DGP से की तिवारी ने मांग की पिछले साल की तरह इस साल पुलिस छठ व्रतियों के साथ न करे ज्यादती

चंडीगढ़

पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशी  शंकर तिवारी ने चंडीगढ पुलिस महानिदेशक श्री प्रवीण कुमार रंजन से मांग की है की चंडीगढ शहर में तकरीबन लाखो की संख्या में महिला एवम पुरुष चंडीगढ में छठ व्रत को करते है ।

जिसमें बहुत ही विधि विधान से पूजा पाठ होती है ,लोग छठ घाट पर रात्रि में विश्राम भी करते है क्योंकि सुबह 4 बजे से ही लोगो को फिर सूर्य भगवान को अर्घ देने के लिए पानी में खड़ा रहना पड़ता है।

जो दूर दराज से आए छठ व्रतियों को फिर शाम को जाकर सुबह 4 बजे आना मुश्किल होता है ।

जिस कारण काफी संख्या में महिला पुरुष सेक्टर 42 छठ घाट झील के पास ही सो जाते है ।

जो पिछले साल  छठ में कुछ पुलिस अफसरों द्वारा सेक्टर 42 लेक पर छठ व्रतियों को रात में इसलिए लाठी चार्ज किया गया था  क्योंकि छठ घाट सेक्टर 42 में सो रहे थे , और उनसे कहा गया था की आप लोग

अभी खाली करके चले जाओ ।

जिसका काफी स्तर पर विरोध हुआ था। और DGP साहब के भी संज्ञान में लाया गया था।

शशि शंकर तिवारी ने DGP से आग्रह किया की , इस साल पहले ही सभी अफसरों को आगाह करदे की पिछले साल जैसे छठ व्रतियों के साथ कोई जयादती न हो और वैसे भी  DGP साहब बिहार के रहने वाले है छठ महापर्व के विषय में उन्हें विधिवत रूप से सब जानकारी है।

राजनाथ सिंह ने जकार्ता में तिमोर-लेस्ते के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत की

  • रक्षा क्षेत्र में तिमोर-लेस्ते की विकास आवश्यकताओं के लिए भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 17 नवम्बर  :

इंडोनेशिया में अपने कार्यक्रमों के दूसरे और अंतिम दिन, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने  शुक्रवार को जकार्ता में तिमोर-लेस्ते के रक्षा मंत्री रियर एडमिरल प्रोफेसर डॉ. डोनासियानो डो रोसारियो दा कोस्टा गोम्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, रक्षा मंत्री ने तिमोर-लेस्ते की विकास आवश्यकताओं, विशेषकर रक्षा क्षेत्र में भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। दोनों मंत्रियों ने भारत में निर्मित रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सहित भावी सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।

तिमोर के रक्षा मंत्री ने तिमोर-लेस्ते में दूतावास खोलने के भारत के फैसले का स्वागत किया और अपने मंत्रालय के समर्थन की पेशकश की। उन्होंने आसियान का पूर्ण सदस्य बनने के तिमोर-लेस्ते के प्रयासों में भारत के समर्थन के लिए रक्षा मंत्री को धन्यवाद भी दिया।बाद में, श्री राजनाथ सिंह ने जकार्ता में विविध और जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिसमें देश के विभिन्न भारतीय संगठनों के प्रमुखों और सदस्य भी शामिल थे। उन्होंने भारत के साथ उनके गहरे और घनिष्ठ संबंध की सराहना की और पिछले दशक में डिजिटल इंडिया, नई शिक्षा नीति, महिला सशक्तिकरण, जल जीवन अभियान, ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आदि जैसे भारत सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्लुइट, जकार्ता में शिव मंदिर का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की ।

16 नवंबर, 2023 को रक्षा मंत्री ने जकार्ता में 10वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम)-प्लस में भाग लिया था।

सीनियर सिटीजन्स काउंसिल (रजि.) सेक्टर 38 की मासिक बैठक

पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने और समाज के विकास में योगदान देने में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका अहम – पुरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17नवम्बर  :

सीनियर सिटीजन्स काउंसिल (रजि.) सेक्टर 38 की मासिक बैठक आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 38सी में आयोजित की गई। बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। क्रॉफेड के अध्यक्ष  हितेश पुरी मुख्य अतिथि थे।  पुरी ने पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने और समाज के विकास में योगदान देने में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका के बारे में बात की। वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष मेजर डी पी सिंह ने  पुरी और समाज के कल्याण के प्रति उनके योगदान का परिचय दिया। मेजर डीपी सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली कुछ समस्याओं के बारे में भी बात की, जहां क्रॉफेड मदद कर सकता है। महासचिव  जोगिंदर सिंह ने बैठक का संचालन किया।

कुलभूषण गोयल ने श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ के गोपी गीत का श्रवण किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17नवम्बर  :

चिन्मय मिशन पंचकूला द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने पूज्य स्वामी अभेदानन्द का आर्शीवाद लिया। स्वामी अभेदानन्द ने श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ से गोपी गीत के  प्रसंग का बहुत सुन्दर तरीके  विवेचन किया, जिसका लोगों ने श्रवण किया।

मिशन के महासचिव सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन रणधीर सेठी ने सभी को चिन्मय मिशन के उद्देश्यों व चिन्मय श्रुति केन्द्र की दैनिक व साप्ताहिक  गतिविधियों से परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि चिन्मय श्रुति आश्रम में  नवस्थापित रामेश्वर महादेव  मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु सुबह व सायं पूजा अर्चना व आरती में भाग लेने के लिये आते हैं। आचार्य स्वयं इस केंद्र में सप्ताह में नियमित दो दिन भगवद्  गीता व  भागवद् महापुराण कथा पर प्रवचन देती है और  रोजाना प्रात: निर्देशित ध्यान अभ्यास भी करवाती हैं। इसके इलावा यहां हर मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होता है और हर सोमवार के दिन 6 से 14 वर्ष के बच्चों  को अच्छे संस्कार  व नैतिक मूल्य सीखने के लिये  बाल विहार क्लास भी लगती है। यहां संगीतमय भजन गायन सीखने के लिये स्वरांजलि ग्रुप भी स्थापित है । यहां पर हर बुधवार को स्वाध्याय ग्रुप व हर शनिवार को वानप्रस्थ ग्रुप के सदस्य आध्यात्मिक, शरीरिक  व मानसिक रूप से स्वस्थ  रहने के विषयों पर परस्पर चर्चा करते  हैं। महिला वर्ग के लिये देवी ग्रुप  व 2 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये शिशु विहार ग्रुप भी चल रहा है द्य यहाँ नियमित रूप से एकादशी, संक्रांति व लगभग सभी हिन्दू पर्व बड़े विधिवत व उत्साह के साथ मनाये जाते है। समय समय पर चिन्मय मिशन के अतिथि स्वामियों द्वारा लोंगों के रुचि के आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचनों की व्यवस्था  भी की जाती है। यहां चिन्मय मिशन व अन्य संस्थाओं की धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों की एक अच्छी लाइब्रेरी है यहां पर लोग सुबह 10 से 12 बजे तक व  सायं 3 से 5 बजे तक आकर अध्ययन कर सकते हैं। यहां बुक स्टाल पर चिन्मय मिशन प्रकाशन की पुस्तकों का विक्रय भी होता है। 

लाला लाजपत राय के शहीदी दिवस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया याद

  • लाला लाजपत राय की सोच पर पहरा देते हुए राष्ट्र से आतंकवाद के खात्मे के लिए सर पर गोली खाने को तैयार : शांडिल्य 
  •  दिल्ली में बने देश की आजादी में शहीद हुए तमाम राष्ट्र भक्तों का म्यूजियम : विश्व हिन्दू तख्त 
  •  लाला लाजपत राय के शहीदी दिवस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया याद, शांडिल्य बोले: लाला जी की शहादत ने अंग्रेजी हुकुमत की जड़े हिला दी थी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17नवम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज साइमन कमीशन का विरोध करने वाले लाला लाजपतराय के शहीदी दिवस पर उन्हें याद किया और कहा कि लाला जी के सिर पर पड़ने वाली अंग्रेजो की लाठियों के कारण भले ही वो शहीद हो गए थे लेकिन लाला लाजपतराय के मुह से निकले शब्द की उनके सिर पड़ने वाली एक एक लाठी अंग्रेजी हकूमत के कफन में कील का काम करेगी और लाला जी की शहादत ने अंग्रेजी हकूमत की जड़ें हिला दी थी और पूरे विश्व मे लाला जी की शहादत रंग लाई । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि क्या अब इस देश मे जरूरत पड़ने पर लाला जी जैसे क्रांतिकारी व राष्ट्रभक्त पैदा हो सकते हैं। शांडिल्य ने कहा कि इस देश मे शहीदों को 2 बार ही याद किया जाता है उनके जन्मदिन पर हैं उनके शहीदी दिवस पर लेकिन उनकी सोच प्यार करने वाले लोग चिराग लेकर ढूढने से भी नही मिलते जो राष्ट्र की अखंडता की मजबूती के लिए अच्छे संकेत नही है। वीरेश शांडिल्य ने कहा वो 25 वर्ष से आतंकवाद, ख़लिस्तानी मुहिम सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम का सड़को से लेकर अदालतों तक विरोध कर रहे हैं और वो आज लाला लाला लाजपतराय के शहीदी दिवस पर संकल्प लेते हैं कि राष्ट्र से आतंकवाद, देशद्रोहियों को खत्म करने व राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए सर पर लाठी क्या गोली खाने को तैयार हैं यह ही लाला जी को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। वही विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जितने भी राष्ट्र भक्त देश की आजादी के लिए शहीद हुए उसमे चाहे मंगल पांडे हो या लक्ष्मी बाई,लाला लाजपत राय हैं या भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव, सुभाष बोस चंदर शेखर आजाद हों या फिर अश्फाक उल्ला खान, उधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, करतार सराभा जैसे शूरवीरों का दिल्ली में एक छत के नीचे म्यूजिम बने और उसमें आजादी के परवानो का पूरा इतिहास हो। और देश के प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के खर्च पर देश के तमाम स्कूल कालेजो के छात्र छात्राओं को उस म्यूजिम को दिखाएं ताकि जरूरत पड़ने पर भारत माँ की रक्षा के लिए अपने प्राणों को कुर्बान करने को तैयार रहें और देश की युवा पीढ़ी को इंकलाब का मतलब बताएं । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि शहीदों की कोई जाति नही होती ये राष्ट्र की धरोहर होते हैं उन्होंने कहा जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र भारतीय करंसी पर छपे हुए हैं उसी तरह लाला लाजपत राय हों या भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव या फिर उधम सिंह या अशफाक उल्ला खान इनकी कुर्बानी महात्मा गांधी से बड़ी है इसलिए इन शहीदों के चित्र भी भारतीय करंसी पर छपे जो केंद्र में मोदी सरकार की इन आजादी के परवानो को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। आज इसको लेकर एक प्रस्ताव भी विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पास किया । वहीं शांडिल्य ने बाला साहेब ठाकरे एवं अशोक सिंघल को भी उनकी जयंती पर नमन किया । इस मौके पर बाबा विकास दास, पंकज कपूर, मदन भारद्वाज, नवरत्न गर्ग, हरीश अरोड़ा, संजीव वालिया, विक्टर सेठ, शिव रंजन, हर्ष शर्मा, मुकेश शर्मा, गुलशन गुलाटी, दीपक नटराज, साहिल कक्कड़, राजन , मुकुल गोयल सहित भारी तादाद में विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य मौजूद थे ।

गाय के बिना कोई गति नहीं और वेद के बिना मति नहीं : आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 नवम्बर  :

आर्य समाज सेक्टर 7बी, चण्डीगढ़ के 65वें वार्षिक उत्सव के दौरान दिल्ली से पधारे आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि गाय के बिना कोई गति नहीं है और वेद के बिना मति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऋग्वेद ज्ञान का सागर है। पानी में भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा की मौत के सामने सब कुछ खाक हो जाता है। अभिमानी व्यक्ति के पास संतोष नहीं होता है।  उन्होंने बताया कि वेदों में झूठी बातें नहीं है। स्वाध्याय करने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठ हो सकता है।  महर्षि दयानंद सरस्वती ने बताया है कि ईश्वर की आज्ञा का पालन करना ही सबसे बड़ी भक्ति है।  जागने का नाम जीवन है। ब्रह्मांड में सभी पदार्थ अनुभूति का विषय हैं। इसी शरीर से ब्रह्मांड का व्यापार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि हर वस्तु का संबंध शरीर से है।  उन्होंने बताया कि नारियल का आकार सिर की तरह है। नारियल का तेल लगाना और इसे सेवन करना उपयोगी है। अखरोट खोपड़ी  की तरह होता है। जीवन में इसका सेवन आवश्यक है। आंख के लिए लीची और बादाम उपयोगी है। उन्होंने कहा कि त्वचा रोग के लिए हरी पत्तियों का सेवन करना चाहिए।  पेट की बीमारियों से निजात पाने के लिए पपीता और पेठा भोजन में शामिल करना चाहिए।  साइनस की प्रॉब्लम के लिए काजू का सेवन लाभदायक होता है।  


आचार्य ने कहा कि परमात्मा बाहरी आंखों से नहीं दिखाई देता है। उसके लिए अंतर्मन के चक्षु खोलना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो दिखाई देता है उससे ज्यादा ताकतवर वह है जो दिखाई नहीं देता।  हवा के बिना हम जिंदा नहीं रह सकते हैं परंतु वह हमें दिखाई नहीं देती इससे पता चलता है की हवा का जीवन में कितना महत्व है।  ज्ञान के बिना मुक्ति मिल पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि ईश्वर के ओम नाम का जाप करना चाहिए।  उत्तम गुण, कर्म, स्वभाव से प्रेरित होकर सुख प्राप्त किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि यजुर्वेद के 40 अध्याय हैं। इसके अंतर्गत ज्ञान को कर्म में लाना अति आवश्यक है।  इससे पूर्व आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री ने मधुर भजनों से उपस्थित लोगों को आत्म विभोर को कर दिया।  कार्यक्रम के दौरान डीएवी शिक्षण संस्थाओं और आर्य समाजों से काफी लोग उपस्थित थे।  

Bhupinder ssingh hooda

धान खरीद के सरकारी आंकड़ों ने खुद खोली सरकार की पोल : हुड्डा

  •         खुद के टारगेट और पिछले साल के मुकाबले कम हुई धान की खरीद- हुड्डा
  •         कई जिलों में धान की आवक बाकि, फिर भी सरकार सरकार ने बंद की खरीद- हुड्डा
  •         किसानों को समय पर नहीं मिल रही खाद, लंबी कतारों में कई-कई दिन करना पड़ता है इंतजार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 नवम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान की सरकारी खरीद बंद किए जाने का विरोध किया है। हुड्डा ने बताया कि इस बार बाढ़ की वजह से किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल खराब हुई थी। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने ऐलान किया था कि जो किसान दोबारा धान लगाएंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके चलते कई जगह धान की देरी से दोबारा रोपाई की गई। ऐसे कई जिलों की वह धान अब तक मंडी में नहीं पहुंची है। कुरुक्षेत्र, अंबाला, फतेहाबाद और सिरसा में तो करीब 20% धान की कटाई भी बाकी है। बावजूद इसके अभी से सरकारी खरीद बंद कर दी गई। बीजेपी-जेजेपी ने किसानों को प्राइवेट एजेंसियों के हवाले कर दिया है ताकि उन्हें एमएसपी ना मिल पाए। सरकार द्वारा बार-बार लिए जा रहे ऐसे फैसलों से स्पष्ट है कि वह एमएसपी देने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है और किसानों को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है।

हुड्डा ने कहा कि धान की सरकारी खरीद के आंकड़ों ने खुद सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। क्योंकि इसबार सरकार ने खुद के तय किए गए टारगेट से भी करीब डेढ़ लाख टन कम खरीद की है। इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले भी सरकार द्वारा करीब 60,000 टन खरीददारी कम की गई है। पिछली बार सरकार द्वारा 59.35 लाख टन की खरीद हुई थी, जो इस बार घटकर 58.70 रह गई जबकि सरकार ने 60 लाख टन का टारगेट रखा था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एमएसपी ही नहीं, गठबंधन सरकार किसानों को खाद देने में भी पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। पहले आलू और सरसों की बिजाई के वक्त किसानों को समय पर खाद नहीं दिया गया। इसके चलते सरेआम खाद की कालाबाजारी हुई। अब गेहूं की बिजाई शुरू हो गई है और एक बार फिर किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को कई-कई दिनों तक लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। किसान पिछले सीजन की बाढ़ के घाटे से भी उभर नहीं पाए हैं और बीजेपी-जेजेपी ने आने वाली फसल में भी उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीति शुरू कर दी है।

हुड्डा ने मांग की कि सरकार को बिना देरी के उचित मात्रा में किसानों को खाद मुहैया करवानी चाहिए। साथ ही धान की सरकारी खरीद जारी रखनी चाहिए और सरकार द्वारा दोबारा धान की रोपाई करने वाले किसानों को अपने वादे के मुताबिक प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए।

सत्य दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) ने थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों की मदद के लिए 8वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया

  • 666 यूनिटस रक्त एकत्रित
  • “ऐसे शिविर युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करते हैं और उन्हें समाज को कुछ वापस देने के लिए प्रेरित करते हैं” : ज्ञान चंद गुप्ता
  • “रक्तदान, अंगदान, देहदान के लिए स्वयं तैयार रहें, दूसरों को भी जागरूक करें” : जगमोहन गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 नवम्बर  :

सत्य दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) ने स्वर्गीय श्री सत्य नारायण गर्ग की स्मृति में 8वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। सेक्टर 22 में ट्रस्ट अध्यक्ष जगमोहन गर्ग के नेतृत्व में 666 यूनिटस रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जगमोहन गर्ग ने कहा कि यह शिविर वह अपने स्वर्गीय पिता सत्य नारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर साल आयोजित करते हैं ।

इस मौके पर ट्रस्ट  के अध्यक्ष जगमोहन गर्ग ने कहा, ”रक्तदान, अंगदान, देहदान के लिए खुद को तैयार करना होगा और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद थैलेसीमिया रोगियों के उपयोग के लिए दाताओं से रक्त एकत्र करना और शहरवासियों को अंग और शरीर दान के बारे में जागरूक करना था। शिविर में जरूरतमंद लोगों के लाभ के लिए अपने अंग और शरीर दान करने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण भी किया गया।

16 लोगों ने अपने अंग और 7 ने शरीर दान करने का संकल्प लिया ।12 लोग नेत्रदान के लिए सामने आए।

इस अवसर पर वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमजी गोयल ने प्रधान प्रवक्ता के रूप में तथा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सत्य दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट को बधाई देते हुए, ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, “रक्तदान एक महादान है। इस तरह के शिविर युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करते हैं और उन्हें समाज को कुछ वापस देने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे शिविर उन्हें  ‘दूसरों के लाभ’ के लिए ‘त्याग’ के महत्व के प्रति अधिक संवेदनशील भी बनाते हैं।”

गर्ग ने आगे कहा, “आज के युग में चिकित्सा विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि इसने अंग दान के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी है जो जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। ऐसे में हम सभी को दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ।’

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान एवं अंगदान विषय पर अपने विचार साझा किये, जिसे सभी ने खूब सराहा। शिविर ने रक्तदान और अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में  गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज, पंजाब के डीजीपी (आईपीएस) संजीव कालरा, नगर निगम, चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सेक्टर 32 के डायरेक्टर डॉ अशोक कुमार अत्री, एसपी सिटी चंडीगढ़ मृदुल(आईपीएस)  उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत अभियांन, चंडीगढ़ के ब्रांड अंबेसडर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल में इस शिविर को गरिमापूर्ण बनाया। शिविर के दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भगवान बालाजी के मधुर भजन गाकर सुनाए। सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा किया गया।

Police Files, Panchkula – 17 November, 2023

छात्राओं को डरनें की जरुरत नही है, डायल 112 पर कॉल करें, आपको तुरंत मदद मिलेगी : महिला निरिक्षक सुनीता पुनिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में महिला विरुद अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत महिला पुलिस की टीम द्वारा जिला के सभी स्कूल, कॉलेज, इत्यादि शिक्षा सस्थानों पर जाकर महिलाओं, स्कूल की लडकियो को महिला विरुद्व अपराधो के बारे में जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया के द्वारा हंसराज पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल पंचकूला में पहुंचकर करीब 600 छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि इस विशेष अभियान को लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना, सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है । उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने ऊपर होने वाले प्रत्येक अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । उन्होंने छात्राओं को डायल 112, महिला हेल्पलाइन, दुर्गा शक्ति एप, डायल 112 एप इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी दी ।

इसके अलावा इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पंचकूला में सभी ऑटो पर डायल 112 के साथ जोड स्टीकर लगाये जा रहे है ताकि ऑटो में हर महिला व छात्रा खुद को सुरक्षित महसूस करें । इसके अलावा हर महिला व लडकी को मोबाइल में डायल 112 की एप इनस्टाल करनें हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि घटना के समय डायल 112 डायल करते समय डायल 112 के कर्मचारी आपसे आपका नाम पता पुछनें की जरुरत नही पढेगी और ज्यादा समय खराब ना करते हुए महिला की सुरक्षा के लिए डायल 112 की गाडी तुरन्त कुछ ही पलों में आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद होगी ।

इसके अलावा सुनिता पुनिया ने बताया कि महिला को किसी भी प्रकार से असुरक्षित व डरनें की जरुरत नही है और किसी प्रकार की सहायता हेतु सबंधित थाना में महिला सेल व महिला थाना में जाकर मदद ले सकती है ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें  हेरोइन तस्कर को किया काबू, 28.52 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु, नशे से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा नशे के आदतनों का इलाज करवाया जा रहा है और इसके अलावा नशे की काली कमाई से बनाई सम्पति को नष्ट किया जा रहा है इसी कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम कुमार नें अपनी टीम सहित 28.52 ग्राम हेरोइन सहित गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संदीप गिल पुत्र अमरजीत गिल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक 16.11.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम सेक्टर 2/4 पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एंटी नारकोटिक्स सेल की गुप्ता सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 4 कटे के पास से उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 28.52 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

अवैध शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई 5 मामलें , 5 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर के सिंह के निर्देशानुसार जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.11.2023 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए अवैध शराब सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अकिंत कुमार पुत्र संजय कुमार वासी मौली पिण्ड मौली जाँगरा, लक्की पुत्र सुदेश वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगड, सुनील कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव गाबला नाडा चण्डीगड, धीरज पुत्र बिल्लू वासी चावला कालौनी पिन्जोर तथा मोती प्रशाद पुत्र विदाआंसल वासी बुर कोटिया अम्बवाला के रुप में हुई । पुलिस की अलग टीम नें 2 आरोपियो को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र से और 3 आरोपियो को पिन्जोर क्षेत्र से अवैध शराब के मामलों मे लिप्त पाये जानें पर आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार कये गये आऱोपियों के पास से कुल 42 अवैध शराब की बोतले काबू करके आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में किसी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी बर्दाश्त नही की जायेगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से कही भी पंचकूला में अवैध शराब तस्करी का धंधा करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

राशिफल, 17 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

17 नवम्बर 2023 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 नवम्बर 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 नवम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 नवम्बर 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 नवम्बर 2023 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 नवम्बर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 नवम्बर 2023 :

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। होशियारी से निवेश करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 नवम्बर 2023 :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 नवम्बर 2023 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 नवम्बर 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 नवम्बर 2023 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 नवम्बर 2023 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327