हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याएं

  • अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए किया समाधान
  • गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियों की शिकायत पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को सरकारी जमीन खाली करवाने के दिए निर्देश, बोले पंचकूला में अवैध अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाशत
  • गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक किया भेंट

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02नवम्बर  :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एचएसवीपी फिल्ड हाॅस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही समाधान किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता दरबार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान हो।

गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियां  की शिकायत पर श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इन अवैध झुग्गियों को जल्द से जल्द हटवाने और प्राधिकरण की भूमि को खाली करवाने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों द्वारा महेशपुर में पाॅजैशन लेने के बावजूद भी लगभग 150 नई अवैध झुग्गियां डाली हुई है। उन्होंने संपदा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त पुलिस बल के साथ एक अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन अवैध झुग्गियों को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

सकेतड़ी के एक बुजुर्ग दंपति ने श्री गुप्ता से गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने मकान की वसीयत अपने पोते के नाम करवाई थी परंतु अब उनके पोते द्वारा ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस उम्र में अब उनके पास रहने का और कोई ठिकाना नहीं है । शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने दूरभाष पर एसडीएम पंचकूला को मामले की जांच करने और सीनियर सीटिजन एक्ट के तहत बुजुर्ग दंपति के रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और पोते के खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में कालका की एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला भी समाने आया। लड़की के पिता ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि उनकी बेटी के साथ आरोपी वकील ने जबदस्ती की और उसे बहला फुसलाकर उनके (पिता) के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया। इस पर श्री गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को फोन पर आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में सभी सबूत शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए है।

सेक्टर-4 निवासी ऋषि ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि सेक्टर-4 मार्केंट में बना शौचालय बुरी हालत में है। इससे पूर्व भी शौचालय की हालत को लेकर शिकायत की गई थी परंतु नगर निगम द्वारा शौचालय के बाहर का कार्य किया गया जबकि शौचालय के अंदर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। श्री गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर निर्देश दिए कि शौचालय के शेष कार्य को 7 दिन के अंदर पूरा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांव जलौली में सामुदायिक केंद्र की चार दीवारी के कार्य शीघ्रताशिघ्र पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहां कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है पंरतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार दीवारी का कार्य काफी समय से लंबित है। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की पिछली बैठक में 7 नए सामुदायिक केंद्र स्वीकृत किये गये है, जिनके लिए साॅयल टेस्टिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि एजेंसी को निर्देशित कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि इन सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके।

जनता दरबार में शिकायतकर्ता ने श्री गुप्ता को बताया कि रायपुररानी में उनके खेत में अवैध माईनिंग की गई है, जिससे उनके खेत को भारी नुकसान हुआ है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

सेक्टर-27 के वरिष्ठ नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और सेक्टर में मंदिर निर्माण के लिए प्लाॅट उपलब्ध करवाने की मांग की। श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर साहनुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक प्रोत्साहन के रूप भेंट किया। फाउंडेशन की ओर से श्री मनीष ने चैक स्वीकार किया।

इस मौके पर पार्षद हरेंद्र मलिक और मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh, successfully organized special lectures on “open data activities and role of library” under the Alumni Connect Series’. The chairperson of the department welcomed the resource person and participants. Prof. Manoj K Joshi from the Department of Library and Information Science, Kurukshetra University, Kurukshetra, was the resource person. Mr. Mukul Pandey, Research Scholar of the department, introduced the resource person and theme of the lecture.

Prof. Manoj K Joshi given insight about open data activities. In his lecture, he discussed various aspects of open data, like open data licenses and the open data policy of India. He also discussed various open data sources, such as the Global Data Index and the Government of India’s Open Data Portal. Prof. Manoj K Joshi has taken the interactive question answer session at the end to solve the participants questions.

Today’s lecture was attended by about 70 participants. Rajan Sharma, Research Scholar of department, presented a vote of thanks.

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Panjab University is organizing a two-days workshop on “INDIAN BUILDING INFORMATION SECURITY TO PREVENT THEFT OF BIOTECHNOLOGY EXPERTISE AND ASSETS” from Nov.3-4, in collaboration with US Department of State’s Biosecurity Engagement Program (BEP) and  Sandia National Laboratories (SNL)/ Global Chemical  and Biological Security (GCBS) Group, USA.

The workshop is an initiative to spread awareness among scientists and researchers so as to protect their IP, biotech assets, products and data from cyber espionage and theft. Various academic institutes, pharma, vaccine and biotech sectors are vulnerable to cyber attacks. Recent such cyber attacks (ransomware and data encryption) on ICMR, AIIMS and PGIMER healthcare data and CoWIN data are the awakening calls for Govt. of India to make stringent cyber security legislation, develop impenetrable cyber security infrastructure, collaborate with genuine private players and spread awareness, starting from school and higher education curricula.

The coordinators of this workshop – Prof. Prince Sharma (Microbiology) and Prof.NeenaCapalash (Biotechnology) – have been organizing several workshops on Biosafety and Biosecurity since 2014, in collaboration with SNL and BEP. This workshop will be the first of its kind attempt to make scientists aware and help them develop cyber security programs for protecting their biotech IP, data  and products. About 20 scientists/researchers from PU and colleges in Chandigarh will participate in-person and about 125 from various parts of India will join online in this hybrid mode workshop.

Dr. Cecelia Williams from SNL, USA will talk about the risk emerging technologies pose in cyber terrorism. Dr. Corey Hudson will discuss about Emerging Biotech and Genomics Vulnerabilities. Dr. Minh Ly (James Martin Center for Nonproliferation Studies. Middlebury Institute for International Studies)will talk on Indian Innovations Security Risks. Prof. Prince Sharma (PU) will talk about Strengthening National Cyber Security System to Prevent Cyber Threats in Vaccine Sector.

राशिफल, 02 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 नवम्बर 2023:

aries
मेष/aries

02 नवम्बर 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 नवम्बर 2023 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

02 नवम्बर 2023 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 नवम्बर 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 नवम्बर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 नवम्बर 2023 :

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 नवम्बर 2023 :

उदास और अवसादग्रस्त न हों। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 नवम्बर 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 नवम्बर 2023 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 नवम्बर 2023 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 नवम्बर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 नवम्बर 2023 :

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 02 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 नवम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी 

रात्रि कालः 09.53 तक, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा अरूणोदय काल 05.57 तक है, 

योगः शिव दोपहर काल 01.13 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.38, सूर्यास्तः 05.32 बजे।

Police Files, Panchkula – 01 November, 2023

नशा तस्करो पर सख्त एक्शन, हेरोइन तस्करी में महिला सहित 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के नशे के रोकथाम हेतु नशे की लत में पीडितो का इलाज नशा मुक्ति केन्द्र से करवाया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है जो व्यक्ति नशे की काली कमाई से अवैध संपति बनाई है या उस अवैध संपति का इस्तेमाल करके नशा की सप्पलाई कर रही है इस कार्रवाई में पुलिस की दो व्यक्ति की संपति को नष्ट किया है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्ति के साथ पुछताछ कर रही है जो पहले नशीले पदार्थ के साथ पकडे गये उन व्यक्तियों को कडे शब्दो में कहा जा रहा है या इस क्षेत्र को छोड दो या नशा बेचना छोड दो इसी कार्रवाई में पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के नेतृत्व में जिला पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. राजेश कुमार व उसकी टीम नें नशील पदार्थ हेरोइन की तस्करी में महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शमा वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला  तथा गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला के रुप में हुई ।

घटना-1 जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 16.04.2023 को खडक मगोंली की तरफ नदी के पास के एक महिला आरोपी रजनी पुत्री दर्शन लाल वासी खडक मगोंली को अवैध नशीला पदार्थ 6.15 ग्राम हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार किया गया था महिला आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत भेजा गया था जिस मामलें अन्य सलिप्त अन्य महिला आरोपी शमा वासी खडक मगोंली का खुलासा हुआ था जो महिला करीब 6 महीने से फरार चल रही थी जिस महिला आरोपी को पुलिस एंटी नारकोटिक्स की टीम नें पटियाला से कल गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

घटना-2 इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 29.10.2023 को दबिश करते हुए खडक मगोली से नशीला पदार्थ हेरोइन तस्कर गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला को नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

कांग्रेसी नेताओं ने पंजाब विधान सभा में व्हाइट पेपर लाकर एस. वाई. एल. नहर का गुणगान किया था : मुख्यमंत्री

  • सतलुज-यमुना लिंक नहर पंजाब की लीडरशिप द्वारा अपने ही राज्य और लोगों के विरुद्ध फ़रेब, गद्दारी और गुनाहों भरी गाथा
  • बादल और बरनाला ने गर्मजोशी के साथ एस. वाई. एल. के प्रोजेक्ट की योजना बनायी और पूरे उत्साह के साथ प्रोजेक्ट लागू करने की कोशिश भी की
  • राज्य के विरुद्ध घिनौना मंसूबा रचने के लिए राजनैतिक नेताओं ने पार्टी स्तर से ऊपर उठ कर आपस में सांठगांठ की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01नवम्बर  :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि कांग्रेस लीडरशिप ने बेझिझक होकर ’80के दशक में पंजाब विधान सभा के सदन में व्हाइट पेपर लाकर सतलुज- यमुना लिंक ( एस. वाई. एल.) नहर के हक में कसीदे पढ़े थे। 

आज यहाँ ‘ मैं पंजाब बोलदा हां’ बहस के दौरान इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, “ सतलुज यमुना लिंक नहर पंजाब के राजनैतिक नेताओं की तरफ से अपने ही राज्य और लोगों के साथ किये फ़रेब, गद्दारी और गुनाह की दर्द भरी गाथा है। “ उन्होंने कहा कि राज्यों के दरमियान पानियों के मसले हल करने के लिए देश भर में एकमात्र-‘ अंतर- राज्यीय दरियाई पानी विवाद एक्ट- 1956’ लागू है परन्तु सिर्फ़ पंजाब ही ऐसा राज्य है जहाँ ‘पंजाब पुनर्गठन एक्ट- 1966’ में पंजाब और हरियाणा के दरमियान पानी के वितरण के लिए अलग व्यवस्था की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा ही भेदभाव किया है परन्तु पंजाब के नेताओं ने इस विश्वासघात वाले कदम को सही ठहराने के लिए व्हाइट पेपर लाये जोकि शर्मनाक बात है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘पंजाब पुनर्गठन एक्ट- 1966’ के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के दरमियान सभी संसाधनों के वितरण 60ः40 के अनुपात मुताबिक हुई थी परन्तु समकालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 24 मार्च, 1976 को नोटिफिकेशन जारी करके धक्केशाही के साथ पंजाब और हरियाणा के दरमियान रावी- ब्यास पानियों के वितरण 50ः 50 के अनुपात के साथ कर दिया जो सीधे तौर पर पंजाब के हितों के खि़लाफ़ था। उन्होंने कहा कि उस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ज्ञानी जेल सिंह ने पंजाब के हितों को अनदेखा किया और केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह भूमिका निभाई। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यहाँ ही बस नहीं, बल्कि 16 नवंबर, 1976 को उन्होंने एक करोड़ रुपए का चैक प्राप्त किया और एस. वाई. एल. के निर्माण में तेज़ी लाई। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साल 1977 में सत्ता संभालने के बाद प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा को एस. वाई. एल. के द्वारा पानी देने के काम को एक बार भी नहीं रोका। उन्होंने बताया कि बादल ने 4 जुलाई, 1978 को पत्र नंबर 23617 के द्वारा एस. वाई. एल. के निर्माण के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ रुपए की माँग की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 1979 को समकालीन अकाली सरकार ने एस. वाई. एल. नहर के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार से 1.5 करोड़ की राशि प्राप्त की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल ने एमरजैंसी क्लॉज लागू करके बहुत थोड़े समय में एस. वाई. एल. नहर के निर्माण के लिए अपेक्षित ज़मीन अधिग्रहित की। उन्होंने कहा कि अकाली दल की हरियाणा सरकार के साथ सांझ इस तथ्य से स्पष्ट हो जाती है कि हरियाणा विधान सभा के सत्र ( 1 मार्च, 1978 से 7 मार्च, 1978 तक) के दौरान हरियाणा के समकालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल ने कहा, “बादल के साथ मेरे निजी रिश्तों के कारण पंजाब सरकार ने एस. वाई. एल. नहर के लिए धारा- 4 और धारा- 17 ( एमरजैंसी क्लॉज) के अंतर्गत ज़मीन अधिग्रहित की और पंजाब सरकार इस कार्य के लिए अपने तरफ से पूरी ताकत लगा रही है।“ भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे इन नेताओं की तरफ से राज्य को अपने पानियों से खाली करने की आपसी सांठगांठ का पता लगता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहानी यहाँ ही ख़त्म नहीं हुई क्योंकि साल 1998 में जब प्रकाश सिंह बादल एक बार फिर मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भाखड़ा मैन लाईन के किनारों को लगभग एक फुट ऊँचा कर दिया जिससे हरियाणा को और पानी दिया जा सके और इस मंतव्य के लिए हरियाणा से 45 करोड़ रुपए भी हासिल किये। उन्होंने कहा कि बादल ने ‘बालासर नहर के निर्माण’ के लिए पंजाब के साथ धोखा किया। बालासर नहर बादल के फार्म हाऊस तक बनाई गई जो कि हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ की गद्दारी के एवज़ में बादल को सौग़ात दी थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन कदमों के द्वारा बादल ने अपने निजी हितों के लिए हरियाणा को पानी दिया और हरियाणा ने तोहफ़े के तौर पर फार्म के लिए नहर बना कर दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इस बात से स्पष्ट है कि अकाली सरकार ने पंजाब के लोगों के हितों के साथ धोखा करके लोगों की अपेक्षा अपने निजी हितों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानियों के वितरण के बारे 31 दिसंबर, 1981 को तब के मुख्यमंत्री दरबारा सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच श्रीमती इंदिरा गांधी की हाज़िरी में समझौता हुआ था क्योंकि उस समय केंद्र और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उस समय के कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के नाजायज आदेश पर पंजाब के हितों को नजरअन्दाज किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते अनुसार रावी- ब्यास का 75 फीसद पानी ग़ैर- रिपेरियन राज्यों हरियाणा और राजस्थान को दिया गया और किसानों के सख़्त विरोध के बावजूद श्रीमती इंदिरा गांधी और कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 08 अप्रैल, 1982 को चौधरी बलराम जाखड़ की हाज़िरी में चाँदी की कस्सी के साथ कट(खोदने) लगाने की रस्म अदा करके एस. वाई. एल. के निर्माण का आधार बांधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान भी शिरोमणि अकाली दल ने 24 जुलाई, 1985 को श्री राजीव गांधी और अकाली नेता संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल के दरमियान राजीव- लोंगोवाल समझौते पर दस्तखत किये थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसने भी एस. वाई. एल. नहर के निर्माण को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल ने अपने इस कारनामे के द्वारा यह पक्का कर दिया कि पंजाब को भविष्य में दरियाई पानियों पर उसका हक न मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला ने अपने कार्यकाल ( 1985 से 1987) के दौरान न सिर्फ़ एस. वाई. एल. के लम्बित निर्माण को यकीनी बनाया, बल्कि इस समय के दौरान नहर के निर्माण का ज़्यादातर काम मुकम्मल भी हुआ। 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लिए ज़मीन अधिग्रहित करके एस. वाई. एल. के निर्माण का आधार बांधने का श्रेय प्रकाश सिंह बादल को जाता है जबकि अकाली मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला ने नहर के निर्माण का काम मुकम्मल करवाया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 में प्रकाश सिंह बादल ने ऐलान किया था कि अकाली सरकार के सत्ता में आने पर 2004 के एक्ट की धारा 5 को हटा दिया जायेगा परन्तु एक दशक सत्ता में रहने के बावजूद बादल सरकार ने इस संबंधी कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि एस. वाई. एल. के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के खि़लाफ़ साल 2002, 2004 और 2016 में तीन विरोधी फ़ैसले हुए। 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इनमें से दो फ़ैसले तो शिरोमणि अकाली दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान आए थे परन्तु वकीलों पर अंधाधुन्ध पैसा ख़र्च करने के बावजूद उन्होंने इन फ़ैसलों की उचित ढंग के साथ पैरवी नहीं की। 

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए कोई अतिरिक्त पानी नहीं है, इसलिए सतलुज यमुना लिंक (एस. वाई. एल.) नहर की बजाय अब इस प्रोजैक्ट को यमुना सतलुज लिंक ( वाई. एस. एल.) के तौर पर विचारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतलुज दरिया पहले ही सूख चुका है और इसमें से पानी की एक बूँद भी किसी अन्य राज्य को देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसके उलट गंगा और यमुना का पानी सतलुज दरिया के द्वारा पंजाब को सप्लाई किया जाना चाहिए और वह यह मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष भी उठा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब के पास पानी की कम उपलब्धता के मुद्दे को ज़ोरदार ढंग के साथ पेश किया है और यह सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि अकाली दल पिछले 30 सालों से पंजाब के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहा है और अब भी इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह भी कर रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के वकीलों ने नहर मुकम्मल होने सम्बन्धी कहीं भी कोई ज़िक्र नहीं किया। 

37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स देंगे चुनौती 

ऐशियन चैंपियनशिप से लौटे शूटर भी लेंगे हिस्सा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 नवम्बर  :

गोआ में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स का अलग-अलग इंवेंट्स के लिए सलेक्शन हुआ है। चयनित सभी शूटर्स को चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा बुधवार को स्पोर्ट्स किट दी गई। इस किट में ट्रैकसूट, ब्लेजर, शूज और ट्राली शामिल हैं। 

हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप से लौटे भारतीय शूटर देवांश वशिष्ठ समेत बाबूराम और संयम भी 37वीं नेशनल गेम्स में चुनौती बनेंगे। देवांश वशिष्ठ  25 मीटर रैपिड फायर, बाबूराम और संयम 10-10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगे। इनके अलावा शूटर तन्वी सोनकर 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, उदय प्रताप ट्रैप, हर्ष सिंगला, माहित संधू और दानिश बेदी 10 मीटर राइफल में हिस्सा लेंगे। शूटर्स के साथ उनके कोच विकास प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के फैसले के अनुसार 37वें नेशनल खेल गोआ के पणजी, मडगांव और वास्को डी गामा समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। 

हरियाणा की जनता की सेवा करना व उन्हें तीव्र गति से न्याय दिलवाना मेरा मुख्य उद्देश्य: अनिल विज 

  • प्रमोद वालिया व वीरेश शांडिल्य, हेमंत वालिया ,गिरधारी लाल सहित सैंकड़ो ने किया कालका चोंक पर गृह मंत्री का जोरदार स्वागत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 01 नवम्बर  :

जब तक शरीर मे अंतिम सांस व खून की अंतिम बून्द दौड़ती रहेगी अम्बाला व समस्त हरियाणा वासियो की सेवा करता रहूंगा और प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता को तीव्र गति से दिलवाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उपरोक्त शब्द हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कालका चोंक पर हेमंत साड़ी एव लाइफस्टाइल स्टोर के उद्धघाटन के मौके पर शहर वासियों के बीच कहे। अम्बाला सिटी आगमन पर हेमंत साड़ी के प्रमोद वालिया व हेमंत सहित विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, समाज सेवी गिरधारी लाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, रतन लाल अग्रवाल, पंजाबी समाज के नेता एडवोकेट संदीप सचेदवा, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कुरुक्षेत्र से भद्रकाली मंदिर प्रमुख सतपाल महाराज, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल, पार्षद यतिन बंसल, एडवोकेट शिवम सचदेवा, दिनेश ग्रोवर, मोहिंदर कुमार सहित सैंकड़ो शहरवासियों, व्यापारियों व बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की गरिमामय मौजूदगी में प्रमोद वालिया को माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह भेंट किया व अनिल विज को हरियाणा की जनता की आवाज बताया और कहा कि हरियाणा में बीजेपी के पास अनिल विज जैसा कोई दूसरा नही है। वीरेश शांडिल्य ने कहा 1947 को देश आजाद हुआ था देश या प्रदेश में आज तक कोई ऐसा ग्रह मंत्री नही जिसने जनता के अधिकारों का हनन करने व जनता को जस्टिस न देने वाले 372 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सस्पेंड कर दिया इस पर शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त अनिल विज को साधुवाद देती है। 

वही अनिल विज ने प्रमोद वालिया, हेमंत वालिया व समस्त परिवार को नया स्टोर खोलने की बधाई दी और कहा कि वो हमेशा अम्बाला की जनता की एक आवाज पर उनके सुख दुख में खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में अनिल विज के साथ फोटो खिंचवाने वालो की होड़ लग गई थी। इस मौके पर संजीव वालिया भी अनिल विज के साथ मौजूद रहे।

सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है जन आक्रोश – भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

  •         हुड्डा ने रादौर हलके में विशाल जन आक्रोश रैली कर प्रदेश में बदलाव का बिगुल फूंका, प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों का करेंगे दौरा
  •         हमारी सरकार आने पर गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे- हुड्डा
  •         गरीब विरोधी BJP-JJP सरकार ने 9 साल में भ्रष्टाचार का बोलबाला कर दिया, इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है – उदयभान
  •         आज जन आक्रोश रैली है लेकिन अगले साल हरियाणा दिवस पर विजय रैली करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 नवम्बर  :

हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जन आक्रोश प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है। हुड्डा ने हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य की स्थापना के 57 साल पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने आज रादौर हलके में विशाल जन आक्रोश रैली कर प्रदेश में बदलाव का बिगुल फूंक दिया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों का दौरा करेंगे। जन आक्रोश रैली में आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम स्थल पर कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची और आस पास की सारी सड़कें जाम हो चुकी थी। जितने लोग पंडाल में मौजूद थे उसके ज्याद लोग पंडाल के बाहर सड़कों पर मौजूद रहे। सुबह से ही लोग ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। भारी भीड़ से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज इस जनसमुद्र के जोश और समर्थन को देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में बदलाव तय है इसे कोई रोक नहीं सकता। लोग बीजेपी-जेजेपी सरकार से ऊब चुके हैं। आज रादौर से जनता का संदेश पूरे हरियाणा में जाएगा, लोगों ने 2024 में कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है।

अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे इस बात की टीस है कि 2014 से पहले तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में, कानून-व्यवस्था में नंबर 1 था, किसान, गरीब, व्यापारी हर वर्ग खुशहाल था। वो हरियाणा आज विकास दर में 17वें नंबर पर और बेरोजगारी, अपराध और नशाखोरी में अव्वल स्थान पर पहुंच गया। आज अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं तो दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। 9 साल में हरियाणा कहां से कहां पहुंच गया। इस सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किये 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, किसान को एमएसपी, उनकी दोगुनी आमदनी, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, गन्ने का बढ़िया भाव जैसे वायदे किये गये। लेकिन, 9 साल बाद हर व्यक्ति खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

गन्ना किसानों की समस्याओं को बताते हुए हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने 2005 से 2014 के बीच गन्ने का भाव 117 से बढ़ाकर 310 तक पहुंचाया। इस बार हमारी सरकार आने पर गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। मौजूदा सरकार गन्ने का भाव बढ़ाने के नाम पर कभी 5 रुपये तो कभी 10 रुपये बढ़ाती है। उन्होंने मांग करी कि जब बाजार में चीनी इतनी महंगी है तो सरकार गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये / क्विंटल क्यों नहीं दे रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसान को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की बात पार्टी के रायपुर महाधिवेशन में कही है। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन देश में सबसे ज्यादा ₹6000 रुपये करेंगे। राजस्थान की तर्ज पर ₹500 रुपये में गैस सिलेंडर, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देंगे।

इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा कभी पंजाब का पिछड़ा इलाका माना जाता था वो हरियाणा पंजाब से भी आगे पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान केंद्र और प्रदेश की कांग्रेस सरकारों का रहा है। हुड्डा सरकार के समय 4 बिजली के कारखाने, मेट्रो का जाल बिछाया, 16 यूनिवर्सिटी मंजूर हुई, मेडिकल कॉलेज बनाए। हुड्डा सरकार के समय हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था में नंबर 1 पर था। बेरोजगारी सबसे कम थी और रोजगार देने में सबसे आगे होता था। 9 साल में भाजपा-जजपा ने भ्रष्टाचार का बोलबाला कर दिया। इस सरकार ने 2014 तक 70 हजार करोड़ रुपये के कर्जे को बढ़ाकर 4 लाख करोड़ से ज्यादा पर पहुंचा दिया। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी। परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर 9 लाख 60 हजार परिवारों के राशन कार्ड छीन लिये करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी गयी।

उन्होंने भाजपा के झूठे वायदों की लम्बी फेहरिस्त गिनाते हुए बताया कि भाजपा 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत देने की बात करती थी। हरियाणा में केंद्र द्वारा 138200 मकान मंजूर किये गये थे और 495 करोड़ की किश्त भी केंद्र से हरियाणा को मिल गयी थी लेकिन इस स्कीम को भी हरियाणा सरकार ने सरेंडर कर दिया। ये पूरी तरह गरीब विरोधी सरकार है। इस सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य का बंटाधार कर दिया। 4800 सरकारी स्कूल मर्ज करने पड़े, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। इन स्कूलों में गरीबों, वंचितों के बच्चे पढ़ते हैं। इस सरकार ने षड्यंत्र के तहत अध्यापकों के हजारों पद खाली रखे हुए हैं। इस सरकार ने हुड्डा सरकार के समय मेडिकल की 40 हजार रुपये की फीस को 10 लाख रुपये सालाना बढ़ाकर गरीब के बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को ही तोड़ दिया।

रैली को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज जन आक्रोश रैली हो रही है, लेकिन अगले साल हरियाणा दिवस पर विजय रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता का समय निकाल दिया जाए इस सरकार के पास केवल करीब 7 महीने का समय बचा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार में हरियाणा की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया कोई नशे की तरफ, कोई अपराध की तरफ तो कोई अपना घर-बार बेचकर विदेश की तरफ जाने को मजबूर है। महंगाई आसमान छू रही है लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। सबसे ज्यादा वैट, सबसे महंगी बिजली और सबसे कम राहत हरियाणा में है। इस सरकार में अहंकार सातवें आसमान पर है। किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी, आंगनवाड़ी आशा वर्कर, सरपंच और खिलाड़ी न्याय मांगे तो लाठीचार्ज किया जाता है। मुख्यमंत्री जहां जाते हैं खुले आम जनता का अपमान करते हैं। भाजपा-जजपा ने हरियाणा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है।

उन्होंने हरियाणा दिवस पर संकल्प दिलाया कि हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां सबसे ज्यादा रोजगार का सृजन हो। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां किसान पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां देश में किसान का सबसे ज्यादा मान-सम्मान हो। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां गरीब को सबसे ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़े बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां गरीब कल्याण के लिये सबसे ज्यादा फैसले लिये जाएं। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां हमारे खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा अपमान हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम हो। हरियाणा दोबारा से ऐसा प्रदेश बने जहां सबसे ज्यादा गन्ने का भाव, सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन, सबसे ज्यादा विकास दर हो। आपस का भाईचारा दोबारा से देश में सबसे ज्यादा मजबूत हो। दोबारा से विश्वस्तरीय विकास और खुशहाली हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब प्रदेश के लोगों को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा दोबारा से विकास और खुशहाली के रास्ते पर आयेगा। रादौर की इस जन आक्रोश रैली में सरकार के खिलाफ लोगों के आक्रोश ने स्पष्ट कर दिया है कि BJP-JJPसरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब ये सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गई है।

कार्यक्रम का आयोजन विधायक बीएल सैनी ने किया था। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर, दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी फ्रन्टल संगठनों के नेता, भारी तादाद में कार्यकर्ता और स्थानीय मौजूद रहे। आज जन आक्रोश रैली के दौरान पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के भाई गुरबाज सिंह संधु पहलवान अपने सैकड़ों साथियो के साथ INLD छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।