पंचकूला की ऐसी चाय जिसकी चुस्की लेकर आप के मुंह से निकलेगा वाह
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर :
अक्सर आपने चाय के शौकीन और चाय बनाने वालों के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इन किस्सों की हकीकत से रूबरू करवाने जा रहे हैं।
इन किस्सों को हकीकत में बदला है पंचकूला के नाइट फूड स्ट्रीट में खुले चाय चस्का बार ने, जहां की चाय पीकर हर किसी के मुंह से वाह निकलता है। वही इस बारे जानकारी देते हुए चाय चस्का बार के मालिक अशोक शर्मा और मोहित सपरा ने बताया कि चाय चस्का बार उनका एक ऐसा प्रयास है जहां पर लोग एकत्रित होकर चाय की चुस्की का आनंद भी ले सके और उनके बैठने के लिए भी यहां पर सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की हुई है।
उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पंचकूला के साथ लगते ट्राई सिटी के अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां एक बार चाय की चुस्की लेने जरूर आए , यकीनन वह हमारी चाय का टेस्ट भूल नही पाएंगे। इसके साथ ही चाय चस्का बार के उद्घाटन समारोह पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर चाय चस्का बार का उद्घाटन किया और अशोक शर्मा और मोहित सपरा को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास काफी सराहनीय हैं जो कि लोगों को यहां पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में इस तरह की नाइट फूड स्ट्रीट पहली शुरुआत है जो की नाइट में भी लोगों को उनकी मनपसंद चाय यहां मिल पाएगी। वही इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने भी चाय चस्का बार की चाय की चुस्की ली और जमकर उनकी चाय की तारीफ की।