Friday, November 22
Demo

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सिडबी स्वावलंबन मेले का आयोजन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के 45  कारीगरों, क्रॉफ्ट्समैन व अर्टिसन्स को सिडबी द्वारा मुफ्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया । फुलकारी दिया पोटरी, प्लांटर्स हैंडीक्राफ्ट, फैब्रिक, वुडन चेस, कुशन कवर, सीमेंट पाट्स वुडन इनले फर्नीचर  ,स्टोल, मफलर्स अचार, चटनी, जैम, मसाले वूलन फैंसी लेडीज सूट लेडीज गारमेंट्स पंजाबी जुती,  ऑर्गेनिक हल्दी, आयल , शुद्ध शहद , ज्वेलरी हैंडीक्राफ्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी डेयरी प्रोडक्ट्स फॉर बेड शीट लेकर पहुंचे  पटियाला चंडीगढ़  लुधियाना अमृतसर हैदराबाद फाजिल्का होशियारपुर , राजस्थान , हैदराबाद से अर्टिसन्स ।

4 दिवसीय मेला शिल्पकारों और कारीगरों को बाजार से जुड़ने और अपने उत्पाद बेचने में मदद कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा की इसका लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना था जो सूक्ष्म उद्यमों और असेवित पुरुष/महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाए। यह प्रदर्शनी उन्हें विभिन्न हितधारकों से जुड़ने और उनकी बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगी। मेले का उद्देश्य पूरे देश में उद्यमिता संस्कृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा की  हम युवाओं को ‘नौकरी चाहने वालों’ से ‘नौकरी बनाने वालों’ में बदलना चाहते हैं। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण प्रवास को प्रतिबंधित करना चाहते हैं और स्थायी आजीविका के अवसरों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। स्किलिंग, क्रेडिट कनेक्ट और मार्केट कनेक्ट इस प्रदर्शनी के 3 स्तंभ हैं।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.