Sunday, December 22

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02नवम्बर  :

आज जीरकपुर के होटल रॉयल पार्क रिजॉर्ट में करवा चौथ का त्यौहार फिल्मी स्टाइल से मनाया गया। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई। मिस दिशा बर्मन ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जो की बेहद प्रतिभाशाली थी,जिनमें से कुछ को अवार्ड भी दिए गए। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्रीमती मेघा सरीन और गुरदेव कौर जी थे। जज की भूमिका में सुपर्णा वर्मन और रुचि सेठी द्वारा बेस्ट कपल को करवा किंग व करवा क्वीन का अवार्ड दिया गया। श्री विपुल कुमार व श्रीमती गरिमा कुणाल जी को और दूसरा अवार्ड मिला श्री बलजीत व संयोगिता जी को, उसके बाद मॉडलिंग वॉक में मिस करवा किंग और क्वीन विजेता बने श्री भारत वर्मा और मिसेज मोनिका वर्मा जी, प्रथम रनर अप बने डॉक्टर राजेश व डॉक्टर सोमा,द्वितीय रनर अप श्री सरबजीत जी व श्रीमती कुलदीप जी और मिस में भी साई कृपा प्रोडक्शन हाउस ने तीन विजेता निकाले,सोलो कैटिगरी में श्रीमती के खिताब की विनर बनी श्रीमती गुरबल कौर, प्रथम रनर अप लवप्रीत कौर,द्वितीय रनर अप मिसेज रीना शर्मा और जैसा कि साई कृपा प्रोडक्शन हाउस ने पंक्चुअलिटी गिफ्ट की घोषणा की थी तो उसका गिफ्ट मिला डॉक्टर राजेश व श्रीमती सोमा को और उसके बाद सभी गेस्ट को गिफ्ट, ट्रॉफीज, शेश, टाइटल, सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मीत संधू व रुद्रा प्रोडक्शन एंड एडवरटाइजिंग सॉल्यूशन के डायरेक्टर संदीप सैनी मौजूद थे। जिन्होंने श्याम वर्मा को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।