यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 105वाँ स्थापना दिवस

  • बैंक की एम डी एंड सी ई ओ ने सम्बोधित कर दी शुभकामनाएं
  • सितंबर 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 19.85 लाख करोड़ रहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 नवम्बर  :

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को अपना 105वां स्थापना दिवस ” महोत्सव हमारी उन्नति का” शीर्षक के तहत बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार, उप आंचलिक प्रमुख- एल एस पूरी, सुनील आहूजा और क्षेत्रीय प्रमुख, चंडीगढ़- संजीव कुमार सहित बैंक के पंजाब- हरियाणा सर्कल के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैंक की प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, सुश्री ए. मणिमेखालई जी ने उपस्थित सभी उपस्थित जन को स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी। 

   आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बैंक के विस्तार और उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को मुंबई में हुई थी। तब से लेकर अब तक बैंक के प्रोडक्ट्स, बेहतर सेवाओं और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के चलते बैंक देश के 05 अग्रणी बैंकों में से एक है। उन्होंने बताया कि आज फाउंडेशन दिवस पर प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी , सुश्री ए. मणिमेखालई जी द्वारा 04 प्रोडक्ट्स लांच किए गए है और उपभोक्ताओं को अर्पित किए गए हैं। जो निश्चित रूप से उपभोक्ता के हितार्थ ही रहेंगे। अरुण कुमार जी ने बताया कि सितंबर 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 19.85 लाख करोड़ रहा। देश भर में बैंक की 8521 शाखाएं, 10000 ए टी एम और 18000 बी सी पॉइंट के साथ लगभग 18 करोड़ उपभोक्ता बैंक से जुड़े हुए हैं। 

  अरुण कुमार जी ने आगे बताया कि बीमा और म्यूच्यूअल फण्ड के साथ बैंक फाइनांशियल मार्किट के रूप में कार्यरत है। बैंक में हर तबके के लिए प्रोडक्टस उपलब्ध हैं। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े औधोगिक क्षेत्र के लिए प्रोडक्ट मौजूद हैं। फिर चाहे शिक्षा लोन हो या महिला विकास के लिए नारी शक्ति ऋण, सुनिधि ऋण इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण, कार ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण या फिर रोजगार ऋण। सब उपलब्ध है, वो भी वाजिब और उपभोक्ता फ्रेंडली ब्याज सहित। 

उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का विस्तार है, शाखा नेटवर्क है।

   अरुण कुमार जी ने ग्राहको को बेहतर सेवा सुविधा दिए जाने के प्रश्न पर कहा कि सेवा क्षेत्र में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है और इसके लिए बैंक अनवरत प्रयासरत रहता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करता रहता है, ताकि बैंक कर्मचारी उपभोक्ता की अपेक्षा अनुसार सेवाएं प्रदान कर सके। जिससे बैंक सर्विस से उपभोक्ता को कोई दिक्कत परेशानी न आए।

इंटर एमिटी स्पोर्ट्स फेस्ट ‘संगठन 2023’ एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 25 नवम्बर  :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित एक महीने तक चलने वाला इंटर एमिटी स्पोर्ट्स फेस्ट, संगठन 2023 संपन्न हो गया है। समापन समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चांसलर, डॉ. आर.के. कोहली और रजिस्ट्रार, डॉ. दलीप कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को खेल को अपनाने और अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

महीना भर चले इस आयोजन में विद्यार्थीगण अपने कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल श्रेणियों में उत्साही प्रतिस्पर्धा में लगे रहे। समापन समारोह ने इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा  फैकल्टी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चांसलर डॉ. आर.के. कोहली ने समग्र विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को शारीरिक गतिविधि को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रजिस्ट्रार डॉ. दलीप कुमार ने स्पोर्ट्स फेस्ट के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और उत्साह की सराहना की।

समापन समारोह में  एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के प्रतिभाशाली छात्रों ने लाइव भांगड़ा की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल ऊर्जा और खुशी से भर गया।  इस  अवसर पर ‘संगठन 2023’ के दौरान हासिल की गई  सफलता पर एक केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया।

‘संगठन 2023’ ने न केवल यूनिवर्सिटी कम्युनिटी की एथलेटिक स्किल का प्रदर्शन किया, बल्कि अपने छात्रों के बीच एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

खेल गतिविधियां शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य  बेहतर रखने में सहायक : डॉ रजनी सहगल

एशियन गेम्स पदक विजेता परमिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को वार्षिक – खेलोत्सव में मेडल दें कर किया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 नवम्बर  :

सेंट  लारेन्स इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड , जगाधरी में  वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के  दिशा निर्देशन में धूमधाम से संपन्न हुआ I कार्यक्रम का शुभारम्भ  चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल, नमन सहगल व् स्वरांजलि सहगल  ने दीप प्रज्वलित करके किया । चारो हाउस – विंध्या हाउस , नीलगिरि हाउस, हिमालय हाउस और शिवालिक हाउस के विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी ।  नमन सहगल  ने मशाल प्रज्ज्वलित  करके  चारो हाउस  के कप्तान और वाईस कप्तान को शुभकामनायें दी । विद्यार्थियों  ने अलग-अलग खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाया। खेल गतिविधियों  के साथ-साथ विद्याथियों द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में रोइंग में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी परमिंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यातिथि का सम्मानस्वरूप शाल, पुष्पगुच्छ व् स्मृति चिन्ह भेटकर परंपरागत स्वागत किया गया।  मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए खेलों के साथ जुड़े रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के बारे में बताते हुए कहा कि परमिंदर सिंह ने रोइंग में महारत अपने पिता और कोच इंद्रपाल सिंह से हासिल की है और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परमिंदर सिंह के जीवन से सीख लेने बारे प्रेरित करते हुए बताया कि खेलों का जीवन में अहम रोल है जिससे शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।  बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।

मुख्यातिथि व् प्रबंधन समिति द्वारा विजयी विद्यार्थियों को मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। खेल प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के आधार पर विन्ध्या  हाउस को विजेता घोषित किया गया और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता ट्रॉफी हिमालय हाउस को दी गई। प्रिंसिपल  द्वारा जीत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  बधाई दी गयी और हारने वाले  विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, स्वप्रांश,  ब्रह्मकान्ति  ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल, लिली मेरी, संदीप शर्मा, डिंपल,  प्रीतम और गौरव  एवं  शिक्षक उपस्थित रहे।

वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया

प्लाईवुड उद्योग हेतु बनाए गए क्वालिटी कंट्रोल आदेशों को वापिस ले या सरलीकरण करें सरकार : सुभाष जॉली

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 नवम्बर  :

भारत सरकार की ओर से प्लाईवुड उद्योग के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर का गजट की नोटिफिकेशन कर दी गई है और अगले कुछ समय तक मंत्रालय के इस अधिसूचना को प्रत्येक प्लाईवुड इंडस्ट्री में लागू भी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि प्लाईवुड उद्योग जगत से जुड़े लोगों द्वारा इस अधिसूचना को लेकर विभिन्न प्रकार अटखले लगाई जा रही है। जिस प्रकार जीएसटी लागू होने पर व्यपारियों द्वारा सरकार के फैसले को, थोपा गया फरमान बताया गया था, ठीक उसी प्रकार गुणवत्ता मानक अधिसूचना जारी करना भी कहीं न कहीं प्लाईवुड निर्माताओं को, सरकार द्वारा लीक से हट कर लिया गया फैसला लग रहा है। दरअसल प्लाईवुड निर्माताओं का कहना है कि गुणवत्ता जाँच का कानून, खाद्य पदार्थों व अन्य दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं तक सीमित रहना चाहिए था परंतु प्लाईवुड उद्योग पर यह मानक तय करना न्यायसंगत नही है। सरकार के इस कदम से जहाँ प्लाईवुड उद्योग जगत में गुणवत्ता की दृष्टि से नए आयाम स्थापित होने की संभावना है वहीं उद्योगपतियों एवं प्लाईवुड उद्योग से जुड़े लोगों ने सरकार के इस कदम पर चिंता भी जाहिर की है। इसी संदर्भ में वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से तथा प्लाई इनसाइड के प्लेटफार्म पर एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें इस परिचर्चा की अध्यक्षता वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जॉली द्वारा की गई एवं परिचर्चा में मुख्य रूप से आई डब्ल्यू एस सी के डायरेक्टर डॉक्टर एमपी सिंह एवं बीआईएस के साइंटिस्ट प्रदीप शेखावत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। परिचर्चा में अपने विचार सांझा करने के लिए डॉक्टर आशीष कुमार, ऑल इंडिया प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश तिवारी, जेके बिहानी, अभिषेक चितलानिया, सी एन पांडे, एसके नाथन,अशोक अग्रवाल ताजपुरिया, गजेंद्र राजपूत, मनोज गवारी, वैद्यनाथन, सुरेश बहती तथा प्रतिभा नागपाल शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जॉली ने बताया कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने लकड़ी आधारित बोर्ड गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2023 के माध्यम से प्लाईवुड आधारित बोर्ड की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाया है और यह आदेश भारतीय मानकों का पालन करने के लिए अनिवार्य बताया गया है। सुभाष जॉली ने बताया कि सरकार के इन आदेशों की अवहेलना करने पर दंड का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से प्लाईवुड उद्योग विभिन्न प्रकार की चुनोतियों से घिरा हुआ है और ऐसे में मंत्रालय द्वारा यह अधिसूचना,वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए,उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए असामान्य लग रही है। परिचर्चा में बोलते हुए वक्ताओं ने बताया कि यह अधिसूचना जारी होने से गुणवत्ता की जाँच हेतु सरकार के मानकों पर खरा उतरना होगा और यदि किसी कारणवश उत्पाद का सेंपल फ़ेल या अनमार्कड हो जाता है तो उत्पाद का पूरा लॉट निरस्त करना पड़ेगा और संभवतःउद्योग बंद करने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं। जॉली ने कहा कि ऐसे में प्लाईवुड उद्योग से जुड़े लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने सरकार व सम्बंधित विभाग का आह्वान करते हुए कहा कि प्लाईवुड उद्योग से जुड़े लोगों अपना काम ईमानदारी और गुणवत्ता के मानकों के आधार पर पहले से ही कर रहे हैं इसलिए इस दिशा में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कानून को रद्द किया जाए या इसमें सरलीकरण किया जाए।

फोर्टिस मोहाली ने एंटीबायोटिक दवाओं के जिम्मेदारी से उपयोग पर जागरूकता सत्र आयोजित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 25 नवम्बर  :

एंटीबायोटिक प्रतिरोधी संक्रमणों के आगे बढ़ने और फैलने को रोकने के लिए आम जनता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नीति निर्माताओं के बीच सर्वोत्तम अभ्यास को प्रोत्साहित करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस  (डब्ल्यूएएडब्ल्यू) मनाया। वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक (डब्ल्यूएएडब्ल्यू) का विषय ‘प्रीवेंटिंग एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेन्स टूगेदर’ है।

एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेन्स (एएमआर) तब होता है जब बैक्टीरिया, कवक, वायरस और परजीवी जो बीमारियों का कारण बनते हैं, दवाओं पर प्रतिक्रिया करना बंद कर देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर सामान्य संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है और गंभीर बीमारी और यहां तक कि मृत्यु का खतरा भी बढ़ जाता है। एंटीबायोटिक दवाओं का दुरुपयोग और अति प्रयोग, बचे हुए एंटीमाइक्रोबियल को साझा करना प्रतिरोध में और योगदान देता है।

पहले दिन नर्सिंग स्टाफ के लिए एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें दवा प्रतिरोधी संक्रमण के प्रसार के बारे में जानकारी दी गई। फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली की फार्माकोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. शिवानी जुनेजा बेदी, ने कर्मचारियों को एंटीबायोटिक दवाओं के जिम्मेदारी से उपयोग के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर ‘स्वास्थ्य देखभाल में एंटीबायोटिक दवाओं की भूमिका’ पर एक जन जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया।

डॉ. बेदी ने दर्शकों को एंटीबायोटिक्स के बारे में भी बताया कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। “एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग से नशीली दवाओं की लत, एलर्जी, गलत निदान और यहां तक कि कुछ मामलों में मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए एंटीबायोटिक्स लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

इस मौके पर प्रबंधन कर्मचारियों के लिए 21 नवंबर को विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया। 22 नवंबर को  फार्मेसी कर्मचारियों के लिए केवल पर्ची पर एंटीमाइक्रोबियल दवाएं देने पर एक स्पेशल ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग से एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेन्स (एएमआर) के बारे में शिक्षित करना था।

डॉ. बेदी ने फोर्टिस कर्मचारियों के लिए एक सत्र आयोजित किया जिसमें उन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं की सही खुराक पर जोर दिया। एंटीबायोटिक दवाओं के तर्कसंगत उपयोग पर जागरूकता फैलाने के लिए रोगी परिचारकों, फार्मासिस्टों और कर्मचारियों के लिए सप्ताह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किए गए।

24 नवंबर को इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए कर्मचारियों और डॉक्टरों को नीले रंग के कपड़े पहनाए गए, जिसमें एंटीबायोटिक दवाओं की प्रभावशीलता को संरक्षित करने के लिए चिकित्सकों के साथ एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में “हमारा हरियाणा” विषय पर हुई भव्य प्रदर्शनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल सेक्टर- 9  के परिसर में आज भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मॉडल बनाए व अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि  डॉक्टर राज बहादुर ,स्कूल डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ,प्रधानाचार्य अंजू सिंगला जी, अध्यापक गण , विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

विद्यार्थियों ने  गायन के जरिए सभी  अतिथियों का स्वागत किया । सबसे पहले हरियाणा राज्य  के  नक्शे की  विस्तृत जानकारी दी गई।  हरियाणवी नृत्य कला ने सबका मन मोह लिया।

हरियाणा की देवभूमि  कुरुक्षेत्र की यादें ताजा करते हुए  विद्यार्थियों द्वारा भगवान कृष्ण के दिए हुए गीता उपदेश सुनाए गए।

प्रदर्शनी में वीटा बूथ को प्राइड आफ हरियाणा के रूप में दर्शाया गया।

किंडरगार्टन सैक्शन  के नन्हे मुन्ने बच्चों ने हरियाणा के मुख्य  व्यंजन, पहनावे, हरियाणा के प्रसिद्ध खेल प्रतियोगी, गायक, कवि, अभिनेता ,वीर ,सेनानी इत्यादि की महत्ता का बखान किया।विद्यार्थियों ने हरियाणा में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहार , मेले इत्यादि विषय से अवगत करवाया।

हास्य कवि सम्मेलन के अंतर्गत  विद्यार्थियों ने हास्य कविताएं सुनाई।जिसे सुनकर  श्रोतागण हंसते-हंसते लोटपोट  हो गए।

इस भव्य प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हरियाणा  के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे मे बताते हुए हरियाणा अर्थात् हरि का आना शब्द को चरितार्थ किया । सामाजिक विषय के अंतर्गत बच्चों ने ऐतिहासिक स्थान, नदियों ,पानीपत के युद्ध इत्यादि के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने स्कूली शिक्षा के विषय जैसे मैथ, इंग्लिश, हिंदी, विज्ञान प्रैक्टिकल के साथ प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई। हरियाणा के गांव की पंचायत के जरिए  विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” का संदेश दिया।

 नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन करते हुए आजकल डेगूं के बढते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों ने डेंगू के कारण ,लक्षण व बचाव इत्यादि की जानकारी दी। सेल्फ डिफेंस एक्टिविटी ‘ताइक्वांडो’ का भी आकर्षक प्रदर्शन रहा।

 मिलेट्स ईयर के चलते विभिन्न प्रकार के मिलेट्स के लाभ बताते हुए बच्चों ने उसे अपने खाने में उपयोग करने के लिए कहा।साथ ही मेडिटेशन व योग के फायदे विस्तार पूर्वक समझाते हुए ध्यान व योग को अपनी  दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने के बारे मे बताया।

प्रदर्शनी के दौरान ही बच्चों व अभिभावकों के लिए  विभिन्न प्रकार के  व्यंजनों  के स्टाल लगाए गए । बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का भी  खूब लुत्फ उठाया।

डॉक्टर राज बहादुर जी ने कहा is छोटी उमर के बच्चों ने प्रत्येक विषय को विस्तारपूर्वक समझाया जो की काबिले तारीफ़ है I साथ ही सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम को खूब सराहा I

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने विद्यार्थियो के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा कि आज के विज्ञान व तकनीकी आधुनिक युग में इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर का साबित  होगा।

rashifal

राशिफल, 25 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

25 नवम्बर 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 नवम्बर 2023 :

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 नवम्बर 2023 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 नवम्बर 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। आपकी बात करने का तरीका आज बहुत खराब होगा जिसकी वजह से समाज में आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 नवम्बर 2023 :

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 नवम्बर 2023 :

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 नवम्बर 2023 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 नवम्बर 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 नवम्बर 2023 :

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 नवम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है। आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 नवम्बर 2023 :

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 नवम्बर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 25 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 नवम्बर 2023 :

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत एवं बैकुण्ठ चतुर्दशी है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी सांय काल 01.23 तक 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर काल 02.56 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि काल 03.53 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.56, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला दिव्य रास लीला का वर्णन संगीतमय भजनों द्वारा किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 24 नवम्बर  :

श्रीराधाकृष्ण मन्दिर, सैक्टर 40-ए चण्डीगढ़ द्वाराश्रीमद्भागवत कथा विदुषी श्री कीर्ति  किशोरी जी के सानिध्य मे मंदिर परिसर में कराई जा रही हैं। कथा में आज किशोरी जी ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला दिव्य रास लीला का वर्णन संगीतमय भजनों द्वारा किया। भक्तों ने झूम नाच कर भजनों का आंनद लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए थे। महाराज द्वारा कथा सुनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणी के साथ संपन्न हुआ लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया।

इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वत: ही प्राप्त हो जाती है।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान बीपी अरोड़ा, महासचिव विनय कपूर सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

गेहूं में 60 प्रतिशत क्षेत्र को जलवायु अनुकूलित किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य: नरेंद्र तोमर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर  :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्‍यक्षता में आज कृषि भवन में फसलों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष गेहूं में करीब 60% क्षेत्र को जलवायु अनुकूलित किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। ऐसी किस्‍मों से उत्‍पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी। कृषि मंत्री श्री तोमर ने इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए एक निगरानी समिति का गठन करने का सुझाव दिया।खरीफ फसलों के प्रदर्शन एवं अनुमानित उपज के संदर्भ में यह बताया गया कि मानसून की देरी से आमद और अगस्‍त माह में कम बरसात से फसलों की बढ़वार प्रभावित हुई, किंतु सितंबर में मानसूनी वर्षा ज्‍यादातर प्रदेशों में सामान्‍य रहने से खरीफ का उत्‍पादन अधिक प्रभावित नहीं होने की संभावना है।रबी की बुवाई के संदर्भ में बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मृदा में नमी की औसत मात्रा अच्‍छी है और बुवाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। रबी में औसत 648.33 लाख हेक्टेयर की खेती होती है। वर्तमान समय तक करीब 248.59 लाख हेक्टेयर की बुवाई हो चुकी है। विशेष तौर पर गेहूं में इस वर्ष करीब 60% क्षेत्र को किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य है। ऐसी किस्‍मों से उत्‍पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी। कृषि मंत्री श्री तोमर द्वारा इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए निगरानी समिति गठित करने के सुझाव पर विभाग द्वारा जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।