंदर शर्मा,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा वरिंदर बिष्ट, जीएमसीएच  सैक्टर 32 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह तथा महासचिव       ,इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट  एंप्लॉयज एंड वर्कर्स  यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह,सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर सिंह ,एम ओ एच सफाई कर्मचारी यूनियन से रामवीर  शोदाई,विक्रम,तथा मूर्गेशन,पैक एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह , जसविंदर सिंह, मैकेनिकल वरकरज युनीयन  के प्रधान माइकल, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस फ्रंट के प्रधान गुरदेव सिंह तथा रामफल, यूटी रोड वर्कर्स यूनियन से रोहित कुमार, राजू, टॉयलेट्स वर्कर्स यूनियन से अशोक बेनीवाल तथा सुरेश कुमार, सीएचबी सुपरवाइजर्स यूनियन के प्रधान नवीन कुमार तथा मलकियत सिंह,आल चंडीगढ़ आउट सोर्सेड एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन से भूपिंदर सिंह , ईएसआई हॉस्पिटल वर्कर्स यूनियन से बालिक राम,जीएमएसएच सैक्टर 16 से  उषा रानी, मदन कुमार और सोनू खोसला,यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयरस यूनियन से चरणजीत सिंह, सीतल सिंह तथा , फॉरेस्ट  विभाग से छोटे लाल, स्पोर्ट्स विभाग से मामराज, लाल सिंह तथा आरके तिवारी   फायर विभाग से संजीव शर्मा तथा मनदीप सिंह , चंडीगढ़ इंजीनियरिं डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन से संतोष सिंह तथा रवि चंदर, सिट्को प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन से प्रेम लाल तथा रूपेश मेहता,स्पोर्ट्स लेक क्लब वर्कर्स यूनियन के प्रधान अजेब सिंह तथा गुरमीत सिंहआदि  ने संबोधन  करते  हुए चंडीगढ़ प्रशासन  की कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की  कि प्रशासन जल्द मांगो का हल निकाले।

बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 दिसम्बर  :

स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आज चण्डीगढ़ मिशन वात्सल्य योजना, कानून नीतियों और बाल कल्याण और संरक्षण के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 20 दिसम्बर  :

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब द्वारा एलीमेंट्री गवर्नमेंट स्कूल, फेज़ -10, एस. ए. एस नगर, मोहाली में एक समारोह का आयोजन किया गया जहां सेरेब्रल पाल्सी फुटबॉल टीम को फुटबॉल किट और स्टड वितरित किए गए। लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता को समाज के गरीब और असहाय लोगों के उत्थान के लिए उनके समर्पित सामाजिक कार्यों के लिए एक स्मृति चिन्ह अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुखदाशरण लिखी आईपीएस (सेवानिवृत्त), कुलवंत सिंह कलेर, एम.सी., अजीत सिंह, महासचिव, सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब, एडवोकेट लायन करन एस गिल क्लब के सेक्रेटरी, लॉयन प्रोफेसर गुरमेल सिंह, लायन भगवान दास घावरी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस ने सर्वेश अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ को किया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर  :

पुलिस अधीक्षक  मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर 14 हिसार स्थित सर्वेश अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ को साइबर क्राइम व इसके बचाव व हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।आज के इस कार्यक्रम में अभिनव रैना, हरीश भारद्वाज, नवल सचदेवा, जितेंद्र दलाल अशोक,  शिवानी, ज्योति, जगपाल, कल्पना सैनी, धर्मवीर शर्मा, अमित एवं अस्पताल प्रशासन स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की।

मुख्य सिपाही नरेश कुमार ने इस दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया कि अनजान व्यक्ति से प्राप्त हुए किसी भी लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगों ने ठगी करने के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं। जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते है। साइबर ठग इसके लिए अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे, परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि जागरूक व्यक्ति साइबर अपराधियों को आसानी से पहचान सकता है और उनके झांसे में नहीं आता। इसलिए साइबर अपराध के प्रति जागरूक बने और अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि वह भी साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें।

 *साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर दर्ज करवाए शिकायत।* 

तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।