हिसार /पवन सैनी श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल ने आज कार्यालय मे हिसार मंडल पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोडने के लिये मंडल पुलिस द्वारा किया जा रहे कार्यो की समीक्षा की । उन्होने बतलाया कि हिसार मंडल मे ड्रग की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोड़कर उनके खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है । इस दिशा मे कार्रवाई करते हुए हिसार मंडल पुलिस ने चालू वर्ष यानी 31 अक्तूबर 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 955 मामले दर्ज किए गए तथा 1635 लोगों को ड्रग तस्करी के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
यह जानकारी देते हुए हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने बताया कि हिसार मंडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष 31 अक्टूबर तक हिसार मंडल के जिलों मे क्रमश हिसार मे 140, हांसी में 53, जींद में 87, सिरसा में 237, डबवाली में 248 व जिला फतेहाबाद में 190 मामले दर्ज किए गए । उक्त मुकदमो में हिसार जिले में 236 अभियुक्तों, हांसी में 88, जींद में 148, सिरसा में 402, डबवाली में 408 व फतेहाबाद में 353 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान मंडल पुलिस द्वारा लगभग 116 किलोग्राम अफीम, 6004 किलोग्राम डोडा पोस्त, 30 किलोग्राम चरस, 443 किलोग्राम गांजा, 42 ग्राम स्मैक व 9 किलो 344 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि हिसार पुलिस द्वारा लगभग 37 किलोग्राम अफीम, 224 किलोग्राम डोडा पोस्त, 12 किलोग्राम चरस, 78.5 किलोग्राम गांजा और 2179 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
हांसी पुलिस द्वारा लगभग चार किलोग्राम अफीम, 102 किलोग्राम डोडा पोस्त, आठ किलोग्राम चरस, 113.5 किलोग्राम गांजा और 15 ग्राम स्मैक व 284 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
जींद पुलिस द्वारा लगभग 16.5 किलोग्राम अफीम, 1169 किलोग्राम डोडा पोस्त, लगभग सात किलोग्राम चरस, 160 किलोग्राम गांजा, 19 ग्राम स्मैक और 390 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
सिरसा पुलिस द्वारा लगभग 27.5 किलोग्राम अफीम, 1252 किलोग्राम डोडा पोस्त, 10.5 किलोग्राम गांजा, छः ग्राम स्मैक और 3180 ग्राम हैरोईन बरामद की गई
पुलिस जिला डबवाली द्वारा लगभग 16 किलोग्राम अफीम, 1098 किलोग्राम डोडा पोस्त, 31 किलोग्राम गांजा, दो ग्राम स्मैक और 1844 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
फतेहाबाद पुलिस द्वारा लगभग 14 किलोग्राम अफीम, 2159 किलोग्राम डोडा पोस्त, तीन किलोग्राम चरस, 49.5 किलोग्राम गांजा और 1467 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । हिसार मंडल पुलिस कार्यालय द्वारा मंडल के प्रत्येक जिले में पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा मंडल के सभी जिलों में हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । ताकि युवा पिढी ड्रग की तरफ ना जाये, युवा अपने व अपने परिवार को इस बीमारी से दूर रखने का कार्य करे । इस दिशा मे जागरूकता लाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा अब तक लाखों युवाओं से संवाद कर उन्हें इस समस्या बारे जागरूक किया है व उन्हें आजीवन ड्रग से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई है । समीक्षा उपरांत एडीजीपी ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे गति बनाये रखने व समय-समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिये है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/unnamed-file.jpeg12801267Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:29:202023-11-22 12:30:01हिसार मंडल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 955 मामले दर्ज, 1635 लोगों को किया गिरफ्तार – एडीजीपी श्रीकांत जाधव
हिसार /पवन सैनी पैंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र धारीवाल ने पैंशन बहाली संघर्ष समिति जिला हिसार के बैनर तले खेल गांव उमरा में सातबास खाप द्वारा आयोजित जनजागृति सम्मेलन में खाप पंचायतों, किसान संगठनों , सात बास खाप के सभी सरपंचों द्वारा वोट फॉर ओपीएस अभियान में खुल कर साथ देने के आश्वासन देकर समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रकट किए । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुरानी पेंशन के मुद्दे पर आम जनमानस व सभी खाप संगठनों ने साथ देने का जो भरोसा दिलाया ह, हम समय आने पर साथ देने वाले सभी किसान संगठनों, खाप पंचायतों ग्राम पंचायतो, सभी खेल प्रशिक्षको, खिलाड़ियों व कर्मचारी संगठनों की हर संभव मदद की जायेगी। महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि आज पुरानी पेंशन का मुद्दा आम नागरिक का मुद्दा बन गया है इसलिए पेंशन समेत सभी आंदोलन हम मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने वोट फॉर ओप एस जन चेतना सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सात बास खाप पी बी एसएस कमेटी, ग्रामीणों व जिला पीबीएस एस हिसार कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कहा की प्रदेश के सभी जिलों में इसी तरह के जनजागृक्त सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश संगठन सचिव डा सुखबीर दूहन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेशभर का सरकारी कर्मचारी निम्न व मध्यम वर्ग से संबंध रखता है इसलिए खाप पंचायतों, किसान संगठनों और ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी हमारे परिजन है उनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। उन्होंने सफल आयोजन में मदद करने वाले सात बास खाप के सभी 9 गावों के ग्रामीणों, कर्मचारियों,खेल प्रशिक्षको, खिलाड़ियों ,राज्य व जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा भविष्य में संगठन को मजबूत करने के लिए गांव व वार्ड स्तर तक कमेटियों का गठन कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। जनसमेलन की अध्यक्षता सातबास खाप के अध्यक्ष बलवान मालिक और पी बी एस एस के जिला प्रधान दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप में की थी। कार्यक्रम में मांगेराम मलिक यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा समेत अनेक खापों के सैंकड़ों पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों जिसमें इंटक, व्यापार मंडल, एसएफआई, एनएसयूआई, जिला बार एसोसिएशन, जिला सरपंच एसोसिएशन, सर्व कर्मचारी संघ, कर्मचारी महासंघ, सीटू, हरियाणा उच्चतर शिक्षा, हसला हिसार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, एचपीटीए, एचएमवीए, क्लेरिकल एसोसिएशन, हरियाणा परिवहन यूनियन, डीएचबीवीएन, पटवारी एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन व आईटीआई संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए ओपीएस को जरूरी बताते हुए इस मांग का समर्थन किया था। रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयवीर दूहन और संयुक्त किसान मोर्चा व खापों की तरफ से शमशेर नंबरदार ने समाज के सभी वर्गों की तरफ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा की सरकार ने अगर कर्मचारियों की यह जायज मांग नहीं मानी तो जनता वोट फोर ओपीएस का समर्थन करते हुए इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231122-WA0005.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:25:412023-11-22 12:26:25 समारोह को सफल बनाने पर जताया आभार
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ पीजीआई में फर्जी स्टाफ बनकर महिला को इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें इंजेक्शन लगाने वाली महिला की पहचान संगरूर की रहने वाली जसप्रीत कौर के रूप में हुई है। वह पटियाला में केयरटेकर के रूप में काम करती थी। पुलिस ने उसे संगरूर से ही गिरफ्तार किया है।
राजपुरा के रहने वाले महिला मरीज के भाई जसमीत सिंह ने जसप्रीत कौर को पैसे देकर इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा था। उसने इंजेक्शन अपने साथी बूटा सिंह निवासी राजपुरा और मनदीप सिंह निवासी पटियाला से खरीदे थे। इन दोनों ने यह इंजेक्शन राजपुरा अस्पताल में काम करने वाले अपने किसी साथी से लिए थे वहीं, घटना के बाद से ही महिला मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला मरीज के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सोमवार को महिला मरीज के पति गुरविंदर सिंह ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाए थे। उसने कहा कि ससुराल वाले लगातार उसे, उसकी पत्नी और परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसके चलते डिप्रेशन में उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसने धमकी देने वालों की एक लिस्ट भी पुलिस को सौंपी थी।
15 नवंबर की रात करीब 11 बजे एक लड़की पीजीआई के गायनी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के पास पहुंची। उसने मरीज के पास बैठी उसकी ननद से कहा कि उसे डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा है। इसके बाद वह लड़की महिला को इंजेक्शन लगाकर चली गई। इंजेक्शन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर परिवार ने डॉक्टरों से संपर्क किया तो गड़बड़ी का पता चला। इसके बाद महिला को गायनी वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। महिला मरीज की किडनी पहले से खराब थी और इंजेक्शन के बाद हालत और खराब हो गई। मरीज की ननद ने शक हो जाने पर सूझबूझ दिखाते हुए चुपचाप इंजेक्शन लगाने आई लड़की की तस्वीर खींच ली थी। ये तस्वीर परिवार ने पुलिस को दे दी। सेक्टर-11 थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/DSC_9084-scaled.jpg16962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:20:432023-11-22 12:21:12पीजीआई में मरीज को इंजेक्शन लगाने वाली अज्ञात युवती अपने साथियों साथ गिरफ्तार
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री द्वारा वर्कशाप और स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान के लांच समागम की अध्यक्षता
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पर्यावरण पर ग्रीन हाऊस गैसों के बुरे प्रभाव को कम करने और राज्य के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज नवीनतम ऊर्जा कुशल तकनीकों की दिशा में काम करने का न्योता दिया।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अब ग्रीन एनर्जी की तरफ बढऩे की चर्चा चल रही है और हाल ही में ग्लासगो में हुई अंतरराष्ट्रीय कान्फ्ऱेंस में शामिल मुल्कों ने ग्रीन एनर्जी की दिशा में तेज़ी के साथ काम करने का प्रण लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है जब पर्यावरण की संभाल की तरफ और लगन के साथ काम किया जाना चाहिए।
श्री अमन अरोड़ा आज यहाँ एक होटल में हाफ़ डे स्टेकहोल्डर वैलीडेशन वर्कशाप और स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान लांच समागम की अध्यक्षता कर रहे थे। यह समागम स्टेट डैजीगनेटिड एजेंसी (एस. डी. ए.), पंजाब एनर्जी डिवैल्पमैंट एजेंसी (पेडा) की तरफ से ब्यूरो आफ एनर्जी ऐफीशैंसी (बीईई) के साथ मिलकर ऐसोसीएटिड चैंबरज़ आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री आफ इंडिया (ऐसोचैम) और डिज़ाईन2आकूपैंसी सर्विसिज एलएलपी ( डी2ओ) के सहयोग के साथ आयोजित किया गया था।
सौर्य और पवन ऊर्जा की तरफ बढ़ते रिवायती ईंधन के प्रयोग को घटाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत अपने आकार से तीन गुणा अधिक कार्बन गैसों का उत्पादन कर रहा है, जो हमारे भविष्य के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने बिजली और पानी के उचित प्रयोग करने की सलाह भी दी और कहा कि ऐसा न करने की सूरत में आने वाली पीढिय़ों को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वे राज्य के लोगों को पर्यावरण की संभाल और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के प्रयोग के लिए जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू करें।
उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश की संभावना पर भी ध्यान दिया जो राज्य स्तर पर बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उद्योग, परिवहन, इमारतें और कृषि क्षेत्रों की गतिशीलता से नये मौके आ रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया कि ऊर्जा धीरे-धीरे सप्लाई की बजाय माँग आधारित हो रही है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में सोलर पंपों की संख्या बढ़ाएगी। इसके इलावा पेडा द्वारा पराली के उचित और लाभकारी प्रयोग के लिए नीति भी तैयार की जा रही है।
इससे पहले, पेडा के सीईओ डा. अमरपाल सिंह ने कहा कि ऊर्जा कुशलता सम्बन्धी कार्य योजना मुख्य तौर पर कार्बन निकास में कमी लाने के साथ-साथ ऊर्जा कुशलता के मापदण्डों को उजागर करेगी। इस सम्बन्धी सुझाव लेने के लिए उन्होंने कार्य योजना को सार्वजनिक क्षेत्र में रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
सचिव बी. ई. ई. मिलिन्द दिउड़ा ने राज्य में ऊर्जा कुशलता प्रोजेक्टों को लागू करने की महत्ता और अलग-अलग भाईवालों की शमूलियत के बारे जानकारी दी जो आर्थिकता और ऊर्जा कुशलता को बढ़ावा देंगे।
पेडा के चेयरमैन स. एच. एस. हंसपाल ने कहा कि स्वच्छ और कार्बन की कम निकासी वाले उपायों को लागू करने और नवीकरणीय खरीद जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए देश में ऊर्जा तबदीली में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पंजाब के नाम पर विचार किया जा रहा है।
प्रोजैक्ट मैनेजर ऐसोचैम मोहित त्रिपाठी और प्रोजैक्ट कोआर्डीनेटर ऐसोचैम आशीष कौल ने पंजाब के लिए राज्य ऊर्जा कुशलता कार्य योजना के बारे विस्तृत पेशकारी दी जिसमें इमारतों, उद्योगों, परिवहन और कृषि समेत दूसरे अलग-अलग क्षेत्रों में ऊर्जा कुशलता की संभावनाओं को उजागर किया गया। पंजाब की राज्य ऊर्जा कुशलता कार्य योजना में प्रस्तावित रणनीति में राज्य के लिए 2025 तक 0.7345 एम. टी. ओ. ई. (मिलियन टन तेल के बराबर) और 2030 तक 1.8952 एम. टी. ओ. ई. संभावित ऊर्जा बचत लक्ष्य तय किया गया है।
यातायात के क्षेत्र को आगे बढ़ाने, इमारतों में पुराने उपकरणों को बदलने के लिए प्रोग्राम को लागू करने, इमारतों के लिए बीईई स्टार रेटिंगें और शून्य रेटिंगें लगाने और उद्योगों और कृषि क्षेत्रों में ऊर्जा कुशलता उपाय शुरू करने सम्बन्धी व्यापक रिपोर्ट भाईवालों के साथ सांझा की गई।
इस वर्कशाप में पेडा के डायरैक्टर एम. पी. सिंह, विवेक अतराए, चेयरमैन ऐसोचैम यू. टी. कौंसिल ऑफ पॉलिसी ऐडवोकेसी, पेडा के ज्वाइंट डायरैक्टर कुलबीर सिंह संधू और अलग-अलग संस्थाओं के माहिरों समेत कई सरकारी विभागों के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Pic-4-1-1.jpeg8061600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:15:122023-11-22 12:17:13अमन अरोड़ा द्वारा भविष्य को बचाने के लिए नवीनतम ऊर्जा कुशल तकनीकों की दिशा में काम करने का न्योता
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के पीजीआई के पिछले इलाके में सटे जंगल में आग लग गई। नयागांव के जनता कॉलोनी के साथ लगते हुए पीजीआई के इलाके में लगी आग की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद भी काफी देर तक वहां जंगली इलाके की घनी झाड़ियों में आग सुलगती थी। आग बुझाने के लिए पीजीआई की दमकल की एक गाड़ी, फायर स्टेशन सेक्टर 11 की तीन गाड़ियां और फायर स्टेशन सेक्टर 17 की एक गाड़ी मौके पर पहुंची ोर्फ आग पर काबू पाया। जिस इलाके में यह आग लगी है वहां पर पीजीआई के अंदर चल रहे कंस्ट्रक्शन के लिए प्लांट बनाया गया है। यह प्लांट निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से बनाया हुआ है। यहां पर मजदूरों के क्वार्टर भी बने हुए हैं। जिक्रयोग है कि इससे पहले पीजीआई में 9 अक्टूबर को भी भयंकर आग लगी थी। इस आग में पीजीआई के नेहरू ब्लॉक से 424 मरीज का रेस्क्यू किया गया था। इसमें पीजीआई की डायलिसिस यूनिट, किडनी यूनिट, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, फीमेल मेडिकल वार्ड, जनाना वार्ड, नर्सरी और बच्चों का आईसीयू पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। यह आग कंप्यूटर के सीपीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसके बाद नेहरू ब्लॉक के बाद 16 अक्टूबर को पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के बेसमैंट में आग लगी थी। यह आग बैटरी में स्पार्क करने की वजह से लगी थी। इसकी वजह चूहे के द्वारा तार को काटना बताया गया था।
बॉक्स-
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक मिठाई की दुकान पर भी सुबह आग लगने की सुचना है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग मिठाई की दुकान के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई। आग लगने के बाद मिठाई की दुकान में ऊपर के हिस्से में रसोई में रखें गैस सिलेंडर फटने शुरू हो गए थे। सिलेंडरों के फटने की आवाज से आसपास के लोगों ने में हड़कंप मच गया। आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर से लोग घरों से बाहर निकल गए।वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस और दमकल विभाग को दी। उसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह यह आग लगना शुरू हुई थी, वहां पर एक जनरेटर रखा हुआ था। इस जनरेटर के पास बैटरी भी रखी हुई थी। यह आग वहीं से शुरू हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस बैटरी में कोई स्पार्क होने की वजह से यह आग लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231121-WA0218.jpg5851074Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:12:122023-11-22 12:12:21पीजीआई के पीछे सटे जंगल में लगी आग
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के हितों के लिए लगातार काम रही है। इस दिशा में एक और कदम उठाते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांगजनों को पंजाब के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में 100 प्रतिशत छूट दी गई है।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांगजनों के नाम पर रजिस्टर्ड व्हीकल, जोकि मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 और इसके अधीन बने नियमों के अधीन दिव्यांगजन मल्कीयत के अधीन रजिस्टर हुए होने, को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में 100 प्रतिशत रियायत दी है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को अपने व्हीकल्ज की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मल्कीयत दिव्यांगजन के तौर पर दर्ज करवानी होगी।
डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि कोई भी दिव्यांगजन अपने नये या पुराने व्हीकल की मल्कीयत दिव्यांगजन के तौर पर परिवहन विभाग में आवेदन पत्र देकर रजिस्टर्ड करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए सम्बन्धित आवेदकों को छूट वाला स्पेशल फास्ट टेग लेना पड़ेगा, जिस सम्बन्धी उनको https://exemptedfastag.nhai.org/exemptedfastag/ वेबसाईट पर अपने आप को रजिस्टर्ड करना पड़ेगा और रजिस्ट्रेशन के उपरांत आनलाइन फार्म भरने के उपरांत समर्थ अथॉरिटी की तरफ से छूट वाला फास्ट टैग जारी किया जायेगा, जोकि दिव्यांगजनों को अपने व्हीकल पर लगाना पड़ेगा।
मंत्री द्वारा और जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्धी जारी नियम की मुकम्मल जानकारी विभाग की वैबसाईट https://sswcd.punjab.gov.in/पर उपलब्ध है। इसके इलावा यदि दिव्यांगजनों को इस सुविधा का लाभ लेने में कोई मुश्किल पेश आती है तो इस सम्बन्धी वह अपने जिले के ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर या सम्बन्धित ब्लॉक के बाल विकास प्रोजैक्ट अफ़सर के दफ़्तर में संपर्क कर सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Pic-2-1.jpeg16001497Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:05:572023-11-22 12:08:39राज्य में दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में 100 प्रतिशत छूट: डा. बलजीत कौर
ग्लोबल हैल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला इनाम हासिल करना भारत के लिए एक गौरव की बातः डा. बलबीर सिंह
100 और आम आदमी क्लीनिक खुलने के लिए तैयार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में 70 और क्लीनिक खोलने को मंज़ूरी : स्वास्थ्य मंत्री
पंजाब में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सहूलतों को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा ज़रुरी फंड दिए जा रहे हैं : डा. बलबीर सिंह
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के हैल्थकेयर मॉडल ‘आम आदमी क्लीनिकस’ को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलना भारत के लिए गौरव की बात बताते हुये पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार को अब तक इक्ठ्ठा हो चुके 621 करोड़ रुपए के आयुष्मान फंड जारी करने की अपील की। ज़िक्रयोग्य है कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 से आयुष्मान स्कीम के अंतर्गत पंजाब राज्य को ग्रांटें जारी करनी बंद कर दीं हैं।
ज़िक्रयोग्य है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने 14 से 16 नवंबर तक नैरोबी में हुए ग्लोबल हैल्थ सप्लाई चेन समिट में “स्टरेंथनिंग लास्ट मील डिलीवरी आफ ड्रग्गज़ः ए केस स्टडी फरौम पंजाब“ शीर्षक की पेशकारी के लिए पहला इनाम हासिल किया है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुल 85 देशों में से, कम से कम 40 देशों ने आम आदमी क्लीनिकों को देखने और यह समझने के लिए पंजाब का दौरा करने में गहरी रूचि दिखाई है कि कैसे 84 ज़रूरी दवाएँ और 40 से अधिक मैडीकल टैस्ट मरीजों के घरों के नज़दीक उनको मुफ़्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
डा. बलबीर सिंह ने कहा कि यदि 40 देशों के प्रतिनिधि हमारे स्वास्थ्य संभाल मॉडल को अपने देशों में अपनाने के लिए यहाँ आना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार को भी हमारा समर्थन करना चाहिए और लोगों की भलाई के लिए फंड जारी करने चाहिएं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों को राज्य स्कीम के तौर पर विचारने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है, जिसमें यह भरोसा दिया है कि राज्य सरकार इस स्कीम के लिए आयुष्मान फंडों का प्रयोग नहीं करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य में स्वास्थ्य सहूलतों को अपग्रेड करने के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री साहिब ने मुझे हमेशा फंडों की चिंता न करने और स्वास्थ्य संभाल के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने पर ध्यान देने और यह यकीनी बनाने के लिए कहा है कि किसी को भी सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।“
उन्होंने कहा कि 100 और आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए खोले जाने के लिए तैयार हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर समेत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कंडी क्षेत्रों में 70 और आम आदमी क्लीनिक स्थापित करने को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सहूलतें पर दवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने दवाएँ खरीदने की भी मंजूरी दे दी है और इसके साथ किसी को भी प्राईवेट फार्मेसियों से दवाएँ नहीं ख़रीदनी पड़ेंगी।
डा. बलबीर सिंह ने बताया कि ज़िला, सब-डिविज़नल अस्पताल और कम्युनिटी हैल्थ सैंटरों (सी. एच. सी.) समेत लगभग 40 सेकंडरी केयर स्वास्थ्य सहूलतों को अपग्रेड करने के लिए 550 करोड़ रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं। सभी अस्पतालों की अपग्रेड की इमारतें अत्याधुनिक मैडीकल सहूलतों के साथ लैस होंगी जिनमें इंटैंसिव केयर यूनिट (आईसीयू), वेंटिलेटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि उपलब्ध होंगे और लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सहूलतों के लिए प्राईवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
ज़िक्रयोग्य है कि राज्य में कुल 664 आम आदमी क्लीनिक हैं जिनमें से शहरी क्षेत्रों में 236 और ग्रामीण क्षेत्रों में 428 क्लीनिक कार्यशील हैं और यह सभी रजिस्ट्रेशन, डाक्टरी सलाह-मशवरे, जांच और इलाज मुहैया करवाने के लिए डिजीटाईज़ेशन के साथ-साथ आई. टी. पक्ष से समर्थ हैं। इसके नतीजे के तौर पर मरीज़ को रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज लेने तक का समय काफ़ी कम हो गया है। इन क्लीनिकों पर अब तक 70 लाख से अधिक मरीज़ मुफ़्त इलाज का लाभ ले चुके हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Pic-4-2-scaled.jpeg16692560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 12:01:102023-11-22 12:02:23आम आदमी क्लीनिकों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलीः पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा केंद्र सरकार को आयुष्मान फंड के 621 करोड़ रुपए जारी करने की अपील
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेवाओं को प्राथमिकता देने और उचित बनाने के लिए, पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटिड ( पी.एस.पी.सी.एल) ने एक समर्पित सेल- औद्योगिक सुविधा सेल (आई.एफ.सी.) की शुरुआत की है जिसकी पी.एस.पी.सी.एल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर के दफ़्तर द्वारा निगरानी की जायेगी। इस पहलकदमी का उदेश्य उद्योगपतियों को नए कुनैकशन जारी करना, लोड बढ़ाने और बिजली सम्बन्धी अन्य मामलों से सम्बन्धित मुद्दों को तुरंत हल करना है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि सितम्बर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और एस. ए. एस. नगर (मोहाली) जैसे प्रमुख औद्योगिक हबों में उद्योगपतियों के साथ बैठके की थीं। उन्होंने कहा कि आई.एफ.सी की स्थापना इस क्रमानुसार मीटिंगों के दौरान उद्योगपतियों द्वारा उठाई गई माँगों को ध्यान में रखते हुये की गई है।
बिजली मंत्री ने कहा कि इन बैठकों के दौरान उद्योगपतियों द्वारा बिजली सप्लाई और रख-रखाव सम्बन्धी अलग-अलग चिंताएं व्यक्त की गई थी और इन समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए एक समर्पित विधि की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की इन चिंताओं के हल के लिए पंजाब सरकार द्वारा पी. एस. पी. सी. एल के ढांचे में औद्योगिक सुविधा सेल की स्थापना करने के लिए तेज़ी से कार्यवाही की गई।
आई. एफ. सी द्वारा पेश की जाने वाली नयी सेवाओं के बारे विस्तार में बताते हुये बिजली मंत्री ने कहा कि एक समर्पित हेल्पलाइन वट्टसऐप नंबर 9646119141 और एक ईमेल पता industrial-cell@pspcl.inलांच किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संचार माध्यम उद्योगपतियों और आई. एफ. सी के दरमियान निर्विघ्न बातचीत की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अब लिखित तौर पर इस वटसऐप या ईमेल के द्वारा आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं और इन शिकायतों की तरफ तुरंत ध्यान देते हुये इनको पहल के आधार पर निपटाया जायेगा।
बिजल मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने कहा कि आई. एफ. सी की स्थापना से समस्याओं के हल में तेज़ी आयेगी और यह सेल औद्योगिक क्षेत्र और पी. एस. पी. सी. एल के बीच संचार को और मज़बूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राज्य में औद्योगिक भाईचारे की विशेष ज़रूरतों को ध्यान में रख कर व्यापार अनुकूल माहौल पैदा करने की वचनबद्धता को दर्शाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Pic-1-1-1.jpeg822825Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-22 11:56:082023-11-22 11:57:00पी.एस.पी.सी. एल द्वारा उद्योगपतियों की चिंताओं को दूर करने के लिए औद्योगिक सुविधा सेल की शुरुआतः हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 नवम्बर 2023 :
गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327