विकासशील भारत संकल्प यात्रा वैन ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यम से शिविर स्थापित कर सेवाएँ प्रदान कीं

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर  :

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन, जो विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को दी जा रही सेवा के बारे में जागरूक किया जा रहा है, साथ ही इन  शिविरों में विभिन्न विभागों के  कर्मचारी लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमें बैंक कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड से संबंधित सेवाएं लोगों को प्रदान की जा रही हैं।

इस शिविर के अवसर पर प्रदेश सदस्य लाजपत गोयल और मंडल अध्यक्ष संदीप बिंटा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई इस यात्रा से लोगों को काफी फायदा हो रहा है, सभी को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है, महिलाओं के लिए धुआं मुक्त रसोई बनाई है, पूरे पंजाब में 74.3 लाख शौचालय बनाए हैं, लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 34.25 लाख पानी के नल जोड़े हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 1.14 लाख से अधिक मकान बनाए, महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 12.83 लाख मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 85.29 लाख में से अधिक मौद्रिक ऋण मैं से 55 फीसदी महिलाओं को दिए। इसके अतिरिक्त सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा और पी एम स्वनिधि योजना के तहत 1.06 लाख लाभार्थियों को सस्ते  कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने  हेतु 158 करोड़ रूपए से अधिक दिए गए।

इस अवसर पर दलजीत सिंह खुरमी पूर्व महासचिव, बलजिंदर सिंह मंडल उपाध्यक्ष, सुखजिंदर सिंह सेखों मंडल सचिव, अशोक सिंगला और हीरा लाल करकरा आदि उपस्थित थे।

जिलाा रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष व आरोही स्कूल की साइना ने  जीता स्वर्ण

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 19 दिसम्बर  :

जिला साइकलिंग संघ हिसार द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर किया गया।  प्रतियोगिता में जिले भर के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए।

  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार ने किया उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी आज उज्जवल भविष्य है सरकार जहां खिलाड़ियों को रोजगार दे रही है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है।  आज की इस प्रतियोगिता में अंडर 18 आयु वर्ग के किलोमीटर 20 इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष ने 

 28:19:828 मिनट का टाइम लेकर  स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर अनीश कुमार

28:52:486  मिनट का टाइम लेकर रहा इसी इवेंट में कांस्य पदक उकलाना के अमन ने 29:24:789 मिनट का टाइम लेकर जीता।  अंडर 14  आयुुु वर्ग के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल लड़कियों में आरोही स्कूल उकलाना की खिलाड़ी साईना ने 26:17:233 मिनट का समय लेकर 

 प्रथम काफी 26 :28:384 मिनट का समय लेकर 

 द्वितीय तथा उकलाना की प्रिया ने26:57:597 मिनट का समय लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।  अंडर 14 बॉयज इंडिविजुअल टाइम ट्रैवल ट्रायल 10 किलो मीटर इवेंट में अभिषेक ने 17:19: 026 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर तनुज मुगलपुरा ने 17:49:554 सेकंड का समय लेकर रहा।   तृतीय स्थान प्रदीप ने 18:44: 380 मिनट का समय लेकर हासिल किया। 

प्रतियोगिता में जिला साइकलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने खिलाड़ियों को खेल से भावना के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के संचालन शुरू करवाया। प्रतियोगिता में मुकाबले के दौरान संदीप श्योराण ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की।  इस मौके पर साइकिलिंग प्रशिक्षक  हैप्पी असीजा, सोमवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक जगदीप सिंह ,लविश कुमार, टिंकू सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। 

हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं : दीपेन्द्र हुड्डा

  • रेवाड़ी एम्स अभी भी कागजों से बाहर नहीं निकला, बाढ़सा एम्स-2 परिसर के 10 मंजूरशुदा संस्थान भी हुए गायब – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सवाल पर संसद में भारत सरकार ने दिया जवाब
  •        देश के कुल 22 मंजूरशुदा एम्स में से केवल 2 एम्स रेवाड़ी और दरभंगा का ही काम नहीं हो पाया – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        प्रदेश की खट्टर सरकार की तरफ से सुस्ती ही देरी का कारण है – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं– दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 19 दिसंबर। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में रेवाड़ी एम्स और बाढ़सा एम्स-2 परिसर के 10 मंजूरशुदा संस्थानों के काम का ब्योरा मांगा तो केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार के जवाब से पता चला कि रेवाड़ी एम्स अभी भी कागजों से बाहर नहीं निकला और पिछले करीब 9 साल से ब्लूप्रिन्ट, मास्टर प्लान, टेन्डर और री-टेन्डर में ही फंसा हुआ है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश भर में स्वीकृत कुल 22 मंजूरशुदा एम्स में से केवल 2 एम्स रेवाड़ी और दरभंगा का ही काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार की तरफ से सुस्ती ही देरी का प्रमुख कारण है। सरकार ने अपने जवाब में बताया कि निर्माण कार्य की शुरुआत विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जिसमें राज्य सरकार द्वारा भारग्रस्तता मुक्त भूमि का हस्तांतरण, नियामक मंजूरी और स्थल विशिष्ट मुद्दे शामिल हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वे रेवाड़ी एम्स और बाढ़सा एम्स के बचे हुए सभी 10 संस्थानों का काम पूरा कराने के लिए प्रयास करते रहेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि बाढ़सा एम्स-2 परिसर में प्रस्तावित और मंजूरशुदा राष्ट्रीय स्तर के 10 संस्थानों के बारे में भी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे ऐसा लगता है कि इन्हें भी या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया या रद्द कर दिया गया। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि बाढ़सा एम्स विस्तार परिसर में बनने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों के बारे में बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा के कहा कि बाढ़सा एम्स-2 परिसर प्रोजेक्ट उनके राजनीतिक जीवन का सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा परिसर में हजारों करोड़ की लागत से बनने वाले कई संस्थान मंजूर कराए थे, जिसमें 710 बेड वाले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा 600 बेड का नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर, 500 बेड का जनरल पर्पस हॉस्पिटल, 500 बेड का नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर, 500 बेड का नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ, 500 बेड का डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर, 200 बेड का नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स, कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर, 120 बेड का सेंटर फार ब्लड डिसार्डर, सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन, नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च प्रमुख हैं।

उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी इस परियोजना को भाजपा सरकार ने राजनैतिक प्रतिशोध के चलते हरियाणा से छीन लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह कमजोर और नकारा साबित हुई है। हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं।

देश के हर नागरिक के जीवन में होगी आर्थिक खुशहाली – ओमप्रकाश देवी नगर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  19  दिसम्बर  :

लोगो को उनके घर द्वार पर सरकार की योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ। 

बवाना के शिव मंदिर में आयोजित कार्यकर्म में शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, सरपंच निर्मल देवी सहित सभी ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोगो ने बढ़ चढ़ कर योजनाओं का लाभ उठाया।

 शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में प्रधानमंत्री के विजन को साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे वर्ष 2047 तक भारत की पहचान एक समृद्ध और विकसित देश के रूप में होगी और देश के हर नागरिक के जीवन में आर्थिक खुशहाली होगी। 

उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इनमे विशेष कर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि, बागवानी, योजनाओं की भी जानकारी सांझा की गई और फसल विविधीकरण और प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की भी लोगो ने खरीददारी की और  प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल संदेश की जमकर तारीफ की। इससे न केवल समूह की आमदनी में इजाफा हुआ बल्कि समूह की महिलाओं के उत्पाद की भी सराहना की गई जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला। इसके साथ ही सरकार के आजीविका मिशन को भी मूर्तरूप देने का कार्य किया गया। 

 यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और महिला एवम बाल विकास योजनाओं के तहत छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओ को सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के साथ युवाओं ने कई कई बार सेल्फी ली।

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन ने चंडीगढ़ के एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया को नवाजा

फ्लेवर्स आफ पंजाब सीजन 2 में मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन ने चंडीगढ़ के एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया को नवाजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 दिसम्बर  :

एसआरएस फाउंडेशन व फिक्की फ्लो पंजाब सरकार द्वारा आयोजित फ्लावर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में शहर के जाने-माने एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया को मिला सम्मान । सेलिब्रिटी शेफ़ हरपाल सोखी सहित पंजाबी फिल्म जगत से बाल मुकुंद शर्मा , सिंगर कमाल खान , एसआरएस फाउंडेशन के डायरेक्टर साजन शर्मा अनमोल कपूर समाजसेवी अनमोल क्वात्रा सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे ।

एमके भाटिया ने ईश्वर पर सोर्स फाउंडेशन का धन्यवाद किया व अपने समाज सेवा के कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।

नगर निगम द्वारा बनाए वृद्धाश्रम का 5 जनवरी को होगा उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

नगर निगम द्वारा सेक्टर-27 में 11 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सात मंजिला वृद्धाश्रम का शुभारंभ 5 जनवरी 2024 को होगा। नगर निगम में कुलभूषण गोयल के मेयर बनने के तीन वर्ष का कार्याकाल पूरा होने पर यह वृद्धाश्रम जनता को समर्पित किया जाएगा। करीब 0.888 एकड़ भूखंड पर तैयार इस वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन को रहने की सभी सुविधाएं मिलेंगी। बेसमेंट में गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा होगी। ग्राउंड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाइनिंग एरिया, रसोई घर के अलावा प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।

प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगे। इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इभी प्रकार मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गों को मिलेगी। लगभग 90 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएंगे जिसमें दंपती भी रह सकते हैं।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सात मंजिला ओल्ड एज होम में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इसमें 90 कमरे हैं। आमतौर पर बुजुर्गों को सीढ़ी चढऩे में परेशानी होती है। इसलिए ऊपरी मंजिलों में जाने के लिए चार लिफ्ट लगाई गई हैं। लिफ्ट की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। सेक्टर 15 में संचालित वृद्धाश्रम के नए भवन का निर्माण कार्य चालू होने के कारण 20 बुजुर्गों को सेक्टर-12 के कम्युनिटी सेंटर में ठहराया गया है। करीब आठ माह से बुजुर्ग यहां रह रहे हैं। इनमें 12 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में सभी सुख सुविधाएं मिल सकें।

  जब बॉलीवुड सेलेब्स आपके केक का ऑर्डर देते हैं तो बहुत अच्छा लगता है’: सेलिब्रिटी बेकरी शेफ मनीष खन्ना

  •  शेफ खन्ना ने मीडिया से बातचीत की, इस मौके पर उन्होंने अपने द्वारा स्थापित बेकरी चेन ‘ब्राउनी पॉइंट’ का एक नया आउटलेट खोलने की घोषणा की
  •  
  • खन्नाने  कहा चंडीगढ़ और पंजाब में विस्तार करना उनके लिए एक दिल को छू लेने वाली घर वापसी है 

चंडीगढ़, 19 दिसंबर 2023: “बेकरी कल्चर ट्राइसिटी और पंजाब में काफी तेजी से विकसित हुआ है और हमें डिस्ट्रिक्ट वन, सेक्टर 68, मोहाली में ‘ब्राउनी पॉइंट’ के आउटलेट के उद्घाटन की घोषणा करते हुए दिल से खुशी हो रही है।   ‘ब्राउनी पॉइंट’ बेकरी चेन को मैंने 27 साल पहले मुंबई में स्थापित किया था। माता-पिता अमृतसर से आते हैं, जो खाने-पीने के शौकीनों का शहर है, इसलिए अपनी बेकरी के साथ पंजाब आना मेरे लिए एक दिल को छू लेने वाली घर वापसी है,’’

 सेलिब्रिटी बेकरी शेफ मनीष खन्ना ने  कहा  ।

‘ब्राउनी पॉइंट’ की शुरुआत की घोषणा बेकरी चेन के संस्थापक और साझेदार शेफ मनीष खन्ना ने प्रेस क्लब, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। इस मौके पर उनके साथ ट्राइसिटी की वुमेन बेकरी विशेषज्ञ सुश्री दिलराज लूथरा भी थी, जो कि ट्राइसिटी एंटरप्राइज में साझेदार भी हैं।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ‘ब्राउनी पॉइंट’ 1997 में मुंबई में ब्राउनी और चीज़ केक पेश करने वाली पहली बेकरी थी। ‘ब्राउनी पॉइंट’ की सफलता इसके संस्थापक-प्रतिभाशाली बेकरी शेफ मनीष खन्ना की बेकिंग क्षमता में सम्माहित है, जिन्होंने इसे खूबसूरती से बेहतरीन बनाया है। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स 

ऑफ अमेरिका, मलेशिया, वियतनाम में दुनिया के कुछ बेस्ट शेफ के साथ  काम करते हुए 

, डेसर्ट की कला में बेस्ट को चुनते हुए उनको भारत में पेश किया। अमेरिका में रहते हुए, उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रीम कंपनी-नियाग्रा में रिच हैडक्वार्टर में ट्रेनिंग ली

। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो की ओनरशिप वाले रेस्तरां-ट्रिबेका ग्रिल एंड बेकरी, न्यूयॉर्क में शेफ माइक के साथ भी ट्रेनिंग ली

। शेफ मनीष द्वारा बनाई गई बेकरी प्रोडक्ट्स की विशाल वैरायटी और अद्वितीय केक रेसिपी बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के बीच हिट हो गईं।
उनके केक के शौकीन बॉलीवुड हस्तियों की जानकारी साझा करते हुए शेफ खन्ना ने कहा कि ‘‘हमने हाल ही में सनी देओल का जन्मदिन का केक बनाया है। हमने अभिनेत्री काजोल और उनके पति मशहूर अभिनेता अजय देवगन के जन्मदिन का केक भी बनाया है। हमने पूनम ढिल्लों और प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी शबाना आज़मी और जावेद साहब के लिए भी केक बनाए हैं। ये लिस्ट काफी लंबी और असीमित है। बहुत अच्छा लगता है जब बॉलीवुड सेलेब्स अपने लिए आपके केक ऑर्डर करते हैं।’’

मोहाली में ‘ब्राउनी पॉइंट’ मैन्यू में स्वादिष्ट बेकरी व्यंजनों की एक विस्तृत चेन शामिल है, जैसे-चोको वॉलनट ब्राउनी, फेरेरो ब्राउनी, किटकैट ब्राउनी आदि। इसके साथ ही अन्य आकर्षण रेड वेलवेट कपकेक, चॉकलेट कारमेल कपकेक, खजूर और अखरोट केक, हनी नट क्रंच केक, ब्लैक फॉरेस्ट केक, रेड वेलवेट केक और अन्य काफी कुछ हैं।

डेसर्ट में, आउटलेट अनूठे शानदार चॉकलेट मूस, तिरामिसु, हनी वालनट पाई और पुर्तगीज़ सॉडस्ट पुडिंग आदि भी उपलब्ध हैं। आहार के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए- मैन्यू में चॉकलेट क्विनोआ केक,  गाजर केक स्लाइस और आटा रहित एस्प्रेसो जैसे हेल्दी और टेस्टी विकल्प भी हैं।

शहर में नया आउटलेट ‘ब्राउनी पॉइंट’ का 30वां आउटलेट है, 

‘ब्राउनी पॉइंट’ 4 शहरों और दुबई में  30 स्थानों पर तेजी से लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
इस मौके पर ‘ब्राउनी पॉइंट’ के क्रिसमस स्पेशल मैन्यू को भी रिलीज किया गया जिसमें स्वादिष्ट प्लम केक और अन्य डिलाइट्स शामिल हैं।

शेफ खन्ना ने कहा कि ‘‘इस वर्ष, हम प्रत्येक वर्ष को समर्पित एक स्पेशल डेसर्ट के साथ 27 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें मेरी कई निजी पसंदीदा 

डेसर्टस शामिल हैं।  उम्मीद है कि लोग इन्हें उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इन सभी वर्षों में इन्हें तैयार करने का आनंद लिया है।’’

 हरियाणा की राजनीति में बदलाव निश्चित : कर्मवीर बुटर

  • बदलाव पदयात्रा की सफ़लता,हरियाणा की राजनीति में बदलाव का बड़ा संकेत : कर्मवीर बुटर
  • हल्का रादौर में आम आदमी पार्टी की पद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 19             दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी(आआपा) की हरियाणा बदलाव पदयात्रा आज हल्का रादौर में पहुँची। जिसमें एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने हजारों युवाओं के साथ पार्टी की बदलाव पदयात्रा का नेतृत्व कर रही प्रदेश की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बलबीर सैनी का भव्य स्वागत किया। कर्मवीर बुटर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए चित्रा सरवारा व बलबीर सैनी ने रादौर के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि रादौर में उमड़ी हजारों की भीड़ ने हरियाणा में निश्चित रूप से बदलाव पर मोहर लगाने का काम किया है। इस अवसर पर 

रादौर कर्मवीर बुटर ने बोलते हुए कहा कि बदलाव पदयात्रा में रादौर से हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा की जनता की मनोदशा भाजपा के विपरीत है और आम आदमी पार्टी को सत्ता में देखना चाहते हैं। बुटर ने बताया कि यात्रा में शामिल हुए लोगों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है जिससे यह प्रमाणित हो चुका है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है और हरियाणा की

राजनीतिक में परिवर्तन निश्चित है। बुटर ने कहा कि आज हर व्यक्ति की जुबान पर दिल्ली व पंजाब में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए गए अभुतपूर्व कार्यों की चर्चा है। आम जनता हरियाणा में भी अच्छी शिक्षा व स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर बेहतर चिकित्सा जैसी सुविधाएं चाहती है। कर्मवीर बुटर ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बदलाव यात्रा की सफलता से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और भविष्य में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और अधिक जोश व उत्साह से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हो गया है।

कार्यक्रम में परमिंदर सैणी , रोहित प्रजापति , रूक्मिणी कश्यप व डॉ तोष कुमार , कीमती लाल ,जिया लाल ,रमेश,सोहनलाल ,रवी कुमार , मुकेश कुमार ,अतुल सिंगल, कर्ण सिंह नगला ,पवन कांबोज , सुरेन्द्र ससौली ,रवी सांगीपुर , रूपेश कांबोज ,राय सिंह प्रदीप द्वारा  मुख्य भूमिका निभाई गई।

panchkula police

पंचकूला में भूमाफिया,  पी. ओ. रजनी रामपाल के खिलाफ दी शिकायत

भल्ला ने पंचकूला डीसीपी को रजनी रामपाल के खिलाफ दी रिप्रेजेंटेशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

प्रोपेर्टी के केस में चर्चित पंचकूला की भू माफिया परिवार की  पी ओ रजनी रामपाल पर सरेआम घूमने का आरोप , मंगलवार को पब्लिक विंडो पर दी शिकायत में भल्ला ने

पंचकूला पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि , जुलाई में मोहाली के एस एस पी डॉ संदीप कुमार गर्ग ने हाईकोर्ट में  एफिडेविट दिया था,  रजनी रामपाल की सभी एफआईआर का ब्यौरा दिया था व  बताया था कि रामपाल  परिवार के खिलाफ अलग अलग थानों में 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है व कइयों में रजनी रामपाल व अन्य परिवार के सदस्यों  को  पी ओ डिक्लेयर किया हुआ है । 

और तो और पंचकूला पुलिस से रजनी रामपाल के पति आनंद कुमार रामपाल के  इनामी इश्तेहार तक शहर में लगवा दिए हैं ।

लेकिन हमारी गुजारिश है कि पी ओ डिक्लेयर होने के बाद रजनी कोई भी एफआईआर कैसे दर्ज करवा सकती है और उसे क्यों न क्वेश कर दिया जाए व पंचकूला पुलिस क्यों रामपाल परिवार को अपने कब्जे में नहीं ले रही , जबकि परिवार को पंचकूला में ही कई बार घूमते हुए देखा गया है , बताया आकाश भल्ला ने ।

क्षमता संवर्धन को लेकर प्रशिक्षण शिविर में रजनी गोयल ने जागरूक किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 19             दिसम्बर  :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से रादौर ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायत के जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन  प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम स्थानीय सफल पैलेस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि  जल एवं सीवरेज समिति समुदाय को जल के विभिन्न पहलुओं जैसे जल गुणवत्ता,जल की बचत, जल प्रबंधन, पेयजल स्रोत में वृद्धि आदि पहलुओं के बारे में जागरूक करेगी. 

उन्होंने कहा कि   समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने,जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार होगा  ।  प्रयोगशाला में परीक्षण, फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग करके पेयजल स्रोतों की नियमित जल गुणवत्ता निगरानी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि पेयजल आपूर्ति की अधिकृत प्रयोगशाला से भी पानी की नियमित जांच करवाये ।                           

इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई।  गोयल ने   फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। सभी को जल संरक्षण संबंधित  पंपलेट वितरित किए गए।   इस अवसर पर सरपंचों को जल जीवन मिशन पत्रिका भेंट करके सम्मानित किया गया ।  एसडीओ रवि नायक, जूनियर इंजीनियर पवन  कुमार ने भी जल संरक्षण बारे जागरूक किया ।  रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने सभी को जल एवं सेवरज समिति के कार्यों एवं जिम्मेदारी के बारे में भी बताया । 

इस अवसर पर बप्पा, अलाहर, बरसन, , गिलोर, बरहेड़ी, बसंतपुर , भगवानगढ़, बकना  के सरपंच, पंच,आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।