देश में लोगों को अंगदान प्रोत्साहन के लिए  जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर  :

राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के नौवें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और इस समारोह को संबोधित किया।इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आईएलबीएस ने विश्व स्तरीय दक्षता और अखंडता के बल पर केवल 13 वर्षों की अवधि में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि आईएलबीएस में 1000 से अधिक यकृत प्रत्यारोपण और लगभग 300 गुर्दा प्रत्यारोपण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत आईएलबीएस जैसे संस्थानों के बल पर एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र बन रहा है, जहां अपेक्षाकृत कम लागत पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन विज्ञान और आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के एकीकरण से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने आईएलबीएस में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ज्ञान प्राप्ति इकाई की स्थापना को सामयिक पहल बताया। उन्होंने आईएलबीएस से इलाज के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी काम जारी रखने का आग्रह किया।राष्ट्रपति ने कहा कि निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह कहा जा सकता है कि यकृत हमारे शरीर का सुरक्षा गार्ड है। हमारे देश में यकृत से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर हैं और इनसे बड़ी संख्या में होने वाली बीमारियां चिंता का कारण हैं। उन्होंने उम्मीद जताई  कि आईएलबीएस यकृत रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान देगा।राष्ट्रपति ने कहा कि पर्याप्त संख्या में अंगों के उपलब्ध नहीं होने के कारण कई मरीज़ यकृत, गुर्दा या किसी अन्य प्रत्यारोपण से वंचित रह जाते हैं। दुर्भाग्य से अंगदान से जुड़े अनैतिक तौर-तरीके भी समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इन समस्याओं का समाधान करना जागरूक समाज की जिम्मेदारी है। हमारे देश में लोगों को अंगदान के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए बड़े पैमाने पर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।राष्ट्रपति ने डॉक्टरों को अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ड्यूटी, लगातार आपातकालीन मामलों और रात्रि ड्यूटी जैसी चुनौतियों के बीच उन्हें पूरी सतर्कता और उत्साह के साथ मरीजों की लगातार सेवा करनी होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद वे सभी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ और सतर्क रहें।

पीपीपी ने पिछड़ा वर्ग को अपराधी बनने पर किया मजबूर : बूरा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 दिसम्बर  :

 टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य एवं कांग्रेसी नेता हरपाल बूरा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की खामियों ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं व युवतियों को अपराधी बनाना शुरू कर दिया है। हिसार में एक युवती के साथ ऐसा ही हुआ है। हरपाल बूरा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग का सर्टिफिकेट बनाने के लिए अभ्यर्थी की जाति की पुष्टि माता-पिता की जाति से होती है लेकिन इस सरकार ने विवाहित महिला की आय की गणना भी पिता की आय से करनी शुरु कर दी है। पिछड़ा वर्ग से संबंधित आदमपुर मंडी की एक विवाहिता ने पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र बनाने का प्रयास किया तो पोर्टल ने उसके पिता की फैमिली आईडी मांगी ताकि उसके पिता की आय उसकी आय में जोडक़र उसको क्रीमिलेयर की श्रेणी में ला दिया जाए।

         उन्होंने कहा कि शादीशुदा लडक़ी की आय की गणना उसके पति की आय से होनी चाहिए न कि पिता की आय से। पोर्टल की इस खामी को दुरुस्त करवाने में अक्षम विवाहिता ने नोन-क्रीमिलेयर का बीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने माता-पिता को मृत दर्शा दिया। इस पर पोर्टल ने उनके मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगे तो फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र अपलोड कर दिए। मामला पकड़ में आया तो उसके खिलाफ इतनी संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई कि उनमें सजा हो जाए तो महिला को आजीवन कारावास की सजा काटनी होगी।  

वीरों की शहादत से बच्चों व युवाओं को जानकारी दें : कैप्टन भूपेन्द्र

  • हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा सराहनीय फैसला
  • जिलेभर की हर विधानसभा में मनाया गया वीर बाल दिवस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27दिसम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हमें वीरों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमें उनकी शहादत को याद रखने के साथ-साथ बच्चों, युवाओं व आने वाली पीढ़ी को जानकारी देनी चाहिए कि आखिर हमारे वीर धर्म के लिए किस प्रकार कुर्बान हो गए थे।

कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम में श्रद्धालुओं से विचार सांझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म गुरूओं, वीरों व देशभक्तों का त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसको अमर बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास सेवा व बलिदानों से भरा पड़ा है। हमें बच्चों व युवाओं को इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए और उन गुरुओं की जीवनियां पढ़ने का देनी चाहिए ताकि वे इससे प्रेरणा ले सकें।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला सचिव संजीव रेवड़ी के संयोजन में आज पूरे जिले में विधानसभा स्तर पर वीर बाल दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष व अन्य ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और अरदास की। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना, जिला सचिव संजीव रेवड़ी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुड़ाकिया, रामचन्द्र गुप्ता, डॉ. वैभव बिदानी, संजय सेहरा, राकेश गुलाटी, सुभाष ढींगड़ा, डॉ. हेमंत आहुजा, हरीश चौधरी, गुलशन कथूरिया, संदीप भाटिया, संजीव राजपाल, कमल नागपाल, अशोक मग्गू, सतीश मेहता, केपी गुप्ता व शंकर गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने अरदास की।

यादवेंद्र पब्लिक स्कूल ने पूर्व छात्रों के साथ रजत जयंती मनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 27 दिसम्बर  :

यादवेंद्र  पब्लिक स्कूल, मोहाली के पवित्र हॉल में पुरानी यादों की लहर दौड़ गई, जब परिसर ने आईसीएसई 1996, आईसीएसई 1998 और आईएससी 1998 बैचों के अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का स्वागत किया। इस रजत जयंती समारोह में जहां 70 से अधिक पूर्व छात्र, जो कि अब दुनिया भर में अलग अलग बस गए हैं, आज अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ अपने प्रिय अल्मा मेटर में फिर से आए।

ओल्ड यादविन्द्रियंस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने एसोसिएशन के प्रति अटूट समर्थन के लिए पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टिप्पणी की, “यह रियूनियन केवल अतीत का एक उत्सव नहीं था, बल्कि यादवेंद्र पब्लिक स्कूल परिवार की स्थायी भावना और एकता का प्रमाण था। हमें अपने पूर्व छात्रों और उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।”

इस दो दिवसीय रियूनियन कार्यक्रम में परिचित मैदानों पर खेल भावना के साथ  क्रिकेट, बास्केटबॉल और टेनिस मैच खेले गए, जिससे वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच सौहार्द्र फिर से जागृत हुआ। क्रिकेट मैच में पूर्व छात्र विजयी हुए; उपस्थित विद्यार्थियों ने टेनिस और बास्केटबॉल खेल में जीत हासिल की।

एक विशेष शाम के कार्यक्रम में, ओल्ड यादविन्द्रियंस एसोसिएशन (ओवाईए) ने ओपुलेंस, जीरकपुर में आयोजित ओवाईए विंटरबॉल 2023 में आईसीएसई 1996, आईसीएसई 1998 और आईएससी 1998 बैचों को सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक, मेजर जनरल टीपीएस वरैच (वीएसएम) (सेवानिवृत्त) ने बैचों को प्रशंसा प्रदान की। रात्रिभोज में वर्तमान स्कूल संकाय, पूर्व शिक्षक और 1996, 1998 और 1998 की कक्षाओं को पढ़ाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भाग लिया जिसमे एक दिल को छू लेने वाली सभा देखी गई।

अपनी यात्रा के दौरान, लौटते हुए पूर्व छात्र  जब स्मृतियों की गलियों से गुजरे और वे अपनी अपनी कक्षाओं में गए तो अपने बच्चों को अपनी परिचित बेंचों की ओर इशारा किया। अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, सिल्वर जुबली बैच ने परिसर में एक पौधा लगाया, जो उनके और उनके प्रिय अल्मा मेटर के बीच स्थायी बंधन का प्रतीक है।

यह कार्यक्रम यादवेंद्र  पब्लिक स्कूल कम्युनिटी के भीतर बने मजबूत संबंधों और संस्थान द्वारा अपने छात्रों को प्रदान की जाने वाली उत्कृष्टता की स्थायी विरासत के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

व्यायाम, संतुलित आहार और बीपी पर नजर रखने से सर्दियों में स्ट्रोक से बचा जा सकता है : डाॅ विवेक गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 27 दिसम्बर  :

स्ट्रोक दुनिया में मृत्यु और दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा प्रमुख कारण है। सर्दियों के महीनों के दौरान स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि ठंड के मौसम और हृदय स्वास्थ्य के बीच संभावित खतरनाक लिंक की ओर इशारा करती है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डाॅ विवेक गुप्ता ने एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों में स्ट्रोक से खुद को कैसे सुरक्षित किया जाए, पर चर्चा की।

डाॅ गुप्ता ने कहा कि एक स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त परिसंचरण बंद हो जाता है। मस्तिष्क की कोशिकाएं रक्त के प्रवाह में कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण मर सकती हैं। स्ट्रोक दो प्रकार का है – हेमरैजिक (मस्तिष्क में रक्तस्राव) और इस्केमिक (मस्तिष्क के रक्त वाहिका में थक्का या क्लॉट)।

स्ट्रोक से जुड़े कारकों पर चर्चा करते हुए, डाॅ गुप्ता ने कहा, “स्ट्रोक किसी भी समय हो सकता है, ठंड का तापमान रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और इससे रक्तचाप बढ़ता है, इस प्रकार एक स्ट्रोक के लिए जोखिम होता है। सीमित आउटडोर गतिविधि और सूर्य के प्रकाश के संपर्क में कमी भी विटामिन डी की कमी में योगदान कर सकती है जो हृदय संबंधी मुद्दों से जुड़ा एक अन्य कारक है। ”

गुप्ता ने कहा कि अध्ययनों में सर्दियों के दौरान स्ट्रोक से संबंधित मामलों में लगातार वृद्धि दिखाई गई है, जिसमें हस्पताल में एडमिड होने के मामलों की संख्या ज्यादा है। सर्दियों के स्ट्रोक से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए इन रुझानों को पहचानना महत्वपूर्ण है जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल लेवल हैं इसके अलावा हृदय रोगों ने भी स्ट्रोक के लिए जोखिम बढ़ा दिया। ”

डाॅ गुप्ता ने कहा कि ठंड के मौसम के दौरान स्ट्रोक को रोकने के तरीकों पर लोगों को संवेदनशील बनाना महत्वपूर्ण था। “नियमित व्यायाम या पर्याप्त शारीरिक गतिविधि अच्छे हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। आवश्यक पोषक तत्वों में समृद्ध एक संतुलित आहार सर्दियों का मुकाबला कर सकता है और संभावित स्वास्थ्य खतरों के खिलाफ शरीर को मजबूत कर सकता है। उन्होंने धूम्रपान करने और शराब को सीमित करने, फलों, सब्जियों और कम वसा वाले डेयरी उत्पादों से समृद्ध एक संतुलित आहार, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप पर एक टैब रखने से, स्ट्रोक को रोकने में एक लंबा रास्ता तय किया जा सकता है।

एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए, डाॅ गुप्ता ने कहा, “हाइड्रेटेड रहना सुनिश्चित करें, गर्म रखें, और हृदय-स्वस्थ खाद्य पदार्थों की खपत को प्राथमिकता दें। हमेशा अपने रक्तचाप की निगरानी करें और नियमित चेक-अप करवाएं। इन रणनीतियों को अपनाने से, व्यक्ति स्ट्रोक के मामलों में दूर हो सकता है।

मेयर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला चाय चस्का बार क उद्घाटन किया

पंचकूला की ऐसी चाय जिसकी चुस्की लेकर आप के मुंह से निकलेगा वाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

अक्सर आपने चाय के शौकीन और चाय बनाने वालों के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इन किस्सों की हकीकत से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

इन किस्सों को हकीकत में बदला है पंचकूला के नाइट फूड स्ट्रीट में खुले चाय चस्का बार ने, जहां की चाय पीकर हर किसी के मुंह से वाह निकलता है। वही इस बारे जानकारी देते हुए चाय चस्का बार के मालिक अशोक शर्मा और मोहित सपरा ने बताया कि चाय चस्का बार उनका एक ऐसा प्रयास है जहां पर लोग एकत्रित होकर चाय की चुस्की का आनंद भी ले सके और उनके बैठने के लिए भी यहां पर सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की हुई है।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पंचकूला के साथ लगते ट्राई सिटी के अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां एक बार चाय की चुस्की लेने जरूर आए , यकीनन वह हमारी चाय का टेस्ट भूल नही पाएंगे। इसके साथ ही चाय चस्का बार के उद्घाटन समारोह पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर चाय चस्का बार का उद्घाटन किया और अशोक शर्मा और मोहित सपरा को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास काफी सराहनीय हैं जो कि लोगों को यहां पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में इस तरह की नाइट फूड स्ट्रीट पहली शुरुआत है जो की नाइट में भी लोगों को उनकी मनपसंद चाय यहां मिल पाएगी। वही इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने भी चाय चस्का बार की चाय की चुस्की ली और जमकर उनकी चाय की तारीफ की।

महापौर के दावों की ज़मीनी हकीकत कुछ और ही

  • जागरुक नागरिक राकेश अग्रवाल पंचकुला विकास मंच ने संग्यान लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

जमीनी हकीकत पंचकूला की और नगर निगम के द्वारा विकास कह कर कागजों में दिखाए जा रहे खर्चों की। यह हालत आज से नहीं सालों सालों से बनी हुई है।ठेके दिए जा रहे हैं और ठेकेदारों के कामों से संतुष्टि की भी स्टेटमेंट्स जनता को गुमराह करने के लिए दी जाती हैं।विकास मंच पंचकूला लगातार कागजों में दिखाए जा रहे करोड़ों के खर्चों की और उनसे करवाए कामों को बताने की जमीनी सच्चाई को सभी के सामने रखने का काम करता रहा है। विकास मंच पंचकूला हमेशा अच्छा करने सही नियत और नीति से करने की बात करता रहा है। काम लोगों की जरूरत के लोगों की और शहर की भलाई के लिए बिना किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के करने करवाने और होते रहने देने की मांग करता है।पंचकूला में रह रहे और यहां आनेवाले सभी अधिकारियों,नेतागणों और जिम्मेदारों को जमीनी सच्चाई और कागजों में दिखाई जा रही बातें दिखाई दे रही हैं। मीडिया को भी सब कुछ दिखाई देता है।ऐसी हालत और भी पब्लिक टॉयलेट्स की है शहर में। लेकिन पब्लिक का ही पैसा और पब्लिक को ही परेशान।मौज किनकी। बाकी सानू की तो है ही।

राशिफल, 27 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

27 दिसम्बर 2023:

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 दिसम्बर 2023:

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 दिसम्बर 2023:

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 दिसम्बर 2023:

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 दिसम्बर 2023:

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 दिसम्बर 2023:

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 दिसम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 दिसम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 दिसम्बर 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 दिसम्बर 2023 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 दिसम्बर 2023 :

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज श्री पौष कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा अरूणोदय काल 06.47 तक, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा रात्रि काल 11.29 तक हैै, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 02.41 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.28 बजे।