Police Files, Panchkula – 06 November, 2023

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें महिला आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. भीम सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान सुखप्रीत कौर उर्फ सुखी पत्नी राज कुमार वासी गांव बडियाल जिला कपूरथला पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कल 05.11.2023 को नशे की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र में मौजूद थे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त महिला आरोपी सुखप्रीत जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन का तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें प्रीत नगर कालका से उपरोक्त महिला को अवैध नशीला पदार्थ 10.87 ग्राम हेरोइन के काबू किया । पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें महिला आरोपी के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हुक्का चलानें पर मामला दर्ज, 4 सहायक सचालंक गिरफ्तार, 3 हुक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में देर रात्रि को अवैध हुक्का चलानें वालें सचालकों के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके 4 सहायक सचालकों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव वासी सेक्टर 18 पंचकूला, शिकन्दर कुमार पुत्र बिंदशेवरी रविदास वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 16 चण्डीगढ, गौरव पुत्र जगदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा अरविंद ठाकूर पुत्र अशोक कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05.11.2023 की देर रात्रि को पुलिस की स्पेशल टीम सेक्टर 5 पंचकूला में मौजूद थी । जो पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर मोब सोप न. 1 हाई फाइव में रेड की गई । जो मौका पर उपरोक्त व्यक्ति अतुल कुमार यादव शिकन्दर कुमार गोरव अरविन्द ठाकुर मौजूद मिलें और मौका से 3 हुक्के जलते हुए तथा 39 हुक्का पाईप बरामद किए गये । पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला में हुक्का चलानें पर प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की हुई है जो कानून की उल्लंघना करनें पर पुलिस नें थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 188,269, 270 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त 4 सचालको को गिरफ्तार किया गया ।

बिछडों को परिवार से मिलवानें के लिए पुलिस की टीमें गठित, एनजीओं के साथ मिलकर करेंगी कार्य

  • आप्रेशन स्माईल माह में अब तक 10 बच्चो को उनके परिवार से मिलवा चुकी है इसी अभियान के तहत लगातार पुलिस की टीमें कार्य कर रही है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में जिला में नोडल अधिकारी सहित थाना स्तर पर टीमें गठित की गई । जिन टीमों के द्वारा पंचकूला क्षेत्र से परिवार से बिछडे हुए बच्चों, महिलाएं, पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवानें काम करेंगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें एनजीओं के साथ मिलकर परिवार से बिछडो को मिलवानें के साथ साथ पुलिस की टीमें मार्किट, फैक्टरी इत्यादि में निगरानी की जायेगी । क्योकि बालक और बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, फैक्टरी मालिक द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो किसी भी प्रतिष्ठान में मजदूर के रूप में काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती । इस कानून की उल्लंघना करनें पर तुरन्त मामला दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पुलिस की टीमें बंधुआ मजदूरी करवानें के खिलाफ कार्यवाही करेगी, इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडको, मार्किट इत्यादि में भीख मगँवानें वालें अनाथ बच्चो को चिल्ड्रन होम में पुर्नवाश करेगी ताकि बच्चे पढाई करके अपनें जीवन में कुछ काबिल बन सके । इसके अलावा मार्किट, सडको इत्यादि पर भीख मांगनें वालें बच्चो को पुर्नवाश करेंगी और भीख मँगवानें वालों के कानूनी कार्रवाई करेंगी इसी अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें  01 नवम्बर से अब तक परिवार से बिछडे 10 बच्चो, 03 व्यस्क, को उनके परिवार से मिलवा चुकी है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि घर कोई सदस्य अगर कोई गुम हो जाता है तो सारे परिवार की खुशीया छीन जाती है और अगर वह सदस्य उस परिवार को फिर से मिल जाता है तो परिवार सारे जंहा की खुशीया उनके झोली में मिल गई है और इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी स्तर पर कार्य करके पिछले वर्ष से गुम हुए को डाटा निकालकर उनके परिवार के साथ मिलवायेगी ।

इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मीटिंग में जिला पंचकूला के आप्रेशन स्माईल के नोडल अधिकारी एसीपी आर्यन चौधरी, डिस्ट्रीक सोशल वेलफेयर आफिसर दीपक कुमार,  एडिशनल लेबर कमिश्रर की तरफ से श्री किरण वर्मा, नरेश कुमार एएसआर, श्रीमति सीनम वन स्टाप सेंटर, एनजीओ जडो से जुडे से श्री विकास नागपाल, श्रीमति रेणु चावला, तथा पुलिस टीम मेम्बर उप.नि. यादविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही सत्यावान,  उप.नि. सुरजीत कुमार, उप.नि. सतीश कुमार, उप.नि. यशपाल सिंह, स.उप.नि निर्दोष, महिला मुख्य सिपाही सुखजीन्द्र कौर, महिला मुख्य सिपाही अनिता बराड, , महिला मुख्य सिपाही राखी तथा महिला सिपाही रेणु देवी मौजूद रहे ।