Saturday, December 20

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है व सभी जगह मेले लगना स्वाभाविक है, इसी कड़ी में उत्तर भारत का सबसे बड़े ट्रेंपोलिन पार्क हॉप अप  में  बोलिंग , गो कारटिंग , सिटी आर्केड व वीआर गेम्स के लिए दस हजार के रिचार्ज पर कार,पीएस 5, लैपटॉप, टीवी ,आईफोन व अन्य ढेरों इनाम जीतने का सुनहरा अवसर है,

पार्क  के डायरेक्टर विकास डांग और विकास मेहता ने बताया कि हॉप अप की पहली ब्रांचेस के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी जल्द ही को जयपुर लुधियाना अमृतसर बरनाला भरूच गुजरात व बंगलुरु में लॉन्च करने वाली है।

डायरेक्टर्स ने बताया कि दिवाली पर हम स्पेशल ऑफर्स लाएं हैं ताकि एंटरटेनमेंट के साथ साथ जनता को इनाम जीतने का मौका मिल पाए ।