“स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 नवम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिविर के सफल समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई दी। डॉ. सुदर्शन ने इस तथ्य पर जोर दिया कि इस तरह के शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक अभिन्न अंग हैं और सीखने का एक बड़ा अवसर हैं।  “स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वित्तीय साक्षरता, युवा नेतृत्व, पर्यावरण के मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न प्रकार के सत्र आयोजित किए गए। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, सबसे अनुशासित स्वयंसेवक और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर का सफल आयोजन एनएसएस पीओ डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Bhupinder ssingh hooda

ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस के पदों को बेच रही है बीजेपी – जेजेपी सरकार : हुड्डा

  •         भर्ती के नाम पर घोटाले और पारदर्शिता के नाम पर ड्रामा व झूठा प्रचार कर रही सरकार : हुड्डा
  •         हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में भर्ती घोटालों की होनी चाहिए सीबीआई जांच : हुड्डा
  •         अगर सरकार की भूमिका पाक-साफ तो उच्च स्तरीय जांच से क्यों भाग रही बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

डेंटल और एचसीएस भर्ती घोटाले में हुए नए खुलासे ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस तक के पद बेचे जा रहे हैं। भर्ती के नाम पर यह सरकार सिर्फ घोटाले और पारदर्शिता के नाम पर सिर्फ ड्रामा व झूठा प्रचार कर रही है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा एचपीएससी के भर्ती घोटालों की जांच में हुए ताजा खुलासों पर टिप्पणी कर रहे थे। उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद खुद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माना है कि 2021 में हुई डेंटल सर्जन और हरियाणा सिविल सेवा भर्ती में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ और उम्मीदवारों की ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की गई।

इसी भर्ती के दौरान एचपीएससी कार्यालय में एक करोड़ से ज्यादा की रकम पकड़ी गई थी। आरोपी से करीब साढे तीन करोड रुपए मिले थे। बावजूद इसके सरकार भर्ती घोटाले की बात से इनकार करती रही। एक के बाद एक हो रहे खुलासों के बावजूद सरकार भर्ती संस्थाओं में बैठे लोगों को क्लीन चिट देती रही। मौजूदा सरकार के दौरान 9 साल में करीब 30 भर्तियों के पेपर लीक के साथ-साथ ओएमआर शीट से छेड़छाड़ और कैश फॉर जॉब जैसे अनगिनत घोटाले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब तक सरकार ने उच्च पद पर विराजमान किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की। बार-बार सामने आ रहे घोटालों के बाद जनता को गुमराह करने के लिए सरकार द्वारा खानापूर्ति की खातिर इक्का-दुक्का करिंदों पर दिखावे की कार्रवाई की जाती है और बड़े घोटालेबाजों को बचा लिया जाता है। यह इस सरकार का मॉडस ऑपरेंडी बन गया है।

सच्चाई यह है कि खुद भर्ती संस्थाओं के अंदर बैठकर लोग नौकरियों की बोली लगा रहे हैं। क्या यह सरकार के संरक्षण बिना संभव है? क्यों सरकार हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच नहीं करवा रही? अगर सरकार की भूमिका पाक-साफ है तो फिर वह जांच से क्यों भाग रही है? स्पष्ट है कि भर्तियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी को जनता की अदालत में इन घोटालों का जवाब देना पड़ेगा।

बाल कुंज में बच्चों जोश व उत्साह से  मनाई दीपावली

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर  :

बालकुंज छछरौली परिसर में महिला एवं बाल विकास और जिला प्रशासन की और से बच्चों से साथ दीपावली मनाई दिवाली कार्यक्रम में बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोली से मुख्यातिथि का स्वागत किया। उप मंडल अधिकारी जसपाल गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और बच्चों को दीपावली पर अपना सन्देश दिया कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से बाल कुंज परिसर को खूब सजाया बच्चों में कार्यक्रम के अवसर पर उत्साह बना रहा। बच्चों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियों की प्रस्तुति दी बच्चों को बताया की दीपावली पर्व रौशनी का पर्व है जो ऊर्जा का प्रतीक है दीपकों की रौशनी अंधियारे को उजाले में बदल देती है बच्चों को इस अवसर पर मिठाई और गिफ्ट दिए गए और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाये दी गयी बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया गया वहीं मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को रोजाना सभी विषयों पर अभ्यास करने के लिए कहा उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा के लिए नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है केवल बच्चों को तय किए गए दैनिक कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से पूरा करने की लगन होनी चाहिए यह सफलता का मूल मंत्र है। कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा गौरव शर्मा बाल कुंज स्टाफ मौजूद रहे।

उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चो ने हर्षोल्लास से मनाया दिवाली पावन पर्व 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर  :

उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई में  इनरव्हील क्लब व अग्रवाल सभा की महिलाओं ने दिव्यांग  बच्चों के  संग  दीपावली का त्यौहार मनाया ।जिसमे  संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपेई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए  सभी को दिवाली की शुभकामनाए दी और कहा कि  ये बच्चे भी किसी से कम नही होते है।  संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु ने बताया कि हमारे विशेष बच्चों के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत डिज़ाइनर दीये, लक्ष्मी गणेश,फ्लोटिंग कैंडल्स, रेगुलर कैंडल्स, दिवाली गिफ्ट हैम्पर एवं ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए जाते है। बच्चो द्वारा बनाए गए दीपावली का सामान देखकर सभी ने बच्चो की प्रशंसा करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर इन बच्चो के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सही मायने में इन बच्चो की सेवा ही नारायण सेवा है।

आए हुए अतिथियों ने कहा कि विशेष बच्चों के  संग इस बार दिवाली मनाकर उनकी दीपावली और भी विशेष हो गयी है। हम सभी को इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम अवश्य करना चाहिए।  हम सभी को  इन बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए तथा इस तरह के त्यौहार इन बच्चो के साथ  मानने चाहिए।आए हुए अतिथियों ने बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाते हुए उनके साथ डांस किया ।कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब के द्वारा संस्था के बच्चो को फिजियोथेरपी की मशीन भेंट की गई।संस्था के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब संस्था कि प्रेसिडेंट बेला विनायक, वाइस प्रेसिडेंट शशि गुप्ता ,और पारुल खन्ना व अग्रवाल सभा की संयोजक इंदु गुप्ता, निशी, संगीता सिंघल, मोहिनी गुप्ता, निशा ,पूजा, और उत्थान संस्था से स्वाति,हनी तोमर और सुमित सोनी उपस्थित रहे।

विश्वास फाउंडेशन ने 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में नवनिर्मित टीबी हट में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास व विशाल कुमार मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 10 November, 2023

महिला पुलिस नें मानसिक तौर पर परेशान महिला, जो अपनें परिवार से पिछड गई थी उसके परिवार से मिलवाया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार जिला में माह नवम्बर स्पेशल आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम बिझडो को परिवार से मिलवानें के लिए लगातार कार्रवाही कर रही है आज इसी अभियान की निरन्तरता में आज महिला थाना प्रभारी नेहा संधू के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति की टीम व वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत परिवार से पिछडी मानसिक तौर पर महिला को उसके परिवार से मिलाया गया ।

महिला थाना पंचकूला प्रभारी नेहा सधूं नें बताया कि पुलिस को लावारिस हालात में एक मद्वबूदि महिला मिली जो कुछ बोलनें में असमर्थ थी और मानसिक तौर पर परेशान थी जिस महिला को वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से उस महिला को चण्डीगढ उसके परिवार जनों मिलवाया गया । महिला थाना प्रभारी नें बताया इस मानसिक परेशान महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट चण्डीगढ में दर्ज है जिस महिला को ढुँढकर उसके बार सर्च करके उसके परिवारजनों को चण्डीगढ में सर्च करके उसके परिवार जनों के हवाले किया गया । 

पराली जलानों वालों पर तुरन्त होगी कानूनी कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ तुरन्त व सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई किसान पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त मामला दर्ज करके कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटींग लेकर पराली जलानें वालों के खिलाफ सख्त व तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये ।  इन्ही निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कोई पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि पराली जलानें से पर्यावरण को खतरा है और परानी जलानें से खेत की उर्वका शक्ति कम होती है । इस प्रदूषण को बढावा मिलता है ।

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 6 मोटरसाईकिल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के मार्गदर्शन में निरिक्षक डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए  6 मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नमन कुमार चौहान पुत्र पुत्र अनिल कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 28.08.2023 को पीडित शेर सिंह वासी मानकपुर नानकचंद पिन्जोर नें अपनी मोटरसाईकिल को वाईट हाउस पिन्जोर के पास खडी की थी और जब वापिस आया तो उस मोटरसाईकिल को किसी अन्जान व्यक्ति नें चोरी कर लिया । जिस व्यक्ति की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच डिटेक्टिव स्टाफ निरिक्षक निर्मल सिंह के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की जांच करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य 3 आरोपियो बारे सुराग लग चुका है जिनको जल्द ही गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जायेगी । गिरफ्तार किये गये आरोपी नमन के पास से 5 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई है । आरोपी नमन से चोरी की 6 मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है ।

नशा तस्करों व अपराधियों के विरुद्ध छेड़े जोरदार अभियान पर विश्व हिन्दू तख्त ने एसपी जशनदीप रंधावा को किया सम्मानित  

  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जशनदीप रंधावा हैं टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस, अपराधियों व नशा तस्करों को समाज से उखाड़ फैकने के लिए अम्बाला की जनता को एसपी पर गर्व 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस का खिताब दिया और उन्हें दोशाला पहनाकर सम्मानित किया और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा तस्करों ,अपराधियो व गैंगस्टरों के विरुद्ध जोरदार व शानदार मुहिम छेड़ने वाले एसपी जशनदीप सिंह रंधावा पर अम्बाला जिला की जनता को गर्व है और ऐसे अधिकारी ही आम जनता को जस्टिस दे सकते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह अंबाला में एसपी के रूप में जशनदीप सिंह रंधावा की तैनाती के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से साधुवाद देते हैं क्योंकि जब से हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज बने तब से पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों सहित गैंगस्टरों पर आसमानी बिजली की तरह गिरती है और अपरधियों, नशा तस्करों में पुलिस का तो भय है ही बल्कि गृह मंत्री उन्हें सपने भी नजर आते हैं क्योंकि अब हरियाणा पुलिस भी बाबा अनिल विज का बुलडोजर नशा तस्करों व गैंगस्टरों पर चला रही है। 

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को साधुवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस आम जनमानस को जस्टिस दे रही है और अंबाला पुलिस एसपी जशनदीप रंधावा के नेतृत्व में जनता का सुरक्षा कवच बन चुकी है। शांडिल्य ने कहा यदि हरियाणा के तमाम एसपी जशनदीप सिंह रंधावा बन जाएं तो अपराध व नशा तस्कर टिकट पर भी देखने को नही मिलेंगे।

बस और ट्रक की सीधी टक्कर में बच्चों समेत कई यात्री घायल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 10 नवम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे सेवा करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो व चढदी कला सेवा सोसायटी के आपातकालीन नंबरों पर किसी राहगीर ने सूचना दी की बठिंडा मार्ग पर  सांगला वाली गली के पास पीआरटीसी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिस वजह से बच्चों सहित कई यात्री घायल हो गए। उपरोक्त समाज सेवी संस्थाओं नौजवान वैल्फेयर सोसायटी और चढदी कला सेवा सोसायटी के कार्यकर्ता  अपनी एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और  घायलों को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उल्लेखनीय है कि नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो पिछले कई सालों से 24 घंटे दिन – रात मानवता की सेवा में जुटी हुई है जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही हैं।

जीरकपुर वीआईपी रोड पर आयोजित रक्तदान शिविर में किया 45 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 10 नवम्बर  :

धनतेरस के उपलक्ष्य पर व डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर में वीआईपी रोड पर मेट्रो स्टोर के पास लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का अहम योगदान रहा। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, संदीप परमार व पवन गर्ग का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में 52 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

ऋषि शाश्वत विश्वास व डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

सस्टेनेबिलिटी, एलिगेंस और एथिनिक लाइफस्टाइल फैशन ब्रांड रूह बाय शिवानी लॉन्च

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 नवम्बर  :

 रूह बाय शिवानी, एक अग्रणी फैशन ब्रांड, उच्च गुणवत्ता वाले वेस्टर्न परिधान के एक नए युग की शुरुआत करता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 नवम्बर  :

यूनिक फैशन की दुनिया में रूह बाय शिवानी ब्रांड ने स्टाइल, एथिनिक और पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन के प्रतीक के रूप फैशन डिजाइनर, शिवानी ने आज यहां सर्वश्रेष्ठ फैशन की दुनिया में अपना ब्रांड रूह बाय शिवानी को लॉन्च किया है,  जिससे वह उच्च गुणवत्ता वाले पश्चिमी परिधानों को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित कर रही हैं। शिवानी के फैशन लेबल, रूह बाय शिवानी ने एक ऐसी यात्रा शुरू की है जो सस्टेनेबिलिटी के गहरे सिद्धांतों के साथ टाइमलेस एलिगेंट में समाहित होती है और फैशन इंडस्ट्री में नए स्टेण्डर्ड को स्थापित करती है।

ब्रांड की फाउंडर, शिवानी यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि फैशन पर्यावरण को प्रभावितना करे। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी फैशन इंडस्ट्री में विश्वास करते हैं जो पृथ्वी की अहमियत को समझता है, और हम इस विश्वास को वास्तविक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रूह बाय शिवानी सस्टेनेबल फैशन की यात्रा उद्योग के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों के गहन एहसास के साथ शुरू हुई। शिवानी ने एक ऐसे ब्रांड की कल्पना की जो जागरूक उपभोक्ताओं के साथ मेल खाती हो, जो इको फ्रेंडली मेटेरियल, एथिकल प्रोडक्शन प्रैक्टिसेज और नेचुरल वर्ल्ड से गहरे संबंध को प्राथमिकता देती हो।

इस अवसर पर शिवानी ने कहा कि “रूह, जिसका मतलब उर्दू में “आत्मा” है। यह उस चीज़ का प्रतीक है जिसके लिए हम सदैव तत्पर हैं। हमारा ब्रांड इस विश्वास पर बना है कि फैशन केवल रुझानों के बारे में नहीं है; बल्कि यह आपके सच्चे व्यक्तित्व को बयां करने, आपके व्यक्तित्व को अपनाने, अपनी त्वचा में आत्मविश्वास महसूस करने के बारे में सहायक है।

उन्होंने बागे कहा कि रूह बाय शिवानी को जो चीज़ अलग करती है, वह सस्टेनेबिलिटी के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता है। वे इको फ्रेंडली,  कम प्रभाव वाले रंगों का उपयोग करती है और एथिकल प्रोडक्शन को तवज्जो देती हैं। उनके डिज़ाइन कंटेम्परेरी एस्थेटिक्स और टाइमलेस एलेगेंस के मिक्सचर को दर्शाती हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आने वाले वर्षों तक उनका ब्रांड स्टाइलिश और वर्सटाइल बना रहेगा। इसके अलावा, ब्रांड परिधान के पीछे की कहानी इसे किसने बनाया, इसे कहाँ बनाया गया, और इसके एनवायर्नमेंटल फुटप्रिंट को बयां करती है।

डिज़ाइनर परिधानों से भरे बाजार में, “रूह बाय शिवानी” स्टाइल, एथिक्स और सस्टेनेबिलिटी के समावेश से अलग ही नज़र आता है। उनके प्रोडक्ट्स जिम्मेदार फैशन विकल्पों को भी दर्शाता है।

शिवानी ने अपने चेहरे पर एक संतुष्टभरी मुस्कान के साथ साझा किया कि  रूह बाय शिवानी को चुनकर, ग्राहक फैशन की दुनिया में नए आयाम स्थापित करेंगे और वह फैशन को दुनिया पर सकारात्मक छाप छोड़ेंगे।

विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, शिवानी ने बताया कि कि वे दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख बड़े शहरों में अपने ब्रांड के रिटेल स्टोर्स को लाने की योजना बना रही हैं और जिनका संचालन ऑस्ट्रिया और भारत में ऑनलाइन रूप लॉन्च किया गया है। उनका लक्ष्य दुनिया भर में फैशन के प्रति अधिक टिकाऊ और जागरूक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। कपड़ों की कीमत 20,000 से शुरू होता है, जो उन महिलाओं को लक्षित करती है जो इको फ्रेंडली प्रोडक्शन का समर्थन करती हैं।