यश रावत और प्राजना राठी पहले दिन बढ़त पर

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू, देश भर के शूटर्स ने साधा निशाना

पंचकूला.चंडीगढ़। 7 नवंबर, 2023

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का आगाज हॉलमार्क स्कूल की मार्क-10 रेंज पर हुआ और आईआरएस अंकुर आल्या ने पिस्टल से निशाना साधते हुए मुकाबलों की शुरुआत की। देश भर के शूटर्स इसमें निशाना लगाने के लिए आए हैं और सभी ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की मार्क-10 रेंज को सराहा। शूटर्स इसमें स्विस टारगेट पर निशाना लगा रहे हैं। पहले दिन अंडर-14 पिस्टल में यश रावत और प्राजना राठी लीड पर हैं।

अंडर-14 मेन पिस्टल में यश ने 364/400 अंक के साथ बढ़त बनाई, जबकि प्रणेश कुमार 361/400 अंक के साथ दूसरे और हेमेश्वर 360/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, विमन में प्राजना ने 369/400 अंक के साथ बढ़त बनाई। उनके बाद वान्या 353/400 अंक के साथ दूसरे और दिव्या 350/400 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अंडर-17 पिस्टल मेन में वर्षिनी ने 366/400 अंक लेने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। वे सबसे आगे हैं, जबकि मिशीता 349/400 अंक के साथ दूसरे और आदिति 329/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मेन में दक्ष चौधरी 380/400 अंक लेकर सबसे आगे हैं। निवान ने 379/400 अंक के साथ दूसरा और द्रवेश ने 377/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली। अंडर-19 विमन में देविना 357/400 अंक के साथ लीड कर रही हैं।

एयर राइफल अंडर-14 विमन में अंजना ने लीड बनाई और उनके खाते में 411.2 अंक है। मोहाली की उषनीक 406.2 अंक के साथ दूसरे और पुण्या 401.9 अंक के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। मेन राइफल में अंशरीत सिंह ने 414 अंक के बाद बढ़त बनाई। सूर्यांश 413.9 अंक के बाद दूसरा और अर्जुन सिंह ने 405 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

दिनेश झा बने मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष

संजीव कुमार चौधरी को महासचिव चुना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़ की एक बैठक से. 32, हनुमान मंदिर में हुई जिसमें संस्था के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसके तहत दिनेश झा को अध्यक्ष, संजीव कुमार चौधरी को महासचिव एवं चंद्रमोहन झा को खजांची चुना गया। संस्था के नवनियुक्त प्रेस सचिव राजेश कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्तियां की गईं जिसके अनुसार विनोद झा व दिनेश मिश्रा को चेयरमैन, मनोज ठाकुर को उपाध्यक्ष, ब्रजेश झा को सचिव, राजीव झा को उप खजांची, कौशल झा को ऑडिटर, ब्रह्मदेव झा को संगठन मंत्री तथा मदन मंडल को कल्चरल सचिव बनाया गया।  

राज्यस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव  प्रतियोगिता में पंचकूला की प्रथम टीमें मचाएंगी धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 नवम्बर  :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सेक्टर 6 में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2023  का आयोजन किया गया। इस उत्सव में  कक्षा 9 से 12 ग्रुप में  खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक  ने किया। इस अवसर पर ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रही।

विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए विद्यार्थियों तथा द्वितीय, तृतीय व सान्तवना पुरस्कार विजेताओं को सुरेश वर्मा, पार्षद , सेक्टर- 6,ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा, ज़िला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी  व सभी कलाओं के निर्णायक मंडल ने सभी विजेताओं  को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

एकल लोक नृत्य में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खटौली सांत्वना  पुरस्कार प्राप्त किया।

समूह नृत्य में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-  26 ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेतपुराली ने दूसरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने तीसरा व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्किट प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल  संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 ने प्रथम,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,  बिटना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 19 ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,पारवाला ने सांतवाना पुरस्कार से नवाजा गया।

रागनी प्रतियोगिता में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने दूसरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,रामगढ ने तीसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी कोटाहा ने सांतवाना पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व  ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमें अपनी तैयारी पूरे आत्मविश्वास से करें। जिससे पंचकूला ज़िला राज्यस्तर में भी अपनी धाक जमाए। जो विद्यार्थी इस बार प्रथम स्थान पर नही प्राप्त कर पाए, वे अगले वर्ष पुनः परिश्रम करे जिससे अगले वर्ष वे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं।

इस अवसर पर राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए के प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 19 की प्रधानाचार्या निर्मल ढुल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा की प्रधानाचार्या कमलेश भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने सभी अधिकारियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की : रमेश चन्द्र

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 नवम्बर  :

चंडीगढ़-चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की रमेश चन्द्र  स्मार्ट सिटी जहां पर भाजपा के पार्षद हैं वहीं पर हो रहा है काम बाकी एरिया में है बुरा हाल आप वार्ड नंबर 14 और 15 में ही फर्क देख लीजिए धनास गांव में गली-गली में फुटपाथ सड़के भी दोबारा से रिपेयर और भी बहुत सारे काम चल रहे हैं आप वार्ड नंबर 15 को लीजिए जिस कॉलोनी में साफ सफाई का काम भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है थाने के पास वाली रोड पर आर सी, 2 स्कूल को जाती हुई रास्ता पर आपको कचरा ही कचरा नजर आएगा यहां तक की अब से कई साल पुराने पार्क पास हुए हुए अभी तक पूरी तरीके से तैयार नहीं है बाउंड्री करके अनाप-शनाप घास लगाकर छोड़े जा रहे हैं आर सी सी दो के सामने वाला पार्क सबसे पहले तैयार हो रहा था पर अभी तक उसका नंबर नहीं लगा है थाने के बैक साइड वाला एरिया स्कूल के सामने ट्यूबवेल के पास कोने पर बहुत बुरा हाल है चंडीगढ़ में ही वाड़ऀ के हिसाब से पक्षपात किया जा रहा है धनास चार मंजिली में पैसा तो बहुत पास हुआ है पर कहीं पर सही से अभी तक लगा नहीं है प्रशासन को जागना चाहिए और धनास में जितना पैसा पास हुआ है उसे हिसाब से कार्य को देखकर करवाना चाहिए यह जनता का पैसा है जनता के कार्यों में लगना चाहिए और सही जगह पर सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए नहीं तो जनता को बहुत दुखता है चंडीगढ़ में किसी भी वार्ड में पक्षपात नहीं होना चाहिए मैं कहूंगा जो हमारे सीनियर ऑफिसर्स हैं उन्हें भी शहर में हर जगह पर जाकर के इसको सुनिश्चित करना चाहिए की किस जगह क्या काम हो रहा है सिर्फ कागजों में ना देखा जाए आपसे विनती करना चाहूंगा सभी , ऑफिसर साइबानो से कि अगर पैसा पास हुआ है तो उसका दुरुपयोग ना हो सही से लगे ताकि जनता और लगाने वाले दोनों ही खुश रहें नहीं तो इसका विरोध करना जनता की मजबूरी है | 

Police Files, Panchkula – 07 November, 2023

सर्दी के मौसम, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक क्यूआरटी हाईव पर रहेंगी मौजूद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश कुमार मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें व सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु क्यूआरटी हाईवे पर मौजूद होकर जाम खुलवानें के सहायक रहेंगी, क्योकि सडक पर सडक दुर्घटना, बीच रास्ते में खडा वाहन होनें के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है जिसके लिए हाईवे पर ट्रैफिक क्यूआरटी मौजूद रहेंगी और हाईवे पर जाम सबंधी एलर्ट मिलते हुए तुरन्त मौका पर जाकर जाम खुलवायेंगी ।

इस सबंध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर  सतबीर सिहं   नें सभी ट्रैफिक क्यूआरटी के साथ मीटिंग का आयोजन करके किसी प्रकार से एक्सन लेना है क्या क्या कार्रवाई व सावधानिया बर्तनी इत्यादि बारे जागरुक किया । ताकि हाईवे पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति ना बनें और चालक को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिहं नें बताया कि जैसे जैसे सर्दी का मौसम बढ रहा है और आगे आगे धुंध के कारण अक्सर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिस समस्या को दूर करनें के लिए ट्रैफिक क्यूआरटी तुरन्त मौका पर पहुंचकर तुरन्त कार्रवाई करेंगी और ट्रैफिक जाम को असुविधा को दूर करेंगी ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक सबंधी सुझाव हेतु 708-708-4433 व्टसअप नंबर पर सूचित करें ।

मिशन स्माईल, पिछडो को परिवार से मिलवानें का उदेश्य है, 2 बच्चो को उनके परिवार  से मिलाकर दिलाई चेहर पर मुस्कान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में स्माईल मिशल अभियान के तहत पुलिस की टीम लगातार पिछडो को परिवार से मिलवानें के तहत कार्य कर रही है इस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम अपनी अपनी कार्रवाई में अलग अलग तौर पर कार्य कर रही है जिनका मुख्य मकसद है कि बिछडे परिवार के चेहरो पर स्माईल लाना क्योकि जब कोई बच्चा या कोई व्यक्ति परिवार से बिछुड जाता है और फिर मिल जाए तो उस परिवार के चेहरो पर खुशी की आँसु छलकते है इसी कार्रवाई थाना सेक्टर चण्डीमन्दिर उप.नि. सुरजीत सिंह, 12 वर्ष के गुम हुए बच्चो को ढुंढकर उसके परिवार के हवाले किया गया इसके अलावा थाना सेक्टर 20 मुख्य सिपाही सत्यवान सिह नें 8 वर्ष की बच्ची गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार मिलवाकर उसके परिजनों के चेहरे में मुस्कान दिलाई । इसके अलावा थाना सेक्टर14 की टीम सदस्य उप.नि. अजय कुमार नें 16 वर्ष की गुम हुई लडकी को ढुंढकर उसके परिजनों के हवाले किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया पुलिस की टीम लगातर इस मुहिम के तहत कार्रवाई कर रही है और पुलिस की अलग अलग टीम क्षेत्र मे भीख मगवानें वालों, बाल मजदूरी करवानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निगरानी की जा रही है और इसके साथ ही जो व्यक्ति जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है उस व्यक्ति का इलाज हेतु नागरिक अस्पताल में लेकर व होम केयर सेंटर में पुर्नवाश किया जा रहा है । 

पीजीजीसी 11 में उद्यमी मेला आयोजित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

पीजीजीसी 11 ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के साथ मिलकर आज एक उद्यमी मेला 2023 का आयोजन किया।

 मेले का आयोजन सीखने और कैरियर के अवसरों के बीच अंतर को कम करने के उद्देश्य से किया गया था। यह वास्तव में उभरते उद्यमियों के लिए विभिन्न स्टालों के साथ अपने रोजगार कौशल का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर है। इस तरह की व्यावहारिक उद्योग-शैक्षणिक बातचीत एक शक्तिशाली संघ बनाती है जिससे न केवल हितधारकों को लाभ होता है बल्कि भविष्य में राष्ट्र के विकास के लिए भी फायदेमंद होगा।  मेले में 120 से अधिक छात्र उद्यमियों ने भाग लिया।

 कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पूनम अग्रवाल ने सम्मानित अतिथि एनजीओ युवसत्ता के श्री प्रमोद और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और युवा दिमागों को कड़ी मेहनत करने और स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के अपने उद्यम शुरू करने के लिए अपनी ऊर्जा को संचालित करने के लिए प्रेरित किया।

हमने 9 साल में गन्ने का भाव 117 रुपये से 310 रुपये यानी 165% बढ़ाया था : हुड्डा

  • गन्ने के भाव में मात्र 14 रुपए की बढौतरी करके बीजेपी-जेजेपी ने गन्ना किसानों के साथ किया मजाक- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार बनने पर गन्ने का भाव कम से कम होगा 450 रुपये प्रति क्विंटल- हुड्डा
  • किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने 9 साल में मात्र 20 प्रतिशत ही बढ़ाया रेट- हुड्डा
  • किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है, लेकिन आमदनी घट रही है- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश में गन्ने के प्रति क्विंटल भाव में मात्र ₹14 की वृद्धि करके किसानों के साथ मज़ाक़ किया है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसान लम्बे समय से गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। और हमारी सरकार ने गन्ने के रेट में रिकॉर्डतोड़ 193 रुपये की बढ़ोत्तरी कर उसे 117 से बढ़ाकर 310 रुपये तक पहुंचाया था। यानी 9 साल में 165% की बढ़ोत्तरी की, जो उस समय देश में सबसे ज्यादा भाव था। जबकि, बीजेपी सरकार ने गन्ने का भाव 2014 के बाद ₹310 से बढ़ाकर 2023-24 में ₹372 ही किया, यानी 9 साल में मात्र 20% वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों से गन्ना खरीद के साथ तुरंत भुगतान भी सुनिश्चित किया जाता था। 2014 में सरकार छोड़ते समय गन्ना मिलों पर किसानों का एक पैसा बकाया नहीं था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एलान करते हुए कहा कि अगले साल हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही गन्ने का भाव ₹450 प्रति क्विंटल हो जाएगा,ज़ो एक बार फिर देश में गन्ने का सर्वाधिक रेट होगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वर्ष 2015 में वादा किया था कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे। और 2014 में जब हमने सत्ता छोड़ी तब गन्ने का भाव 310 रुपए था, भाजपा सरकार अगर 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा निभाती तो इस हिसाब से गन्ने का दोगुना भाव 620 बनता है। लेकिन 2022 का साल गुजरे भी एक साल से ज्यादा बीत गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वाला करने वाली सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर, किसानों का खर्चा और किसानों पर कर्जा दोगुना हो गया। डीजल-पेट्रोल के दाम दोगुने हो गए, महंगी खाद, कृषि उपकरणों पर टैक्स थोप कर किसानों की कमाई घटाने का काम किया है। जिसके चलते प्रदेश का किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार गन्ने का भाव बढ़ाने के नाम पर कभी 5 रुपये, 10 रुपये तो अब चुनावी साल में सिर्फ 14 रुपये बढ़ा कर किसानों के साथ भद्दा मज़ाक कर रही है। बाजार में चीनी महंगी बिक रही है जबकि सरकार गन्ना किसान को उसकी मेहनत का वाजिब भाव तक नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि गन्ने का घोषित भाव किसानों के लिए चिंता का विषय है। और इससे शुगर मिलों और चीनी उपभोक्ता का भविष्य भी ठीक नहीं है। आज प्रदेश में वैसे तो किसी भी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। लेकिन गन्ने की खेती में पिछले कई वर्षों से भंयकर बिमारियां किट-पतंगो के कारण गन्ने की फसल पर किसान की जहां लागत बढ़ी है, वहीं पैदावार पर भी खूब प्रभाव पढ़ रहा है। इसलिए गन्ने के भाव में कम से कम 50 रुपए प्रति क्विंटल बढौतरी जरूरी है। लेकिन सरकार ने 2023-24 के मूल्य में मात्र 14 रुपए की बढौतरी करके किसान को इस बात के लिए मजबूर कर दिया कि वह गन्ने की खेती  न करे। क्योंकि लागत मूल्य के अनुरुप गन्ने के घोषित भाव में नुक्सान ही नुक्सान है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में दर्जन से अधिक शुगर मीलें लगी हुई हैं, जिनमें हजारों आदमी रोजगार पर लगे हुए हैं हजारों करोड़ रुपए का कर्ज सरकार से लेकर मिले लगी हुई हैं, यदि किसान ने गन्ने की बिजाई से मुंह मोड लिया तो शुगर मिलों व सरकार द्वारा लगाए गए एथेनॉल प्लांट का क्या होगा। किसान हित में सरकार से अपील करते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को घोषित भाव पर पुनर्विचार करते हुए किसान और शुगर मिलों के हित में 450 रुपए प्रति क्विंटल कर गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए।

आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं : जगद्गुरु शंकराचार्य

  • मंदिरों की आय सरकारी खजाने में जाने की बजाए संचालकों के पास ही रहनी चाहिए : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
  • भारत को हिन्दू राष्ट्र तथा गौ माता को राष्ट्र माता घोषित न किए जाने से कहीं न कहीं आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

देश में हिन्दू गौरव के नाम पर सरकार तो चल रही है, परन्तु कहीं न कहीं आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं। ये कहना है ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 जी का, जो दो दिन के प्रवास पर चण्डीगढ़ पधारे हैं और आज भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में धर्मसभा को सम्बोधित करने से पूर्व प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उनके मुताबिक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना, मंदिरों की आय पर मंदिर संचालकों का हक़ देना एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने जैसे अनेक मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हिन्दू समाज बेहद उद्वेलित है। 

उन्होंने कहा कि भारत को अविलम्ब हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली 20 नवम्बर को गोपाष्टमी के अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु कि जा रही विशाल रैली को उनका भी पुरजोर समर्थन रहेगा। 

दूसरे धर्म स्थलों के चढ़ावे की आय तो उनके संचालकों के पास ही रहती है परन्तु हिन्दू धर्म स्थलों की आय सरकारी खजाने में जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो ये आय मंदिरों के संचालकों के पास ही रहनी चाहिए, परन्तु इसके पीछे मंदिर संचालकों की भी कुछ कमी है, क्योंकि इन कमेटियों के पदाधिकारियों में आपस में मनभेद होते हैं, जिस कारण तीसरे पक्ष यानि सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ता है।      

शंकराचार्य जी आज सेक्टर 37 स्थित भगवान परशुराम भवन में एक धर्म सभा को सम्बोधित करने पधारे जहां उनका स्वागत श्री देवालय परिषद के अध्यक्ष डॉ. पं. लाल बहादुर दुबे के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारीगण पं. उमाशंकर पांडे, पं. मोहनलाल शास्त्री, पं. ओम प्रकाश शास्त्री व पं. देवी प्रसाद पैन्यूली तथा श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष यश तिवारी तथा धर्माचार्य गिरवर शर्मा आदि ने किया। 

कल 8 नवम्बर को विशाल सनातन धर्म महोत्सव में सनातन धर्म की महानता एवं विशेषताओं के बारे में व्याख्यान देंगे शंकराचार्य जी

चण्डीगढ़ : शंकराचार्य जी अपने चण्डीगढ़ प्रवास के दौरान 8 नवम्बर को सेक्टर 27 स्थित श्री रामलीला मैदान में शिव डाक कांवड़ संघ, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित विशाल सनातन धर्म महोत्सव में सनातन धर्म की महानता एवं विशेषताओं के बारे में व्याख्यान देंगे। 

देश-विदेश में विश्व हिन्दू तख्त के माध्यम से सनातन को करूँगा मजबूत: स्वामी विकास दास 

  • महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को शांडिल्य ने दी विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी  
  • शांडिल्य बोले: स्वामी विकास दास महाराज की नियुक्ति से विश्व हिन्दू तख्त होगा मजबूत एवं सनातन संस्कृति का होगा प्रचार  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 07नवम्बर  :

देश-विदेश में सनातन को पिछले लंबे समय से मजबूत कर रहे वैष्णव अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने तख्त का अंतर्राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया एवं इसके साथ ही उन्हें पंजाब,चंडीगढ़,हिमाचल,दिल्ली,उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया । शांडिल्य ने महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को यह अहम् जिम्मेवारी उनके मोहड़ा स्थित आश्रम में दी और उन्हें कई संतों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र शांडिल्य ने सौंपा l शांडिल्य ने कहा महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज की नियुक्ति से निश्चित तौर पर जहाँ विश्व हिन्दू तख्त को बल मिलेगा वहीं पूरे विश्व में स्वामी विकास दास विश्व हिन्दू तख्त की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से सौठी धाम बहादुरगढ़ से स्वामी सूर्यनाथ, जींद से कुलदीपनंद ब्रह्मचारी, पंजाब से आए स्वामी अमर दास, बाबा राजपुरी डेरा से स्वामी नरेश पुरी, अग्नि अखाडा, विद्यानंद ब्रह्मचारी, स्वामी राजेश्वरनंद, वृन्दावन से रमणीक कृष्ण शास्त्री, हरिद्वार से हेमा नंद, कुरुक्षेत्र से मठमंहत विश्वकर्मा नंद, हरिद्वार से महंत गोपाल दास जी, हिसार से महंत सच्चिदानन्द समेत भारी तादाद में संत समाज मौजूद रहा l 

महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने वीरेश शांडिल्य का उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति देने पर आभार जताया और कहा कि सनातन के लिए वह खून के अंतिम कतरे तक काम करते रहेंगे । उन्होंने कहा वह उस अखाड़े से आते है जिस अखाड़े ने श्री राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई और श्री राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी नृत्य गोपाल दास के वह शिष्य है और उन्होंने ही विश्व हिन्दू तख्त का अयोध्या की पावन धरती पर विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन किया था । स्वामी विकास दास महाराज ने कहा वह वीरेश शांडिल्य के साथ देश-विदेश का दौरा कर सनातन को मजबूत करने के लिए जोरदार मुहिम छड़ेंगे और घर-घर जाकर सनातनियों को विश्व हिन्दू तख्त के साथ जोड़ेंगे । उन्होंने कहा की उनके गुरुदेव 1008 ब्रह्मलीन सत्यनारायण दास जी महाराज (भाखड़ा वाले) ने एक ही शिक्षा एवं मूलमंत्र दिया था कि राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं और राष्ट्र के बाद सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं जब भी इन दोनों पर कोई विपदा आयें तो प्राणों की आहुति से भी पीछे नहीं हटना । 

वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हर सनातनी अपने बच्चों मे यह आदत जरूर डाले कि उन्हें मंदिर लेकर जाइये, तिलक लगाने की आदत डालें,देवी देवताओं की कहानियां सुनायें, संकट आएं तो नारायण नारायण बोलें, गलती होने पर हे राम बोलने की आदत डालें, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व महामृत्युन्ज्य मंत्र आदि याद करायें, अकबर, हुमांयू, सिकन्दर के बदले सनातनी शूरवीरों की कहानियां सुनायें और युवा पीढ़ी को जानकारी दें ताकि सनातन पूरे विश्व में मजबूत हो सकें । 

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु अब सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम करेगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा और हिन्दू मंदिरों का कब्जा सरकारों से मुक्त करवाने के लिए भी जल्द मुहिम छेड़ी जाएगी और जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसमे देश में सनातनी को कोई भी समस्या होगी वह उसपर कॉल करेगा तो 30 मिनट के अंदर परेशानी का हल किया जाएगा । वहीं शांडिल्य ने कहा आने वाले दिनों में भारत के प्रमुख संतो को भी विश्व हिन्दू तख्त में अंतर्राष्ट्रीय पदों पर नियुक्ति दी जाएगी । शांडिल्य ने एलान किया कि 31 मार्च 2023 तक विश्व हिन्दू तख़्त में देशभर से 1 लाख एक्टिव सदस्य नियुक्त किए जायेंगे ।

लॉरेंस स्कूल में जूनियर विंग ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 नवम्बर  :

जूनियर विंग के छात्रों का ‘स्पोर्ट्स डे’ आज लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में संपन्न हुआ।

प्री नर्सरी बी में वाटर पॉरिंग प्रतियोगिता में डेलिशा वर्मा पहले, असीस कौर दूसरे और अनाया ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं।शटल रन में पहला स्थान अमांक गर्ग, दूसरा सिमरनप्रीत सिंह और तीसरा स्थान ऋषित रावत ने प्राप्त किया। बकेट रेस में बिशमीत सिंह को विजेता घोषित किया गया जबकि समरवीर सिंह दूसरे और सहजवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

प्री नर्सरी ए में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रूहान विनायक ने जीती। वाटर पॉरिंग में यामी को पहला, हरगुन को दूसरा और हशवी को तीसरा स्थान मिला। शटल रन में तेजस ने बाजी मारी, ऋषभ दूसरे और अगमवीर तीसरे स्थान पर रहे। बकेट रेस पारब्रह्म ने जीती, कियांश उपविजेता रहा और रूहान तीसरे स्थान पर रहा।

नर्सरी में हर्डल रेस (लड़कों) सेट 1 गिरीश वर्मा ने जीता, शिवांश राणा दूसरे और तेगांश सिंह संधू तीसरे स्थान पर रहे।सेट 2 अधर्व ने जीता, जबकि निर्भय गर्ग और माधव को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। गॉबल रेस (लड़कियां) इर्शिता ने जीती। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अनिका जैन और श्रीजी रहीं। हुपला रेस में मायरा ने जीत हासिल की और मेरिन कौर दूसरे और अनुरीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

लड़कों में, पिरामिड-1, गुरकीरत सिंह को विजेता घोषित किया गया और गुरफतेह सिंह और रेयांश कौशल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। पिरामिड-2 में रियान रूपराय पहले स्थान पर रहे, उसके बाद शिवम साहिनी और अनिरुद्ध क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

केजी बी में लड़कियों की लेमन रेस वंशिका धवन ने जीती, महरीत कौर और परनीत बंगा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

नेट क्लाइंबिंग (लड़कियां) में अद्वितिका सिंह किमटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एरिका को दूसरा और गीत को तीसरा स्थान मिला।

फोटो कैप्शन: लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के जूनियर विंग के छात्र शनिवार को ‘स्पोर्ट्स डे’ में भाग लेते हुए।