जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सातवाँ बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़ टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एडविन बैटरीज के एम डी संजीव गुप्ता मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडविन बैटरीज के निदेशक राजीव गुप्ता मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के उभरते टेनिस खिलाड़ी उदित कंबोज को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर कर्ण बिन्दलिश ने बताया कि हाल ही में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उदित ने लॉन टेनिस में कांस्य पदक जीत कर हरियाणा और यमुनानगर का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट के को-डायरेक्टर गौरव ओबरॉय ने कहा कि उदित ने अब भारत के टॉप 20 टेनिस खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल कर लिया है और बहुत जल्द वो विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करेगा। जेवाईटीए के उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 150 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल इस टूर्नामेंट का स्तर बढ़ रहा है और पूरे भारत के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं।
मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे जिस में एक टीम के दोनों खिलाड़ियों की उम्र का जोड़ 70+, 80+, 100+ और 120+ होना चाहिए।
फाइनल मुक़ाबलों की 70+ आयु वर्ग में यमुनानगर के शिखर गढ़ और रोहन गढ़ भाइयों की जोड़ी ने देहरादून के वीजेंद्र चौहान और लोकेश चुग को 8-6 से हराया। 80+ आयु वर्ग में प्रदीप पंत और तुषार शर्मा की जोड़ी ने जगजीत सिंह और बालकिशन भाटिया की जोड़ी को 8-1 से पराजित किया। 100+ आयु वर्ग में तुषार शर्मा और चन्द्र भूषण की जोड़ी ने पवन जैन और प्रदीप पंत की जोड़ी को 8-6 से पराजित किया। 120+ आयु वर्ग में पवन जैन और चंद्रभूषण की जोड़ी ने राज गोयल और मनीष अग्रवाल को 8-0 से हराया ।
मौक़े पर वरुण गर्ग, राहुल विज, विभोर पहुजा, राज चावला, दीपक सोन्धी, महाराष्ट्र से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आप्टे, डॉ शिवेंद्र सिंह, जगमीत सिंह, अदीप सिंह, डॉ अनुपम चौपाल, गुरविंदर सिंह, रोहित नंदा, नमेश मित्तल, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आशीष गर्ग, रमन पहुजा, शिवम् सिंगला, डॉ राजेश मग्गो, दर्शन लाल मारिया आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/image1-scaled.jpeg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-20 11:49:302023-11-20 11:50:23जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा बलराज गुप्ता मेमोरियल सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट आयोजित
यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा संगठन द्वारा उन्हें राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए दो विधानसभा सीटों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है,जिन विधानसभा सीटों का उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया गया है उनमें पहला नाम है अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र व दूसरे का नाम है विधानसभा रायसिंह नगर , भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उस पर पूरा खरा उतरेंगे व अनूपगढ़ व रायसिंहनगर क्षेत्रों में वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करेंगे , विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने राजस्थान पहुंचकर चुनाव कार्यालय में जाकर कार्यभार सँभाल लिया है व कार्यकर्ताओं व प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर कार्य की शुरुआत कर दी है। इस दौरान निजी सहायक नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231120-WA0011.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-20 11:44:032023-11-20 11:45:45घनश्यामदास अरोड़ा राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के प्रभारी बने
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 नवम्बर 2023 :
ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327