हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ आर्य समाज लाला लाजपत राय चौक का वार्षिकोत्सव

हिसार/पवन सैनी
 लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित नगर की ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित आर्य समाज का वार्षिक उत्सव का आज यज्ञ हवन से हुआ जिसके मुख्य यज्ञमान समाज के प्रधान हरिसिंह सैनी रहे। कार्यक्रम में डॉ. बलवीर आर्य प्रोफेसर दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक और कैलाश कर्मठ भजनोपदेशक विशेष रूप से उपस्थित हुए हैं। वेद प्रचार अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने बताया कि हवन यज्ञ के पश्चात उत्सव का विधिवत उद्घाटन आर्य समाज के प्रधान हरिसिंह सैनी द्वारा ओ३म ध्वज का ध्वजारोहण करके किया गया। इसके उपरांत शहर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आर्य समाज नगर की संस्थाएं आर्य नगर गुरुकुल, कन्या गुरुकुल डोभी, गुरुकुल धीरणवास, कन्या गुरुकुल घिराय, स्त्री आर्य समाज, डीएवी के स्थानीय विद्यालय, गुरुकुल पंचगामा, भिवानी की कन्याएं व गुरुकुल विद्यापीठ कुंभा खेड़ा के ब्रह्मचारी लाठी, तलवार और व्यायाम, आसन आदि का रोमांचक प्रदर्शन किया। शहर में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में भजन मंडलियों द्वारा समाज सुधार, ईश्वर भक्ति व देश भक्ति गीत भी गाए गए। इस भव्य शोभा यात्रा में अनेक महापुरुषों स्वामी दयानंद, लाला लाजपत राय, रानी लक्ष्मी बाई की झांकियां प्रदर्शित की गई।
ब्रह्मानंद सरस्वती ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में रात्रि कालीन बैठक व प्रात:कालीन सत्रों का आयोजन किया जागा। इस उत्सव में सामाजिक, धार्मिक और देशभक्ति से संबंधित विषयों पर विद्वान और उपदेश अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। स्वामी जी ने बताया कि उत्सव का समापन दिनांक 26 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे होगा। समापन के पश्चात ऋषि लंगर की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर संरक्षक बदलूराम आर्य, नरेंद्र पाल मिगलानी, देवेंद्र सैनी, सत्यप्रकाश गोयल, ओमप्रकाश सैनी, ब्रह्मानंद सरस्वती, महाबीर खेड़ा, सतेंद्र रावल, राधेश्याम आर्य, बलराज मलिक, नंदलाल चौपड़ा व कुलदीप ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

मानव सेवा में किया गया प्रत्येक कार्य सरहानीय होता है : डॉ अनिल अग्रवाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर  :

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत आज 50वां मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प डॉ विजय दहिया पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना नगर के मार्गदर्शन में दहिया भवन, नज़दीक राम पूरा चौकी,मुंडा माज़रा यमुना नगर मे आयोजित भगवान वाल्मीकि धर्मशाला, वार्ड नम्बर 11, गधौली कॉलोनी, नजदीक चिट्टा मंदिर यमुना नगर में संस्था की अद्यक्षा खुशी, डायरेक्टर विक्रम सिंह, व सरदार बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें गुलाटी हॉस्पिटल  अम्बाला शहर के डॉ अजय गुलाटी की निगरानी में डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का चैकअप व स्वास्थ्य का चेकअप किया गया और जरूरत मन्द मरीजों को दवाइयां ओर चश्मे भी मुफ्त दिए गए। कैम्प का शुभारंभ डॉ अनिल अग्रवाल समाज सेवी व सुप्रसिद्ध सर्जन द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि इस तरह के फ्री कैम्प लगाना संस्था का सराहनीय कार्य है क्योंकि बिना आँखों की रोशनी के इंसान का जीवन नरक के समान है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा में किया गया प्रत्येक कार्य सराहनीय होता है। कैम्प में गुलाटी हॉस्पिटल से डॉ सरिता गुलाटी, विघ्नेश हॉस्पिटल से डॉ मनीष गोयल, जे एन कपूर डी ए वी डेंटल कॉलेज  के द्वारा मरीजों के दांतों का चेकअप, कल्याण ट्रस्ट की ओर से शुगर टेस्ट किया गया, हर मैदान फतेह की ओर से मरीजों को चश्में दिये गए। कैम्प में 350 मरीज़ो का चेकअप कर मुफ़्त दवाइयां दी गई। कैम्प में 8 मरीजों के आँखों का ऑपरेशन के लिए अम्बाला गुलाटी हॉस्पिटल में मुफ़्त भेजा गया। कैम्प में नीलम बंसल , ऐश्वर्या कौशिक, मेयर हाउस से दिनेश जैन ,डॉ शिव कुमार योगाचार्य आदि उपस्थित थे।

स्केटिंग रीढ़ की हड्डी को सही रखने और हाथों पैरों का सामंजस्य बनाए रखने में सहायक : डॉ सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन  चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के  दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। खेल गतिविधियों  के साथ-साथ इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित  हुए। प्रथम सत्र में  प्री नर्सरी से के जी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बनाना रेस, बिस्कुट रेस, जैकेट रेस, स्पून रेस, बैलून रेस का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा चौथी से सांतवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल प्रतियोगिताओ का विशेष महत्व है। खेलकूद मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। स्केटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्केटिंग एक ऐसी व्यायाम की मशीन है, जिसको करने से शरीर  चुस्त और स्वस्थ रहता है। स्केटिंग  रीढ़ की हड्डी  को सही रखने  और हाथों और पैरों का सामंजस्य बनाए रखने में भी मददगार है। स्केटिंग हमारे पैरों, जांघों से लेकर टखनों तक का उपयोग करती है, साथ ही  सहनशक्ति, सांस लेने और कार्डियो का प्रशिक्षण भी करती है। इसलिए विद्यार्थियों को अपनी फिटनेस बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए स्केटिंग खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्केटिंग करना भागना और साइकिल चलाने से अधिक फायदेमंद है। यह हमारे दिमाग और समझने की क्षमता को बढ़ाता है। इससे शरीर की सभी मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है। स्केटिंग हमारे शरीर में जमा फैट को आसानी से पिघलाती है। स्केटिंग करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं। स्केटिंग करने से शारीरिक स्ट्रेंथ और स्टैमिना भी बढ़ता है जिससे  शरीर पूरा दिन एनर्जेटिक बना रहता है।प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा चौथी से हरकीरत(विंध्या हाउस) व् निशु(नीलगिरि हाउस), कक्षा पांचवी से निधानप्रीत (नीलगिरि हाउस) व् भाविका(विंध्या हाउस), कक्षा छठी से योगेश(हिमालय हाउस), कक्षा सांतवी से गुरकीरत (नीलगिरि हाउस) व् अंजलि (विंध्या हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, स्वरांजलि सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, ब्रह्मकांति ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल और लिली मेरी  एवं  शिक्षक उपस्थित रहे I

ट्रस्ट ने श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर 11 रूपए में अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे किया

श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से हर रोज़ 1 रुपया(साल के 365) श्री श्याम परिवार चैरिटेबल दान देने का संकल्प लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 नवम्बर  :

श्री श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर देश भर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी धूम रही ।  श्याम प्रेमियों ने विभिन्न पद्धतियों से बाबा जी का जन्मदिन मनाया । इस पावन बेला पर,  देव उठनी एकादशी ,  श्री श्याम बाबा के जन्मदिन को यादगार बनाने उद्देश्य हेतु श्याम प्रेमियों ने एक अनोखा संकल्प लिया, जिसमें श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से प्रतिदिन ₹1 का दान श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 में देने का बीड़ा उठाया। श्री श्याम बाबा जी के जन्म उत्सव पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से ₹11 में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे  भी किए गए। ट्रस्ट की इस प्रकार की पहल से  जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिला है। आपको बता दे कि 

 श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में मात्र 11 रुपए में ओपीडी एवम  एक दिन की दवाई मात्र 11 रूपए में मरीजों का इलाज़ किया जा रहा है। इसके अलावा इस ट्रस्ट में बहुत ही कम कीमतों में मरीजों के एक्स-रे विभिन्न प्रकार के खून टेस्ट के अलावा फिजियोथैरेपी का लाभ आमजन उठा रहे हैं। 

मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर लांच हुआ

लीवर की बीमारियों का सही इलाज करने के लिए समय पर इसका निदान करना जरूरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 नवम्बर  :

मैक्स हॉस्पिटल मोहाली ने आज अपने लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर के लांच की घोषणा की। सेंटर से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रोगियों को लाभ होगा।

लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज के चेयरमैन और एचओडी डॉ अभिदीप चौधरी सेंटर को लीड करेंगे, जिन्होंने अपने करियर में 2000 से अधिक लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटो बिलियरी सर्जरी की है।

शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए डॉ अभिदीप चौधरी ने बताया कि सेंटर में अत्याधुनिक लिवर आईसीयू, लिवर डायलिसिस व उन्नत लिवर कैंसर उपचार के अलावा  ट्रांस-आर्टेरियल कीमो एंबोलाइजेशन, रेडियो-फ्रीक्वेंसी एब्लेशन, ट्रांस-आर्टेरियल रेडियो एंबोलाइजेशन लिवर रोगों और संबंधित जटिलताओं का 24×7 उपचार होगा।

डॉ. चौधरी ने आगे बताया कि लिवर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और अगर यह ठीक से काम नहीं करता है तो बहुत  मुश्किल  आ सकती है। अगर  लिवर  फेल हो रहा है, या अगर किसी को प्राइमरी लिवर कैंसर है, तो लिवर ट्रांसप्लांट से उसकी जान बचाई जा सकती है। इसलिए लीवर की बीमारियों का सही इलाज करने के लिए समय पर इसका निदान करना जरूरी है।

डॉ. कप्तान सिंह, एसोसिएट कंसलटेंट- एचपीबी सर्जरी एंड लिवर ट्रांसप्लांटेशन ने कहा कि लास्ट स्टेज लिवर की बीमारी तब होती है जब लिवर अपनी अधिकतम सामान्य कार्यप्रणाली खो देता है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए डॉ सिंह ने कहा कि भारत में लिवर की बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या कुल मौतों का 3.17% तक पहुंच गई है।

मेडिकल डायरेक्टर और एचओडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ अतुल सचदेव ने कहा कि हेपाटो पैंक्रियाटिक बाइलरी (एचपीबी) रोगों के रोगियों जो लिवर, पैंक्रियाज, गॉलब्लेडर और बाइल डक्टस को प्रभावित करने वाली किसी भी स्थिति से पीड़ित है, को भी इस सेंटर से लाभ होगा ।

डॉ अतुल सचदेव ने आगे कहा कि सेंटर में अच्छी तरह से इक्विप्ड बुनियादी ढांचे के साथ विशेषज्ञ पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल तेजी से रिकवरी सुनिश्चित करेगी। नर्सों, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल विशेषज्ञों और पैरामेडिक्स की एक विशेषज्ञ और अच्छी तरह से प्रशिक्षित टीम लिवर ट्रांसप्लांट के रोगियों की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता करते हुए बेस्ट परिणाम सुनिश्चित करेगी।

निरंकारी मिशन का उद्देश्य, समाज मे आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करना है: रामसिंह हुड्डा

कवि दरबार में जीवन के उद्देश्यों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया : रामसिंह हुड्डा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर  :

गत दिवस संत निरंकारी भवन हुड्डा सेक्टर 18 में रूहानी कवि दरबार का आयोजन किया गया। इस कवि दरबार में जीवन जीने की कला और उद्देश्यों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।  इस बारे में जानकारी देते हुए कवि दरबार आयोजन समिति के मुख्य प्रतिनिधि राम सिंह हुड्डा ने बताया कि इस अवसर पर जीवन जीने के उद्देश्य और सुखी व समृद्धि जीवन कैसे दिया जाए इस विषय को लेकर कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया गया। राम सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कवि दरबार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा भाग लिया जाता है तथा विशेष रूप से कवियों की भूमिका मुख्य रहती है। 

इस दौरान कवि व साहित्यकार आर एस चौहान, मदन शेख पुरिया, राम सिंह हुड्डा, राज मल्होत्रा, रोशन लाल मेहरा, श्रीमती अनीता जोरोरा, रविंद्र पंजेटा एवं विशाल द्वारा अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित संगत व गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। कार्यक्रम में गुरुघर के भजनों से भक्ति रस की बरसात की गई तथा श्रद्धालुओं ने गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। निरंकारी भवन हुड्डा जगाधरी के संयोजक बलराज मित्तल ने उपस्थित संगत का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। गौरतलब है कि निरंकारी मिशन के अनुयायी एवं कवि रामसिंह हुड्डा ऑस्ट्रेलिया में अपने पूरे परिवार के साथ पिछले लंबे समय से रह रहे हैं और वँहा के नागरिक होते हुए भी वह सदैव भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के कार्य में लगे रहते हैं। हुड्डा ने

कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज मे आध्यात्मिक विषयो पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त होता है और स्वंम व समाज के भीतर भी नई ऊर्जा का संचार होता है। हुड्डा ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कवि दरबार में जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कविताओं के माध्यम से प्रकाश डाला जाता है ताकि जीवन के मूल उद्देश्य का ज्ञान हो सके। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य समाज और देश मे आध्यात्मिक उन्नति करना है ताकि राष्ट्र को मजबूत बनाने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

मिशन के प्रचारक नरेश कक्कड़ द्वारा एक शब्द पर विचार व्यक्त करके संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर श्रीमती वीना सरगम, मदनलाल निरंकारी, नई दिल्ली सूफी गायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।