Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 दिसम्बर  :

स्थित बी.के.एम .विश्वास स्कूल,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज सातवीं व आठवीं कक्षा के  विद्यार्थियों के लिए श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने दो-दो श्लोक सुनाएं और श्लोको के अर्थ की व्याख्या भी की  और भाषण के जरिए गीता का महत्व बताया। छात्र व छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा श्लोक उच्चारण के प्रयासों को सराहा गया।

साथ ही किंडर गार्टन सैक्शन के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भी  गीता श्लोक, गीता सार, व गीता पर कुछ पंक्तियां सुनाई । कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उन्हे वैज दिए गए ।इस गतिविधि का यही उद्देश्य है कि हमें गीता के पठन -पाठन  मनन व उपदेशों को अपने जीवन में डालने का प्रयास करना चाहिए । गीता केवल ग्रंथ ही नहीं अपितु अपार सुख , सफलता का भंडार है।