Wednesday, January 22

साइबर पुलिस की टीम नें स्कूल के विधार्थियो साइबर अपराधों से बचनें हेतु दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से महिला अपराधो के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल, कालेज इत्यादि में जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत सतलूज पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में साइबर एक्सपर्ट की टीम नें स्कूल में पहुंचकर स्कूल के विधार्थियो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया । साइबर एक्सपर्ट नें सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को साइबर ठगी इत्यादि के नये नये तरीके के बारे में बताया कि कैसे साइबर अपराधी लोगो को अपनें जाल में फसांते है और हम किस प्रकार की जानकारी ना होनें के कारण हम इस जाल में फंसकर ठगी करवा बैठते है जिस से बचनें के लिए क्या क्या करना चाहिए ।

साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम जागरुक है तो हम सुरक्षित है क्योकि जानकारी ना होनें की वजह से हम साइबर ठगी का शिकार हो जाते है जिससे बचनें के कुछ गोल्डन गोल्डन आवर’ होते है जिससे हम साइबर ठगी में खोये हुए पैसे को वापिस पा सकते है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर सबंध घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर पोर्टल वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरन्त अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । आपके द्वारा इस पोर्टल जानकारी भेजनें पर पुलिस में शिकायत दर्ज के साथ साथ आपके खाते से गये साइबर अपराधी के खाते सीज हो जाते है और वह पैसा अपनें खाते से नही निकला सकते जिससे कुछ कानूनी प्रक्रिया अपनाकर वह पैसे वापिस आपके खाते में आ जाते है ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आएं, ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें, क्योकि सोशल मीडिया इत्यादि पर साइबर अपराध फर्जी लुभावनें विज्ञापन डालते है जो किसी भी बहकावें में आनें से बचें । इसके अलावा जागरुक करते हुए बताया कि साइबर अपराधी नये नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया फेसबुक, इन्साग्राम के माध्यम से आपका फर्जी अकांउट बनाकर रु ब रु आपकी पिक्चर लगाकर आपके दोस्तो को रिक्वेस्ट भेजकर घर के किसी सदस्य को बीमार बताया पैसो की डिमांड करते है या आपके किसी रिश्तेदार विदेश में किसी केस में फंसानें का झाँसा देकर केस को रफा दफा करनें के लिए पैसो की डिमांड करते है इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति पर फोन पर विश्वास ना करें ।