गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गौधाम, आईएएस अधिकारियों एवं राजनेताओं ने लिया आर्शीवाद
-चार हजार लोगों ने गौपूजन कर कमाया पुण्य
-मनसा देवी गौधाम में धूमधाम से मनाई गोपाष्टमी
फोटो सहित
पंचकूला 20 नवंबर। गोपाष्टमी का पर्व पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी परिसर में बनी श्रीमाता मनसा देवी गऊधाम में सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गौधाम में गऊमाता के जयकारों से गूंज उठा। सुबह 5 बजे से ही गौधाम में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि देर रात तक जारी रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर और उनकी पत्नी महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सोनिया खुल्लर सहित कई आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गऊ मैय्या का आर्शीवाद लेने पहुंचेे। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से आयोजित गोपाष्टमी में ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने आरके खुल्लर को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया, कुसुम कुमार गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गायों को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा खिलाया। हवन यज्ञ में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा प्रदेश भर से गणमान्य लोगों ने आहूतियां डाली। पूरा दिन लोगों के लिए मालपुआ, खीर एवं मथुरा के पेड़े प्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं को वितरित किया। गायित्री परिवार द्वारा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गऊ माता पूजन किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गऊशाला में तकरीबन 1300 गऊ पहुंच चुकी है, जोकि नगर निगम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पकडकऱ यहां पर छोड़ी गई। ट्रस्ट द्वारा पंचकूला एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमनी वाली गायों को यहां पर लाकर उनका पालन पोषण किया जा रहा है। गायों के खाने, पीने के लिए पर्याप्त तूडी, चारा, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। गायों के लिए डाक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर गायों का इलाज करते हैं और रूटीन चैकअप भी किया जाता है। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग, प्रेम चंद गुप्ता, दीपक बंसल भी उपस्थित थीं।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना