नर सेवा ही नारायण सेवा : जस्टिस प्रीतम पाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – दिसम्बर  :

मदर मेरी चेरिटी होम समाज सेवी संस्था के द्वारा यमुनानगर में मदर मेरी समाज सेवा गौरव अवॉर्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि जस्टिस प्रीतम पाल पूर्व लोकायुक्त व चेयरमैन मोनिटरिंग कमेटी एन जी टी हरियाणा ने संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत 52 मेडिकल कैम्प पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था मदर मेरी चेरिटी होम संस्था एक बेहतरीन कार्य कर रही हैं जिन्होंने 1000 कैम्प का लक्ष्य रखा है ये संस्था के द्वारा जनता के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है। किसी जरूरतमंद का यदि समय पर चेकअप होकर उसका इलाज हो जाए , नेत्रहीन व्यक्ति को दृष्टि मिल जाये तो उसको एक नया जीवन मिल जाता हैं ऐसे ही कार्य करने वाली संस्थायें ही हमेशा समाज को नया जीवन प्रदान करने का कार्य करती हैं। समारोह में विश्वकर्मा धीमान समाज  के उपाद्यक्ष तिलक राज धीमान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह का संचालन संयम जैन के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ अनिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई सालो से लगातार समाज सेवा के कार्य करती रही हैं अब संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ख़ुशी ओर डायरेक्टर विक्रम सिंह ने एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैम्प मुहिम की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत संस्था ने पिछले एक वर्ष में 52 कैम्प सफलता पूर्वक आयोजित किये हैं इन कैंपो में हजारों मरीजों का चेकअप हुआ और उन्हें दवाइयां ओर चश्में मुफ्त दिए गए। कैम्प के संरक्षक पूर्व सिविल सर्जन विजय दहिया ने कहा की जिन डॉक्टरों ने, समाज सेवी संस्थाओं व मीडिया के लोंगो ने संस्था का इन 52 मेडिकल कैंपो में अपना सहयोग दिया था उनको समानित करने के लिए संस्था के द्वारा इस अवार्ड की शुरुआत की हैं समारोह में उससे पहले संस्था की अध्य्क्ष खुशी डायरेक्टर विक्रम सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुभाम्भ किया। सबसे पहले एस डी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना व प्राथना के द्वारा प्रोग्राम की शुरूआत की। समारोह में डॉक्टर, मीडिया व समाज सेवियो को अवॉर्ड देकर डॉ अनिल अग्गरवाल, डॉ विजय दहिया एवम नरेश उपल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से समानित सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त के बदले में  जिला मजिस्ट्रेट  उपस्थित रहे और सभी विजेताओं को समानित किया। प्रोग्राम में पास्टर राजवीर अपनी टीम के साथ रमण त्यागी, नीलम बंसल, अमरजीत सिंह गुरु अमर ,वीरेंदर पाल संधू, सूंदर नारंग, विभा गुप्ता, डॉ सरिता गुलाटी, डॉ अजय राणा, डॉ मनीष गोयल, डॉ कार्तिकेय अग्रवाल, डॉ सुष्मिता अग्रवाल, इंदु कपूर, डॉ आई के पंडित, डॉ अनुराधा,  पहलवान लाडी, पहलवान, सुरेश गर्ग, गुरदेव, गुरमीत चावला जूनियर जसपाल भट्टी, अमित बनकट, कुलदीप कुमार, अनीश, शैलेश कुमार प्रिंसिपल, अनूप कुमार प्रिंसिपल , बी एस कल्याण, ई रिक्शा यूनियन एकता के प्रधान सुनील कुमार, रोशन लाल ताजकपुर, बृज पाल, आदिबद्री तीर्थ स्थल से स्वामी महाकाल जी, सत्यम, ऐश्वर्या कौशिक आदि उपस्थित थे।

नेक्सस एलांते मॉल ने क्रिसमस पर आकर्षित सजावट और शानदार सीजन सेल को किया लांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 दिसम्बर  :

नेक्सस एलांते मॉल ने इस क्रिसमस पर आगंतुकों के लिए माॅल में एक आकर्षित दृश्य के साथ साथ शानदार ’एंड ऑफ सीजन सेल’ (ईओएसएस) को लांच किया है। इसमें एक ओर जहां आगंतुक माॅल ,में प्रवेश करने पर क्रिसमस से संबंधित सजावट का आनंद लेंगे वहीं दूसरी ओर उन्हें खरीदारी के साथ पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा। जिसमें स्कोडा स्लाविया, जावा बाइक और कई अन्य शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, खरीदारों को सीजन सेल के अंत के दौरान 10,000 रुपये या अधिक खर्च करने होंगे।

एलांते मॉल में सजावट में नॉर्थ पोल में सेंटा की वर्कशॉप हेडक्वार्टर का मनमोहक दृश्य को देखने को मिलेगा। पीस डी रेसिस्टेंस एक मैजेस्टिक क्रिसमस ट्री है, जो टिमटिमाती रोशनी और फेस्टिवल के आर्नामेंट्स के साथ जगमगाता है। यह सीजन की खुशी और आश्चर्य का प्रतीक है। खरीदारों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर बच्चा क्रिसमस के मैजिक का अनुभव प्राप्त कर सके।

इतना ही नही, नेक्सस एलांते मॉल के ’एंड ऑफ सीजन सेल’ के लॉन्च के साथ यह फेस्टिवल यहां माॅल के मनमोहक दृश्यों ओर भी ऊंचा उठ गया है, जिससे विशेष छूट, विशेष प्रमोशन, मुफ्त उपहार और एक जीवंत खरीदारी का माहौल का निर्माण हुआ है। लाइफस्टाइल, शॉपर्स स्टॉप, यूनीक्लो, मार्क्स एंड स्पेंसर, एडिडास ओरिजिनल्स, एल्डो, चार्ल्स एंड कीथ, फॉरएवर न्यू, बाथ एंड बॉडी वर्क्स, नाइके, प्यूमा, लिवाइस सहित 300 से अधिक ब्रांड इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं, जो एक आश्चर्यचकित अनुभव प्रदान करते हैं।

नेक्सस एलांते मॉल में क्रिसमस की खुशी और खरीदारी का उत्साह 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि खरीदार फेस्टिवल की भावना का आनंद ले सकें और अविश्वसनीय सौदों और सुनिश्चित पुरस्कारों का लाभ उठा सकें।

एकता क्लब के छठें जागरण में हजारों लोगों की मौजूदगी में वीरेश शांडिल्य ने की ज्योति प्रचंड 

  • किसी भी धर्म और जाति का व्यक्ति जागरण कर सकता है, सिख व मुसलमान जागरण करता है तो यह सनातन धर्म के लिए गर्व की बात है, मास्टर बॉबी व मास्टर संजू ने मां के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी : वीरेश शांडिल्य
  • माता-पिता की पूजा करने से निश्चित तौर पर माँ भगवती मुरादे पूरी करेगी : वीरेश शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

अंबाला शहर जगाधरी गेट पर एकता क्लब द्वारा मां भगवती का छठां जागरण व भंडारा धूमधाम से किया गया। जागरण में मुख्यतिथि के रूप में विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य अपनी पत्नी श्रीमति पंकज शांडिल्य, अपने बेटे हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन छोटे बेटे शिव रंजन व अन्य परिजनों के साथ पहुंचे। दरबार में पहुंचने पर एकता क्लब के प्रधान मुकुल गोयल, अमित, दीपक अरोड़ा, पारस शर्मा, सौरभ, अमन, दीपक नटराज, विनय हन्नी डांग, अजय सहगल, साहिल कक्कड़, करण शर्मा, संदीप नटखट, तरूण चंदेल, भाजपा नेता अशोक कक्कड़, हरीष अरोड़ा, जन चेतना पार्टी के विनित कुमार सहित एकता क्लब के सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधिवत रूप से एकता क्लब द्वारा आयोजित छठें जागरण में पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रचंड किया। वीरेश शांडिल्य ने हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित किया और कहा कि मां की भी पूजा करो, उससे मन्नतें मांगों लेकिन उस मां की पूजा करो जिसने जन्म दिया, सुबह शाम माता-पिता के पांवों को हाथ लगाओ क्योंकि पहला गुरू मां, दूसरा गुरू पिता, तीसरा गुरू शिक्षक और चौथा गुरू भगवान हैं। इसलिए मां पिता का कहना मानो, सम्मान करो तभी मां भगवती प्रसन्न होती हैं। और उन्होंने कहा कि संसार में हर सनातनी को एक बार मंदिर जाना चाहिए, एक बार अपने इष्ट देवता की पूजा करनी चाहिए, घर में ज्योति का प्रकाश करना चाहिए, मंदिर में जाकर घंटियां बजानी चाहिए, इससे जमीन पर भी और ब्रह्मांड पर भी सनातन धर्म मजबूत होगा। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कुछ गायक मुसलमानों को जागरण करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं उनका दुष्प्रचार कर रहे हैं, ऐसी छोटी सोच रखने वाले गायकों को बाज आना चाहिए अगर मुसलमान जागरण कर रहा है तो यह सनातन व हिंदू धर्म के लिए बहुत बड़ी बात है। क्योंकि मुसलमान धर्म में मूर्ति पूजा नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह अंबाला में एक जागरण करेंगे और पूरे अंबाला शहर को निमंत्रण देंगे और हर जाति के गायक चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई सबको मंच पर मां भगवती का जागरण करने का मौका देंगे। उन्होंने मास्टर बॉबी और मास्टर संजू लुधियाना वाले को बधाई दी और कहा कि मास्टर बॉबी ऐसे गाता है जैसे मां का बेटा चंचल गा रहा हो। यह अंबाला के लिए गर्व की बात है क्योंकि बॉबी अंबाला का बेटा है। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को दोशाला व स्मृति चिन्ह भी एकता क्लब ने भंट किया और वीरेश शांडिल्य ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच भेंट सुनाई। माता जिनको याद करें वो लोग निराले होते हैं और दूसरी मां मेरी मां से मिला दे मुझे और साथ ही शांडिल्य ने विश्व हिंदू तख्त की तरफ से आह्वान किया कि चौकी प्रथा बंद हों, जागरण होने चाहिए क्योंकि तारा रानी की कथा जागरण में ही हो सकती है। सनातन धर्म के लोग शॉर्ट कट बंद करें। इस अवसर पर कई कंजकों से वीरेश शांडिल्य ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नीलम शर्मा, भूषण शर्मा, रजनी शर्मा, अनु शर्मा, अनीश, गर्व, शिवानी नटराज, खुशी गोयल, पूजा वालिया, रेखा, नीलम, प्रीति रानी, अश्वनी कुमार, सुभाष, अमित सहित भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे और भंडारे का खुला आयोजन था।

Society for Divine Reiki Meditation dustributed blankets

Sarika Tiwari, Demokratic Front, Chandigarh, 19 December   :

Society for Divine Reiki Meditation (NGO) organised its 3rd Blanket distribution drive. Around 300 blankets were distributed to the persons sleeping in corridor of Sector 18 & 7 markets.

Mehak Singh, Secretary of the NGO said that main motive of the drive is to provide support to the poor people who live in corridors of markets in shivering cold. These blankets will protect 300 persons and get them sound sleep without any fear and worry. This drive is a small effort to provide some relief and protection to them from cold.

Tanu Arora, coordinator of the drive said that destitute people who live in corridors of markets are bound to face the cold without woolen clothes and blankets. There will definitely be reduction in the number of deaths with such drives.

Lovleen Kaur, President Senior Citizen Forum and Shikha Nijhawan, President RWA Sector 27 Chandigarh praised the efforts of the NGO Volunteers in serving the needy time and again.

Jasnee Suri, Executive Member of Society for Divine Reiki Meditation (NGO), extended gratitude to Advocate Sapan Dhir, Hema Sharma, Swaita Sharma, Subhash Palta, Manoj Arora, Kulmeet Sodhi, Nitesh Mahajan, Shaina, Rajesh Thakur, Dhriti Rehan for their contribution in serving the society selflessly.

मोक्षदा एकादशी को मनाई जाएगी गीता जयंती भी : पंडित पूरन जोशी

मोक्षदा एकादशी व्रत आ रहा 22  को ,इस एकादशी को मनाई जाएगी गीता जयंती भीः पंडित पूरन जोशी 

मोक्षदा एकादशी के दिन ऐसे करें पूजा। एकादशी के एक दिन पहले तामसिक भोजन बंद कर दें। इसके बाद एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान कर सूर्य देव की उपासना कर व्रत का संकल्प लें। ब्रह्मचर्य रखकर एकादशी व्रत का पालन करें। वहीं, संध्या के समय पीला वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु के सामने पीला पुष्प, पीला फल, धूप, दीप आदि से पूजन करें। फिर विष्णु भगवान के सामने ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए माता लक्ष्मी की भी पूजा करें। इसके बाद आरती के साथ पूजा संपन्न करें।

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर  :

मोक्षदा एकादशी व्रत 22 दिसंबर (शुक्रवार) को आ रहा है। साल में कुल 24 एकादशी आती है। मगर इस साल अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशी आ रही है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष को एकादशी पड़ती है। हर एक एकादशी का विशेष महत्व है। इन्हीं एकादशी में से एक है मोक्षदा एकादशी। यह एकादशी काफी शुभ मानी जाती है।ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पंडित पूरन चंद्र जोशी ने मोक्षदा एकादशी पर प्रकाश डालते हुए दी। उन्होंने बताया कि  मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित इस व्रत को रखने से व्यक्ति को हर कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत का पालन करके अपने पितरों को मुक्ति और मोक्ष प्रदान किया जा सकता है।

एकादशी के दिन ही गीता जयंती भी मनाई जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।  मगर इस साल मोक्षदा एकादशी की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है। साल की आखिरी एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 22  दिसंबर  शुक्रवार को  रखा जाएगा।  इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सभी तरह के कष्ट समाप्त हो जाते हैं। मृत्यु के पश्चात जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन पितरों को मोक्ष के लिए भी व्रत रखा जाता है। मोक्षदा एकादशी के व्रत के साथ-साथ उसके पारण का भी महत्व है।

इस व्रत के प्रभाव से बढ़ता है यश और कीर्ति —

मोक्षदा एकादशी के व्रत से यश-कीर्ति में भी बढ़ोतरी होती है और जीवन खुशियों से भर जाता है। मोक्षदा एकादशी या किसी भी एकादशी पर चावल न खाएं। चावल के साथ ही मोक्षदा एकादशी पर मांस,मदिरा, प्याज, लहसुन, मसूर की दाल, बैंगन और सेमफली भी खाने से बचें। मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़े और न ही तुलसी को स्पर्श करें। एकादशी पर किसी भी पेड़-पौधे के फल-फूल नहीं तोड़ने चाहिए। इसलिए भगवान को चढ़ाने वाले फल, फूल, पत्ते आदि एक दिन पहले ही तोड़ लें। इस दिन किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दिया गया अन्न भी ग्रहण न करें। इससे पुण्य फल में कमी आती है। मोक्षदा एकादशी पर वाद-विवाद से दूर रहें, क्रोध न करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें। एकादशी व्रत में पारण का बड़ा महत्वा होता है। अगर जातक मुहूर्त में पारण नहीं करता है तो उसका व्रत निष्फल माना जाता है। वहीं जो लोग 22 दिसंबर को व्रत रखते हैं तो वह 23 दिसंबर को सुबह 07ः49 मिनट पर पारण करें। वही जो (वैष्णव लोग) 23 दिसंबर को व्रत रखेंगे, वे पारण अगले दिन यानी 24 दिसंबर को सुबह 06ः49 मिनट तक कर लें। (पूजा का शुभ मुहूर्त) एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहती है। इस दिन  भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है।  वहीं संध्या काल में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त संध्या 04 बजे से लेकर 05 बजे तक का है।

पंडित जोशी के अनुसार मार्गशीर्ष महीने की मोक्षदा एकादशी तिथि की शुरुआत 22 दिसंबर दिन (शुक्रवार) को सुबह 07ः35 मिनट से हो रही है। मोक्षदा एकादशी  तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी 23 दिसंबर दिन (शनिवार) सुबह 07ः56 मिनट  पर होगी ।*शास्त्रों के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से पितर प्रसन्न होते हैं। क्योंकि इस व्रत के प्रभाव से पितर नीच योनि से मुक्त जाते हैं और बैकुंठधाम चले जाते हैं। ऐसे में पितर अपने परिवार को  धान्य-धान्य और संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। 

जिस घर में हो रामायण का वास, वहां आने से डरते हैं भूत – पिशाच : स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज

दूसरों को दुःख पहुंचा खुद सुख की कामना करेंगे तो नहीं मिलेगा सुखः स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज

महाराज जी के साथ आए स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज भी श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा के साथ-साथ भजन गंगा में डुबकियां लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सदकर्म करने चाहिए और दुष्कर्मों से बचना चाहिए। आज संसार में हर प्राणी सुख की तलाश में है परंतु उसे फिर भी सुख नसीब नहीं होता। इसका एक ही कारण है मनुष्य की कपटवृति। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य दूसरों को दु:ख पहुंचाए और खुद सुख की कामना करे तो उसे सुख कदापि नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि आज का मनुष्य दोहरा जीवन जी रहा है। मनुष्य की जिंदगी बहुरूपिए की जिंदगी समान बन गई है। उन्होंने श्रद्धालुओँ को भजन गंगा में भी डुबकियां लगवाईं।  फरीदकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए महामंडलेशवर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज, स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज एवं उपस्थित श्रद्धालु।

  • भगवत भक्ति करने का सर्वोत्तम सुयोग सिर्फ मनुष्य जीवन में ही : श्री कमलानंद जी महाराज
  • मनुष्य ही ऐसा प्राणी जिसे सत्य-असत्य का बोध : श्री कमलानंद जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, फरीदकोट – 19 दिसम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने श्री राम कथा पर चर्चा करते हुए चौपाई ‘श्रीरामायण जेहि घर माहीं, भूत प्रेत तहं भूलि न जाहीं।।’ का अर्थ बताते हुए कहा कि जिस घर में रामायण रहती है, अर्थात जिस घर में रामायण का वास है, वहां भूत-पिशाचों का कभी वास नहीं होता। उस घर में भूत-प्रेत भूलकर भी नहीं जाते। भूत-प्रेत ऐसे घर में प्रवेश करने से घबराते हैं। वहां दरिद्रा का वास भी कभी नहीं रहता क्योंकि वहां वीर हनुमान जी की फेरी रहती है। जितने यंत्र, मंत्र हैं वे सभी रामायण में विद्यमान हैं। जो भक्त श्री राम कथा से प्रीति करता है उसके समान कोई बड़भागी नहीं है।

रामायण समान कोई भी ग्रंथ नहीं है।महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार रोज एनक्लेव स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं प्रवचन कार्यक्रम के दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। महाराज जी ने कहा कि मनुष्य जीवन ही ऐसा अनमोल जीवन है। जिसमें भगवत भक्ति करने का सर्वोत्तम सुयोग है। मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जिसे सत्य-असत्य का बोध है।

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत में चित्त को ही जीव के बंधन व मुक्ति का कारण बताया गया है। इस चित्त में ही भगवान की अलौकिक झांकी के दर्शन किए जा सकते हैं। यदि कोई यह पूछे कि यह कैसे संभव होगा, तो इसका जवाब यही है। देखो सारी जिंदगी हमने सांसारिक विषयों की बातें सुनी व कहीं तथा चिंतन किया। इसलिए हमारे चित्त में सारे संसार के विषय आ गए। अतः अब संतों-महापुरुषों के मुख से भगवान की कथा को सुनो, जो सुना, उसे दूसरों के आगे कहो व चिंतन करो। बस ऐसे करने से भगवान तुम्हारे चित्त में अधिष्ठित हो जाएंगे। कारण जिस विषय पर हम बोलते रहते हैं जो सुनते रहते हैं वही विषय है हमारे चित्त में बैठ जाता है। किसी जलचर थलचर नभचर किसी भी जीव का ध्यान करेंगे, तो वही हमारे दिल में घर कर जाएगा। इसी प्रकार यदि हम अपने दिल से भगवान को धारण करेंगे, भगवान को प्राप्त करने की इच्छा करेंगे, भगवान के बारे में सुनेंगे, जब भी किसी से मिलेंगे भगवान के बारे में कहेंगे तथा भगवान के बारे में ही चिंतन करेंगे ऐसा करने से हमारे दिल में स्वत: भगवान की मंगलमय दर्शन होते रहेंगे।स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान के नाम,रुप लीला एवं कथा का श्रवण,कीर्तन व स्मरण ये तीनों भक्ति अंग ही,भगवद्-प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ साधन है। वैसे तो शास्त्रों में भक्ति के हजारों अंग है। मगर कथा श्रवण,कीर्तन व स्मरण सरल,सहज,सर्वोत्तम है।

रेल मंडल के बलविंदर सिंह शम्मी के प्रयासों से विदेशी महिला यात्री का गुम हुआ सामान सुरक्षित वापस मिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर  :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व,गाड़ी संख्या 14631 (चंडीगढ़ से अमृतसर ) में कोच संख्या एस-2 में एक महिला यात्री चंडीगढ़ से अमृतसर तक यात्रा कर रही थी। जब यात्री गाड़ी से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर उतरी तो उन्होंने पाया की उनका सामान ट्रेन में छूट गया है,जिसके बाद वह पूरी तरह से हताश हो गई और प्लेटफार्म पर ही रोने लगी। यात्री से पूरी घटना जानने के बाद सी.आई.टी.श्री बलविंदर सिंह शम्मी ने तुरंत अन्य स्टाफ की सहायता से सामान की तलाश शुरू की और यात्री का खोया हुआ सामान का पता लगा लिया और जांच के बाद अगले दिन यात्री को लौटा दिया। महिला ने बताया की वह जर्मनी की रहने वाली है और उनके बैग में गोप्रो कैमरा, पावर बैंक, नकदी जर्मन बैंक पास बुक और आईडी कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज़ थे जिन्हे वापिस पा कर यात्री ने रेलवे द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए उनका सामान वापिस मिलने पर भारतीय रेलवे और श्री बलविंदर सिंह शम्मी व अन्य रेलवे स्टाफ का धन्यवाद किया। महिला यात्री ने समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार ने श्री बलविंदर सिंह शम्मी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय हॉकी खिलाड़ी) को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।

कैप्शन – फिरोजपुर मंडल के ‌सी.टी.आई. बलविंदर सिंह शम्मी विदेशी महिला को गुम हुआ सामान वापस करते हुए। (पराशर )

खेलों के माध्यम से मनुष्य का शारिरिक और मानसिक विकास होता है : जगजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19  दिसम्बर  :

हनुमान अखाड़ा जगाधरी की ओर से गुरु तेग़ बहादुर जी महाराज के शहीदी के उपलक्ष में जगाधरी बुढ़िया गुरूद्वारे के पास कुश्ती अखाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह उपस्थित रहे। हनुमान अखाड़े की ओर से रैकी पहलवान ,गोपाल पहलवान, चुनी पहलवान ,किशोर पहलवान एवं अन्य पहलवानों ने सरदार जगजीत सिंह का भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाए व सरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें नमन करने के लिए यह कुश्ती दंगल कार्यक्रम सार्थक प्रयास है। जगजीत सिंह ने बताया कि हमें अपने महान गुरुओं व शहीदों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है तथा खेलों के माध्यम से जहाँ हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वंही मानसिक तनाव को भी दूर करता है। विशेष रूप से कुश्ती को लेकर उन्होंने कहा कि

कुश्ती विधा युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक होने के साथ साथ,पारम्परिक खेल भी है, जिसके द्वारा आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। जगजीत सिंह ने युवा पहलवानों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए खेल प्रतियोगिता की भांति ही जीवन में भी हर चुनौती से लड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

गीता जयंती महोत्सव में छात्रों द्वारा किया गया गीता का वर्णन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला  में आज गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भागवत गीता का वर्णन किया। तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कविता, भाषण के जरिए ज्ञान की बातें बताई। भागवत गीता में 700 श्लोक हैं जो जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझाते हैं। जो साधक आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं उनके लिए गीता ज्ञान से अच्छा कुछ नहीं है । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।

Rashifal

राशिफल, 19 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

19 दिसम्बर 2023 :

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 दिसम्बर 2023 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 दिसम्बर 2023 :

मिथुन/Gemini

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 दिसम्बर 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 दिसम्बर 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 दिसम्बर 2023 :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 दिसम्बर 2023 :

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 दिसम्बर 2023 :

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 दिसम्बर 2023 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 दिसम्बर 2023 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 दिसम्बर 2023 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 दिसम्बर 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327