पी.एस.आई.ई.सी. में मोबाईल फोन भ्रष्टाचार मामला 

  • आखिर किस आई.ए.एस अधिकारी के साथ जुड़े हैं पी.एस.आई.ई.सी. के प्राईवेट सैक्रेटरी के तार ?
  • प्राईवेट सैक्रेटरी ने किस अधिकारी के नाम पर मांगा था डी.जी.एम. से डेढ़ लाख रुपये वाला मोबाईल फोन
  • पी.एस.आई.ई.सी. स्टाफ एसोसिएशन ने कर दिया राज्य स्तरीय रैली करने का एलान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम (पीएसआईईसी) में प्रबंध निदेशक के प्राईवेट सैक्रेटरी मनोहर डबराल द्वारा एक आई.एस.एस. अधिकारी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की कीमत वाला मोबाईल फोन मांगने का मामला तूल पकड़ चुका है। निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार के तार मुख्य मंत्री पंजाब के आफिस में तैनात एक आई.ए.एस. अधिकारी से जुड़े होने के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय विजीलेंस जांच करवाने की मांग की है।

आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पी.एस.आई.ई.सी. कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में तारा सिंह, दीप राम, बलवंत सिंह आदि ने कहा कि बेलदार से भर्ती हो कर प्राईवेट सैक्रेटरी पद तक पहुंचे मनोहर डबराल को निगम के एक अधिकारी की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है। शिकायत में डबराल पर आरोप है कि वह शिकायतकता डी.जी.एम. को दूसरे आफिस का चार्ज दिलवाने के इवज में मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के कार्यालय में तैनात आई.ए.एस. के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत का मोबाईल फोन मांग रहा था।

उन्होंने कहा कि मनोहर डबराल को सिर्फ सस्पेंड करने से इस भ्रष्टाचार की जड़ खत्म नहीं होगी, बल्कि मामले की जड़ तक जांच होना जरूरी है ताकि जिस आई.ए.एस. ने डेढ़ लाख रुपये वाला मोबाईल फोन मांगा है, उस अधिकारी को भी सलाखों के पीछे भेजना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि यहां सवाल सिर्फ मोबाइल फोन मांगने का नहीं है, बल्कि लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार की शृंखला को जोडऩे का भी सवाल है। सच तो यह है कि अगर वह आई.ए.एस. यदि अधिकारी से पूछताछ करके जांच नहीं की गई तो वह अपने पद पर रहते हुए इस प्राईवेट सैक्रेटरी को बचाने का पूरा प्रयास करता रहेगा।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, आई.ए.एस. अधिकारी पहले तो आउटसोर्सिंग के जरिए अपने विभाग में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करते हैं और फिर उनसे अपने घरों में काम करवाकर धीरे-धीरे उसी विभाग में पक्की नौकरी पर लगा देते हैं। फिर ऐसे कर्मचारी अपने आकाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सीधे असीधे रूप से रिश्वतखोरी करते रहते हैं।

उन्होंने मांग की कि पी.एस.आई.ई.सी में एम.डी. कार्यालय द्वारा मनोरंजन पर किये गये खर्च एवं वाहनों के दुरुपयोग की भी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये ताकि सरकारी खजाने की लूट का भी अनुमान लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि कुछ बड़े भ्रष्टाचारी अधिकारियों की वजह से निगम बर्बादी के कगार पर है। नियमित भर्ती की फाईल पिछले तीन साल से सरकार के पास लंबित है। नौकरशाह और राजनेता अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और आउटसोर्सिंग के आधार पर अपने करीबियों की भर्ती कर रहे हैं।

पी.एस.आई.ई.सी. स्टाफ एसोसिएशन के उक्त नेताओं ने कहा कि एसोसिएशन सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय निगम बचाव रैली भी करेंगे

रयान इंटरनेशनल स्कूल में मिनीथान आयोजित

  • 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने लिया भाग 
  • टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने अपने नाम की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

रेयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने आज रेयान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तहत स्कूल के आसपास अपना 24वां मिनीथॉन आयोजित किया। मिनीथान को 

चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी राम गोपाल ने झंडी दिखा कर फ्लैग ऑफ किया। इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी और पंजाब क्षेत्र के 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने भाग लिया। मिनीथान की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने जीती। जबकि दूसरे स्थान  पर अक्सिप्स सेक्टर 65 और तीसरे स्थान पर  गवर्नमेंट  हाई स्कूल सेक्टर 54, चंडीगढ़ रहे। चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद और अन्य ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और खेलों में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। 

 अरुण सूद ने कहा कि मौजूदा समय मे बच्चे और युवा खेलों में रुचि दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और देश, अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। 

स्कूल प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम रयान इंटरनेशनल के आदरणीय अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो के “स्पोर्ट्स” के प्रति दृष्टिकोण के अनुरूप तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एक वार्षिक विशेषता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्पोर्ट्स और फिटनेस के प्रति जागरूक करने की दिशा में उनके स्कूल की तरफ से यह प्रयास किये जाते हैं, ताकि बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। 

मिनीथान में विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्नलिखित हैं:

लड़के

लड़कियाँ

अंडर 12

  • कृष (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 12
  • राधिक (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • प्रिंसपाल सिंह (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • शिवांशी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • आधार ठाकुर (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • ओजस्विनी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 18
  • अनंतबीर सिंह (रयान इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला)
  • अंडर 18
  • कोमल कादियान (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)

जनभागीदारी लोकतंत्र की आधारशिला,भाजपा के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरी है : बंतो कटारिया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 नवम्बर  :

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बन्तो कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मानना है कि हमारी ताकत जनता की ताकत में है और हमारी ताकत हमारे देश के प्रत्येक नागरिक में निहित है,बन्तो कटारिया ने कहा की जन-भागीदारी की अवधारणा का अर्थ है, नीतियों के कार्यान्वयन में जनता की सामूहिक भूमिका। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की नीतियों को लागू करने का केंद्रीय पहलू जनशक्ति का समुचित और बेहतर उपयोग करना रहा है,बन्तो कटारिया ने कुरुक्षेत्र से लोक सभा सांसद नायब सिंह सैनी जी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करी । उन्होंने कहा की भाजपा हाई कमान ने सांसद नायब सिंह सैनी जी के कार्य कुशलता और मेहनत को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा हैं ।

बन्तो कटारिया ने कहा की सभी क्षेत्रों में चल रहे जन संवाद की सतत प्रक्रिया के बिना जन-भागीदारी अधूरी है। वास्तविक सहभागी शासन, जमीनी हकीकत को समझने के लिए जनता के साथ नियमित संवाद करने की प्रक्रिया पर आधारित है, विभिन्न माध्यमों से सरकार ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए जनता और सरकार के बीच इस संवाद को निरंतर बनाए रखने का व्यापक ध्यान रखा है। इसका एक सटीक उदाहरण पीएम फसल बीमा योजना है, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया ने कहा की जनता को अपने लक्ष्य तक ले जाने के प्रयास में पीएम मोदी निर्विवाद रूप से सफल रहे हैं। लोक-कल्याणकारी विजन पर आधारित उनके प्रत्येक आह्वान को देश ने हाथों-हाथ लिया है,आम लोगों के जीवन को सहज व सरल बनाने के उनके चिंतन में संपूर्ण देश स्वतः स्फूर्त रूप से जुड़ जाता है।केवल 60 महीनों में 11 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण के साथ एक जन आंदोलन, जो अब देश में एक लाख से भी अधिक खुले में शौच मुक्त गांवों में परिणत हो चुका है, एक ऐसा कारनामा है, जिसने दुनिया को चकित कर दिया।बन्तो कटारिया ने कहा की एक दूसरा उदाहरण जल-जीवन मिशन का हम ले सकते हैं, जिसने अब तक गांवों में 10 करोड़ से अधिक घरों में नल जल कनेक्शन सुनिश्चित किए है

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,नीरज गुप्ता, सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह साथ रहे।

महेंद्र भगेट  जैसलमेर के सह प्रभारी नियुक्त

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 04 नवम्बर  :

अखिल भारतीय असंगठित मजदूर एव कर्मचारी कांग्रेस द्वारा कांग्रेस को राजस्थान , छतीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए अपने वरिष्ठ नेताओ व  कार्यकर्ताओं को कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी व सह प्रभारी तैनात करने की लिस्ट जारी की है l उक्त लिस्ट आखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खरगे को भी भेजी है l सोलन जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह भगैट को राजस्थान में जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र  का सह प्रभारी नियुक्त किया जिसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय   असंगठित  मजदूर एवं   कर्मचारी  कांग्रेस    के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा की उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे उस पर पूरा खरा उतरने की पूरी तरह से तैयार है जैसलमेर में इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी  और एक बार फिर राजस्थान चुनावों में कांग्रेस को फिर सतासीन किया जा सके l

rashifal

राशिफल, 04 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

04 नवम्बर 2023 :

तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 नवम्बर 2023 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 नवम्बर 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 नवम्बर 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 नवम्बर 2023 :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 नवम्बर 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 नवम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी अब ट्रैक पर आ रही है इस बात का अहसास आज आपको होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 नवम्बर 2023 :

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 नवम्बर 2023 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। किसी सहकर्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर आज आप उनका भरपूर सहयोग दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 नवम्बर 2023 :

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 नवम्बर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 नवम्बर 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। आपके पिता आज आपके लिए कोई तोहफा ला सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 04 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 04 नवम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी रात्रि कालः 01.00 बजे तक, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 7.57 तक है), 

योगः साध्य दोपहर काल 01.02 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.39, सूर्यास्तः 05.30 बजे।

खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 नवम्बर  :

आज यूनिक पब्लिक स्कूल पुग्थला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। जिसमे उन्होंने बताया कि अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें: अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करे और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, प्रिंसिपल यूनिक पब्लिक स्कूल व अध्यापक गण मौजूद रहे।

पेपर लीक होना एक घातक बीमारी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राजस्थान के लक्षणगढ से आई छात्राओं को  संबोधित   करते हुए कहा  ‘पेपर लीक होना एक घातक बीमारी’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 03 नवम्बर  :

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि उपराष्ट्रपति ने आज संसद भवन में राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से आई छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान हाल ही में हुई पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पेपर लीक और चीटिंग बहुत घातक बीमारी है। जो भी पेपर लीक में सहयोग करते हैं, पेपर लीक से आर्थिक लाभ कमाते हैं, पेपर को बेचकर पैसा कमाते हैं, वह सबसे पहले आपकी योग्यता पर कुठाराघात करते हैं, वह आपकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, वह आपकी कड़ी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, ऐसा किसी व्यवस्था में नहीं होना चाहिए।श्री धनखड़ ने कहा हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे और बच्चियां समानता का अधिकार लें, प्रतियोगिता करें, योग्यता के आधार पर उनको स्थान मिले, और ज्यों ही किसी के हाथ में पेपर आ गया वह उनसे आगे निकल जाएगा जिन्होंने अपना खून पसीना एक कर कड़ी मेहनत कर कक्षाओं में उपस्थित होकर, गुरुजनों से ज्ञान लेकर, पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी है। और एक वह है जिसको पेपर मिल गया वह उसी के हिसाब से तैयारी करके गया गया और वह आगे निकल जाएगा।उपराष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा यह बहुत बड़ी बीमारी है, इस बीमारी का अंत होना बहुत जरूरी है यह हमारी प्रतिभा जो बच्चे बच्चियों में है उसे पर एक तरीके से डाका है। और जो लोग इस घिनौनी हरकत में पड़ते हैं – पैसे के लाभ के लिए – वह समाज की व्यवस्था पर डकैती डालते हैं। वह प्रतिभा पर कुठाराघात करते हैं, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। और जो भी ऐसा दुष्कर्म करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, उन्हें कानून और समाज दोनों से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।नई संसद भवन का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा यह शानदार भवन जो आपने अभी देखा है यह सिर्फ ढाई साल में बन कर तैयार हुआ है। आज आपने दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत को आज देखा है, दुनिया में इससे बड़ी पंचायत कहीं नहीं है और यह पंचायत कुछ महीने पहले इतिहास की साक्षी बनी है। इसी पंचायत ने 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन लोकसभा में और 21 सितंबर को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पास किया है। यह बहुत बड़ा डेवलपमेंट है यह आने वाले कई दशकों तक भारत मां का मान बढ़ाएगा।महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा अब कोई चाहे या ना चाहे हर असेंबली में और पार्लियामेंट की लोकसभा में एक तिहाई महिलाएं होंगी, 33% महिलाएं निश्चित रूप से हर विधान सभा और लोकसभा में रहेगी। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहा आज बेटियां उन बुलंदियों पर पहुंच गई हैं जहां कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी वह सिर्फ पायलट ही नहीं बनी है वह फाइटर प्लेन उड़ती हैं सेवा क्षेत्र में महिलाओं को बेटियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा आज पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। आपको यह जानना जरूरी है आज भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आपको इसमें योगदान करना चाहिए। आप सभी लोग ऐसे कालखंड में जी रहे हैं जब भारत बुलंदियों को छू रहा है, यह बहुत गौरव की बात है। हमें भारत और भारतीयता पर गर्व करना चाहिए।छात्राओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि ज्ञान अर्जन का माध्यम सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, ज्ञान अर्जन के कई आयाम हैं खेल, भ्रमण, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि भी ज्ञान अर्जन के माध्यम हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कभी भी तनाव नहीं लें। तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करें और जीवन में जो भी करें उसमें संतोष खोजें, और जिसमें संतोष मिले वही करें।ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति ने मोदी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान वहां के छात्र-छात्राओं को नई संसद भवन के भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था। इसी संदर्भ में आज मोदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारतीय संसद भवन के नए भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। छात्रों ने नए संसद भवन के भ्रमण के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया।नए भवन की भव्य इमारत को देखकर छात्र-छात्राएं अभीभूत हो गए। अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लोकाचारों से ओतप्रोत संसद  के नए भवन को देखकर छात्र-छात्राएं मंत्र मुग्ध हो गए।इस अवसर पर राज्य सभा सचिवालय के महासचिव श्री पीसी मोदी, राज्य सभा के सचिव, रजित पुनहानी, अपर सचिव, वंदना कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान

  • प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान, चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर दिया समर्थन
  • ·        पूर्व चेयरमैन विनोद आश्री समेत बीजेपी, जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर दो दर्जन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दमन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03 नवम्बर  :

प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने आने वाले चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया है। 25 अलग-अलग संस्था व संगठनों के ब्राह्मण नेताओं ने चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर हुड्डा के लिए अपने समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर जींद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ बीजेपी विनोद आश्री एवं ईश्वर पूजम (पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष, इनेलो),  राम कृष्ण (SC प्रदेश उपाध्यक्ष व 2 बार के पूर्व जिला प्रधान,  SC प्रकोष्ठ), सुभाष मिर्जापुर जिला प्रधान कुरुक्षेत्र (SC प्रकोष्ठ, जेजेपी), डॉ सुभाष मुदगिल कपालमोचन (यमुनानगर), ईश्वर सिंह (हल्का पेहवा, प्रधान SC प्रकोष्ठ, जेजेपी), दिनेशपाल ज्योतिशर (जेजेपी), राजेंद्र मदान (जेजेपी) समेत दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों व भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। उनके अलावा बीजेपी, जेजेपी व इनेलो छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समेत तमाम वर्गों की तरफ से कांग्रेस को मिल रहा समर्थन अभूतपूर्व है। वो इस समर्थन को एक जिम्मेदारी की तरह देखते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह समाज के प्रत्येक वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व और विकास सुनिश्चित करेगी। 

इस मौके पर जिले राम पिचोलिया (प्रदेशाध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा व हरियाणा एंड वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन), मनोज त्यागी (प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण जागरूक महासंघ), जितेंद्र शर्मा (पूर्व मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के भांजे), एमपी शर्मा (प्रधान, पंचकूला ब्राह्मण सभा) शमशेर कौशिक (प्रधान, पिंजौर एवं कालका ब्राह्मण सभा), रतन शर्मा (प्रधान, पानीपत ब्राह्मण सभा),  सुरेंद्र शर्मा (महासचिव, संस्कृत महाविद्यालय, रामराय), सुरेंद्र सारस्वत (पूर्व प्रधान, सारस्वत ब्राह्मण सभा, कुरुक्षेत्र) कैथल जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रवक्ता नरेश भारद्वाज, सुशील शर्मा (प्रधान, सरपंच एसोसिएशन, करनाल), बीजेपी नेता और पिंगली से 3 बार के सरपंच नरेश शर्मा (पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक व प्रधान, अखिल भारतीय ब्राह्मण धर्मशाला, कुरुक्षेत्र), अशोक शर्मा (सरपंच गोगड़) सुरेश शर्मा (सरपंच, पिलनी, कैथल), बजिन्दर शर्मा (पूर्व सरपंच, फफड़ाना), राजेन्द्र शर्मा (पूर्व सरपंच, मुआना), प्रमोद शर्मा (प्रधान, परशुराम सभा, करनाल) रामकरण शर्मा (महासचिव, ब्राह्मण सभा, करनाल) रिंकू शर्मा (प्रधान, चीका) समेत करीब 25 संस्था व संगठनों के प्रतिनिधियो ने कांग्रेस का समर्थन किया। इस मौके पर हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 03 November, 2023

अवैध हुक्का चलानें वालों पर कडा शिकंजा, आमजन से सूचना देनें का आग्रह, पुलिस कमिश्रर नें नम्बर किया जारी 7419000001

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03नवम्बर  :

पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य भर में सभी जिलों में हुक्का परोसनें पर पांबदी लगानें हेतु निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें तुरन्त प्रभाव से होटल,  रेस्तरां,  बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पाबंदी के आदेश जारी किए गये है जो आदेश 11.12.2023 तक लागू रहेंगें ।

इसके साथ पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज नें आमजन से आग्रह करते हुए करते हुए कहा कि किसी प्रकार का अवैध हुक्का, या कोई असामाजिक गतिविधि बारे कोई सूचना हो तो तुरन्त पुलिस कमिश्रर के मोबाइल नम्बर 7419000001 पर सूचित करें । सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस कमिश्रर नें बताया कि शहर के किसी क्लब, बॉर, कैफे, लॉंज बार इत्यादि में अवैध हुक्का को लेकर पुलिस की अलग अलग टीम गठित की गई है । जो अलग अलग टीमों द्वारा कडी निगरानी की जायेगी औऱ खासकर सेटरडे नाईट को स्पेशल निगरानी रहेगी । अगर कोई क्लब, लांज बार इत्यादि अवैध हुक्का की अवैध असामाजिक गतिविधि में सलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

पुलिस कमिश्रर नें बताया कि अवैध हुक्का जिसमें निकोटिन तबांकू अलग-अलग फ्लेवर में परोसा जाता है जिसमें अनेको प्रकार के हानिकारक नशीले रसायन मिले होते है जो लोगो के स्वास्थय के लिए हानिकारक है जिनका प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है जिस पर कडा संज्ञान लेते हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर में हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की गई है जो शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा औऱ पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी अगर कोई छापामारी के दौरान अवैध हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा । 

ऑपरेशन स्माईन की शुरुआत 1 से 30 नवम्बर – बिछड़ों को अपनों से मिलाएगी पंचकूला पुलिस, परिवारों को खुशियां देगा ऑपरेशन स्माईल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन मे प्रदेश भर में नवम्बर माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया है इस मिशन का उदेश्य गुमशुदा बच्चों, व्यस्कों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाना । इसके साथ ही इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य मानव तस्करी के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है और गुमशुदा के अलावा बंधुआ मज़दूरों व बाल भिखारियों को भी रेस्क्यू करके पुनवार्स करना ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान शुरू की गई है । इस दौरान जिला पुलिस बचाव अभियान चलाते हुए मानव तस्करी के पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगी । जिला पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स ने पिछले वर्ष नाबालिको को ट्रैस करके उनके परिवार से मिलवानें का काम किया और भिखारियो तथा बंधुआ मज़दूरों को रेस्क्यू भी किया गया । 

इसी अभियान के तहत उप.नि. सतीश कुमार नें अपनी टीम के साथ के एक 12 वर्ष  गुम हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है इसके साथ पंचकूला पुलिस नें आमजन से आग्रह किया है कि वे मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उसके आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें ।  सूचना देने वाले की पहचान भी पुलिस की ओर से गुप्त रखी जाएगी । अभियान में उन नाबालिगों को भी रेस्क्यू किया जायेगा जो या तो घरेलू नौकर अथवा छोटे उद्योगों में बाल श्रमिकों की तरह काम कर रहे हैं या फिर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर लावारिसों की तरह रह रहे हैं या भीख मांग रहे हैं ।